Hindi Idioms with Meanings and Sentences: मुहावरे वह वाक्यांश होते हैं, जो भाषा को सहज तथा रुचिकर बनाते हैं। भाषा में व्यंग्य के रूप में इनका इस्तेमाल किया जाता हैं, मुहावरों के शाब्दिक अर्थों के रूप में देखें तो यह बहुत ही आसान होते हैं। लेकिन इनके पीछे का भावार्थ बहुत ही गूढ़ होता हैं।
अक्सर इसका इस्तेमाल भावार्थ के लिए ही किया जाता हैं। इस आर्टिकल में हम 1000+ hindi idioms with meanings and sentences का विशाल संग्रह लेकर आये हैं, उम्मीद करते हैं आपको यह जरुर पसंद आएगा।
अंग्रेजी में मुहावरों को Proverbs कहते हैं। आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि मुहावरे क्या होते हैं? इसका उत्तर हैं कि विशेष अर्थ प्रकट करने वाले व्याकांश को मुहावरा कहते हैं, यह पूरा वाक्य नहीं होता हैं।
यही कारण हैं कि इनका प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता हैं। इसका प्रयोग व इसके ठीक अर्थ को समझना थोडा कठिन होता हैं। इसे निरंतर अभ्यास के माध्यम से ही सीखा जा सकता हैं। यही कारण हैं कि इनको मुहावरा कहते हैं।
लोकोक्तियाँ और कहावतें का प्रयोग उदाहरण के रूप में भी किया जाता हैं, इससे कठिन से कठिन वाक्यों को भी बड़ी सरलता के कहा समझा जा सकता हैं।
हममें से बहुत से लोगों को मुहावरे व लोकोक्तियों में फर्क पता नहीं होता हैं, इसलिए इसे समझने का प्रयास करते हैं। मुहावरे को इंलिश में Proverbs कहा जाता हैं जबकि लोकोक्तियों को Idioms के नाम से जाना जाता हैं।
इस आर्टिकल में हमनें दोनों को शामिल किया हैं। क्योंकि वर्तमान में दोनों का ही प्रयोग किया जाता हैं और दोनों को एक जैसा ही समझा जाता हैं।
यह भी पढ़े: सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण
अ से शुरू होने वाले मुहावरे
अधजल गगरी छलकत जाय।
अर्थ – अज्ञानी पुरुष ही अपने ज्ञान की शेखी बघारते हैं।
वाक्य प्रयोग – जो व्यक्ति बहुत कम जानता है, वह विद्वान ही होने का दिखावा ज़्यादा करता है।
अधजल गगरी छलकत जाय मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना।
अर्थ – अपनी बड़ाई आप ही करना।
वाक्य प्रयोग – अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनने वाले का सम्मान धीरे-धीरे कम हो जाता है।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपने हाथ में अपना भाग्य होना।
अर्थ – कड़ी मेहनत से अपने भाग्य बदलना।
अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपना उल्लू सीधा करना।
अर्थ – स्वार्थ सिद्ध करना
वाक्य प्रयोग – कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों को हानि पहुँचाने से भी नहीं चूकते।
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अँगारे बरसना
अर्थ – अधिक गर्मी का पड़ना।
गर्मी में राजस्थान में अंगारे बरसते हैं।
अपना-सा मुँह लेकर रह जाना
अर्थ – बहुत लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – अपनी झूठी बात की वास्तविकता का पता चलने पर वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया।
अपना-सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपनी खिचड़ी अलग पकाना
अर्थ – सबसे पृथक् कार्य करना।
वाक्य प्रयोग – अशदवीर कक्षा में किसी से बात नहीं करता, वह सदा अपनी।
खिचड़ी अलग पकाता है।
अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अभिभूत होना।
अर्थ – भाव विभोर होना।
अभिभूत होना मुहावरे का अर्थऔर वाक्य प्रयोग
आँखों पर परदा पड़ना
अर्थ – विपत्ति की ओर ध्यान न जाना।
वाक्य प्रयोग – कमला की आँखों पर तो परदा पड़ गया, जो उसने गुस्साई बहू को दुकान से मिट्टी का तेल लेने भेज दिया।
आँखों पर परदा पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखें चार होना
अर्थ – प्रेम होना।
वाक्य प्रयोग – दुष्यन्त और शकुन्तला की आँखें चार होते ही उनके हृदय में प्रेम का उद्रेक हो गया।
आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Muhavare in Hindi with Meanings
आड़े हाथों लेना।
अर्थ – शर्मिन्दा करना।
वाक्य प्रयोग – मोहन बहुत बढ़-चढ़कर बातें कर रहा था, जब मैंने उसे आड़े हाथों लिया तो उसकी बोलती बन्द हो गई।
आड़े हाथों लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अक्ल पर पत्थर पड़ना
अर्थ – बुद्धि नष्ट होना।
वाक्य प्रयोग – राजा दशरथ ने कैकेयी को बहुत समझाया कि वह राम को वन भेजने का वरदान न माँगे, पर उसकी अक्ल पर पत्थर पड़े हुए थे, अत: वह न मानी।
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखें खुल जाना
अर्थ – वास्तविकता का ज्ञान होना, सीख मिलना।
वाक्य प्रयोग – विवेक के अपहरण में उसके मित्र की संलिप्तता देखकर लोगों की आँखें खुल गईं कि अब किसी पर विश्वास करने का जमाना नहीं रह गया है।
आँखें खुल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अंगूठा दिखाना
अर्थ – इनकार करना।
वाक्य प्रयोग – जब कृष्णगोपाल मन्त्री बने थे तो उन्होंने किशोरी को आश्वासन दिया था कि जब उसका बेटा इण्टर कर लेगा तो वह उसकी नौकरी लगवा देंगे। बेटे के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर किशोरी ने उन्हें याद दिलाई तो उन्होंने उसे अँगूठा दिखा दिया।
अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखें नीची होना
अर्थ – लज्जा से गड़ जाना
वाक्य प्रयोग – छेड़खानी के आरोप में बेटे को हवालात में बन्द देखकर पिता की आँखें नीची हो गईं।
आँखें नीची होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अन्धों में काना राजा
अर्थ – मूर्खों के बीच कम ज्ञानवाले को भी श्रेष्ठ ज्ञानवान् माना जाता है।
वाक्य प्रयोग – कभी आठवीं पास मुंशीजी अन्धों में काने राजा हुआ करते थे; क्योंकि तब बारह-बारह कोस तक विद्यालय न थे।
अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आपे से बाहर होना।
अर्थ – क्रोध से अपने वश में न रहना।
वाक्य प्रयोग – अपने साथी की पिटाई का समाचार सुनते ही छात्र आपे से बाहर हो गए।
हम 10 मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग से भी अधिक मुहावरे पढ़ चुके है।
आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपने पाँव पर आप कुल्हाड़ी मारना
अर्थ – अपना अहित स्वयं करना।
वाक्य प्रयोग – कुछ लोग अपना ज्यादा स्वार्थ को देखकर अपना ही नुकसान कर देते हैं
अपने पाँव पर आप कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आकाश-पाताल एक करना
अर्थ – अत्यधिक प्रयत्न अथवा परिश्रम करना।
वाक्य प्रयोग – वानरों ने सीताजी की खोज के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।
आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Idioms in Hindi with Meanings and Sentences
आस्तीन का साँप।
अर्थ – विश्वासघाती मित्र।
वाक्य प्रयोग – प्रदीप से अपनी व्यक्तिगत बात मत कहना, वह आस्तीन का साँप है; क्योंकि आपकी सभी बातें वह अध्यापक महोदय को बता देता है।
आस्तीन का सांप होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख का तारा
अर्थ – अत्यन्त प्यारा।
वाक्य प्रयोग – प्रत्येक सुपुत्र अपने माता-पिता की आँखों का तारा होता है।
आँख का तारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अम्बर के तारे गिनना
अर्थ – नींद न आना।
वाक्य प्रयोग – तुम्हारे वियोग में मैं रातभर अम्बर के तारे गिनता रहा।
अम्बर के तारे गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अंगद का पैर होना
अर्थ – असम्भव कार्य का हो जाना।
बारिश कोई अंगद का पैर तो हैं नहीं जो होगी नहीं।
अन्त न पाना
अर्थ – रहस्य न जान पाना।
वाक्य प्रयोग – गुरुजी ने अपने प्रवचन में ईश्वर की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि ईश्वर की माया का अन्त किसी ने नहीं पाया है।
अन्त न पाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अवगत करना।
अर्थ – किसी बात की जानकारी देना।
अवगत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अक्ल चरने जाना
अर्थ – बुद्धि भ्रष्ट हो जाना।
वाक्य प्रयोग – दुर्योधन की तो मानो अक्ल चरने चली गई थी, जो कि उसने श्रीकृष्ण के सन्धि-प्रस्ताव को स्वीकार न करके उन्हें ही बन्दी बनाने की ठान ली।
अक्ल चरने जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपना घर समझना
अर्थ – संकोच न करना।
वाक्य प्रयोग – राम अपने मित्र के घर को अपना घर समझता है। इसलिए वहाँ वह अपनी सब परेशानियाँ कह देता है।
अपना घर समझना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आसमान सिर पर उठाना।
अर्थ – बहुत शोर करना
वाक्य प्रयोग – गर्मियों की छुट्टिआं में सभी बच्चे इखठे होकर आसमान सिर पर उठा लेते है।
आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आधा तीतर आधी बटेर।
अर्थ – अधूरा ज्ञान।
वाक्य प्रयोग – या तो हिन्दी बोलिए या अंग्रेजी। यह क्या, आधा तीतर आधा बटेर।
आधा तीतर आधी बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Muhavare and Their Meanings
आसमान टूट पड़ना।
अर्थ – अचानक विपत्ति आ पड़ना।
वाक्य प्रयोग – यूसुफ जाई मलाला ने स्त्री शिक्षा का समर्थन क्या किया, उस पर तो मानो आसमान टूट पड़ा और उसकी जान पर बन आई।
आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
muhavare in hindi
अगर मगर करना
अर्थ – बचने का बहाना ढूँढना।
वाक्य प्रयोग – अब ये अगर-मगर करना बन्द करो और चुपचाप स्थानान्तण पर चले जाओ, गोपाल को उसके अधिकारी ने फटकार लगाते हुए यह कहा।
अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अन्न-जल उठना
अर्थ – मृत्यु के सन्निकट होना।
वाक्य प्रयोग – रामेश्वर की माँ की हालत बड़ी गम्भीर है, लगता है कि अब उसका अन्न-जल उठ गया है।
अन्न-जल उठना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपने पैरों पर खड़ा होना।
अर्थ – स्वावलंबी होना।
वाक्य प्रयोग – जब तक लड़का अपने पैरों पर खड़ा न हो जाए, तब तक उसकी शादी करना उचित नहीं है।
अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना
अर्थ – मूर्खतापूर्ण कार्य करना।
वाक्य प्रयोग – तुम स्वयं तो अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरते हो, हम तुम्हारी क्या सहायता करें।
अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आपे से बाहर होना
अर्थ – सामर्थ्य से अधिक क्रोध प्रकट करना।
वाक्य प्रयोग – अपने साथी की पिटाई का समाचार सुनते ही छात्र आपे से बाहर हो गए।
आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
हम 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग से भी अधिक मुहावरे पढ़ चुके है।
अब के बनिया देय उधार।
अर्थ – अपनी ज़रुरत आ पड़ती है, तो आदमी सब कुछ मान जाता है, हर शर्त स्वीकार कर लेता है।
अब के बनिया देय उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।
अर्थ – अकेला व्यक्ति बड़ा काम नहीं कर सकता।
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आग खाएगा तो अंगार उगलेगा
अर्थ – बुरे काम करने का बुरा फल ही मिलता है।
आग खाएगा तो अंगार उगलेगा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख और कान में चार अंगुल का फ़र्क़।
अर्थ – आँखों देखी बात का विश्वास करना, कानों से सुनी बात का नहीं।
आँख और कान में चार अंगुल का फ़र्क़ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आसमान से गिरा खजूर में अटका।
अर्थ – एक विपत्ति से छूटकर दूसरी में उलझ जाना।
आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपना-अपना कमाना, अपना-अपना खाना।
अर्थ – किसी के साथ साझा करना अच्छा नहीं होता।
अपना-अपना कमाना, अपना-अपना खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आटे के साथ घुन भी पिसता है।
अर्थ – अपराधी के साथ निरपराधी भी दण्ड प्राप्त करता है।
आटे के साथ घुन भी पिसता है मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आव न देखा ताव।
अर्थ – बिना कारण।
आव न देखा ताव मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आग बिना धुआँ नहीं।
अर्थ – हर चीज़ का कारण अवश्य ही होता है।
आग बिना धुआँ नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आप भला तो जग भला।
अर्थ – भले आदमी को सब लोग भले ही मिलते हैं।
आप भला तो जग भला मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अकेला हँसता भला न रोता भला।
अर्थ – सुख-दु:ख में साथी की आवश्यता पड़ती है, व्यक्ति ना अकेला रो सकता है और ना ही अकेला हँस सकता है।
अकेला हँसता भला न रोता भला मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
अक्ल बड़ी या भैंस।
अर्थ – शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बुद्धि अधिक बड़ी होती है।
अक्ल बड़ी या भैंस मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख के अंधे नाम नैनसुख।
अर्थ – नाम बड़ा होना और व्यक्ति का व्यवहार और गुण उसके विपरीत होना।
आँख के अंधे नाम नैनसुख मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आम के आम गुठलियों के दाम।
अर्थ – दुहरा लाभ उठाना।
आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आवाज़ उठाना।
अर्थ – विरोध प्रकट करना।
आवाज़ उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।
अर्थ – किसी महान कार्य को करने का लक्ष्य बनाकर भी निम्न स्तर के काम में लग जाना।
आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी रहे ना पूरी पावे।
अर्थ – अधिक लालच करने से हानि ही होती है।
आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी रहे ना पूरी पावे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपनी चिलम भरने को मेरा झोपड़ा जलाते हो।
अर्थ – अपने ज़रा से लाभ के लिए किसी दूसरे की बड़ी हानि करना।
अपनी चिलम भरने को मेरा झोपड़ा जलाते हो मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपनी गली में कुत्ता भी शेर।
अर्थ – व्यक्ति का अपने घर में ही ज़ोर होता है।
अपनी गली में कुत्ता भी शेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अरहर की टट्टिया, गुजराती ताला।
अर्थ – मामूली वस्तु की रक्षा के लिए इतना बड़ा इन्तज़ाम।
अरहर की टट्टिया, गुजराती ताला मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Muhavare in Hindi with Sentences
अपनी पगड़ी अपने हाथ
अर्थ – अपनी इज्जत अपने हाथ होना।
अपनी पगड़ी अपने हाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आसमान का थूका मुँह पर आता है।
अर्थ – बड़े लोगों की निंदा करने से अपनी ही बदनामी होती है।
आसमान का थूका मुँह पर आता है मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अटकेगा सो भटकेगा।
अर्थ – दुविधा या सोच – विचार में पड़ जाते हैं, तो काम अधूरा ही रह जाता है।
अटकेगा सो भटकेगा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपना रख पराया चख
अर्थ – अपनी चीज़ सम्भाल कर रखना और दूसरों की चीज़ को इस्तेमाल करना।
अपना रख पराया चख मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपनी नींद सोना, अपनी नींद जागना।
अर्थ – पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना।
अपनी नींद सोना, अपनी नींद जागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आकाश चूमना।
अर्थ – बुलन्द होना।
आकाश चूमना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अभी तो तुम्हारे दूध के दाँत भी नहीं टूटे।
अर्थ – अभी तो तुम्हारी उम्र कम है और अभी तुम बच्चे हो और नादान और अनजान हो।
अभी तो तुम्हारे दूध के दाँत भी नहीं टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपनी गाँठ पैसा तो, पराया आसरा कैसा।
अर्थ – आदमी स्वयं समर्थ हो तो किसी दूसरे पर आश्रित क्यों रहेगा।
अपनी गाँठ पैसा तो, पराया आसरा कैसा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अच्छी मति जो चाहो, बूढ़े पूछन जाओ।
अर्थ – बड़े–बूढ़ों की सलाह से कार्य सिद्ध हो जाते हैं, क्योंकि उनका अनुभव काम आता है।
अच्छी मति जो चाहो, बूढ़े पूछन जाओ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अभी दिल्ली दूर है।
अर्थ – अभी कसर बाकी है, अभी काम पूरा नहीं हुआ।
अभी दिल्ली दूर है मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आग बबूला होना।
अर्थ – बहुत गुस्सा होना।
आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ई से शुरू होने वाले मुहावरे
ईंट से ईंट बजाना।
अर्थ – हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
वाक्य प्रयोग – तुम मुझको कमजोर मत समझो, समय आने पर मैं ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार हूँ।
ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ईमान बेचना
अर्थ – विश्वास समाप्त करना।
वाक्य प्रयोग – ईमान बेचकर धन कमाना मनुष्य को शोभा नहीं देता।
ईमान बेचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ईद का चाँद।
अर्थ – कभी-कभी दर्शन देना।
वाक्य प्रयोग – नौकरी पर चले जाने के बाद दीपक बहुत दिनों पश्चात् अपने मित्र से मिला। इस पर मित्र ने कहा कि यहाँ से जाने के बाद तो तुम ईद के चाँद ही हो गए।
ईद का चाँद मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ईंट का जवाब पत्थर से देना।
अर्थ – करारा जवाब देना
वाक्य प्रयोग – कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से
दिया।
ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
इज्जत मिट्टी में मिलाना
अर्थ – मान-मर्यादा नष्ट करना।
वाक्य प्रयोग – अन्तर्जातीय विवाह के लिए अड़ी अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाते हुए उसकी माँ ने कहा-बेटी तू हमारी इज्जत मिट्टी में मत मिला।
इज्जत मिट्टी में मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
इधर की उधर करना।
अर्थ – चुगली करना।
वाक्य प्रयोग – अनेक लोग ऐसे होते हैं, जो इधर की उधर लगाकर लोगों में विवाद कराते रहते हैं।
इधर की उधर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Idioms in Hindi
इशारों पर नाचना।
अर्थ – किसी की इच्छाओं का तुरंत पालन करना।
इशारों पर नाचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
इधर कुआँ उधर खाई।
अर्थ – हर हाल में मुसीबत का आना।
इधर कुआँ उधर खाई मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
इस हाथ ले उस हाथ दे।
अर्थ – कर्म का फल तुरंत ही मिलता है।
इस हाथ ले उस हाथ दे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
इधर – उधर की हाँकना।
अर्थ – व्यर्थ की बातें करना।
इधर – उधर की हाँकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उ से शुरू होने वाले मुहावरे
उँगली उठाना।
अर्थ – निंदा करना।
वाक्य प्रयोग – समय आने पर ही वास्तविकता का पता चलता है। प्रदीप की सच्चाई पर किसी को सन्देह नहीं था, किन्तु अब तो लोग उस पर भी उँगली उठाने लगे हैं।
उँगली उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उल्टी गंगा बहाना
अर्थ – परम्परा के विपरीत काम करना।
वाक्य प्रयोग – सदैव उल्टी गंगा बहाकर समाज में वैचारिक क्रान्ति नहीं लाई जा सकती।
उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उड़ती चिड़िया पहचानना
अर्थ – दूर से भाँप लेना।
वाक्य प्रयोग – दारोगा ने सिपाही से कहा, “ऐसा अनाड़ी नहीं हूँ, उड़ती चिड़िया पहचानता हूँ।”
उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ऊँट के मुंह में ज़ीरा होना।
अर्थ – बहुत कम मात्रा में कोई वस्तु देना।
वाक्य प्रयोग – मोहन प्रतिदिन दस रोटियाँ खाता है, उसे दो रोटियाँ देना तो ऊँट के मुँह में जीरा देने के समान है।
ऊँट के मुंह में ज़ीरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उन्नीस-बीस होना।
अर्थ – थोड़ा-सा अंतर होना
वाक्य प्रयोग – तुम दोनों बहनों में तो उन्नीस-बीस का ही अंतर है।
उन्नीस-बीस होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
muhavare in hindi with meaning and sentence
उल्टी माला फेरना
अर्थ – किसी के अमंगल की कामना करना
वाक्य प्रयोग – उल्टी माला फेरकर किसी का अहित नहीं किया जा सकता।
उल्टी माला फेरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उड़ती चिड़िया के पंख गिनना
अर्थ – कार्य-व्यापार को देखकर व्यक्तित्व को जान लेना।
वाक्य प्रयोग – उड़ती चिड़िया के पंख गिननेवाले गुरु विरजानन्द ने दयानन्द को निस्संकोच अपना शिष्य बना लिया।
उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उगल देना।
अर्थ – भेद खोल देना।
उगल देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ऊँची दुकान फीका पकवान।
अर्थ – जहाँ बाहरी दिखावा अधिक हो और गुणकर्म बहुत ही कम हो।
ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उल्टी पट्टी पढ़ाना।
अर्थ – ग़लत कहकर बहकाना।
उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उलटी गंगा पहाड़ चली।
अर्थ – असंभव या विपरीत बात होना, असंभव काम करने की कोशिश करना।
उलटी गंगा पहाड़ चली मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।
अर्थ – दोषी होने पर भी दूसरे को दोषी बताना।
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
उड़न छू होना।
अर्थ – गायब हो जाना।
उड़न छू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
muhavare in hindi
उलटे बाँस बरेली को।
अर्थ – विपरीत कार्य करना, असंभव काम करने की कोशिश करना।
उलटे बाँस बरेली को मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ए से शुरू होने वाले मुहावरे
एक और एक ग्यारह होते हैं।
अर्थ – एकता में शक्ति होना।
वाक्य प्रयोग – उनको कमजोर मत समझो, आवश्यकता पड़ने पर वे एक और एक ग्यारह हो जाते हैं।
एक और एक ग्यारह होते हैं मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक आँख से देखना।
अर्थ – सबके साथ समानता का व्यवहार करना, पक्षपातरहित होना।
वाक्य प्रयोग – सच्चा शासक वही होता है, जो सबको एक आँख से देखता है।
एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
यह भी पढ़े: भारत के प्रमुख त्यौहारों की सूची
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे।
अर्थ – एक जैसे चरित्र और विचार के लोग।
वाक्य प्रयोग – वोट किसको डालें क्योंकि आजकल हर पार्टी के नेता एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
एड़ी-चोटी का पसीना एक करना।
अर्थ – घोर परिश्रम करना।
वाक्य प्रयोग – अच्छी श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करना कोई सरल कार्य नहीं है। एड़ी-चोटी का पसीना एक करने पर ही अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
एड़ी-चोटी का पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ऐसी की तैसी करना।
अर्थ – दुर्दशा करना
वाक्य प्रयोग – मण्डलीय समीक्षा करते समय मुख्यमन्त्री ने उन अधिकारियों की ऐसी-तैसी कर दी, जो पूरी तैयारी के साथ नहीं आए थे।
ऐसी की तैसी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक अनार सौ बीमार।
अर्थ – एक वस्तु के लिए बहुत-से व्यक्तियों द्वारा प्रयत्न करना।
वाक्य प्रयोग – मेरे पास पुस्तक एक है और माँगनेवाले दस छात्र हैं। यह तो वही बात हुई कि एक अनार सौ बीमार।
एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Muhavre
एक पंथ दो काज
अर्थ – एक ही उपाय से दो कार्यों का करना।
एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक-एक नस पहचानना।
अर्थ – सब कुछ समझना।
एक-एक नस पहचानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एडि़याँ रगड़ना।
अर्थ – बहुत दौड़-धूप करना।
एडि़याँ रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक ही लकड़ी से सबको हाँकना।
अर्थ – छोटे- बड़े का ध्यान न रखकर सबके साथ एक जैसा ही व्यवहार करना।
एक ही लकड़ी से सबको हाँकना अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
अर्थ – एक बुरा आदमी सारी बिरादरी की बदनामी कराता है।
एक मुँह दो बातें।
अर्थ – अपनी बात से पलट जाना।
एक मुँह दो बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
hindi muhavare with meanings and sentences
एक म्यान में दो तलवारें नहीं समा सकती।
अर्थ – एक ही स्थान पर दो विचारधाराएँ नहीं रह सकतीं।
एक म्यान में दो तलवारें नहीं समा सकती मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक करेला, दूसरे नीम चढ़ा।
अर्थ – एक दोष होने के साथ ही साथ दूसरा दोष भी होना।
एक करेला, दूसरे नीम चढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक तो चोरी दूसरे सीना-जोरी।
अर्थ – कोई अपराध करके अपराध न मानना और उल्टे रौब गाँठना।
एक तो चोरी दूसरे सीना-जोरी मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
एक हाथ से ताली नहीं बजती।
अर्थ – झगड़ा एक ओर से नहीं होता।
एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ओ से शुरू होने वाले मुहावरे
ओखली में सिर देना
अर्थ – यदि कठिन कार्य हाथ में ले लिया है तो कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए।
वाक्य प्रयोग – उस नामी गुण्डे को छेड़कर क्यों ओखली में सिर दे रहे हो।
ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ओस चाटे प्यास नहीं बुझती।
अर्थ – बहुत थोड़ी सी वस्तु से आवश्यकता की पूर्ति नहीं होती है।
ओस चाटे प्यास नहीं बुझती मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ओखली में सिर दिया तो मूसल का क्या डर।
अर्थ – यदि कठिन कार्य हाथ में ले लिया है तो कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए।
ओखली में सिर दिया तो मूसल का क्या डर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
क से शुरू होने वाले मुहावरे
करारा जवाब देना
अर्थ – मुंह तोड़ जवाब देना।
वाक्य प्रयोग: सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
करारा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कमर कसना
अर्थ – पूरी तरह तैयार होना
वाक्य प्रयोग – परीक्षा पास आ रही हैं, अब तुम पूरी तरह कमर कस लो।
कमर कसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कुन सिर पर बाँधना
अर्थ – मरने को तैयार होना
वाक्य प्रयोग – वीर सैनिक युद्ध में कुन सिर पर बाँधकर जाते हैं।
कुन सिर पर बाँधना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कच्चा चिट्ठा खोलना
अर्थ – गुप्त भेद खोलना।
वाक्य प्रयोग – आपात्कालीन स्थिति ने बड़े-बड़े सफेदपोशों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया।
कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
कमर टूटना
अर्थ – हिम्मत टूट जाना
वाक्य प्रयोग – आजकल की महँगाई ने तो गरीबों की कमर ही तोड़ दी है।
कमर टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलाम तोड़ना
अर्थ – मार्मिक या हृदयस्पर्शी वर्णन करना।
वाक्य प्रयोग – स्वामीजी के भक्त पत्रकारों ने उनकी प्रशंसा में कलम तोड़कर रख दी।
कलाम तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कन्धे से कन्धा मिलाना
अर्थ – सहयोग देना।
वाक्य प्रयोग – देश पर विपत्ति के समय प्रत्येक नागरिक को कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करना चाहिए, जिससे दुश्मन हमारा कुछ भी नं बिगाड़ सके।
कन्धे से कन्धा मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कुत्ते की मौत मरना
अर्थ – बुरी तरह मरना।
वाक्य प्रयोग – तस्कर व डाकू जब पुलिस के चंगुल में पड़ जाते हैं तो कुत्ते की मौत मारे जाते हैं।
कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलेजा छलनी होना
अर्थ – कड़ी बात से जी दुःखना।
वाक्य प्रयोग – अपनी सौतेली माँ के व्यंग्य-बाणों से दीपक का कलेजा छलनी हो गया है।
कलेजा छलनी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलेजा धक धक करना
अर्थ – भयभीत होना।
वाक्य प्रयोग – घने जंगल में घूमते समय हम सभी के कलेजे धक-धक कर रहे थे।
कलेजा धक धक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कोयले की दलाली में हाथ काले
अर्थ – कुसंगति से कलंक अवश्य लगता है।
वाक्य प्रयोग – अपने मातहत दो बाबुओं को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के आरोप में अजब सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया। आखिर कोयले की दलाली में हाथ काले होते ही हैं।
कोयले की दलाली में हाथ काले मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कीचड़ उछालना
अर्थ – लांछन लगाना।
वाक्य प्रयोग – कुछ लोगों को दूसरों पर कीचड़ उछालने में मजा आता है।
कीचड़ उछालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कंगाली में आटा गीला होना
अर्थ – विपत्ति में और विपत्ति आना।
वाक्य प्रयोग – श्री गुप्ता की पहले तो नौकरी छूट गई और उसके बाद उनके घर में चोरी हो गई। वास्तव में कंगाली में आटा गीला होना इसे ही कहते हैं।
कंगाली में आटा गीला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कान का कच्चा होना
अर्थ – बिना सोचे-विचारे दूसरों की बातों पर विश्वास करना।
वाक्य प्रयोग – कान का कच्चा व्यक्ति अच्छा राजा या कुशल प्रशासक नहीं हो सकता।
कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
काठ का उल्लू होना
अर्थ – मूर्ख होना।
वाक्य प्रयोग – उससे बात करना बिल्कुल व्यर्थ है। वह तो निरा काठ का उल्लू है।
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कागज काला करना
अर्थ – व्यर्थ ही कुछ लिखना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी रचनाओं को कोई भी तो पसन्द नहीं करता, व्यर्थ ही कागज काला करने से क्या लाभ है?
कागज काला करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कठपुतली होना
अर्थ – दूसरे के इशारे पर चलना
वाक्य प्रयोग – यूनियन का नेता कर्मचारियों के हित में कोई काम नहीं करता क्योंकि
वह तो कपनी की कठपुतली है।
कठपुतली बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कुएँ में बाँस डालना
अर्थ – बहुत खोज बीन करना।
हमने रमेश के लिए कई बार कुँए में बांस डाले पर वह नहीं मिला।
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
काँटों पर लोटना
अर्थ – ईर्ष्या से जलना, बेचैन होना।
वाक्य प्रयोग – मोहन ने सुना कि रमेश नई कार लाया है। इस समाचार से मोहन की बेचैनी बढ़ गई, तभी किसी ने कहा कि व्यर्थ काँटों पर क्यों लोटते हो।
काँटों पर लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कांटा दूर करना।
अर्थ – रास्ते में आ रही समस्याओं का समाधान करना।
कांटा दूर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कूप-मण्डूक होना
अर्थ – संकुचित विचारवाला होना।
वाक्य प्रयोग – समुद्र पार करने का निषेध करके हमारे पुरखों ने हमें कूप-मण्डूक बना रहने दिया।
कूप मंडूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कुएँ में भाँग पड़ना
अर्थ – सम्पूर्ण समूह परिवार. का दूषित प्रवृत्ति का होना।
वाक्य प्रयोग – जब घर से भागकर प्रेम-विवाह करनेवाली साधना की दूसरी बेटी भी घर से भाग गई तो सभी सुननेवालों ने यही कहा कि वहाँ तो कुएँ में ही भाँग पड़ी है।
कुएँ में भाँग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कोसों दूर भागना।
अर्थ – किसी से बहुत नफरत करना।
कोसों दूर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कोल्हू का बैल
अर्थ – बहुत परिश्रम करने वाला
वाक्य प्रयोग – आजकल नौकरियों में कोल्हू के बैल की तरह काम करना पड़ता है, परंतु
वेतन बहुत कम मिलता है।
कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
काला अक्षर भैंस बराबर
अर्थ – बिल्कुल अनपढ़।
वाक्य प्रयोग – संगीत के विषय में मेरी स्थिति काला अक्षर भैंस बराबर है।
काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
काम तमाम करना
अर्थ – मार डालना
वाक्य प्रयोग – शिकारी ने एक ही गोली से शेर का काम तमाम कर दिया।
काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कान पर जूं न रेंगना
अर्थ – कुछ असर न होना
वाक्य प्रयोग – मेरा मित्र सबको मारता रहता है। मैं उसे बहुत समझाता हूँ पर उसके तो कान पर जूँ नहीं रेंगती।
कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कान खड़े होना
अर्थ – चौकन्ना होना
वाक्य प्रयोग – शेर की दहाड़ सुनकर हिरणों के कान खड़े हो गए।
कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
muhavare in hindi
काम आना
अर्थ – वीरगति पाना
वाक्य प्रयोग – युद्ध के समय देश की रक्षा करते हुए कितने वीर सैनिक काम आते हैं।
काम आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कटे पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःखी को और दुःखी करना
वाक्य प्रयोग – महेश पहले ही दुःखी है, उसे बीती बातें याद करा के तुम कटे
पर नमक क्यों छिड़क रहे हो।
कटे पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कान भरना
अर्थ – चुगली करना
वाक्य प्रयोग – तुम रमन की बात पर विश्वास न करना, उसकी तो दूसरों के कान भरने की आदत है।
कान भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कान में तेल डालना
अर्थ – बात न सुनना
वाक्य प्रयोग – पिता बेटे को दो घंटे तक समझाते रहे, परंतु वह कान में तेल डालकर बैठा रहा।
कान में तेल डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
काया पलट देना
अर्थ – स्वरूप में आमूल परिवर्तन कर देना।
वाक्य प्रयोग – आपास्थिति ने तो देश की काया ही पलट दी।
काया पलट देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलेजा मुँह को आना
अर्थ – अत्यधिक दुःखी होना
वाक्य प्रयोग – अपने इकलौते बेटे की मृत्यु का समाचार सुनकर माँ का कलेजा मुंह को
आ गया।
कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कसाई के खूटे से बाँधना
अर्थ – निर्दयी व्यक्ति को सौंपना।
वाक्य प्रयोग – रमेश से विवाह के बाद शीला बहुत दुःखी है। यदि हमें पता होता तो हम उसे कसाई के खुंटे से कभी नहीं बाँधते।
कसाई के खूटे से बाँधना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलेजे पर पत्थर रखना
अर्थ – धैर्य धारण करना।
वाक्य प्रयोग – पुत्र की मृत्यु का दुःख उसने कलेजे पर पत्थर रखकर सहन किया।
कागजी घोड़े दौड़ाना
अर्थ – कोरी कागजी कार्यवाही करना।
वाक्य प्रयोग – किसी भी योजना की ठोस रूपरेखा बनाए बिना केवल कागजी घोड़े दौड़ाने से समस्या हल नहीं हो सकती।
कागजी घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कलेजा निकालकर रख देना
अर्थ – सर्वस्व दे देना।
वाक्य प्रयोग – यदि सौतेली माँ अपना कलेजा निकालकर रख दे तो भी बहुत कम व्यक्ति उसकी प्रशंसा करेंगे।
कलेजा निकालकर रख देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ख से शुरू होने वाले मुहावरे
खाला जी घर होना
अर्थ – बेहद सहज कार्य, मनमानी करना।
वाक्य प्रयोग – विद्यालय के कुछ नियम कानून होते हैं, उसका सभी विद्यार्थियों को पालन करना चाहिए। विद्यालय को अपने खाला जी का घर से नहीं समझना चाहिए।
खाला जी घर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खाक छानना
अर्थ – भटकना
वाक्य प्रयोग – मेरा शोध-विषय इतना जटिल है कि इसके लिए मुझे दर-दर की खाक छाननी पड़ रही है।
खाक छानना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खेला खाया होना।
अर्थ – कोई बचपन का साथी या फिर कोई अपना भाई-बहन।
खेला खाया होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खून खौलना
अर्थ – अत्यधिक क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – द्रोपदी का चीरहरण होते देख भीम का खून खौलने लगा।
खून खौलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खाक में मिलाना
अर्थ – नष्ट करना।
वाक्य प्रयोग – अयोग्य सन्तान अपने पिता की इज्जत को तनिक-सी देर में खाक में मिला देती है।
खाक में मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खून सूखना
अर्थ – डर जाना
वाक्य प्रयोग – पुलिस को घर में आते देख मेरा खून सूख गया।
खून सूखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खेल खिलाना
अर्थ – प्रतिपक्षी को समय देना।
राम ने रावण से युद्ध किया तब रावण को कई प्रकार के खेल खिलाएं।
ख्याली पुलाव पकाना
अर्थ – कल्पनाओं में रहना
वाक्य प्रयोग – ख्याली पुलाव पकाने से कुछ हासिल नहीं होगा, कोई ठोस कार्य करो।
ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खून सफेद होना
अर्थ – उत्साह का समाप्त हो जाना
वाक्य प्रयोग – अपने सामने एक बहुत ही भयानक चेहरे के व्यक्ति को खड़ा देखकर मानो उसका खून सफेद हो गया।
खून सफेद होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
खून का प्यासा होना
अर्थ – जानी दुश्मन होना।
वाक्य प्रयोग – जब सरदार भगतसिंह ने लाला लाजपतराय की मृत्यु का समाचार सुना तो वे अंग्रेजों के खून के प्यासे हो गए।
खून का प्यासा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
खाला जी का घर
अर्थ – आसान काम
वाक्य प्रयोग – आज के युग में नौकरी पाना खाला जी का घर नहीं है।
ग से शुरू होने वाले मुहावरे
गूलर का फूल होना
अर्थ – अलभ्य वस्तु होना।
वाक्य प्रयोग – आज के युग में ईमानदारी गूलर का फूल हो गई है।
गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गर्व में चूर होना।
अर्थ – अहम में भर जाना बहुत अभिमान होना।
गर्व में चूर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गागर में सागर भरना
अर्थ – थोड़े शब्दों में अधिक बात कहना।
वाक्य प्रयोग – बिहारी ने अपनी सतसई के दोहों में बड़े-बड़े अर्थ रखकर गागर में सागर भरने की बात को चरितार्थ किया।
गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गाल बजाना
अर्थ – डींग मारना।
वाक्य प्रयोग – केवल गाल बजाने से सफलता नहीं मिल सकती, इसके लिए परिश्रम भी परम आवश्यक है।
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गुस्सा पीना
अर्थ – क्रोध को रोकना
वाक्य प्रयोग – आज राकेश ने सुरेश को कक्षा में अपमानित किया, परंतु सुरेश अपना गुस्सा पी गया।
गुस्सा पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
गुड़-गोबर करना
अर्थ – काम बिगाड़ना।
वाक्य प्रयोग – कवि-सम्मेलन बड़े आनन्द से चल रहा था, श्रोता रसमग्न होकर कविताएँ सुन रहे थे कि अचानक आई तेज वर्षा ने सारा गुड़-गोबर कर दिया।
गुड़-गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ – सिद्धांतहीन होना
वाक्य प्रयोग – विशाल गिरगिट की तरह रंग बदलता है, इसलिए उस पर विश्वास न करता।
गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
hindi muhavare with meaning
गुदड़ी का लाल
अर्थ – छिपी हुई अमूल्य वस्तु
वाक्य प्रयोग – लाल बहादुर शास्त्री गुदड़ी के लाल थे।
गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गंगा नहाना
अर्थ – बड़ा कार्य पूर्ण होना
वाक्य प्रयोग – बेटी की शादी करके तो तुम गंगा नहा आए हो।
गंगा नहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ – बहुत पुरानी बात दोहराना।
वाक्य प्रयोग – गड़े मुर्दे उखाड़ने से किसी समस्या का हल नहीं मिलता। वस्तुतः हमें वर्तमान सन्दर्भ में ही समस्या का समाधान खोजना चाहिए।
गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घ से शुरू होने वाले मुहावरे
घास खाना
अर्थ – व्यर्थ समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग -परीक्षा में तुम्हारे फेल होने का यही कारण है कि तुम पढ़ने की अपेक्षा सारा साल घास खोदते रहे।
घास खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घी के दीए जलाना
अर्थ – खुशी मनाना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने अपने बेटे के विदेश से लौटने पर घर में घी के दीए जलाए।
घी के दीए जलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – बहुत अनुभवी होना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने छात्रों से कहा कि ने तो घाट-घाट का पानी पियातुम मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते।
घाट-घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घुटने टेकना
अर्थ – पराजय स्वीकार करना
वाक्य प्रयोग – पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए।
घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – गहरी नींद सोना
वाक्य प्रयोग – परीक्षा इतनी निकट है और तुम चोड़े बेचकर सो रहे हो।
घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
घड़ो पानी पड़ना
अर्थ – लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने जब मिलिंद को कक्षा में चोरी करते पकड़ा तो उस पर धापान।
घड़ो पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
च से शुरू होने वाले मुहावरे
चाँद पर थूकना
अर्थ – बड़े व्यक्ति का अपमान करने का प्रयत्न करने पर स्वयं नुकसान होना
वाक्य प्रयोग – गाँधी जी पर आरोप लगाना तो चाँद पर थूकने के समान है।
चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चादर देखकर पाँव पसारना
अर्थ – अपनी समर्थता के अनुसार खर्च करना
वाक्य प्रयोग – चादर देखकर पाँव पसारने वाले लोगों को याद में कभी पछताना नहीं पड़ता।
चादर देखकर पाँव पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चारपाई पकड़ना
अर्थ – बहुत बीमार पड़ना
वाक्य प्रयोग – मेरी माता जी ने एक साल से चारपाई पकड़ रखी है।
चारपाई पकड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चादर तानकर सोना
अर्थ – निश्चित होकर सोना
वाक्य प्रयोग – कमला तो अपनी बेटी की शादी के बाद चादर तानकर सोती है।
चादर तानकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Hindi Idioms with Meanings and Sentences
चार चांद लगाना
अर्थ – शोभा बढ़ाना
वाक्य प्रयोग – चाँदनी रात में ताजमहल के सौंदर्य को चार चाँद लग जाते हैं।
चार चांद लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चाली-दामन का साय
अर्थ – गहरा संबंध
वाक्य प्रयोग – परिश्रम तथा सफलता का चोली-दामन का साथ है।
चाली-दामन का साथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चिकना घड़ा
अर्थ – कुछ असर न होना
वाक्य प्रयोग – मेरा भाई तो चिकना घड़ा है, किसी की बात नहीं मानता।
चिकना घड़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चकमा देना
अर्थ – धोखा देना
वाक्य प्रयोग – जेबकतरा पलिस को चकमा देकर भाग निकला।
चकमा देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चैन की बंसी बजाना
अर्थ – चिंतामुक्त होना
वाक्य प्रयोग – अभी मेहनत कर लो, परीक्षा के बाद चैन की बंसी बजाना।
चैन की बंसी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चाँदी होना
अर्थ – लाभ ही लाभ होना
वाक्य प्रयोग – जब से बहादर सिंह को पुलिस में नौकरी मिली है, उसकी तो चाँदी हो गई है।
चाँदी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चंपत होना
अर्थ – भाग जाना
वाक्य प्रयोग – माली को आते देख अमरूद तोडते बच्चे चंपत हो गए।
चंपत होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चीं बोलना
अर्थ – हार मान जाना
वाक्य प्रयोग – राकेश अपनी बैंक एग्जाम में जाने से पहले ही ची बोल गया।
चीं बोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चींटी के पर निकलना
अर्थ – खुद पर बहुत घमंड करना
वाक्य प्रयोग – आजकल राहुल के पर निकल आए हैं इसलिए वह हम लोगों से बात नहीं करता इसे कहते हैं चींटी के पर निकल आना।
चींटी के पर निकलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चुटकी लेना
अर्थ – किसी की हंसी उड़ाना या मजाक उड़ाना
वाक्य प्रयोग – चार दोस्त अपने कॉलेज में अपने ही सर पार्टी का चुटकी ले रहे थे और इस ऐसा करने में उन्हें बहुत मजा आ रहा था।
चुटकी लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य (muhavre hindi mein)
चपत पड़ना
अर्थ – किसी भी तरह का नुकसान होना।
वाक्य प्रयोग – शेयर-मार्केट मे निवेश के बाद राजू को चपत होना पड़ा।
चपत पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चमक उठना
अर्थ – आपकी उन्नति होना।
वाक्य प्रयोग – बिहार के युवा कठिन परिश्रम कर के खुद को चमका रहे है।
चमक उठना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चमड़ी उधेड़ना
अर्थ – बहुत बुरी तरह पीटना।
वाक्य प्रयोग – चाय की दुकान पर एक बदमाश लड़के ने चाय वाले की चमड़ी उधेड़ दी।
चमड़ी उधेड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चिराग तले अँधेरा
अर्थ – आवश्यक गुण की कमी होना।
वाक्य प्रयोग – नेता जी कितने अच्छे क्यों ना हो मगर उनके बेटे के कारण उनके घर चिराग तले अँधेरा हो रहा है।
चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चूँ न करना
अर्थ – कुछ न बोलना / कोई पलट कर जवाब न देना।
वाक्य प्रयोग – स्कूल में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को खुद फटकार लगाई लेकिन किसी ने चूँ तक ना किया।
चूँ न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चल बसना
अर्थ – किसी का स्वर्गवास होना।
वाक्य प्रयोग – सड़क दुर्घटना के बहुत लोग चल बेस।
चल बसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चादर से बाहर पैर पसारना
अर्थ – आय से ज्यादा खर्च करना।
वाक्य प्रयोग – जैसे ही सोनू की नौकरी लगी, उसने अपने पैर चादर से बाहर फैलाना शुरू कर दिया और कर्ज में डूब गया।
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चूड़ियाँ पहनना
अर्थ – स्त्री के समान असमर्थता हो जाना।
वाक्य प्रयोग – कालिया नाम के बदमाश ने पूरे मोहल्ले का जीना मुहाल कर रखा है मगर किसी से पुलिस में शिकायत नही की है, जैसे की सभी ने चूंड़िया पहन रखी है।
चूड़ियाँ पहनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना
अर्थ – अचानक डर जाना या घबरा जाना।
वाक्य प्रयोग – जब राजू ने पुलिस को अपने घर आते देखा, तो उसके चहरे की हवाइयाँ उड़ गयी। मानो राजू ने कोई गुनाह किया हो।
चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात
अर्थ – कुछ समय के सुख के बाद दुःख तो आना ही है।
वाक्य प्रयोग – राहुल की दोस्त अच्छे संस्कारी नहीं है, आज राहुल कितना भी खुश न हो जाए बाद में तो उसे पछताना ही पडेगा। इसे बोलते है चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चींटी के पर लगना या जमना
अर्थ – विनाश का लक्षण।
वाक्य प्रयोग – मोहन आज गलत संगत में आकर जो भी कार्य कर रहा है यह चींटी के पर लगाने जैसा है।
चाँदी काटना
अर्थ– खूब आमदनी / कमाई होना।
वाक्य प्रयोग – आज कल कोरोना बीमारी के वजह से डॉक्टरो की ही चाँदी चाँदी है।
चाँदी काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चकमे में आना
अर्थ – धोखे खाना।
वाक्य प्रयोग – राहूल बहुत समझदार और होशियार होने के बावजूद दिल्ली जाने वाली ट्रेन मे किसी ने उसे चकमा दे दिया।
चकमे में आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चक्कर में आना
अर्थ – किसी के बहवावे मे आकर सब कुछ गवां देना।
वाक्य प्रयोग – राकेश एक शराबी के चक्कर मे खुद शराबी बन गया और घर के सारे पैसे जूए मे हार गया।
चरणों की धूल
अर्थ – निची जाति के लोग/ तुच्छ लोग।
वाक्य प्रयोग – बड़े लोग गरीब लोगो को अपनी चरणो की धूल समझते है।
चरणों की धूल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चना-चबाना
अर्थ – ऐसा भोजन जो रूखा सूखा हो।
वाक्य प्रयोग – कोविड 19 के बाद के लॉकडाउन मे बहुत सारे लोगो को चना चबाना पड़ गया।
चलता पुर्जा
अर्थ – एक चालाक किस्म का व्यक्ति।
वाक्य प्रयोग – रोहन तो चलता पुर्जा है, उससे हमें बचकर ही रहना चाहिए।
चलता पुर्जा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चस्का लगना
अर्थ – कोई ऐसी आदत जिसके बाद आपको उसकी गलत लत लग जाये।
वाक्य प्रयोग – आज सभी को मोबाइल मे टिक्टॉक विडियो बनाने की लत लग गयी है।
चस्का लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चिड़िया उड़ जाना
अर्थ – किसी का गायब हो जाना या भाग जाना
वाक्य प्रयोग – एक छोटी सी लड़की को एक बदमाश ने अगवा कर लिया था। लेकिन उस बच्ची के सूझबूझ से वह लड़की उसके चंगुल से भाग गई और बदमाश हाथ मलते रहेंगे इसे कहते हैं चिड़िया उड़ जाना।
चिड़िया उड़ गया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चिड़िया फँसाना
अर्थ – यदि कोई किसी व्यक्ति को धोखे से अपने कैद में या वश में कर ले तो
वाक्य प्रयोग – गौरव बहुत समझदार लड़का है मगर जब वह दिल्ली गया तो उसे बदमाशों ने अपने जाल में फंसा लिया और कैद कर दिया इसे कहते हैं चिड़िया फसाना।
चिड़िया फसाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चाँद का टुकड़ा
अर्थ – दुनिया का सबसे खुबसूरत चीज।
वाक्य प्रयोग – हर व्यक्ति को उसकी महबूबा चाँद के टूकड़ा जैसा लगता है।
चांद का टुकड़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चाँदी का जूता
अर्थ – रिश्वत से ली गई कोई भी वस्तु।
वाक्य प्रयोग – आज नौकरी लगने के बाद लोग चाँदी के जूता पहनने लगे है।
चांदी का जूता मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चिनगारी छोड़ना
अर्थ – उखड़ी उखड़ी या लड़ाई झगड़े वाली बातें बोलना
वाक्य प्रयोग – राधा और मीरा दोनों अच्छे सहेली है फिर भी वह एक दूसरे के प्रति चिंगारी भरी बातें बोला करती है।
चाट पड़ना
अर्थ – किसी चीज की आदत लगना
वाक्य प्रयोग – सभी को आजकल मोबाइल की चार्ट पर गई चाट पड़ गई है।
चार सौ बीसी करना
अर्थ – किसी के साथ छल कपट करना या धोखाधड़ी करना
वाक्य प्रयोग – आजकल के दोस्त लोग एक नंबर के चार सौ बीसी हो गए हैं।
यह भी पढ़े: भारत के महत्वपूर्ण दिवस (जनवरी से दिसंबर तक)
चिकनी-चुपड़ी बातें
अर्थ – मीठी मीठी बातें करके धोखा देना
वाक्य प्रयोग – आजकल के लोग अपने ही रिश्तेदारों से चिकनी चुपड़ी बातें करके धोखा दे देते है।
चिराग लेकर ढूँढना
अर्थ – बहुत जोर शोर से किसी की खोजबीन करना या तलाश करना
वाक्य प्रयोग – राहुल एक अच्छा मित्र है और इसके जैसा मित्र चिराग लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा।
चिल्ल-पौं मचना
अर्थ – बहुत शोरगुल करना
वाक्य प्रयोग – एक कक्षा में सभी बच्चे शिल्पा मचाना शुरू कर दिए जिससे कि शिक्षक परेशान होकर प्रधानाध्यापक से शिकायत कर दिए।
चुटिया हाथ में लेना
अर्थ – किसी को संपूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में करना
वाक्य प्रयोग – दीपिका मां ने उसकी चुटिया हाथ में ले रखी है।
चादर के बाहर पैर पसारना
अर्थ – आय से अधिक खर्च होना
वाक्य प्रयोग – हमारे पूर्वज हमेशा कहते हैं कि चादर से कभी पैर बाहर नहीं पसंद ना चाहिए।
चार सौ बीस
अर्थ – एक ऐसा व्यक्ति जो कपटी या धूर्त किस्म का हो
वाक्य प्रयोग – हमारे मोहल्ले में राजू ही एक ऐसा लड़का है जो कि एक नंबर का चार सौ बी सी है।
चेहरा तमतमाना
अर्थ – किसी को बहुत अधिक क्रोध आना
वाक्य प्रयोग – राहुल को अपने जीवनसाथी की गलती देखते ही उसके चेहरे तमतमा उठा।
चैन की वंशी बजाना
अर्थ – जब कोई सुख का समय बिताता हो
वाक्य प्रयोग – एक लड़का कि जब नौकरी लग गई तो वह चैन की बंसी बजाने लगा।
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
अर्थ – बहुत लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – राहुल अपने घर में ही चोरी करते हुए पकड़ा गया यह उसके लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात थी।
चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चूना लगाना
अर्थ – किसी को धोखा देकर ठग लेना
वाक्य प्रयोग – एक दुकानदार को विकास ने हजार रुपया का चूना लगा दिया।
चूहे-बिल्ली का बैर
अर्थ – एक तरह का स्वाभाविक विरोध जो कि हमेशा होता रहा हो
वाक्य प्रयोग – भारत और पाकिस्तान का की दुश्मनी एक चूहे बिल्ली के पैर से कम नहीं दोनों देशों के बीच हमेशा कुछ न कुछ अनबन होती रहती है।
चेहरे का रंग उड़ना
अर्थ – चौक जाना या निराश होना
वाक्य प्रयोग – जैसे मुकेश का परीक्षा का रिजल्ट आया मुकेश का चेहरे का रंग ही उड़ गया मानो मुकेश फेल हो गया हो लेकिन मुकेश दूसरे स्थान पर था।
चेहरे पर हवाई उड़ना
अर्थ – यदि कोई अचानक से घबरा जाए
वाक्य प्रयोग – जब रमेश घर आ रहा था अचानक से पुलिस ने उसे रोका तो रमेश पुलिस को देख कर उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगे।
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
चारो खाने चित्त गिरना
अर्थ – जब कोई किसी प्रतियोगिता में बुरी तरह हारता हो
वाक्य प्रयोग – जब मोहन का पुलिस ट्रेनिंग में दौर हो रहा था तो वह दौर में चारों खाने चित हो गया जिससे उसकी बहुत बेज्जती हो।
चप्पा-चप्पा छान डालना
अर्थ – एक एक जगह को अच्छी तरह से देख लेना
वाक्य प्रयोग – जब भी कोई मुजरिम कोई जूम करके छिप जाता है तो पुलिस उसे ढूंढने के लिए चप्पा चप्पा छान डालती है।
चंडू खाने की
अर्थ – बिना मतलब की बातें
वाक्य प्रयोग – रितेश हमेशा चंडू खाने की बात करते रहता है इसीलिए उसकी बातों पर मुझे कभी भी भरोसा नहीं होता।
चट कर जाना
अर्थ – सभी के लिए बना भोजन को वह अकेले ही खा लेता है
वाक्य प्रयोग – प्रीति एक बहुत ही भूख करके सिम की लड़की है और उसने पार्टी में बना सारा पिज्जा अकेले ही चट कर गया।
चोटी और एड़ी का पसीना एक करना
अर्थ – बहुत कठोर परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – रोशन ने अपने सपने को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिया और सफलता हासिल किया।
चुगली खाना या लगाना
अर्थ – किसी की निंदा करना
वाक्य प्रयोग – राजू अपने ही भाई की अपने दोस्तों के साथ चुगली किया करता है।
चुटकी बजाते-बजाते
अर्थ – झटपट सारा काम खत्म करना
वाक्य प्रयोग – विवेक चुटकी बजाते ही अपना सारा काम कर लेता है और फिर पढ़ाई करना शुरू कर देता है।
चहल-पहल होना
अर्थ – लोगों की आवाजाही बढ़ जाना रौनक बढ़ जाना
वाक्य प्रयोग – जब जब हमारे यहां त्यौहार आता है तब तक हमारी मोहल्लों की चहल पहल बढ़ जाती है।
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य (muhavre hindi mein)
चाकरी बजाना
अर्थ – सभी की सेवा करना
वाक्य प्रयोग – त्यौहार आते ही सभी दुकानदार खूब चाकरी बजाते हैं।
चिल्ले का जाड़ा
अर्थ – बहुत ज्यादा भयंकर ठंड पड़ना
वाक्य प्रयोग – कश्मीर में दिसंबर के महीने में चिल्ले का जा रहा पड़ता है इसलिए कश्मीर में दिसंबर के महीनों में बर्फबारी देखी जा सकती है।
चाणक्य नीति
अर्थ – आचार्य चाणक्य कुटिल कार्य को करना
वाक्य प्रयोग – आचार्य चाणक्य ने अशोक सम्राट को राजगद्दी अपने चाणक्य नीति के बल पर दिलाई थी।
चेहरा उतरना
अर्थ – किसी के चेहरे का खुशी अचानक से दुख में बदल जाना
वाक्य प्रयोग – जैसे ही रमेश का भेद सबके सामने खुला रमेश का तो चेहरे का रंग ही उतर गया।
चूँ-चूँ का मुरब्बा
अर्थ – बिना मेल का ही कोई चीजों का जमावड़ा
वाक्य प्रयोग – एक हलवाई नहीं अपने ही दुकान पर मिठाइयों के साथ चूचू का मुरब्बा कर दिया जिससे कि सभी ग्राहक नाराज हो गए।
चूर-चूर कर देना
अर्थ – सब कुछ बर्बाद कर देना
वाक्य प्रयोग – राकेश की कम आमदनी के कारण उसके बच्चों की अमेरिकी जाने का सपना चूर चूर हो गया।
चूल्हा जलना
अर्थ – खाना बनाने के लिए चिल्लाया गैस में आग देना
वाक्य प्रयोग – कोरोना काल की वजह से बहुत से लोगों के घर में चूल्हा तक ना चल रहा है।
चौखट पर माथा टेकना
अर्थ – किसी व्यक्ति का अनुनय विनय करना
वाक्य प्रयोग – जब भी किसी भक्तों का मुरादपुरा होता है तो वह भगवान के चौखट पर अपना माथा जरूर देता है।
चोटी पर पहुँचना
अर्थ – जब कोई बहुत उन्नति करता है
वाक्य प्रयोग – सचिन तेंदुलकर ने अपने हुनर की बदौलत आज चोटी पर पहुंच गए हैं।
चोला छोड़ना
अर्थ – मरने के बाद शरीर का त्यागना
वाक्य प्रयोग – महाभारत में जब भीष्म पितामह को अपनी इच्छा के अनुसार चोला छोड़ने का वरदान मिला था तो उन्होंने पूरी महाभारत देखने के बाद ही अपना चोला छोड़ा।
चरबी चढ़ना
अर्थ – घमंड हो जाना
वाक्य प्रयोग – जैसे ही राजू की नौकरी लगी उसको तो चरबी चढ़ गई जैसे कि मानो हम लोग उसके लिए कुछ है ही नहीं।
चल निकलना
अर्थ – अपनी प्रगति करना
वाक्य प्रयोग – शांति ने अपने पढ़ाई पर चल निकली जिससे कि उसे अपने कक्षा में बहुत अच्छे मार्क्स आएं।
चिकने घड़े पर पानी पड़ना
अर्थ – बड़ों के दिए गए उपदेश का कोई भी आदर या प्रभाव ना पड़ना
वाक्य प्रयोग – आजकल गांव में कोई भी अपने बड़े बुजुर्गों को समझना तो चिकने घरे पर पानी पड़ने जैसा है।
चुनौती देना
अर्थ – किसी को ऐसे ललकारना जैसे कि उसे मारना हो
वाक्य प्रयोग – आजकल के बच्चे स्कूल में अपने दोस्तों को ऐसे चुनौती देते हैं मानो कि बाहर निकलते ही उसको मार डालेंगे।
चण्डूखाने की गप
अर्थ – फालतू या झूठी बातें करना
वाक्य प्रयोग – आजकल सभी अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए चंदू खाने की गलतियां करते हैं।
चेहरा बिगाड़ना
अर्थ – बहुत बुरी तरह पीटना
वाक्य प्रयोग – रात में जब मोहन घर आ रहा था तो उसको कुछ बदमाशों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका चेहरा बिगाड़ दिया।
छ से शुरू होने वाले मुहावरे
छलनी कर डालना
अर्थ – बहुत कटु वचन बोलना
वाक्य प्रयोग – आमिर की पत्नी हमेशा उसके घर आने पर जली कटी बातों से उसका कलेजा छलनी कर डालती है।
छाप पड़ना
अर्थ – जब किसी को किसी के बात या फिर भाव का प्रभाव पड़ता है
वाक्य प्रयोग – आदरणीय ए पी जे अब्दुल कलाम जी ने अपने व्यक्तित्व की ऐसी छाप हम सभी पर छोरी है जो कि कभी भुलाया नहीं जा सकता।
छाती फुलाना
अर्थ – जय किसी को बहुत अभिमान हो जाता है
वाक्य प्रयोग – जब गोविंद कि अब सकी नौकरी लगी तो उसकी छाती फूल गई।
छप्पर फाड़कर देना
अर्थ – मेहनत से अधिक धन मिलना
वाक्य प्रयोग – गीता ने बहुत कठोर मेहनत की जिससे उसे छप्पर फाड़ कर फायदा हुआ।
छाती पर पत्थर रखना
अर्थ – जब कोई किसी के प्रति कठोर हृदय से निर्णय लेता है
वाक्य प्रयोग – बिहार की एक मां ने अपने छाती पर पत्थर रखकर अपने शराबी बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया।
छाती पर मूँग दलना
अर्थ – किसी को निरंतर कष्ट देना
वाक्य प्रयोग – एक शराबी बेटा अपनी मां मां की छाती पर हमेशा मूंग दल ते रहता है।
छाती पर साँप लोटना
अर्थ – जब किसी का हृदय ईर्ष्या से भरा हो
वाक्य प्रयोग – आजकल सभी पड़ोसी छाती पर सांप लौटा ते रहते हैं।
छठी का दूध याद आना
अर्थ – किसी को अपनी बहुत कष्ट का याद आ जाना
वाक्य प्रयोग – अल्लू अर्जुन ने महेश बाबू को छठी का दूध याद दिला दिया।
छठे छमासे
अर्थ – कभी-कभी या कभी कभार
वाक्य प्रयोग – सलमान खान को छठे छमा से में ही फुर्सत मिलती है।
छत्तीस का आँकड़ा
अर्थ – जब कोई किसी का घोर विरोध करें
वाक्य प्रयोग – लालू यादव का बेटा तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।
छाती पीटना
अर्थ – जब कोई किसी का मातम मनाता हो
वाक्य प्रयोग – जब सुनील का देहांत हुआ तब उसके घर वाले उसके शोक मैं छाती पीटने लगे।
छाती दूनी होना
अर्थ – बहुत ज्यादा उत्साहित या प्रसन्न होना
वाक्य प्रयोग – जब प्रीति की बेटी का सरकारी नौकरी लगा तो प्रीति की छाती धोनी हो गई।
छेड़छाड़ करना
अर्थ – जब कोई किसी को बिना मतलब का तंग करता हो
वाक्य प्रयोग – समीर हमेशा अपने कक्षा की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है जिसमें कि उसे बहुत मजा आता है।
छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – किसी के हैसियत से अधिक का बात करने वाला
वाक्य प्रयोग – रमेश कविता हमेशा छोटी मुंह बड़ी बात करता था इसलिए एक सभा में उसे बहुत बेज्जती महसूस करना पड़ा।
छाती फूलना
अर्थ – किसी को घमंड या गर्व होता
वाक्य प्रयोग – जगमोहन के बेटे का दसवीं के कक्षा में सबसे ज्यादा मार्क्स आए तो जगमोहन का छाती फूल गया।
छाती सुलगना
अर्थ – जब कोई किसी से ईर्ष्या का भाव रखता हो
वाक्य प्रयोग – राजीव हमेशा दूसरे के दुख को देख कर अपनी छाती सुलगाते रहता है।
छिपा या छुपा रुस्तम
अर्थ – जब कोई आप पर आप्रसिद्ध या बिना गुण का हो
वाक्य प्रयोग – जब सोहन का नौकरी लगा दो सभी उसे छुपा रुस्तम कहने लगे।
छींका टूटना
अर्थ – जब किसी को बहुत अनन्यास लाभ होता है
वाक्य प्रयोग – रुचि को 1 लकी ड्रा में बहुत सारे इनाम मिले तो उसका छींका टूटा।
छुट्टी पाना
अर्थ – जब कोई किसी कर्तव्य झंझट से आजाद होता है
वाक्य प्रयोग – जब आरती का रिटायरमेंट हुआ तो की अपने रोज के काम से छुट्टी मिल गई।
छू हो जाना या छूमंतर हो जाना
अर्थ – जब कोई अचानक से गायब हो जाए
वाक्य प्रयोग – जब चार दोस्त एक साथ पार्टी कर रहे थे तो उसमें से एक दोस्त अचानक से छूमंतर हो गया बाद में पता चला कि बिल देने के डर से वह वहां से छू हो गया।
छः पाँच करना
अर्थ – जब कोई किसी चीज के लिए आनाकानी करता हो
वाक्य प्रयोग – मदन जबी बाजार सब्जी खरीदने जाता है तो वह एक रुपया के लिए दी 65 करना नहीं छोड़ता।
छी छी करना
अर्थ – जब कोई किसी से गिरना करता हो
वाक्य प्रयोग – एक मोहल्ले में एक ऐसा लड़का है जो कि बहुत बड़ा जुआरी और शराबी है जिससे कि बाकी के मोहल्ले वाले हमेशा अच्छी ही कर रहे हैं।
छाती जलना
अर्थ – जब कोई किसी से ईर्ष्या करता हूं
वाक्य प्रयोग – जब गोविंद ने अपना घर बनाया तो उसके सभी मित्रों का छाती जलने लगा।
छाती दहलना
अर्थ – जब कोई किसी डर या भय से भयभीत होता हो
वाक्य प्रयोग – रात में जब सीता सोने के लिए गई तो उसकी एक परछाई देखकर छाती दहल गया।
ज से शुरू होने वाले मुहावरे
जग मचाना मुहावरे
अर्थ – जंजाल में पड़ना मुहावरे
जग मचाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
जंगल में मंगल होना
अर्थ – जंग चढना मुहावरे
जंगल में मंगल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
जान छूटना
अर्थ – विपत्ति से छुटकारा मिलना, समस्या से निजात
जी खट्टा होना
अर्थ – निराश होना, नाउम्मेद होना,आशाहीन होना, , हिम्मत छोड़ना, जी छोड़ना,हिम्मत हारना
जान में जान आना
अर्थ – मुसीबत से बाहर निकलने संतुष्ट होना,तृप्त होना, संतुष्ट होना
जान हथेली पर लेना
अर्थ – जीवन का परवाह नहीं होना
जान सूखना
अर्थ – बहुत ज्यादा डरना
जान न्योछावर करना
अर्थ – कुरबान करना
जान होठों पर आना
अर्थ – बहुत कुछ सहना
जहर की गाँठ
अर्थ – दोषारोपण करना, दोष देना,निंदा करना, फटकारना
जामे में फूला न समाना
अर्थ – अधिक खुश रहना
जहर का घूँट पीना
अर्थ – गुस्सा न आने दें
जामे से बाहर होना
अर्थ – बहुत क्रोधित होना
जमीन पर पाँव न पड़ना
अर्थ – अधिक सुखी होना
जिंदगी के दिन पूरे करना
अर्थ – जैसे-तैसे कष्ट से जीवन बिताना।
जबानी जमा-खर्च करना
अर्थ – बात करना, कुछ काम न करना |
जी अच्छा होना
अर्थ – बीमारी से अच्छा होना
जबान में ताला लगाना
अर्थ – मौन रहने पर मजबूर करना
जी कांपना
अर्थ – डर से धड़कता दिल
जबान बन्द करना
अर्थ – वाद-विवाद में पराजित होना,
जिन चढ़ना
अर्थ – गुस्से में शुद्ध बुद्ध खो देना
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य (muhavre hindi mein)
जबान देना
अर्थ – वचन देना, वादा करना, पूर्णरूपेण आश्वस्त करना।
जी खेल कर
अर्थ – बिना किसी हिचकिचाहट के
जबान चलाना
अर्थ – अनुपयुक्त बात करना
जी छोटा करना
अर्थ – हिम्मत तोड़ना
जख्म हरा हो जाना
अर्थ – पुराने दुख भरे दिनों को याद करना
जी का बोझ हलका होना
अर्थ – चिंता विहीन
जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ – एक मुसिबत के होते हुए दसरे मुसिबत का आना
जदरा ढोला होना
अर्थ – थकना, थक जाना, भर आना, हारना, ऊबना
जहर उगलना
अर्थ– किसी के प्रति कट्टु वचन बोलना
जान खाना
अर्थ– किसी बात के लिए परेशान कर देना
जमीन पर पाँव न पड़ना
अर्थ– बहुत अधिक प्रसन्न
जमीन में समा जाना
अर्थ– बहुत अधित शर्मिंदा होना
जरा-सा मुँह निकल आना
अर्थ– निन्दनीय,होना
जल-भुन कर राख होना
अर्थ– बहुत गुस्सा करना
जल में रहकर मगर से बैर करना
अर्थ– अपने संरक्षक के प्रति शत्रुतापूर्ण
जली-कटी सुनाना
अर्थ– डांटना, गाली देना, झिड़की देना, तिरस्कार करना, बुरा कहना,
जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ– अधिक परेशान करना
जबान चलाना
अर्थ– जो अनुचित बात करता हो
जमाना देखना
अर्थ– जिसके पास ज्यादा अनुभव हो
जले पर नमक छिड़कना
अर्थ– परेशान आदमी के दुःख को और बढ़ाना
जान पर खेलना
अर्थ– एक ऐसा काम जो आपके जान को खतरे मे डाल कर करना पड़े
जूती चाटना
अर्थ– अपने से बड़े औदे के अफसर की चापलूसी करना
जादू चढ़ना
अर्थ– असर डालना
जादू डालना
अर्थ– एक असर जमाना
जान हलकान करना
अर्थ– बहुत परेशान करना
जड़ उखाड़ना
अर्थ– किसी की को पूरी तरह से बरबाद करना
जलती आग में घी डालना
अर्थ– किसी व्यक्ति के क्रोध को और बढ़ा देना
जमीन आसमान एक करना
अर्थ– बहुत प्रयास करना
जाल फेंकना
अर्थ– किसी को चक्कर में डालना
जाल में फँसना
अर्थ– किसी षड्यंत्र में फँसना
जी हल्का होना
अर्थ– परेशानी ख़त्म होना
जवाब देना
अर्थ– निकाल दिया
जहन्नुम में जाना / भाड़ में जाना
अर्थ– अभिशाप देना
जहर का घूँट पीना
अर्थ– याद कोई कितना भी परशान क्यों ना करे उसके खिलाफ ना जाना
जी हाँ, जी हाँ करना
अर्थ– आवभगत करना
जी उकताना
अर्थ– मन घबराना
जी खोलकर
अर्थ– मेरी हार्दिक भावनाओं के साथ
जी जलना
अर्थ– नाराज़ महसूस करना
जी मिचलाना
अर्थ– उल्टी करने का आग्रह / इच्छा होना
जी में आना
अर्थ– इच्छा रखना
जी जान से
अर्थ– परिश्रमपूर्वक
जी तोड़
अर्थ– पूरी ताकत से
जी भर के
अर्थ– उतना जितना आप चाहे
जीते जी मर जाना
अर्थ– जीवन में मृत्यु से अधिक कष्ट सहना
जीवट का आदमी
अर्थ– साहसी व्यवहार या चरित्रवान व्यक्ति
जुल देना
अर्थ– आंख में धूल झोंकना
जी चुराना
अर्थ– काम में अरुचि
जीती मक्खी निगलना
अर्थ– जानबूझकर गलत काम
जूतियाँ चटकाना
अर्थ– बेरोजगारी की समस्या के कारण घूमना
जेब गर्म करना
अर्थ– घूस देना, रिश्वत देना, मुट्ठी गरम करना
जेब ढीली होना।
अर्थ – अत्यधिक खर्च होना।
जेब ढीली होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित (idioms with meaning and sentence)
जौहर करना
अर्थ– महिलाओं को चिता में जलकर भस्म होना
ज्वाला फूँकना
अर्थ– ग़ुस्से में लाना, चिढ़ाना, खिजलाना, स्र्ष्ट करना, भडकाना, क्रोध दिलाना
जोड़-तोड़ करना
अर्थ– क़दम उठाना, योजना करना, उपाय करना
जौहर दिखाना
अर्थ– बहादुरी दिखाओ
जान का प्यासा होना
अर्थ– मारने के लिए तैयार
जिरह करना
अर्थ– जगड़ा करना, बाज़ी लगाना, बहस-मुबाहिसा करना, वाद-विवाद करना
जुट जाना
अर्थ– लगन से काम करना
जुल्म ढाना
अर्थ– अत्याचार करना, क्रूरता से शासन करना, उंगलियों पर नचाना, सताना, ज़ुल्म करना, अत्याचार करना, कष्ट देना, तंग करना
जान के लाले पड़ना
अर्थ– जीवन को कठिन पाते हैं
जिक्र छेड़ना
अर्थ– चर्चा करना, विचार-विमर्श करना, बहस करना
जबान में लगाम न होना
अर्थ– बिना सोचे समझे बात करना , नासमझी या नादानी से बात करना , विवेकहीनता से बात करना
जी का जंजाल होना
अर्थ– कुछ अच्छा नही लगाना
जूते पड़ना
अर्थ– निंदा करना, खेद प्रकट करना, दुख प्रकट करना, अफ़सोस करना, पछतावा करना
जूते के बराबर न समझना
अर्थ– बहुत कम आंकना
जैसे-तैसे करके
अर्थ– बड़ी मुश्किल से
जोर चलना
अर्थ– किसी शासन चलना
जोश ठंडा पड़ना
अर्थ– उत्साह की कमी
जमीन का पैरों तले से निकल जाना
अर्थ– चुप हो जाना
जान छुड़ाना
अर्थ– पीछा छुड़ाना
जी धकधक करना
अर्थ– आतंकित रहना
जमीन चूमने लगा
अर्थ– ज़मीन पर पट गिरना / धराशायी होना
जी टूटना
अर्थ– दिल टूटना
जी लगना
अर्थ– मन लगना
जबान खींचना
अर्थ– उद्दंड बोली के लिए दंड देना
झ से शुरू होने वाले मुहावरे
झूठ का पुतला
अर्थ– बहुत बड़ा झूठा आदमी
झूठ के पुल बाँधना
अर्थ– एक झूठ के बाद एक और झूठ बोलना
झाँसा देना
अर्थ– आंख में धूल झोंकना, छलना, धोखा देना
झाँसे में आना
अर्थ– छल में आना, कपट में आना, वंचना में आना,
झक मारना / झख मारना
अर्थ– व्यर्थ समय बर्बाद करना
झण्डा गाड़ना / झण्डा फहराना
अर्थ– अपना प्रभुत्व स्थापित करना
झण्डी दिखाना
अर्थ– अनुमति देना, सहमति प्रकट करना
झोली भरना
अर्थ– प्रचुर मात्रा में
hindi muhavare with meaning and sentence
झाड़ मारना
अर्थ– घृणा करना, नफ़रत करना, द्वेष करना
झाड़ू फेरना
अर्थ– बर्बाद कर देना, तबाह कर देना
झाड़ू मारना
अर्थ– कलंकित करना, बदनाम करना, लज्जित करना
झटक लेना
अर्थ– नीति से लेना , शासन के बल से लेना , चालाकी से हत्याना
झटका लगना
अर्थ– सदमा लगना, हिला देना
झापड़ रसीद करना
अर्थ– चांटा मारना, तमाचा मारना,
झपट्टा मारना
अर्थ– झटक से छीनना
झाड़ू फिरना
अर्थ– सब तहस-नहस हो जाना
ट से शुरू होने वाले मुहावरे
टके को भी न पूछना
अर्थ– कोई अहमियत न देना
टस से मस न होना
अर्थ– कोई प्रभाव न होना
टके के तीन
अर्थ– सस्ता, बहुत सस्ता, कौड़ीयों के मोल
टर-टर करना
अर्थ– व्यर्थ में बकवास बात करना
टाँग खींचना
अर्थ– किसी के काम में बाधा डालना
टोपी उछालना
अर्थ– अवहेलना, उपेक्षा करना, अनादर करना, तिरस्कार करना, निरादर करना
टंटा खड़ा करना
अर्थ– लड़ाई करना, लड़ना, बिगाड़ करना, बिगाड़ देना, विवाद करना
टाँग तोड़ना
अर्थ– दंड लगाना,
टुकड़ों पर पलना
अर्थ– किसी ओर की आय पर जीना
टें बोलना
अर्थ– मृत्यु को प्राप्त होना
टके सेर मिलना
अर्थ–अल्पमूल्य में मिलना
टाँग अड़ाना
अर्थ– बाधित करने के लिए
टका-सा जबाब देना
अर्थ– एकमुश्त इनकार
टेढ़ी खीर
अर्थ– अत्यन्त कठोर श्रम वाला काम, कड़ी मेहनत वाला कार्य
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित (idioms with meaning and sentence)
टाँय-टाँय फिस
अर्थ– तैयारी अधिक परिणाम महत्वहीन
टालमटोल करना
अर्थ– बहाना बनाना, जाल रचना, उपाय करना
टीस मारना / उठना
अर्थ– दर्द / पीड़ा होना
टुकुर-टुकुर देखना
अर्थ– गौर से देखना
टूट पड़ना
अर्थ– आक्रमण करना, धावा बोलना, छापा मारना, पिल पड़ना
टक्कर खाना
अर्थ– प्रतियोगिता में भाग लेना, बराबरी करना, होड करना, मुकाबला करना
टपक पड़ना
अर्थ– अचानक आना , एकाएक आ जाना, सहसा आ ना
टोह लेना
अर्थ– पता लगाना, तलाश से पाना, मालूम कर लेना, सीखना
टका-सा मुँह लेकर रह जाना
अर्थ– लज्जित होना, शर्मिंदा होना,
टें-टें-पों-पों
अर्थ– बिना मतलब के करना
टाँग पसारकर सोना
अर्थ– चैन की नींद / निश्चिती से नींद लेना
टट्टी की आड़ में शिकार खेलना
अर्थ– कोई जाल बिछाना
टाट उलटना
अर्थ– खुद को दिवालिया घोषित करना
यह भी पढ़े: 10+ अंग्रेजी सीखने के बेहतरीन एप्स
ठ से शुरू होने वाले मुहावरे
ठंडी आहें भरना
अर्थ– चिंता करना, चिंतित होना
ठट्टा मारना
अर्थ– मज़ाक करना, उपहास करना
ठंडा पड़ना
अर्थ– मृत्यु को प्राप्त होना
ठकुरसोहाती / ठकुरसुहाती करना
अर्थ–चापलूसी, चाटुकारिता, खुशामदीपन
ठठरी हो जाना
अर्थ– बहुत कमजोर हो जाना
ठन जाना
अर्थ– लड़ाई होना, युद्ध होना, संग्राम हो जाना
ठहाका मारना
अर्थ– बहुत जोर से हँसाना
ठिकाने लगाना
अर्थ– मार डालना, टूटना, हत्या करना, बध करना
ठेंगा दिखाना
अर्थ– नकारना, इनकार करना, खंडन करना, अस्वीकार करना,
ठोड़ी पकड़ना
अर्थ– चापलूसी करना, बढ़ाना चढ़ाना, ख़ुशामद करना
ठेंगे पर मारना
अर्थ– परवाह न करना, विरोध करना,
ठोकरें खाना
अर्थ– कष्ट सहना, पीड़ा सहना, कष्ट भोग
ठन-ठन गोपाल
अर्थ– पूरी तरह जेब खाली होना
ठंडा करना
अर्थ– क्रोध को शांत कराना
ठेस पहुँचना/लगना
अर्थ– किसी को कष्ट या शौक देना
ठोंक बजाकर देखना
अर्थ– अच्छी तरह से जांचना
ठगा-सा
अर्थ– मुंह खोले हुए, भौंचक्का
ठाट-बाट से रहना
अर्थ– ठाठ से रहना, शान की जिंदगी, महानतापूर्वक रहना
ठान लेना।
अर्थ – दृढ़ निश्चय कर लेना।
ठान लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
ठिकाने की बात कहना
अर्थ– बुद्धिमानी की बात बोलना
ठीकरा फोड़ना
अर्थ– दोषारोपण करना, कलंकीकरण करना, निंदा करना
ठीहा होना
अर्थ– रहने के लिए जगह
ड से शुरू होने वाले मुहावरे
डोरी ढीली करना
अर्थ– नियंत्रण खोना
डोंड़ी पीटना
अर्थ– घोषित करना, मुनादी करना, ढिंढोरा पीटना, ऐलान करना
डकार जाना
अर्थ– गबन, दुस्र्पयोग, हथियाना, हड़प लेना
डींग मारना या हाँकना
अर्थ– डींग हांकना
डेढ़/ढाई चावल की खिचड़ी पकाना
अर्थ– खुद की बड़ाई करना
डंका बजाना
अर्थ– खुद की असर डालना
डंडी मारना
अर्थ– वजन से काम तौलना
डंका पीटना
अर्थ– प्रचारित करना, कह देना, फैलाना, प्रचार करना
डंके की चोट पर
अर्थ– दावा करना
डकार तक न लेना
अर्थ– किसी का माल जब्त करना
डुबकी मारना
अर्थ– लुप्त हो जाना
डूब मरना
अर्थ– बहुत बाईजती होना
डेरा डालना
अर्थ– बसना, वास करना, निवास करना,
डेरा उठाना
अर्थ– राह लेना, चला जाना, चल देना,
डूबती नैया को पार लगाना
अर्थ– मुसीबत से बाहर निकलना
डोरे डालना
अर्थ– किसी को प्रेम के इशारे देना
डूबते को तिनके का सहारा
अर्थ– मुसीबत में फंसे लोगों की एक छोटी सी मदद
डय पडना
अर्थ– अचानक रुक जाना
ढ से शुरू होने वाले मुहावरे
ढंग पर लाना
अर्थ– स्वार्थी होना
ढंग पर लाना
अर्थ– किसी को काम के योग्य बनाना
ढब की बात
अर्थ– एक और मोके की बात करना
हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य प्रयोग सहित (idioms with meaning and sentence)
ढब डालना
अर्थ– अच्छी या बुरी आदत
ढचर बांधना
अर्थ– कवर अप करना
ढढ्ढू का पाडा होना
अर्थ– आयु से अधिक होना
ढंग बरतना
अर्थ– दिखावटीपन बर्ताव करना , मिथ्याभियान बर्ताव
ढंग से बरतना
अर्थ– मितव्ययिता से काम करना
ढकोसला होना
अर्थ– अंदर से खोखला होना, झूठ के ताऱीफ से अपनी वाह वाही करवाना
ढब आना
अर्थ– काम को करने की समझ होना
ढब पर चढना
अर्थ– नियंत्रण करना
ढब पर चढाना
अर्थ– किसी को काम के अनुकूल ढालना
ढंग का होना
अर्थ – अपने काम का होना
ढग निकालना
अर्थ– कोई आसान रास्ता या युक्ति खोजना
ढग पर चढना
अर्थ– अपने स्वार्थ के अनुसार
ढंका देना
अर्थ– छिप कर देखना
ढंढे न पाना
अर्थ– बिल्कुल पता नहीं लग पाना
ढा देना
अर्थ– किसी बिल्डिंग या दिवार को गीरा देना
ढर्रा डालना
अर्थ– आदत डालना, आदी बनाना, अभ्यस्त बनाना
ढर्रे ढलती फिरती छाया
अर्थ– छाया के रूप में स्थायी कुछ
ढीली आंख
अर्थ– एक अधखुली आंख जैसी
ढांसना
अर्थ– कुकक्ड़ खासी होना
ढाई ईट की मस्जित अलग बनाना
अर्थ– सबके खिलाफ बोलना
ढीला पड जाना
अर्थ– रफ़्तार कम करना, कार्यमंदन
त से शुरू होने वाले मुहावरे
ताक पर धरना
अर्थ– तुच्छ समझ कर दूर हटाना
तोता पालना
अर्थ– बुरी आदत न छोड़ना
तंग हाल
अर्थ– निर्धन होना, कष्ट में होना
तकदीर फूटना
अर्थ– नाकामयाबी, असफलता
तलवे धोकर पीना
अर्थ– अत्यंत सम्मान या सेवा का होना
तलवार की धार पर चलना
अर्थ– बहुत मेहनत करना
तलवार की धार पर चलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
तलवार के घाट उतारना
अर्थ– तलवार से वार करना
तिल का ताड़ बनाना
अर्थ– छोटी-सी बात विस्तृत रूप से वर्णन करना
तीन तेरह करना
अर्थ– ध्वस्त करना/ सर्व-नाश कर देना
तूती बोलना
अर्थ– प्रभुत्व रखना, श्रेष्ठ होना
तारे गिनना
अर्थ– चिंता के कारण रात में अनिद्रा
तकदीर खुलना या चमकना
अर्थ– भाग्यशाली होना
तख्ता पलटना
अर्थ– दूसरे शासक की बर्खास्तगी
तलवा या तलवे चाटना
अर्थ– चापलूसी करना
तिनके का सहारा
अर्थ– थोड़ी सी सहायता
तीन-पाँच करना
अर्थ– हर बात पर आपत्ति
तलवार सिर पर लटकना
अर्थ– खतरे की संभावना
तवे-सा मुँह
अर्थ– बहुत काला मुखड़ा
तीस मारखाँ बनना
अर्थ– अपने आप बहादुर समझो
तूफान खड़ा करना
अर्थ– कोलाहल करना
तेल निकालना
अर्थ– कड़ी मेहनत
ताक में बैठना
अर्थ– अवसरों की तलाश में रहना
तारीफ के पुल बाँधना
अर्थ– सराहना करना, तारीफ करना, आदर करना, पसंद करना
तारे तोड़ लाना
अर्थ– असंभव कार्य करना
तीर मार लेना
अर्थ– कुछ भी बड़ा मत कर लेना
तेली का बैल
अर्थ– एक व्यक्ति जो हमेशा काम करता है
तशरीफ लाना
अर्थ– आ जाना, पहुंचना, आगमन होना, पधारना
तांत-सा होना
अर्थ– दुबला होना
तबीयत आना
अर्थ– किसी से जुड़ना
तबीयत भरना
अर्थ– और मन न करना
तरस खाना
अर्थ– रहम करना, दया देना, मेहरबानी करना, तरस आना
तह तक पहुँचना
अर्थ– रहस्य का पता लगाएं
तहलका मचना
अर्थ– परवा करना, घबराना, चिंतित करना, बेचैन होना
ताँता बंधना
अर्थ– एक के बाद एक
ताक-झाँक करना
अर्थ – निहारना, भेद लेना, खोद खोदकर पूछना,
तिल-तिल करके मरना
अर्थ – धीरे-धीरे मौत के मुंह में जाना
तिल रखने की जगह न होना
अर्थ – ठसाठस भरा
हिंदी मुहावरे और अर्थ (muhavre in hindi)
तिलमिला उठना
अर्थ – बुरा लगना
तिलांजलि देना
अर्थ – छोड़ना, त्यागना, त्याग देना,
तुक न होना
अर्थ – कोई औचित्य नहीं
तुल जाना
अर्थ– कुछ करने को आतुर हो
तेल निकालना
अर्थ – कठोर परिश्रम
तेवर चढ़ाना
अर्थ – क्रोध के कारण भौहें उठाना
तुक में तुक मिलाना
अर्थ– फुसलाना, खुशामद करना, झाँसा
तेवर बदलना
अर्थ– काम से बाहर परिवर्तन
तैश में आना
अर्थ – गुस्सा करना
तोबा करना
अर्थ – भविष्य में कुछ नहीं करने का वादा
तौल-तौल कर मुँह से शब्द निकालना
अर्थ – सोचो और बोलो
त्यौरी/त्यौरियाँ चढ़ना
अर्थ – गुस्सा के कारण माथे पर दबाव
तह देना
अर्थ – दवा देना, चिकित्सा करना
ताक में रहना
अर्थ – अवसर देखते रहना
तोते की तरह आँखें फेरना
अर्थ – पुराने रिश्तों को भूल जाना
तह-पर-तह देना
अर्थ – पेटूपन, खूब खाना, अतिभक्षण
तंग करना
अर्थ – परेशान करना, तंग करना
तिनके को पहाड़ करना
अर्थ – छोटी चीजों को बड़ा करें
ताड़ जाना
अर्थ – निहित होना, गर्भित होना, समझ जाना
तानकर सोना
अर्थ – सोने के लिए निश्चित
ताल ठोंकना
अर्थ – लड़ने के लिए बुलाओ
ताव आना
अर्थ – गुस्सा होना
ताना मारना
अर्थ – व्यंग्यात्मक ढंग से बोलना
तू-तू मैं-मैं होना
अर्थ – एक दूसरे से कहा-सुनी होना
तूल पकड़ना
अर्थ – एक तेज आकार लें
थ से शुरू होने वाले मुहावरे
थुक्का फजीहत होना
अर्थ – अपमानित होना
थुड़ी-थुड़ी होना
अर्थ – लांछित होना
थाह मिलना या लगना
अर्थ – छिपी बात का प्रकट हो जाना, रिसाव, भेद खुलना
थूक कर चाटना
अर्थ – कुछ कहने के बाद उसको स्वीकार ना करना
थाली का बैंगन होना
अर्थ – एक आदमी जिसके पास कोई सिद्धांत नहीं है
थैली का मुँह खोलना
अर्थ – बहुत पैसा खर्च करना
थू-थू करना
अर्थ – द्वेष प्रताड़ना
थक कर चूर होना
अर्थ – थका हुआ
थर्रा उठना
अर्थ – बहुत भयभीत होना
थाह लेना
अर्थ – मन का मिजाज जानना
द से शुरू होने वाले मुहावरे
दाँत काटी रोटी होना
अर्थ – बहुत मित्रता होना
दाँत खट्टे करना
अर्थ – हराना
दाँतों तले उँगली दबाना
अर्थ – दंग रहना
दम टूटना
अर्थ – मरना, मर जाना, गुज़र जाना
दमड़ी के तीन होना
अर्थ – सस्ता होना
दरवाजे की मिट्टी खोद डालना
अर्थ – बार-बार पूछना
दरार पड़ना
अर्थ – संघर्ष उत्पन्न होता है
दरार पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
दसों उंगलियाँ घी में होना
अर्थ – लाभ प्राप्त करना
दाँत पीसना
अर्थ – उत्तेजित होना
दाई से पेट छिपाना
अर्थ – भेद छिपाना
दावा करना।
अर्थ – किसी चीज पर अपना अधिकार जमाना।
दावा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
दफा हो जाना।
अर्थ – दूर चले जाना।
दफा हो जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
दाद देना
अर्थ – प्रशंसा करना, स्तुति करना, बड़ाई करना
दूज का चाँद होना / ईद का चाँद होना
अर्थ – शायद ही कभी देखा
दो नावों पर पैर रखना / दो नावों पर सवार होना
अर्थ – एक साथ दो काम करना
दम खींचना या साधना
अर्थ – चुप होना, ज़बान को मुँह में रखना, शांत रखना
दाना-पानी उठना
अर्थ – आजीविका का समय ख़त्म होना
दाल-भात में मूसलचन्द
अर्थ – अनाधिकार चेष्टा पूर्ण, हस्तक्षेपपूर्ण
दिन में तारे दिखाई देना
अर्थ – अत्यधिक दुःख के कारण चेतना की हानि
दिन गँवाना
अर्थ – समय नष्ट करना, सुस्ती में समय बिताना,
हिंदी मुहावरे और अर्थ (muhavre in hindi)
दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंकना
अर्थ – अलग कर देना
दो-दो हाथ होना
अर्थ – लड़ाई, युद्ध, झगड़ा, लड़नेवाला, लड़ने की चाह
दोनों हाथों में लड्डू होना
अर्थ – हर तरह से लाभ
दिन पूरे होना
अर्थ – आखरी मिनट
दिन पलटना
अर्थ – अच्छे दिन का आवागमन होना
दिन-रात एक करना
अर्थ – कड़ा परिश्रम, कालेपानी का परिश्रम, मशक़्क़त
दिमाग सातवें आसमान पर होना
अर्थ – बहुत अहंकारी होना
दिमाग खाना / खाली करना
अर्थ – बकवास करना
दिल पसीजना
अर्थ – दया आना
दिल हिलना
अर्थ – भयभीत होना
दिल का काला या खोटा
अर्थ – कपटी / दुष्ट
दिल बाग-बाग होना
अर्थ – हर्ष होना
दिल कड़ा करना
अर्थ – हिम्मत
दिन आना
अर्थ – आपका समय अच्छा हो जाना
दिन लद जाना
अर्थ – समय का बीतना
दिन लद जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
दिमाग दौड़ाना
अर्थ – अत्यधिक सोचना
दिल का गुबार निकालना
अर्थ – मन का मलाल ख़त्म करना
दुनिया की हवा लगना
अर्थ – गलत रास्ते पर चलना
दुनिया से उठ जाना
अर्थ – मरना, मर जाना, गुज़र जाना
दूध का धुला
अर्थ – निर्दोष
दूध का-सा उबाल आना
अर्थ – एकदम से खून खौलना
दूध की नदियाँ बहना
अर्थ – धनी होना
दूध की मक्खी
अर्थ – तुच्छ, नीच व्यक्ति, मूर्ख व्यक्ति
दिल की दिल में रह जाना
अर्थ – पूरा न करना
दिल के अरमान निकलना
अर्थ – मनोकामना पूर्ण होना
दिल्ली दूर होना
अर्थ – लक्ष्य चूकना
दोनों हाथों से लुटाना
अर्थ – लागत खर्च करना
दामन पकड़ना
अर्थ – में शरण लेना
दाल गलना
अर्थ – युक्ति सफल
दाल न गलना
अर्थ – सफल होने में विफल
दिल्लगी करना
अर्थ – हंसी करना, मज़ाक करना, हंसी उड़ाना, मज़ाक उड़ाना, ठट्ठा करना
दुखती रग को छूना
अर्थ – दिल पर वार
दुम दबाकर भागना
अर्थ – प्रतिस्पर्धा कर भगाना , मुकाबला कर भागना
दूध की लाज रखना
अर्थ – वीर कर्म करो
दूर के ढोल सुहावने होना या लगना
अर्थ – किसी दूर की वस्तु या व्यक्ति को पसंद करना
देवलोक सिधारना
अर्थ – मरना, मर जाना, गुज़र जाना
दफा होना
अर्थ – छोड़ना, चले जाना, त्यागना
दबदबा मानना
अर्थ – प्रभावित करना, चित्त पर प्रभाव डालना,
दबे पाँव आना/जाना
अर्थ – अचानक या एकाएक आना
दर-दर की खाक छानना / दर-दर-मारा-मारा फिरना
अर्थ – हर जगह से हारना
दशा फिरना
अर्थ – अच्छा दिन
दाँत निपोरना
अर्थ – गिड़गिड़ाना, दीन होना, अपने आप को गिराना
दाल रोटी चलना
अर्थ – जीवित करना
दिल बल्लियों उछलना
अर्थ – बहुत खुश होना
दाने-दाने को तरसना
अर्थ – भूखों मारना, ललचना, लालायित रहना,
दाम खड़ा करना
अर्थ – उचित मूल्य प्राप्त करें
दाँत गड़ाना
अर्थ – कुछ हथियाने की ठान लेना
दाँत से दाँत बजना
अर्थ – बहुत ठंडा वातावरण
दाँतों में जीभ-सा रहना
अर्थ – दुश्मनो से घिरे रहना
दामन छुड़ाना
अर्थ – टालना, टाल देना, पीछा छुड़ाना,
दाहिना हाथ होना
अर्थ – आगे बढ़ाना, सहायक होना, तरक्की देना, उपयोगी होना
दाँत दिखाना
अर्थ – खिसियाना, खीस निकालना, दांत निकालना, मूर्ख की तरह हंसना, खीसें पोरना, फूहड़पन से हंसना
दूध पीता बच्चा
अर्थ – निर्दोष व्यक्ति
दृष्टि फिरना
अर्थ – पहले जैसा प्यार या स्नेह न होना
दुलत्ती झाड़ना
अर्थ – दोनों के साथ लात मारो
दुश्मनी मोल लेना
अर्थ – बेवजह दुश्मनी करना
देखते रह जाना
अर्थ – आश्चर्यचकित होना
देखते ही बनना
अर्थ – वर्णन करने में असमर्थ
देह टूटना
अर्थ – दर्द होना, पीड़ा होना, कष्ट होना
दीन-दुनिया की खबर न होना
अर्थ – दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं जानना
दीन दुनिया भूल जाना
अर्थ – के बारे में भूल जाओ
दिल दरिया होना
अर्थ – उदार होना, दानी व्यक्ति, उदारचरित इंसान
दायें-बायें देखना
अर्थ – होशियार होना, सावधान होना, एहतियाती होना, खबरदार होना, दूरंदेश होना
द्वार-द्वार फिरना
अर्थ – हर घर से भीख मांगना
द्वार लगाना
अर्थ – कुंडी लगाना, दरवाजा बंद करना
दरदर भटकना
अर्थ – मारे-मारे फिरना, कुत्ते जैसी जिंदगी गुजारना
दाल-भात का कौर समझना
अर्थ – समझने में आसान
दम मारना
अर्थ – आराम, विश्राम, शांति, अन्य, स्थिरता, अवशेष
दम में दम आना
अर्थ – राहत, आराम, सहायता, चैन, सुख, उभड़ी हुई नक्काशी
देह भरना
अर्थ – मोटा हो जाना, बेअदब हो जाना, अशिष्ट हो जाना, खुरखुरा हो जाना
दाँव खेलना
अर्थ – धोखा देना, बहकाना, ढकोसला करना, झूठ बोलना, ठगना, छलना
दिनों का फेर होना
अर्थ – बुरे दिन आना, विपत्ति आना
दिन दूना रात चौगुना
अर्थ – तेजी से प्रगति करें
दूध के दाँत न टूटना
अर्थ – अज्ञानी या अनुभवहीन होना
दूध का दूध और पानी का पानी कर देना
अर्थ – न्याय करें
दूसरा घर कर लेना।
अर्थ – कोई बात दिल में बैठ जाना।
दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
हिंदी मुहावरे और अर्थ (muhavre in hindi)
दुकान बढ़ाना
अर्थ – यदि कोई दुकान बंद कर रहा हो
दीवारों के कान होना
अर्थ – प्रकटीकरण/ उद्घाटन का जोखिम, चकरानेवाला का जोखिम, पर्दाफ़ाश का जोखिम
दीवार टूटना
अर्थ – वर्षों पुरानी दुश्मनी का समाप्त होना।
दीवार टूटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
दो कौड़ी का आदमी
अर्थ – महत्वहीन या अविश्वसनीय व्यक्ति
दो टूक बात कहना
अर्थ – स्पष्ट रूप से बोलना
दाल में काला होना
अर्थ – आशंका होना, संदेहयुक्त होना
दौड़-धूप करना
अर्थ – कठिन प्रयास
दो दिन का मेहमान
अर्थ – जल्दी मरना
देश का गौरव बढ़ाना।
अर्थ – देश के हित में किसी साहस पूर्ण कार्य को करना।
देश का गौरव बढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
यह भी पढ़े: हिंदी निबंध संग्रह
ध से शुरू होने वाले मुहावरे
धाक जमाना
अर्थ – शासन करना, प्रभुत्व रखना, राज्य करना, श्रेष्ठ होना
धमाचौकड़ी मचाना
अर्थ – अव्यवस्था करना, हंगामा करना, विशृंखल करना, उपद्रव करना
धुर्रे उड़ाना
अर्थ – बहुत ज्यादा मारना
धूल फाँकना
अर्थ – मारा मारा सा घूमना
घब्बा लगना
अर्थ – निरादर करना, कलंकित करना, बदनाम करना, लज्जित करना
ध्यान बँटना
अर्थ – ध्यान की कमी
धरती पर पाँव न रखना
अर्थ – घमंडी होना, मगरूर होना
धुन सवार होना
अर्थ – लगन, प्रेम, अनुराग, प्यार
धरना देना
अर्थ – किसी बात पर अड़कर बैठ जाना
धाँधली मचाना
अर्थ – झंझट करना, सौदेबाज़ी करना, मोल चाल करना, उपद्रव करना
धोती ढीली होना
अर्थ – डर जाना, घबरा जाना
धक्का देना
अर्थ – बदनामी करना, अपमान करना, अनादर करना, तिरस्कार करना,
धूनी रमाना
अर्थ – विरक्त हो जाना
धोखा देना
अर्थ – धोखा देना, ठगना, छलना, धोखा करना
धुँआ-सा मुँह होना
अर्थ – शरमाना, शर्मंदा होना, लज्जित होना
धज्जियाँ उड़ाना
अर्थ – अपने दोषों को चुनिंदा रूप से गिनने के लिए
धूप में बाल सफेद नहीं करना
अर्थ – अनुभव, परीक्षा, व्यवहार, ज्ञान, अनुभूति
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
अर्थ – जिसका कहीं भी ठिकाना न हो
धता बताना
अर्थ – टालना, हटाना, फेर देना, रोक देना, भागना
धतूरा खाए फिरना
अर्थ – उन्मत्त, उन्मादपूर्ण, प्रचंड, कट्टर, पागल, उद्धत
धन्नासेठ का नाती बनना
अर्थ – गरीब आदमी पर गर्व करो
धुनी रमाना
अर्थ – वैराग्य, तपस्या, संयम, चेतनता का नाश
धूल छानना
अर्थ – मारे-मारे फिरना, कुत्ते जैसी जिंदगी गुजारना
ध्यान में न लाना
अर्थ – परवाह न करना, विरोध करना, अवज्ञा करना
ध्यान से उतरना
अर्थ – भूलना, भूल जाना, भुलाना, भुला देना
धीरज बँधाना
अर्थ – सांत्वना देना, शांत करना, दिलासा देना, तसल्ली देना
धुन का पक्का
अर्थ – मेहनती, परिश्रमी, सावधान, अध्यवसायी, व्यवसायी, उद्योगी
न से शुरू होने वाले मुहावरे
नमक-मिर्च लगाना
अर्थ – अतिरंजित करना, अत्युक्ति करना, बढ़ा-चढ़ाकर कहना
नमकहराम होना
अर्थ – आभारी नहीं होना
नाक कटना
अर्थ – प्रतिष्ठा की हानि
न घर का रहना न घाट का
अर्थ – दोनों पक्षों की उपेक्षा
नाक में दम करना
अर्थ – परेशान करना, सताना, कष्ट पहुंचाना, यातनाएं देना
निन्यानबे के फेर में पड़ना
अर्थ – पैसा कमाने में व्यस्त होना
नौ-दो ग्यारह होना
अर्थ – भाग जाना, चंपत हो जाना
न इधर का, न उधर का
अर्थ – निष्क्रिय, बेकार, आलसी, व्यर्थ, निस्र्पयोगी,
नाक में नकेल डालना
अर्थ – नियंत्रण, संयम, संचालन, अंकुश, निरोध
नजर बचाकर
अर्थ – चुपके, छिपकर, छिपे तौर पर, चुपके से
नजर से गिरना
अर्थ – नष्ट करना, दुर्बल करना
नब्ज छूटना
अर्थ – मर जाना, मृत्यु को प्राप्त होना, मान जाना
नाक ऊँची रखना
अर्थ – प्रतिष्ठा, गौरव, प्रभाव,
नाक रगड़ना
अर्थ – बहुत विनम्र रहो
नयनों का तारा
अर्थ – प्रिय व्यक्ति या वस्तु
नस-नस ढीली होना
अर्थ – पूरी तरह थक जाना
नस-नस पहचानना
अर्थ – अच्छी तरह से जानना
नाकों चने चबाना
अर्थ – परेशान, घबराना, उलटना, औंधाना
चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
नाक का बाल होना
अर्थ – प्यारा होना
नाक रखना
अर्थ – सम्मान, प्रतिष्ठा, श्रद्धा, सत्कार
नाक काटना
अर्थ – बदनाम करना, कलंक लगाना, बदनामी लगाना,
न लेना न देना
अर्थ – किसी तरह का संबंद न रखना
नखरे उठाना
अर्थ – आवभगत करना, खुशामद करना
नजर अंदाज करना
अर्थ – अवहेलना करना, उपेक्षा करना, ललकारना, अनादर करना,
नजर डालना
अर्थ – देखना, निहारना, पर ध्यान देना
नजरबंद करना
अर्थ – जेल में डालना
नमक हलाल करना
अर्थ – एक एहसान का बदला
नमक का हक अदा करना
अर्थ – भुगतान करना, क़ीमत देना, ऋण चुकाना
नाम उछालना
अर्थ – बदनामी करना, अपमान करना, अनादर करना, तिरस्कार करना,
नाम डुबोना
अर्थ – प्रतिष्ठा खोना , गौरव ख़त्म होना, प्रभाव न पड़ना ,
नाव या नैया पार लगाना
अर्थ – सफलता या उपलब्धि करना
नीला-पीला होना
अर्थ – बहुत गुस्सा होना
निजात पाना।
अर्थ – किसी समस्या से छुटकारा पाना।
निजात पाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
नंगा कर देना
अर्थ – सच उजागर करो
नंगा नाच करना
अर्थ – खुले तौर पर कार्य करना
नंबर दो का पैसा
अर्थ – अवैध दौलत, ग़ैरक़ानूनी पैसा
नशा उतरना
अर्थ – गर्व काम करना
नकेल हाथ में होना
अर्थ – हर तरह से अधिकार
नसीब फूटना
अर्थ – खराब किस्मत
नाक के नीचे
अर्थ – बहुत करीब होना
नानी मर जाना
अर्थ – दर्द होना
नाम कमाना
अर्थ – प्रसिद्धि प्राप्त करें
नाक भौं चढ़ाना
अर्थ – नफरत दिखाना
नाक पर मक्खी न बैठने देना
अर्थ – अपने आप को आंकने की अनुमति न दें
नजर उतारना
अर्थ – मन्त्र आदि की सहायता से दृष्टि दोष के प्रभाव को दूर करना।
नजर लगना
अर्थ – किसी की बुरी नजर लगना
नजर दौड़ाना
अर्थ – हर जगह देखना
नौ-दौ ग्यारह होना
अर्थ – भाग जाना, चंपत हो जाना, एकाएक त्यागना,
नींव डालना
अर्थ – शुभ कार्य आरंभ करना
नीचा दिखाना
अर्थ – अपमानित करना, निन्दा करना, अनादर करना
नोंक-झोंक होना
अर्थ – कहा-सुनी, वाग्युद्ध, झगड़ाटंटा, बखेड़ा
नौकरी बजाना
अर्थ – अपनी जिम्मेदारी निभाएं
नज़र चुराना
अर्थ – जब कोई किसी के सामने जाने से बचे
नाक ऊँची होना
अर्थ – प्रतिष्ठा में वृद्धि
नाक रहना
अर्थ – किसी के सम्मान की रक्षा:
नादिरशाही हुक्म
अर्थ – मनमाना आदेश
नारद मुनि
अर्थ – इधर की खबर उधर करने वाला
नदी-नाव संयोग
अर्थ – संयोग से होने वाली मुलाकात
नसीब चमकना
अर्थ – भाग्य चमकना, किस्मत खुलना
नेकी और पूछ-पूछ
अर्थ – बिना कहे किसी से अच्छे काम/अच्छा करने के लिए कहने की जरूरत नहीं है
नाक-कान काटना
अर्थ – बहुत ज्यादा अपमानित करना
नजर रखना
अर्थ – ध्यान रखना, निगरानी करना
नौबत आना
अर्थ – जब कोई अपने किसी से संयोग से दुबारा मिले
नज़र पर चढ़ना
अर्थ – इच्छा की अभिव्यक्ति, चाह होना , पसंद आना
नाच नचाना
अर्थ – कष्ट देना, रोकना, प्रतिबंध करना, तंग करना
प से शुरू होने वाले मुहावरे
पल्ला झाड़ना
अर्थ – टालना, पीछा छुड़ाना, साफ़ हो जाना
पाँव तले से धरती खिसकना
अर्थ – अत्यधिक नर्वस होना
पत्ता कटना
अर्थ – किसी का पद छीनना
पर्दाफाश करना
अर्थ – पर्दाफाश करना, भेद खोलना
पानी का बुलबुला
अर्थ – अल्पकालिक, क्षणभंगुर, थोड़ी देर के लिए
पानी-पानी होना
अर्थ – अधिक शर्मिंदा होना
परछाई से भी डरना
अर्थ – बहुत डरा हुआ
पत्थर का कलेजा
अर्थ – ऐसा व्यक्ति जो कठोर हृदय का हो
पत्थर की लकीर
अर्थ – पक्की बात, निश्चित बात
पर्दा उठना
अर्थ – किसी के रहस्यों को उजागर करना
पानी फेरना
अर्थ – नष्ट करना या नष्ट करना
पारा उतरना
अर्थ – गुस्सा शांत करना
पारा चढ़ना
अर्थ – गुस्सा होना
पेट का गहरा
अर्थ – जो किसी के भेज को चिपटा हो
पेट का हल्का
अर्थ – जो किसी के बात को ना छुपा सके
पलकें बिछाना
अर्थ – बहुत श्रद्धापूर्वक अभिनंदन करना
पाँव धोकर पीना
अर्थ – सेवा और आतिथ्य
पॉकेट गरम करना
अर्थ – घूस देना, रिशवत देना, मुट्ठी गरम करना
पीठ की खाल उधेड़ना
अर्थ – दंडित करना
पीठ ठोंकना
अर्थ – सराहना करना
पटरा कर देना
अर्थ – बिगाड़ देना, नष्ट कर देना,
पलकों पर बिठाना
अर्थ – बहुत गर्मजोशी से स्वागत
प्राण हथेली पर लेना
अर्थ – जीवन को खतरे में डालना
प्राणों पर खेलना
अर्थ – अपने जीवन का जोखिम लेना
पंख लगना
अर्थ – चतुराई के लक्षण प्रकट करना
पंथ निहारना/देखना
अर्थ – प्रतीक्षा करना, इंतिज़ार करना
पत्ता खड़कना
अर्थ – संदेह होना, आशंका होना, संदेहयुक्त होना
पलक-पाँवड़े बिछाना
अर्थ – गर्मजोशी से स्वागत
पलकों में रात बीतना
अर्थ – रात भर नींद न आना
पल्ला छुड़ाना
अर्थ – आज़ाद होना, छुटकारा पाना
पल्ला पकड़ना
अर्थ – आश्रय लेना, शरण लेना, आश्रय देनेवाला होना, शरणस्थन लेना
पसीने की कमाई
अर्थ – मेहनत की कमाई
पाँव पड़ना
अर्थ – बहुत विनम्र रहो
पाँवों में मेंहदी लगना
अर्थ – कहीं भी जाने में असमर्थ होना
पैरों में पर लगाना।
अर्थ – बेकार के काम में लग जाना।
पैरों में पर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
पाप का घड़ा भरना
अर्थ – पाप का चरम
पार लगाना
अर्थ – बचाव, उद्धार, उद्धार करना, छुड़ाना
पाला पड़ना
अर्थ – दयनीय जीवन
पाँसा पलटना
अर्थ – नाकामयाबी
पानी जाना
अर्थ – प्रतिष्ठा की हानि
पानी की तरह रुपया बहाना
अर्थ – अंधाधुंध खर्च
पापड़ बेलना
अर्थ – दयनीय जीवन जीने के लिए
पिंड छुड़ाना
अर्थ – इससे छुटकारा पाएं
पीठ दिखाना
अर्थ – असफल हो कर भागना/पीछे हटना
पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
पीस डालना
अर्थ – नष्ट कर देना, नाश कर देना,
पुरजा ढीला होना
अर्थ – एक सनकी किस्म का आदमी
पिल पड़ना
अर्थ – किसी कार्य को पुरे जी जान से करना
पीछा छुड़ाना
अर्थ – टालना, टाल देना, पीछा छुड़ाना,
पूरा न पड़ना
अर्थ – काफ़ी न होना
पेट पर लात मारना
अर्थ – आजीविका छिनना
पेट में बल पड़ना
अर्थ – इतना हंसना कि पेट दर्द करता है
पैंतरे बदलना
अर्थ – एक नया कदम उठाना
पैर उखड़ना
अर्थ – भागना, सटकना, भाग जाना
पैर फैलाकर सोना
अर्थ – निश्चिंत रहना
पेट पीठ एक होना
अर्थ – बहुत कमजोर होना
पेट में दाढ़ी होना
अर्थ – बहुत होशियार होना
पेट में बात न पचना
अर्थ – ऐसा आदमी जो कुछ भी छिपा नही सकता
पोल खुलना
अर्थ – किसी का राज या भेद खुलना, रहस्य प्रकट होना
पोल खोलना
अर्थ – जब कोई किसी का भेद खोलता है
प्रशंसा के पुल बाँधना
अर्थ – बहुत प्रशंसा करना
प्राणों की बाजी लगाना
अर्थ – जीवन की परवाह मत करना
पैसा खींचना
अर्थ – झांसा देकर किसी धन हड़प लेना
पैसा डूबना
अर्थ – भुगतना, हानि होना,
पौ फटना
अर्थ – सुबह होना
प्राण सूखना
अर्थ – बहुत नर्वस होना
प्राण कंठगत होना
अर्थ – मृत्यु के करीब होना
पैर पकड़ना
अर्थ – माफ करना, क्षमा कर देना,
पलक लगना
अर्थ – आंखें बंद करना या सो जाना
पसीने की जगह खून बहाना
अर्थ – काम के लिए और अधिक बलिदान करने के लिए
प्राण-पखेरू का उड़ना
अर्थ – मृत्यु हो जाना, मर जाना, स्वर्ग सिधारना
प्राण हरना
अर्थ – मारना, मार डालना, हत्या करना, जान ले लेना, प्राण ले लेन
पते की बात कहना
अर्थ – काम के बारे में बात करना
पानी देना
अर्थ – सींचना, छींटे डालना, छिड़कना
पानी न माँगना
अर्थ – तुरंत मर जाना
पानी पर नींव डालना
अर्थ – अस्थिर वस्तु आधार
पानी पीकर जाति पूछना
अर्थ – काम के बाद जांचना
पानी रखना
अर्थ – गरिमा की रक्षा करें
पानी में आग लगाना
अर्थ – असंभव काम
पाँव भारी होना
अर्थ – गर्भ धारण करना, गर्भवती होना
पाँव फिसलना
अर्थ – ग़लती करना, भूल करना, गड़बड़ करना, उलझाना
पाँवों में पर लगना
अर्थ – तेज तेज चलना
पानी फिर जाना
अर्थ – चौपट हो जाना, बर्बाद होना, ध्वस्त होना
प्राण सूख जाना
अर्थ – डर लगना
प्राण डालना
अर्थ – जान फूंकना
फ से शुरू होने वाले मुहावरे
फाख्ता उड़ाना
अर्थ – हँसी उड़ाना, मज़ाक उड़ाना, काव्य द्वारा आक्षेप करना, व्यंग्य करना
फूल सूँघकर रहना
अर्थ – बहुत थोड़ा सा भोजन खाना
फ़ूलों से तौला जाना
अर्थ – बहुत कोमल होना
फफोले फोड़ना
अर्थ – शत्रुता, बैर, वैमनस्य, वैर, विद्वेष, अदावत
फूल झड़ना
अर्थ – धीरे से बोलना
फूला न समाना
अर्थ – बहुत खुश होना
फूँककर पहाड़ उड़ाना
अर्थ – संचार समारोह
फूंक-फूंक कर कदम रखना
अर्थ – बहुत सोच विचार के बाद कार्य करना
फलना-फूलना
अर्थ – सफल होना, तरक्की करना, श्री-संपन्न होना,
फटे में पाँव देना
अर्थ – किसी और की विपत्ति को लेना
फल चखना
अर्थ – परिणामों को भुगतना
फूटी आँखों न सुहाना
अर्थ – बिल्कुल अच्छा नहीं लगता
फुलझड़ी छोड़ना
अर्थ – कटाक्ष करना, व्यंगोक्ति करना, आक्षेप करना
फूट डालना
अर्थ – मतभेद होना
फूट-फूट कर रोना
अर्थ – बूत देर तक रट रहना
फूलकर कुप्पा हो जाना
अर्थ – बहुत खुश होना
फटे हाल होना
अर्थ – एक मुट्ठी अन्न को तरसना
फूँक निकल जाना
अर्थ – डरना, डरावना, भयभीत होना, शंकित होना
फब्तियाँ कसना
अर्थ – हँसी उड़ाना, मज़ाक उड़ाना, काव्य द्वारा आक्षेप करना, व्यंग्य करना
फूटी कौड़ी भी न होना
अर्थ – एक मुट्ठी अन्न को तरसना
फंदे में फँसना
अर्थ – किसी को पाने जाल/ सिकंजा से फ़साना
फंदे में पड़ना
अर्थ – धोखा दिया जाना
ब से शुरू होने वाले मुहावरे
बाल की खाल निकालना
अर्थ – छोटी-छोटी बातों पर बहस करना
बाल बाँका न होना
अर्थ – कोई नुकसान नहीं
बुढ़ापे की लाठी
अर्थ – बुढ़ापे का सहारा
बहती गंगा में हाथ धोना
अर्थ – समय का सदुपयोग
बात को गाँठ में बाँधना
अर्थ – याद रखना, याद करना, स्मरण रखना,
बात खुलना
अर्थ – रहस्य उजागर होना , राज़ खुलना , रहस्यमयता का पता चलना , गुप्त बात का उजागर होना, रहस्यपूर्ण वस्तु का पता
बगलें झाँकना
अर्थ – उत्तर देने में असमर्थ
बगुला भगत
अर्थ – धूर्त, पाखंडी
बाग-बाग होना
अर्थ – प्रसन्न करना या होना, हुलसना, खुश होना, खुशी मनाना
बीड़ा उठाना
अर्थ – साहय करना, दायित्व लेना, चालू करना, वचन देना
बाजी ले जाना या मारना
अर्थ – जीतना, जीत हासिल करना, जीत होना, विजय पाना,
बेसिर-पैर की बात करना
अर्थ – बिना मतलब की बाते
बात बनाना
अर्थ – झूठ बोलना, धोखा देना, ग़लत हिसाब करना,
बात बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
बुद्धि पर पत्थर पड़ना
अर्थ – चकरना, कुछ न सूझना, अक्ल काम न करना
बेपेंदी का लौटा
अर्थ – दाल बदलू
बछिया का ताऊ
अर्थ – मूर्ख, मूर्ख व्यक्ति, बेवकूफ़ व्यक्ति, बेवक़ूफ़ आदमी, मूर्ख मनुष्य
बधिया बैठना
अर्थ – बहुत नुकसान हो रहा है
बहत्तर घाट का पानी पीना
अर्थ – विभिन्न प्रकार के अनुभव प्राप्त करें
बाएं हाथ का खेल
अर्थ – बहुत आसान काम
बारह बाट करना
अर्थ – बिखराव, फैलाव, प्रसार, तितर-बितर करना
बट्टा लगाना
अर्थ – बदनाम करना, कलंक लगाना, बदनामी लगाना, कलंकित करना,
बदन में आग लग जाना
अर्थ – बहुत गुस्सा आना
बना बनाया खेल बिगड़ जाना
अर्थ – सिद्ध काम खराब
बलि जाना
अर्थ – बलिदान किया जाना
बरस पड़ना
अर्थ – गुस्सा होना
बाँछें खिल जाना
अर्थ – बहुत खुश होना
बाँह चढ़ाना
अर्थ – लड़ने के लिए तैयार
बाँह पकड़ना
अर्थ – शरण लेना
बात न पूछना
अर्थ – उपेक्षा करना, परवाह न करना, बात तक न पूछना
बात बढ़ना
अर्थ – विवाद करना
बाल-बाल बचना
अर्थ – मुश्किल/ कठिन से बचना
बात का धनी होना
अर्थ – सुनिश्चित करें सुनिश्चित करें
बेड़ा गर्क करना
अर्थ – नष्ट करना, बिगाड़ना, छितराना
बाज न आना
अर्थ – गलत आदतों को न छोड़ना
बुरा फँसना
अर्थ – मुसीबत में फंसना
बुरा मानना
अर्थ – नाराज होना, नाखुश होना, असंतुष्ट होना
बेवक्त की शहनाई बजाना
अर्थ – अवसर के विरुद्ध कार्य करना
बात का बतंगड़ बनाना
अर्थ – छोटी सी बात बढ़ा देना
बात टालना।
अर्थ – झूठ-मुठ की समस्या को बताना।
बात टालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
बे पर की उड़ाना
अर्थ – बकवास बात करना
बोलती बंद करना
अर्थ – डर से आवाज
बात रखना
अर्थ – अपनी बात पर अडिग रहना
बातों में उड़ाना
अर्थ – हंसी करना, मज़ाक करना, हंसी उड़ाना, मज़ाक उड़ाना,
बाँह देना
अर्थ – समर्थन करना, संभालना, सहारा देना, पालना, प्रोत्साहन देना, भरण-पोषण करना
बाँह टूटना
अर्थ – बेघर होना
बैरंग लौटना
अर्थ – खाली हाथ लौट आओ
बटरिंग करना
अर्थ – चापलूसी करना, बढ़ाना चढ़ाना, ख़ुशामद करना, बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना
बैक-ग्राउंड में रहना
अर्थ – पर चुपके से बढ़ें
बन्दर घुड़की देना
अर्थ – धमकाना, धमकी देना, भरूर्सना देना,
बाजार गर्म होना
अर्थ – सिसकारना
बात चलाना
अर्थ – चर्चा करना, विचार-विमर्श करना, बहस करना
बात पर न जाना
अर्थ – विश्वास न करना, न मानना
बड़ी बात होना
अर्थ – विशेष बात होना, आराम महसूस करना।
वाक्य प्रयोग – आज के समय में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना बहुत ही बड़ी बात होती है।
बड़ी बात होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
भ से शुरू होने वाले मुहावरे
भैंस के आगे बीन बजाना
अर्थ – मूर्ख को समझाने की कोशिश करना
भूत उतरना
अर्थ – गुस्सा को शांत करना
भूत बनकर लगना
अर्थ – पूरे सिद्दत लग जाना
भाड़ झोंकना
अर्थ – समय की बर्बादी
भंडा फूटना
अर्थ – हल करना, सुलझाना, विमल होना
भृकुटि तन जाना
अर्थ – गुस्सा आना
भोग लगाना
अर्थ – किसी देवता या देवता को नैवेद्य अर्पित करना
भाग्य खुलना
अर्थ – भाग्य चमकना, किस्मत खुलना
भाग्य फूटना
अर्थ – खराब किस्मत
भगवान को प्यारे हो जाना
अर्थ – मर जाना, मृत्यु को प्राप्त होना, मान जाना, अधीन होना, वशीभूत होना
भानमती का कुनबा जोड़ना
अर्थ – चीजों को इकट्ठा करना या इकट्ठा करना
भगीरथ प्रयत्न
अर्थ – महान प्रयास
भीष्म प्रतिज्ञा
अर्थ – कठिन वादा
भूँजी भाँग न होना
अर्थ – एक मुट्ठी अन्न को तरसना, बहुत दरिद्र हो जाना
भेड़िया धसान होना
अर्थ – देखा देखी करना, बराबरी का दावा करना, होड करना, झगडना
भौंहे टेढ़ी करना
अर्थ – गुस्सा होना
भरी थाली में लात मारना
अर्थ – नौकरी छोड़ दी
भांजी मारना
अर्थ – किसी का काम खराब करना
भेड़ की खाल में भेड़िया
अर्थ – देखने में सरल और भोला, लेकिन वास्तव में खतरनाक
भीगी बिल्ली होना
अर्थ – भय से अभिभूत
भनक पड़ना
अर्थ – सुनना, कान लगाना, सुनाई पड़ना, ध्यान देना, बताया जाना, सुनवाई करना
भाड़े का टट्टू
अर्थ – भाड़े का आदमी
भूत चढ़ना या सवार होना
अर्थ – किसी चीज में पूरी तरह से लगे रहना
भाँप लेना
अर्थ – जान लेना, किसी चीज को चिन्हित करना।
वाक्य प्रयोग – मेरे चेहरे के रंग को देखकर पिताजी भाँप गए कि मैंने परीक्षा में कम नंबर हासिल किए है।
भाँप लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
म से शुरू होने वाले मुहावरे
मरम्मत करना
अर्थ – किसी को मारना और पीटना
मस्तक ऊँचा करना
अर्थ – स्तर ऊंचा करो, प्रतिष्ठा बढ़ाओ
महाभारत मचाना
अर्थ – बहुत लड़ाई-झगड़ा
मांग उजड़ना
अर्थ – विधवा
मैदान मारना
अर्थ – आगे बढ़ना, कामयाबी हासिल करना, सफलता प्राप्त करना
मुँह पर ताला लगना
अर्थ – चुप रहने को मजबूर
माथा चूमना मुहावरे का अर्थ
माथा चूमना
अर्थ – अधिक प्रेम करना
वाक्य प्रयोग – माँ अपने बच्चों का हमेशा माथा चूमती है
मुँह पर थूकना
अर्थ – अपमानजनक शब्दों में उत्तर देना, अपशब्द कहना, बुरा-भला कहना
मिजाज आसमान पर होना
अर्थ – बहुत गर्व होना
मिट्टी डाल
अर्थ – किसी को दोष नहीं
मुँह पर कालिख लगना
अर्थ – सबसे अधिक बदनाम होना , कलंकित
मक्खी मारना
अर्थ – बेकार, निष्क्रिय होना
मगजपच्ची करना / माथापच्ची करना
अर्थ – समझाने के लिए बहुत कुछ
मगरमच्छ के आँसू
अर्थ – सहानुभूति दिखाएं
मरने को भी छुट्टी न होना
अर्थ – अत्यधिक व्यस्त
मुँह अँधेरे
अर्थ – जल्दी सुबह
मुँह काला होना
अर्थ – नीचा दिखाना, अपमानित करना, गर्व पर प्रहार करना, मानमर्दन, अपमानित होना, अपमान
मुँह की खाना
अर्थ – हार खाना, पराजित होना
मक्खन लगाना
अर्थ – चापलूसी करना, बढ़ाना चढ़ाना, ख़ुशामद करना,
मुट्ठी गरम करना
अर्थ – घूस देना, रिशवत देना, मुट्ठी गरम करना
मुँह बंद कर देना
अर्थ – संतुष्ट करना, शांत करना, धीमा करना, शमन करना
मीठी छुरी
अर्थ – धोखेबाज आदमी
मुँह धो रखना
अर्थ – किसी व्यक्ति से किसी तरह का आशा न रखना
मैदान साफ होना
अर्थ – कोई रुकावट नहीं
मिट्टी के मोल बिकना
अर्थ – बहुत सस्ता, बड़ा सस्ता
मुँह में पानी आना
अर्थ – लालची होना
मुँह जूठा करना
अर्थ – थोड़ा सा खाना, चखना
मुँहतोड़ जबाब देना
अर्थ – ऐसा जवाब देना कि दूसरा कुछ न कह सके
मैदान छोड़ना
अर्थ – युद्ध के मैदान से भाग जाना
म्यान से बाहर होना
अर्थ – बहुत क्रोधित होना
मन उड़ा-उड़ा सा रहना
अर्थ – स्थिर न रहना
मन मारकर रह जाना।
अर्थ – अपनी इच्छा को समाप्त कर लेना।
मन मारकर रह जाना मुहावरे का अर्थऔर वाक्य प्रयोग
मन डोलना
अर्थ – परीक्षा में पड़ना
मजा किरकिरा होना
अर्थ – सुख में बाधक होना
मजा चखाना
अर्थ – गलती की सजा
मन कच्चा होना/करना
अर्थ – छोड़ देना या छोड़ देना
मन की मन में रह जाना
अर्थ – मनोकामना पूर्ण न होना
मन मसोस कर रह जाना / मन मार कर रह जाना
अर्थ – दुख के साथ जीने के लिए
मूँछ मुड़वाना
अर्थ – पक्का होने का वादा
मुँह मोड़ना
अर्थ – दूर हो जाना
मुँह लगाना
अर्थ – ढेर सारी आज़ादी देना
मूँछ उखाड़ना
अर्थ – अभिमान नष्ट करना
मूँछ नीची होना
अर्थ – निरादर करना, कलंकित करना, बदनाम करना, लज्जित करना
मूँछों पर ताव देना
अर्थ – शौर्य का पराक्रम दिखाना
मन में बसना
अर्थ – प्यार किया जाना
ना
मार-मार कर चमड़ी उधेड़ देना
अर्थ – बहुत पीटना
मारा-मारा फिरना
अर्थ – इधर उधर ठोकर खाना
माला फेरना
अर्थ – माला की माला गिनना और जप करना
मिट्टी खराब करना
अर्थ – दुर्गति/ बर्बाद करना
मिलीभगत होना
अर्थ – गुप्त सहमति होना
मुट्ठी में होना
अर्थ – मुट्ठी में होना
मुँह निकल आना
अर्थ – कमजोरी के कारण चेहरे का गिरना
मुँह की बात छीन लेना
अर्थ – दूसरे के मन की बात करो
मुँह में खून लगना
अर्थ – अनुचित लाभ की आदत में पड़ना
मन में चोर होना
अर्थ – मन में धोखेबाज होना
मन रखना
अर्थ – एक इच्छा पूरी करना
मस्ती मारना
अर्थ – मस्ती करना
मिट्टी का माधो
अर्थ – मूर्ख, मूर्ख व्यक्ति, बेवकूफ़ व्यक्ति, बेवक़ूफ़ आदमी, मूर्ख मनुष्य
मिट्टी में मिलाना
अर्थ – मिट्टी के साथ मिलाएं, बर्बाद करना
मिट्टी पलीद करना
अर्थ – दुर्गति/ बर्बाद करना
माथा ठनकना
अर्थ – आशंका हो
मुराद पूरी होना
अर्थ – मुराद पूरी होना
मेल खाना
अर्थ – संगत होना
मोर्चा लेना
अर्थ – लड़ाई ,युद्ध करना
मोल-भाव करना
अर्थ – कीमत घटाना-बढ़ाना विभाजन
मौका हाथ आना
अर्थ – अवसर, मौक़ा, सुविधा
मौत के मुँह में जाना
अर्थ – जान खतरे में डालना
मौत बुलाना
अर्थ – खतरनाक काम करना
मर मिटना
अर्थ – बलिदान करना
मुठभेड़ होना
अर्थ – सामना
मुफ़्त की रोटियाँ तोड़ना
अर्थ – बिना काम किए दूसरे लोगों का खाना खाना
मोम हो जाना
अर्थ – मुलायम बनो
मन में आशा जगाना
अर्थ – दिल में उम्मीद पैदा करो।
मन के लड्डू खाना
अर्थ – व्यर्थ की आशा पर प्रसन्न होना
मन मारकर बैठ जाना
अर्थ – निराश, हताश, मायुस, आशाहीन, हतोत्साह,
मन बहलाना
अर्थ – किसी काम में दिल लगाना, मन को प्रसन्न करने वाली गतिविधियों में शामिल होना
मन मैला करना
अर्थ – दिमाग में किसी से दुश्मनी होना
मुँह सूखना
अर्थ – प्यास लगा होना
मुँह ताकना
अर्थ – किसी दूसरे पर आश्रित होना
मुँह से फूल झड़ना
अर्थ – मीठा बोलना , प्यारा बोलना , मधुर बोलना ,
मन हरा होना
अर्थ – खुश रहना
मुँह में लगाम न होना
अर्थ – बिना सोच समझकर बात करना
मुँह मीठा करना
अर्थ – मिठाई खाने के लिए
मुँह से लार टपकना
अर्थ – बहुत लालची होना
मुँहफट हो जाना
अर्थ – बेशर्म, निर्लज्ज, बेशरम, बेहया, गंदा
मुँहदेखी करना
अर्थ – पक्षपात होना
मुँह भरना
अर्थ – घूस देना, रिशवत देना, मुट्ठी गरम करना
मुँह लटकना या लटकाना
अर्थ – उदास, दुखी होना
मन चलना
अर्थ – इच्छा करना
मीन-मेख करना
अर्थ – व्यर्थ आशा में आनन्दित होना
मोटा आसामी
अर्थ – अमीर आदमी
मुँह पर कालिख लगना
अर्थ – दागदार होना
मुँह छिपाना
अर्थ – शर्मिंदा होना
मुँह पकड़ना
अर्थ – बात करना बंद करो
मुँह उतरना
अर्थ – उदास रहना
मन टटोलना
अर्थ – विचारों से अवगत होने का प्रयास करना
मुँह फुलाना
अर्थ – परेशान या असंतुष्ट होना
मुँह सिलना
अर्थ – चुप रहना, चुप होना, ज़बान को मुँह में रखना, शांत रखना
मुँह काला करना
अर्थ – सबसे अधिक बदनाम होना, कलंकित
मुँह चुराना
अर्थ – सामना मत नहीं आना
यह भी पढ़े: हिंदी वर्णमाला
य से शुरू होने वाले मुहावरे
यश मिलना
अर्थ – मान सम्मान प्राप्त
यश मानना
अर्थ – आभारी होना
युक्ति लड़ाना
अर्थ – उपाय करने के लिए
यश गाना
अर्थ – प्रशंसा करना, स्तुति करना, बड़ाई करना
यारी गाँठना
अर्थ – दोस्त
यमपुर पहुँचाना
अर्थ – मारना, मार डालना, हत्या करना, जान ले लेना, प्राण ले लेन
र से शुरू होने वाले मुहावरे
राई का पर्वत या पहाड़ होना
अर्थ – एक छोटी सी समस्या को बहुत बड़ा घटना बना देना
राई-काई करना
अर्थ – किसी को कोई छिन्न-भिन्न कर दे
रहस्य जान लेना।
अर्थ – किसी के गुप्त रहस्य को जान लेना।
रहस्य जान लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
रंगे हाथों पकड़ना
अर्थ – एक अपराध को होते या करते समय पकडना
रास्ते का काँटा
अर्थ – प्रगति में बाधक
राह में रोड़ा पड़ना
अर्थ – काम में रुकावट
रात-दिन एक करना
अर्थ – निरन्तर परिश्रम करना
राम नाम सत्त हो जाना
अर्थ – मर जाना, मृत्यु को प्राप्त होना, मान जाना,
रामराम होना
अर्थ – मुलाकात
रुपया ऐंठना
अर्थ – किसी के पैसे को धोखे से ले लेना
रुपया बरसना
अर्थ – बहुत सारा पैसा मिलता है
रुपया पानी की तरह बहाना।
अर्थ – अत्यधिक पैसों का खर्च होना।
रुपया पानी की तरह बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
रोड़ा अटकना/अटकाना
अर्थ – बाधा डालना, तंग करना, रोकना, रोक देना, स्र्कावट डालना, प्रतिबंध करना
रस्सी ढीली छोड़ना
अर्थ – छूट देना, ढील देना
रसातल को पहुँचाना
अर्थ – बर्बाद करना, तबाह कर देना
राम राज्य
अर्थ – बहुत खुशी की स्थिति
राम कहानी सुनाना
अर्थ – अपनी किस्सा सुनाना,
रूई की तरह धुन डालना
अर्थ – खूब पीटना, दंड देना
रूह काँपना
अर्थ – बहुत डरा हुआ
रोंगटे खड़े होना
अर्थ – डर, भय, आशंका, चिंता, शंका, संत्रास शोक, से रोमांचित हो
रोजी चलना
अर्थ – किसी एक चीज के भरोसे रोजी रोटी चलना
