Home > Muhavara > सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Sau Sunar ki Ek Luhar ki Muhavara)

सौ सुनार की एक लोहार की मुहावरे का अर्थ – निर्बल लोगो की अनेक चोट की अपेक्षा बलवान की एक चोट काफी है।

Sau Sunar ki Ek Luhar ki Muhavara ka Arth – Nirbal logo ki anek chot ki apeksha balvan ki ek chot kafi hai.

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

दिए गए मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग

वाक्य प्रयोग: समय का इतंजार कर रहा हूं वक्त आने पर सोहनलाल के घोटाले उजागर करके ‘सौ सुनार की एक लोहार की’ वाली कहावत चरितार्थ करूंगा।

वाक्य प्रयोग: सौरभ बड़ी देर से कौशल को थप्पड़ मार रहा था। अंत में किशन ने उसको जोर से एक घूँसा मार दिया तो सौरभ कराहने लगा। ठीक ही है ‘सौ सुनार की, एक लुहार की’

वाक्य प्रयोग: पांडवों ने अपने शस्त्र उठाए तो कौरवों को मार गिराया, इसे ही कहते है कि सौ सुनार की एक लुहार की

“सौ सुनार की एक लोहार की” हिन्दी भाषा में काफी प्रचलित मुहावरा है। इस मुहावरे का मतलब यह है कि “कई सारे निर्बल लोग मिलकर जिस काम को करते हैं, उसी काम को सबल या मजबूत लोग एक ही बार में कर देते हैं।”

आज के समय मे उसी को माना जाता है जो बलवान है जो अनेक कार्य पुरा करने का होसला रखता हो। जिन कार्यों को करने के लिए अनेक लोगो की जरुरत होती है, उसे वह अकेला ही कर देता है। ऐसे लोग इस संसार मे बहुत कम देखने को मिलते हैं।

1000+ हिंदी मुहावरों के अर्थ और वाक्य प्रयोग का विशाल संग्रह

अन्य महत्वपूर्ण मुहावरे

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment