Home > Shayari > 2 लाइन स्टेटस

2 लाइन स्टेटस

2 Line Status in Hindi

2 Line Status in Hindi
Images:-2 Line Status in Hindi

2 लाइन स्टेटस | 2 Line Status in Hindi

बहोत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई ऊँगली ना करे

खता इतनी थी
कि उनको पाने की कोशिश की,
अगर छिनने की कोशिश
करते तो बेशक वो हमारे होते..

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दु:खी होने का,
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही
नहीं
करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की..!!

काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।

ग़ुस्सा तो बहुत आया जब वो ‪‎कमीनी बोली‬ ‪
Just go to hell..
लेकिन उसकी ‪Friend
को देख के दिल् बोला All is well..

माँ ने दूध में ज़रा सा पानी मिलाया था,
बच्चे दो थे हिसाब लगाया था..!!

तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते..
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..

कौन चाहता हैं खुद को बदलना,
किसी को नफरत तो
किसी को प्यार बदल देता हैं..!!

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में..
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..

साथ देने की क्या बात करते हो साहब,
हमने तो उनके साथ छोड़ने
में भी उनका साथ दिया..!!

शौक पूरे करो जिंदगी तो,
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दु:खी होने का..
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही
नहीं करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की..

यूं ही नहीं गुजारे हैं
जिंदगी के इतने साल हमने,
हर पल तुझे महसूस
दिल और जान से किया है..!!

जो था वो रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं

नफरत करके बढेगी
अहमियत उनकी,
क्यों न माफ़ करके
शर्मिंदा कर दिया जाये..!!

खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।

कभी भूल के भी मत
जाना मुहब्बत के जंगल मे,
यहाँ सांप नहीँ हम सफर डसा करते है..

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे..!!

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं.. जनाब

ख़्वाहिशों के क़ाफ़िले बड़े अजीब होते हैं,
ये गुज़रते वहीं से हैं जहाँ रास्ते नहीं होते..

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यक़ीन तो करो..!!

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो

ना कर जिद अपनी हद में रह ए दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है..

हल्की हल्की सी सर्द हवा ज़रा ज़रा सा दर्द,
अंदाज अच्छा है ए नवम्बर तेरे आने का..!!

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं।

बुरा वक्त सब पर आता है,
काेइ बिखर जाता है,
ताे काेइ निखर जाता है..

Read Also: जुदाई शायरी

जहां तुम्हारी पहचान है वहां
हमारा नाम ही काफी है।

बस एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उससे ज्यादा चाहिए
ना कोई और चाहिए।

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..!!

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं..!

परवाह नहीं चाहे
जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर
जो सीधी और साफ हो।

******

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!!

अकेले हैं कोई गम नही
जहां इज्जत नही वहां हम नही

मेरे दिल से उसकी हर
गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या।

हर चीज़ ले लेते हो दिल पर,
बस मुझे छोड़ कर..!!

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

2 Line Status in Hindi

कैसे करूं मुकदमा उस
पर उसकी बेवफाई का,
कमबख्त ये दिल भी
उसी का वकील निकला।

उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब,
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं
कि मनाया नहीँ हमने..!!

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं

Read Also: ख़ुशी शायरी

मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है..
वजह Tu नहीं, Teri ये “कमी” है।

जिस्म फ़िर भी थक हार कर सो जाता है,
दिल का भी कोई बिस्तर होना चाहिये..!!

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

*****

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से।

2 Line Status in Hindi

पता नहीं कितने बचेंगे हम,
जब हम में से तुम घटाए जाओगे..!!

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ
जो जैसा है,
उसे उसी की भाषा में समझाओ!

घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में मेरे,
मुझसे वो परिंदे, कभी उड़ाये नहीं जाते।

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!

मुझे औकात सबकी पता है
आप भौंक के मत बताओ !

Read Also: आँसू शायरी

मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है।

आशियाने बनें भी
तो कहाँ जनाब,
जमीनें महँगी हो चली हैं
और दिल में लोग जगह नहीं देते..!!

दोगले लोग मतलबी यार
मुंह पे आप पीठ पीछे सांप

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म।

बड़ी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हु मैं,
किसी से कुछ कहने कि कोशिश में..!!

******

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

उदासियों की वजह
तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का
मज़ा आपके ही साथ है।

2 Line Status in Hindi

कौन याद रखता हैं
गुजरे हुए वक़्त के साथी को,
लोग तो दो दिन में
नाम तक भुला देते हैं..!!

चाहने वालों की दुआ
और जलने वालों का शुक्रिया

तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे।

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये..!!

मुझे कमजोर ना समझना,
मै सोच समझकर शांत बैठा हूं।

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन, चाकू की नोंक पे रहते है।

आज उसने मुझसे पुछा कयामत का मतलब,
और मैंने घबरा के कह दिया रुठ जाना तेरा..!!

गलतफहमी मत
पाल तू कि तेरा राज़ है
बेटा आकर देख ले..
कौन किसका बाप है

Read Also: ईगो शायरी

गुफ्तगू उनसे होती
यह किस्मत कहाँ..
ये भी उनका करम है
कि वो नज़र तो आये।

वह काले कोस शहर की खुशी में काटे हैं,
शहर का रंग मगर रात से भी बदतर था..!!

इज्ज़त और लट्ठ दोनो तैयार रखो
जो जिसके लायक हो दे दिया करो।

दीवाना उस ने कर दिया
एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ
भी लगातार देख कर।

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुँआ,
हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली..!!

******

रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए,
हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं !

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे..
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।

2 Line Status in Hindi

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!

तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।

जिन्हे सांसो की महक से
ईश्क महसूस ना हो,
वो गुलाब देने भर से
हाल-ए-दिल क्या समझेंगे।

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे
जैसे हम जीना चाहते है..!!

हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं

मिज़ाज़ अपना कुछ
ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा,
बस मुस्करा दिया हमने।

अलग हूं,
पर गलत नहीं..!!

जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं

Read Also: ख्वाब शायरी

यूँ तो जिंदगी तेरे सफर
से शिकायतें बहुत थी,
दर्द जब दर्ज कराने
पहुंचे तो कतारें बहुत थी।

अब AVAILABLE नहीं,
VALUABLE बनना है मुझे!!

कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे !

पहली बारिश का नशा ही
कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही
सीधा दिल पे असर होता हैं।

******

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते हैं वैसे ही लिखते हैं..!!

आप अच्छे हैं अच्छे से रहना
हम बुरे हैं हमसे दूर ही रहना।

2 Line Status in Hindi

ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम..!!

Attitude उन्हें दिखाता हूँ
जिन्हे तमीज समझ नहीं आती

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही।

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो..!!

Read Also: क्यूट शायरी

दुनिया की भीड़ हो तुम्हें मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं

यूँ तो शिकायते आप
से सैंकड़ों हैं मगर,
आप एक मुस्कान ही
काफी है मनाने के लिये।

मैं जो कुछ भी हूँ आज,
बस आपके बदौलत से हूँ माँ..!!

******

खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है।

2 Line Status in Hindi

जो था मेरे कभी
मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी
ने मेरी पलकों को भिगो दिया।

लोग हमसे जलते है,
क्योंकि हमारी ज़िन्दगी
SMILE से चलती है..!!

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो
हमारा आने दो उड़ा देंगे

निगाहों से भी चोट लगती है,
जब कोई देख कर भी
अन्देखा कर देता है।

इतना भी कीमती ना
बना अपने आपको,
हम गरीब लोग हैं
महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं..!!

हम इस तरह हारेंगे कि
तुम जीत कर पछताओगे

बड रहा है दर्द गम
उस को भूला देने के बाद,
याद उसकी ओर
आई खत जला देने के बाद।

हम जैसे लोग कीमत से नही
किस्मत से मिला करते हैं।

जब से देखा हैं
उन्हें मुझे अपना होश नहीं,
जाने क्या चीज़
वो नज़रो से मुझे पिला देतें है।

Read Also: दीदार पर शायरी

अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ
शायद इसीलिए मै लोगों को
गलत लगता हूँ।

यूँ ही कैसे जलील कर दूंगा मैं तुम्हे,
तुम्हारे इश्क़ की जिम्मेदारी है मुझ पर।

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है..!!

माना की तू शेर है
पर ज्यादा उछल मत
हम भी शिकारी हैं, ठोंक देंगे !

इतना आसान नही था
तुमसे प्यार करना,
करने वाले ने अपना
सब कुछ खो दिया होगा।

सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ..!!