रास आना
अर्थ – जुटना, अनुकूल होना, दस्त-बदस्त लड़ना
रौनक जाती रहना
अर्थ – चमकना समाप्त हो जाना
रोब में आना
अर्थ – दूसरे के प्रभाव में पड़ना
रस लेना
अर्थ – आनंद लेना, रस लेना, उपभोग करना, लाभ उठाना,
रंग जमाना
अर्थ – प्रबंध करना, शासन करना, रौब जमाना
रंग में ढलना
अर्थ – किसी के प्रभाव में आना
रंग में भंग पड़ना
अर्थ – खुशी में बाधा
रंग लाना
अर्थ – प्रभाव दिखाएं
रास्ता नापना
अर्थ – रहने देना, छोड़ना, चले जाना, त्यागना
रुपया उड़ाना
अर्थ – बेकार में पैसे खर्च करना
रेल-पेल होना
अर्थ – भीड़ होना
रंग उड़ना / रंग उतरना
अर्थ – फीका
रंग चढ़ना
अर्थ – प्रभावित हुआ
रंग जमना
अर्थ – दिखावा करना,धाक जमना, बहुत अधिक ध्यान आकर्षित करना
रंग बदलना
अर्थ – परिवर्तन, रूपांतर, बदालना,
रंग में भंग पड़ना
अर्थ – बाधा पड़ना
रंगा सियार
अर्थ – एक धोखेबाज व्यक्ति
रफू चक्कर होना
अर्थ – भाग जाना, गायब होना
राई से पर्वत या पहाड़ बनाना
अर्थ – छोटा हो जाना
रास्ता देखना
अर्थ – प्रतीक्षा करना
रास्ते पर लाना
अर्थ – सुधारना, सुधरना, उन्नति करना, अच्छा करना, उत्तमतर बनाना
रुपया पानी में फेंकना
अर्थ – बेकार पैसे खर्च करना
रहम खाना
अर्थ – दया करना, रहम करना, दया देना, मेहरबानी करना, तरस आना
राग अलापना
अर्थ – अपनी कहते रहो और दूसरों की कभी मत सुनो
रामबाण औषधि
अर्थ – उत्तम दवा
रोटी चलाना
अर्थ – समर्थन करना, संभालना, सहारा देना, पालना, प्रोत्साहन देना, भरण-पोषण करना
रोशनी डालना
अर्थ – उजागर करना, स्पष्ट करना, रोशनी करना, जगमगा देना, अलंकृत करना
रट लगाना
अर्थ – एक ही काम को बार-बार करना
रत्ती भर
अर्थ – नगण्य, बहुत कम, जरा-सा, उपेक्षणीय, बहुत थोड़ा
रफा-दफा करना
अर्थ – निर्णय करना
ल से शुरू होने वाले मुहावरे
लहू का घूँट पीकर रह जाना
अर्थ – विवशतावश क्रोध को पीकर रह जाना
लगन लगना
अर्थ – प्रेम-भक्ति करने के लिए
लच्छेदार बातें करना
अर्थ – मजेदार बातें करो
लेने के देने पड़ना
अर्थ – लाभ के स्थान पर हानि
लीप-पोतकर बराबर करना
अर्थ – सब कुछ बर्बाद कर दो
लक्ष्मण रेखा खींचना
अर्थ – अटूट सीमा
लट्टू होना
अर्थ – आकर्षित होने के लिए
लोहा बजना
अर्थ – युद्ध में होना
लानत भेजना
अर्थ – कोसना, धिक्कारना, लानत करना, फटकारना, शाप देना, निन्दा करना
लौ लगना / लगन लगना
अर्थ – प्यार, प्रेम, प्रीति, मुहब्बत, प्रणय, चाह
लंका कांड होना
अर्थ – झगडना
लंबे हाथ मारना
अर्थ – बहुत सारा पैसा मिलना
लकड़ी होना
अर्थ – बहुत कमजोर होना
लाख टके की बात
अर्थ – बहुत उपयोगी और संक्षिप्त
लंबी-चौड़ी हाँकना
अर्थ – गपशप करना
लकीर पीटना
अर्थ – पुराने रिवाज का पालन करना
लगाम कड़ी करना
अर्थ – कड़ाई से नियंत्रण, सख्ती करना
लगाम ढीली करना
अर्थ – सख्त मत बरतना
लोट-पोट कर देना
अर्थ – बहुत हंसी
लोट पोट होना।
अर्थ – किसी बात पर बहुत ही खुश हो जाना।
लोट पोट होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
लोहा लेना
अर्थ – सामना करना, मुक़ाबला करना
लंका ढहाना
अर्थ – एक अमीर देश या परिवार का सफाया करना
लल्लो-चप्पो करना
अर्थ – खुशामद करना, फुसलाना, मनाना
लाल-पीला होना
अर्थ – नाराज होना, नाखुश होना, असंतुष्ट होना, अप्रसन्न होना
लेने के देने पड़ना
अर्थ – लाभ के स्थान पर हानि
लँगोटी में फाग खेलना
अर्थ – विलासी होना
लँगोटिया यार
अर्थ – जोड़ीदार, बचपन का दोस्त, साथी, बचपन का दोस्त, सहपाठी
लोहे के चने चबाना
अर्थ – कष्ट सहना
लकीर का फकीर होना
अर्थ – पुरानी प्रथा पर ही चलना
लोहा मानना
अर्थ – किसी पर अपना प्रभुत्व स्वीकार करना
लुटिया डूबना
अर्थ – काम खोना
व से शुरू होने वाले मुहावरे
वीरगति को प्राप्त होना
अर्थ – मर जाना, मृत्यु को प्राप्त होना, मान जाना, अधीन होना, वशीभूत होना
वक़्त पर काम आना
अर्थ – संकट में मदद
वार खाली जाना
अर्थ – चाल विफल
वचन से फिरना
अर्थ – वादा करने में विफल
वचन देना
अर्थ – बोलना, बातचीत करना, बातें करना, गुफ़्तगू करना
वक्त पड़ना
अर्थ – मुसीबत में फंसना
वारा-न्यारा करना
अर्थ – समझौता करना, निपटारा करना, समाधान करना
वाहवाही लूटना
अर्थ – प्रशंसा प्राप्त करें
वज्र टूटना
अर्थ – भारी आपदा
वेद वाक्य
अर्थ – शत प्रतिशत सत्य
विष घोलना
अर्थ – संदेह या ईर्ष्या जगाने के लिए
विष उगलना
अर्थ – कड़वा बोलो
श से शुरू होने वाले मुहावरे
शहीद होना
अर्थ – बलिदान किया जाना
शोभा देना
अर्थ – निष्पक्ष तौर पर
शर्म से पानी-पानी होना
अर्थ – लज्जित
शान में बट्टा लगना
अर्थ – कलंक, धब्बा, बदनामी, उपेक्षा
श्रीगणेश करना
अर्थ – शुभारंभ करना
शह देना
अर्थ – खुश हो जाओ
शामत आना
अर्थ – खराब समय
शिकस्त देना
अर्थ – हराना, परास्त करना, पराजित करना, हरा देना, परास्त कर देना, शिकस्त देना
शिगूफा खिलाना या छोड़ना
अर्थ – कुछ अजीब करने के लिए
शेखी बघारना या मारना
अर्थ – झूठी प्रशंसा करना
शकुन देखना या विचारना
अर्थ – अच्छा और बुरा सोचो
शेर होना
अर्थ – निडर और अभिमानी होना
शैेतान का बच्चा
अर्थ – बहुत मतलबी और दुष्ट आदमी
शीशे में अपना मुँह देखना
अर्थ – अपनी योग्यता पर विचार करें
शौक चर्राना
अर्थ – तीव्र इच्छा
शिकार हाथ लगना
अर्थ – मोटा आदमी हो जाओ
शरीर टूटना
अर्थ – शरीर में दर्द
शैेतान की खाला
अर्थ – बहुत दुष्ट स्त्री
शंख के शंख रहना
अर्थ – मूर्ख का मूर्ख होना
शक़्कर से मुँह भरना
अर्थ – खुशखबरी सुनाने वाले को मिठाई देना
ष से शुरू होने वाले मुहावरे
षोडश श्रृंगार करना
अर्थ – पूरी तरह से सजाया, सजना-धजना, सौलह श्रृंगार करना
षटराग (खटराग) अलापना
अर्थ – हंगामा करना
षटकरम (षट्कर्म) करना
अर्थ – बहुत हंगामा करना
स से शुरू होने वाले मुहावरे
साँच को आँच नहीं
अर्थ – सच को किसी से डर नहीं लगता।
साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
सिर मुँड़ाते ही ओले पड़ना
अर्थ – काम की शुरुआत में रुकावट
सूरज पर थूकना
अर्थ – एक निर्दोष व्यक्ति को कलंकित करना
सेर को सवा सेर मिलना
अर्थ – किसी से मजबूत या उससे बेहतर मिलने के लिए
साया उठ जाना
अर्थ – अभिभावक की मृत्यु
सिर आँखों पर बिठाना
अर्थ – बहुत सम्मानजनक होना
सिर ऊँचा उठाना
अर्थ – इज्जत बढ़ाना
सिर खाली करना
अर्थ – बहुत अधिक बोलना
सिर पर कफ़न बाँधना
अर्थ – मरने के लिए तैयार रहो
सिर पर पाँव रख कर भागना
अर्थ – तेजी से भागो
स्वीकार करना।
अर्थ – किसी की बात को मान लेना।
स्वीकार करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
सोने की चिड़िया
अर्थ – अमीर देश
स्वाहा होना
अर्थ – जलना, नष्ट होना
सकते में आना
अर्थ – सिहरना, थरथरना, कंपना, डरावना, चौंकना
सिर सफेद होना
अर्थ – पुराने विकसित करने के लिए
सिर पर आ जाना
अर्थ – बहुत करीब होना
सिर खुजलाना
अर्थ – भ्रमित होने की
सींकिया पहलवान
अर्थ – दुबले-पतले व्यक्ति जो स्वयं को बलवान समझते हैं
सूरज को दीपक दिखाना
अर्थ – किसी के बारे में कुछ कहना जो खुद प्रसिद्ध या सर्वश्रेष्ठ है
सठिया जाना
अर्थ – बुद्धि की हानि
सब्जबाग दिखाना
अर्थ – झूठी आशा देना
समाँ बाँधना
अर्थ – अपना दबदबा बनाना
सर्दी खाना
अर्थ – जब किसी को ठण्ड लगने से बीमार पड़ जाता है
सरपट दौड़ाना
अर्थ – पूरे वेग से दौड़ना
साँप को दूध पिलाना
अर्थ – दुष्टों को आश्रय देना
सनक सवार होना
अर्थ – कुछ करने के लिए
सन्न रह जाना
अर्थ – कुछ भी नहीं करने के लिए
सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
सन्नाटा छाना
अर्थ – चुप्पी, मौन, शांति, सन्नाटा, नीरवता, गुप्त भाव
सबक मिलना
अर्थ – सजा देना
सातवें आसमान पर चढ़ना
अर्थ – गर्व होना करने के लिए
सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाना
अर्थ – बहुत डरा हुआ
सिर चढ़ना
अर्थ – अशिष्ट होना
सिर पटकना
अर्थ – ईमानदारी से खेद व्यक्त करें
सिर पर खड़ा रहना
अर्थ – बहुत करीब हो
सिर पर तलवार लटकना
अर्थ – खतरे में होने के लिए
सिर खाना
अर्थ – व्यर्थ की बातों से परेशान होना
सिर ऊँचा करना
अर्थ – सम्मान देने के लिए
सिर नीचा होना
अर्थ – अनादर करना
साँप सूँघ जाना
अर्थ – भौचक्का, भयाक्रांत, भौचक, डरा हुआ, हक्का – बक्का रह जाना
साँस लेने की फुर्सत न होना
अर्थ – अत्यंत व्यस्त हो जाना
सात खून माफ करना
अर्थ – महान अपराध क्षमा करें
सात परदों में रखना
अर्थ – छिपाना
सिर फिरना
अर्थ – बावला हो जाना, पागल हो जाना, उन्मत्त हो जाना,
सूख कर काँटा हो जाना
अर्थ – कमजोर
सेंध लगाना
अर्थ – चोरी करने के लिए दीवार में छेद
सोने पे सुहागा
अर्थ – आगे बढ़ना, बेहतर होना, अधिक होना, ज़्यादा होना
सीधे मुँह बात न करना
अर्थ – घमंड करना, गर्व करना, अभिमान दिखाना
सुनी अनसुनी करना
अर्थ – कान न देना, सुनी-अनसुनी करना
सुनते-सुनते कान पक जाना
अर्थ – एक ही बात सुनकर बोर हो जाना
सुर्खाब के पर लगना
अर्थ – एक विशेष गुण होना
सूझबूझ दिखाना।
अर्थ – सोच समझकर किसी कार्य में अपना हाथ देना या कोई कार्य प्रारंभ करना।
सूझबूझ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
सिर फिर जाना
अर्थ – बावला हो जाना, पागल हो जाना, उन्मत्त हो जाना, ग़ुस्से में आना, अत्यंत क्रुद्ध हो जाना
सिर नीचा करना
अर्थ – शर्मिंदा होना
सिर का बोझ टलना
अर्थ – शिथिल होना, शिथिल करना, कोमल करना, स़ुसताना, स़ुस्ताना, विश्रान्ति बनाना
सात घाटों का पानी पीना
अर्थ – अनुभव
सुईं का भाला बनाना
अर्थ – बात का बतंगड़ बनाना
सौ बात की एक बात
अर्थ – असली निचोड़ कर बात बाताना
सौदा पटना
अर्थ – सौदा, लाभ का सौदा, संविदा, मोल-तोल
सितारा चमकना या बुलंद होना
अर्थ – सौभाग्य
सुबह का चिराग होना
अर्थ – निष्कर्ष पर आओ
सिर से पैर तक
अर्थ – शुरुआत से अंत तक
सिर पीटना
अर्थ – शोक मानना, पीड़ा देना, पीड़ा पाना, शोक करना
स्याह होना
अर्थ – जिसे हर तरह का अनुभव हो
सब धान बाईस पसेरी होना
अर्थ – सब कुछ समान समझो
सिंह का बच्चा होना
अर्थ – बहादुर बनना
सीधी अँगुली से घी न निकलना
अर्थ – सीधेपन की कमी
सिर उठाना
अर्थ – विरोध में खड़े होना
सिर भारी होना
अर्थ – सिर की पीड़ा
सिर पर सवार होना
अर्थ – पीछे पड़ना, तङ्ग करना, कष्ट पहुंचाना
सुदामा की कुटिया
अर्थ – गरीबों की झोपड़ी
सफेद झूठ
अर्थ – एकमुश्त झूठ
संसार देखना
अर्थ – सांसारिक अनुभव प्राप्त करना
संसार बसाना
अर्थ – विवाह कर, पारिवारिक जीवन व्यतीत करें
सर्द हो जाना
अर्थ – डरना
सर धुनना
अर्थ – रोना, शोक करना, उदासी हो जाना, विलाप करना
सर गंजा कर देना
अर्थ – बुरी तरह से पीटना
साँप-छछूंदर जैसी हालत
अर्थ – संदेह, शंका, संशय, दुविधा, दुबधा, गुमान
सिक्का जमना
अर्थ – जमना प्रभाव
सोलह आने सही / सवा सोलह आने सही
अर्थ – पूरी तरह से ठीक
संसार सिर पर उठा लेना
अर्थ – बहुत उपद्रव करना
सरकारी मेहमान
अर्थ – बन्दी, कैदी, युद्धबंदी, दास
सराय का कुत्ता
अर्थ – स्वार्थी, मतलबी, स्वार्थपरायण
साँप का बच्चा
अर्थ – भेक, दुष्ट व्यक्ति, स्थल-मेंढक
साँप लोटना
अर्थ – ईर्ष्या आदि के कारण बहुत दुखी होना।
सागपात समझना
अर्थ – घृणा करना, तुच्छ समझना, तिरस्कार करना, उपेक्षा करना
सौ सुनार की एक लोहार की
अर्थ – निर्बल लोगो की अनेक चोट की अपेक्षा बलवान की एक चोट काफी है।
वाक्य प्रयोग – समय का इतंजार कर रहा हूं वक्त आने पर सोहनलाल के घोटाले उजागर करके ‘सौ सुनार की एक लोहार की’ वाली कहावत चरितार्थ करूंगा।
सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
यह भी पढ़े: फूलों के बारे में जानकारी
ह से शुरू होने वाले मुहावरे
हजामत बनाना
अर्थ – धोखा देना, ठगना, छलना, धोखा करना
हवा में उड़ना
अर्थ – घमंड से पेश आना, ग़रूर से आचरण करना, अहंकार से व्यवहार करना, अकड़ना, इतराना
हृदय पसीजना
अर्थ – दयालू होना
हरिश्चन्द्र बनना
अर्थ – सच्चा होना
हल्दी लगना
अर्थ – शादी होना
हाथ पर हाथ धरे बैठना
अर्थ – आलसी, कामचोर, ढीला करनेवाला
हाथ भर का कलेजा होना
अर्थ – अत्यंत प्रसन्न होना
हाथों में चूड़ियाँ पहनना
अर्थ – कायरतापूर्ण कार्य करें
हालत खस्ता होना
अर्थ – मुसीबत में रहें
होड़ करना
अर्थ – मुकाबला करना
होश सँभालना
अर्थ – वयस्क होना
हौसला पस्त होना
अर्थ – निराश होना
हौसला बढ़ाना
अर्थ – किसी का हिम्मत और बढ़ाना
होश उड़ जाना
अर्थ – डर जाना, घबरा जाना
हाथ पाँव फूलना
अर्थ – घबरा जाना
हाथपाई होना
अर्थ – पीटा जाना
हुक्का पानी बंद करना
अर्थ – बहिष्कृत किया
हेकड़ी निकालना
अर्थ – गर्व करने के लिए
हत्थे चढ़ना
अर्थ – वश में
हथेली पर जान लिए फिरना
अर्थ – मरने के लिए तैयार रहो
हरी झंडी दिखाना
अर्थ – जाने का या रास्ता साफ़ होने का संकेत मिलाना
हक्का-बक्का रह जाना
अर्थ – चौंकना
हवा बदलना
अर्थ – स्थिति बदलें
हवाइयाँ उड़ाना
अर्थ – चेहरे का पीलापन
हिरण हो जाना
अर्थ – गायब करने के लिए
हृदय उछलना
अर्थ – अत्यंत प्रसन्न, आनन्दित होना
हृदय पत्थर हो जाना
अर्थ – निर्दयी हो जाओ
हक अदा करना
अर्थ – कर्तव्य निभाना
हाथ को हाथ न सूझना
अर्थ – अंधकार
हाथों हाथ बिक जाना
अर्थ – बहुत जल्दी बिक जाना
हाथ साफ करना
अर्थ – चुराना, चोराना, चुरा लेना, खिसक जाना
हरियाली सूझना
अर्थ – आनंदित होना
हवा हो जाना
अर्थ – लुप्त हो जाना
हाँ-में-हाँ मिलाना
अर्थ – चापलूसी करना, ख़ुशामद करना
हाथ लगना
अर्थ – प्राप्त करना, लेना, ग्रहण करना, स्वागत करना, स्वीकार करना
हाथ काट के देना
अर्थ – लिखित में देना
हाथ चूमना
अर्थ – काम करने में खुशी
हाथ का मैल होना
अर्थ – बहुत छोटा होना
हाथ खींचना
अर्थ – पीछे हटना, हार मानना, हथियार छोड़ना
हाथ जोड़ना
अर्थ – ताल्लुक नहीं
हाथ डालना
अर्थ – हस्तक्षेप करना, दखलअंदाजी करना
हाथ बटाना
अर्थ – सहायता देना, मदद करना, सहायता करना,
हाथ से निकल जाना
अर्थ – नियंत्रण से बाहर होना
हाथापाई होना
अर्थ – धड़ से मारना, पीटना, पीटा जाना, ढम-ढम करना, धड़ाकेदार चोट
हाय-हाय करना
अर्थ – असंतुष्ट
हौसला बुलंद होना
अर्थ – भावुक होना
हाय तोबा करना
अर्थ – बहुत परेशान होना
हंसीं में बात उड़ाना
अर्थ – गंभीरता से न लें
हजम करना
अर्थ – गबन, दुस्र्पयोग, हथियाना, हड़प लेना
हथेली पर सरसों जमाना
अर्थ – कुछ मुश्किल करो
हवा उड़ना
अर्थ – समाचार या अफवाहें फैलाना
हड्डी-पसली एक करना
अर्थ – बहुत बुरी तरह मारना पीटना
हाथों के तोते उड़ जाना
अर्थ – सुन्न होना
हाथ पैर मारना
अर्थ – अत्यंत प्रयास किया जाना
हाथ मलना
अर्थ – पछताना, शोक करना
हथियार डाल देना
अर्थ – हार स्वीकार करना
हँसी-खेल समझना
अर्थ – कुछ आसान बनाओ
हवा के घोड़े पर सवार होना
अर्थ – बहुत जल्दी
हवाई किले बनाना
अर्थ – कल्पना में ख्याली पुलाव जैसे ख्याल देखना
हवा से बातें करना
अर्थ – हवा की तरह भागो
हाथ का खिलौना
अर्थ – किसी के आदेश के अनुसार कार्य करने वाला व्यक्ति
हँसते-हँसते पेट में बल पड़ना
अर्थ – बहुत हंसी
हाथ उठाना
अर्थ – पीटना, हाथों से चलाना, हाथों से सरकाना, मारना, पीट देना
हाथ फैलाना
अर्थ – प्रार्थना करना, याचना करना, आरज़ू-मिन्नत करना
हिचकी बँधना
अर्थ – बहुत बुरी तरह रोना
हुलिया बिगड़ जाना
अर्थ – चेहरे की विकृति
हेटी होना
अर्थ – अपमानित होना
होश की दवा करना
अर्थ – समझकर लगाकर बोलना
होश ठिकाने आना
अर्थ – घमंड चूर करना
त्र से शुरू होने वाले मुहावरे
त्रिशुंक होना
अर्थ – दोनों तरफ होना
त्राहि-त्राहि करना
अर्थ – विपत्ति के समय में सुरक्षा
तो दोस्तों हमारे द्वारा लाया गया मुहावरे व लोकोक्तियों का यह संग्रह (Hindi Idioms with Meanings and Sentences) आपको कैसा लगा? वैसे अगर देखा जाये तो बहुत से मुहावरे और लोकोक्तियाँ प्रयोग में लायी जाती हैं। लेकिन हमने यहाँ उन्हीं को शामिल किया जो अधिक प्रचलन में हैं और आम बोलचाल कि भाषा में जिनका प्रयोग अधिक किया जाता हैं। मुहावरों का प्रयोग भाषा में चार चाँद लगा देता हैं।
यह भी पढ़े
1000+ पर्यायवाची शब्दों के विशाल संग्रह
1000+ विलोम शब्द का विशाल संग्रह