******

बेशक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन
अब चाल हमारी होगी।

आधा सा हूँ , या पूरा हूँ मैं,
जैसा भी हूँ,तुम बिन अधूरा हूँ मैं।

2 Line Status in Hindi

हम दुश्मनों को भी
बड़ी जानदार सजा देते हैं,
आवाज़ नहीं उठाते
बस नजरो से गिरा देते हैं..!!

तुम्हारी सोच में बुरे हैं हम
तो सोचो तुम्हारी सोच कितनी बुरी है।

ना देखा ऐसा दर्द कहीं,
ना देखे ऐसे मसले,
रोना तो खूब आये
मगर आंसू ही ना निकले।

इतना ऐटिटूड मत दिखा सनम,
तेरी जवानी से ज़ादा, मेरा ऐटिटूड है गरम..!!

तुझे लगता है कि तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफ़सोस तू अभी अंजान है !!

होंठो पे हँसी, आँखों में नमी,
भीगी सी है मेरे दिल की ज़मी।

सही वक्त पर करवाएंगे
हदों का अहसास,
कुछ लोग समंदर को
तालाब समझ बैठे हैं..!!

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए !!

अरे पगली ये तेरा चेहरा है
या केले का छिलका,
देखते ही अपना दिल फिसल गया।

खुद से जीतने की जिद है खुद को हारूंगा,
भीड़ नहीं हूं अंतिम हथौड़ा मै ही मरूंगा..!!

Read Also: दूरियों पर बेहतरीन शायरी

बेशक तू समझदार है पर
मुझे समझाने की जरुरत नहीं है

बैठे है महफ़िल में इसी आस में,
वो निगाहें उठाएँ तो हम सलाम करें।

जीत मेरी जिद है,
और जिद का मैं शहंशाह हूं..!!

हम तो बुरे हैं साफ़ कहते हैं
पर तुम जैसों से तो ऊपरवाला बचाए।

तेरे बिन’ तो सिर्फ साँसे चलती है,
जिंदगी तो वो होती है..
जब तू पास होती है।

सहारों की आदत नहीं है हमें,
अकेले ही कई महफिलें जिन्दा है मुझमे..!!

सोच समझकर बात किया करो
मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं !

प्यार भरी नज़र ही काफी है
किसी की रग-रग में बसने के लिए।

सीधा साधा रहता हूँ
अब माहौल बदल दूंगा,
जिस दिन जिद पे
आया अपना रोल बदल दूंगा..!!

*******

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम

इसी बात से लगा लेना
मेरा रुतबे का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं
जहाँ तुम नजरे झुकाते हो..!!

दुश्मन तो बहुत हैं पर वो कहतें हैं ना
शेर का शिकार कुत्तों से नही होता।

अपने चेहरे को इतना मत निखारो,
मुझे डर है कही मेरे
चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए।

2 Line Status in Hindi

कभी फुर्सत मिले तो
इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हें दे ना सके..!!

जलो मत हमे देखकर
वरना राख हो जाओगे

ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
कल तक जहाँ मै था आज वहाँ कोई और है।

अर्ज़ सिर्फ इतना है दोस्ती के बारे में,
आदमी गलत समझा आदमी के बारे में..!!

जितनी इज्जत दे सकता हूँ
उतनी उतार भी सकता हूँ।

तेरे ख्याल ही हैं जो हम सूने
रास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं

Look ही Attitude वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो,
लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं।

पसंद आया तो दिल में,
नही तो दिमाग में भी नही।

जब कोई नजरअंदाज करे,
तो नजर आना ही छोड़ दो !!

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया
अब बारी है दहाड़ने की।

बेशक किसी को माफ़ बार बार करो
लेकिन उसपर भरोसा एक ही बार करो !

हम अपनी रियासत के राजा हैं
लोगों की पहुँच हमारे लिए
मायने नही रखती !

इज्ज़त बहुत महँगी चीज है
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से
बिलकुल भी ना करें !

बस थोड़ा इन्तजार कर लो,
किसी का दिल
बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे।

दिखावे के शरीफ बनने की आदत
नहीं है हमारी, शब्द चाहे जैसे भी हों
खुलेआम बोलते हैं।

परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत है मेरी
उन्हीं के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी

*******

अपने Attitude
का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखो

कुछ को हकीकत कुछ
को ख्वाब करना है
बहुत लोग हैं बाकी
जिनका अभी हिसाब करना है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment