Home > Status > इग्नोर स्टेटस

इग्नोर स्टेटस

किसी के द्वारा इग्नोर करना आपको तब चोट पहुँचा सकता है, जब उस व्यक्ति के करीब हो। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति में हमें अपनी भावनाओं को अपने प्रियजन के साथ साझा करने के लिए कुछ शब्दों का सहारा लेना पड़ता है।

Ignore Status in Hindi

हां यहां पर इग्नोर पर शायरी और स्टेटस शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

इग्नोर स्टेटस (Ignore Status in Hindi)

तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते..

कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है॥

इग्नोर तो कर रहे हो पर,
खोकर हमे पा न-सकोगे…
जहां हम है वहाँ आ न सकोगे…
हमे महसूस तो कर लोगे पर
होंगे वहाँ जहां से वापस बुला ना सकोगे॥

हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया
हमने उन्हें प्यार से देखा और
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!

देखो जी…
मैं प्यार करता हूँ
आपसे इसलिए भाव देता हूँ
वरना #Ignore
करने में मैंने #PhD कर रखी है।

नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो
जब हम नजर नहीं आयेगे.

तेरी बेरुखी का इक दिन,
ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे,
याद करते करते।

जब किसी से आप बार बार
Ignore महसूस करें,
तो उस रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर है।

Ignore Status in Hindi

कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है। कभी वो “ब्लॉकब्लॉक” खेलती है।
कभी वो “इग्नोर_इग्नोर” खेलती है।
मतलब जो भी #दर्द है!वो अकेले ही झेलती है।

जब आपको कोई Ignore करके चोट
पहुंचाता है तो ऐसे लगता है जैसे बिना
बारिश के तूफान और बिना आँसू के रोना।

वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।

कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है।
कभी वो “ब्लॉकब्लॉक” खेलती है।
कभी वो “इग्नोर_इग्नोर” खेलती है।
मतलब जो भी दर्द है!
वो अकेले ही झेलती है।

Ignore Status in Hindi

अगर आप किसी को
Ignore कर रहे है,
तो आप उन्हे
आपके बगैर जीना सीखा रहें है।

मैं और मेरे #जज़्बात” मैं कभी किसी
को #ignore नहीं करता..!!
और मुझे_लगा की कोई मुझे #ignore कर रहा हैं..!!
तो फिर मैं उसे दोबारा #disturb नहीं करता..!!

Ignore Status in Hindi

मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज
हो जाना, पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज
मत करना.

बहुत दर्द होता है जब आपको वो
इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके attention के लिए
आप हमेशा उसका wait करते हो।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया !!

जब #मोहब्बत में किसी से रूठिए
तो शिकायत कीजिए उनसे
क्योंकि सच्चे आशिक,
अपने प्रेमी को Ignore नहीं करते.

तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था,
वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD
हासिल कर रखी है।

किसी की आदत बन जाये गलती करना
तो उसे इग्नोर नहीं किया जा सकता।

अपना बनाकर
यूँ नजर अंदाज न कर,
गलती हो गयी हो तो माफ़ कर।

अगर आज हमें इग्नोर करोगे,
देख लेना कल हमें सर्च करोगे।

जब आपको कोई इग्नोर कर रहा है,
समज लेना उसका उसका
मन आप से भर रहा है।

मुझे Ignore ही करना हो
तो शिद्दत से करना,
कहीं नज़र आ गया तो
अंदाज बदल जायेगा।

Ignore Status in Hindi

तू मुझे अपनी जगह रख के देख,
एक बारी जरा इग्नोर होक तो देख

अपनी हैसियत इतनी बुलंद रखना,
की कोई तुम्हें Ignore कर ही न पाए।

मोहब्बत में अगर चोट मिले
तो उसकी दवा नहीं होती,
कोई Ignore
करे तो ख़ुशी नहीं होती।

नजर अंदाज करने वाले तुझे
जिंदगी का असली मतलब पता ही नहीं,
मोहब्बत का असली मतलब
तुझे शायद पता ही नही।

उनकी फिक्र करना छोड़ दो
जो आपको इग्नोर करते हो,
और उनकी फिक्र करो जो
आपके लिए दूसरों को इग्नोर करते हो।

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!

Ignore Status in Hindi

Ignore करना है
तो एकदम_अच्छे से करो।
बीच में #attention
देकर #flow मत बिगाड़ो।।

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.

करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है !

उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते हैं
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं !!

आप अगर किसी
को ज्यादा_भाव दोगे तो
वह आपको #रद्दी
के भाव समझने लगता है

माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।

तेरा ऑनलाइन रह कर भी मुझे
रिप्लाइ ना करना मुझे बहुत रुलाता है,
अक्सर जो दिल से प्यार करता है
वही अपने गम छिपाता है।

Ignore Status Hindi

तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे !!

अपनाने के लिए हज़ार खूबियां भी कम है,
छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है…!!

दाद देते है तुम्हारे, नजर अंदाज करने के
हुनर को, जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद
कमाल का होगा.

लगे रहते है फोन में वो कहाँ हमारी सुनते है,
हमारी बातों से ज्यादा सुकून
अब वो हाथ में पकड़े फोन में ढूंढते है।

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है !!

यह बहुत मज़ेदार है
कि कैसे ‘दोस्त’ हमें भूल जाते हैं
जब उनका मतलब ख़तम हो जाता है।

भगवान करे कोई तुम्हें इतना
Ignore करे और तुम्हें
अकेलेपन से भी ज्यादा बुरा लगे।

जब आपको हमेशा
नजर अंदाज किया जाता रहे
तब आपकी आगे बढ़ने
की हिम्मत टूट जाती है।

दुख तब होता है जब आप किसी के लिए
खुद को बदल लेते हैं और फिर भी
आपको नजरअंदाज किया जाता है।

नफ़रत करने से भी बदतर है
नज़र अंदाज़ करना, क्योंकि ऐसा लगता है
कि आप बिल्कुल भी मौजूद नहीं हैं
और आपकी उपस्थिति कुछ भी नहीं है।

कुछ यूँ …वो अपना प्यार बयां कर रहे है
आजकल वो हमे नज़रअंदाज़ कर रहे है

निगाहों से भी चोट लगती है,
जब कोई देख कर भी
अनदेखा करता है।

Ignore Status Hindi

Read Also: झूठा प्यार स्टेटस और शायरी

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें, बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें।

जब सामने वाले को पता चल जाये
की आप उनसे बिना बात किए रह नहीं
सकते हो तो वो आपको
इग्नोर करना चालू कर देते है।

जब कोई नज़र में रख कर भी
नज़रअंदाज करे
तो समझिये की
उसकी नज़र आप पर ही है !!

वो मेरे लिए अधिक मे मैं उसके लिए अल्प
वो मेरे लिए अनिवार्य मैं उसके लिए विकल्प

जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए,इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए.

नजरंदाज मत करना कभी
अगर कभी मेरा पैगाम को,
एक बार खोल कर देखना उसे क्योकि
तुमने मोहब्बत करना सिखाया था
मुझे शायद उसी का अंजाम हो॥

ख़्याल ही है, जो वफ़ा करते है
नहीं मिलता जो, दफा करते है।

मुझे कोई Ignore करे मुझे पसंद नहीं है,
और मुझे कोई भुलाने की कोशिश करे
वो तो मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।

मुझे नजर अंदाज ही
करना हो तो शिद्दत से करना,
कहीं नज़र आ गया तो
अंदाज बदल जायेगा।

वह अजीब पल जब आपके ‘दोस्त’
आपको किसी चीज़ के
लिए आमंत्रित नहीं करते हैं।

चाहे कितना भी करले मुझे
Ignore हम चाहेंगे
तुझे Much & More..

ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी
उन्हें हमे यूँ धोका देते
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा
चल छोड़ एक और मौका देदे !!

बड़ी हसीन थी मेरी भी जिंदगी
जबतक उसने प्यार का नाम लेकर
मेरा दिल तोड़ा नहीं था.

कभी किसी ऐसे सख्स
को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी
दुनिया को इग्नोर करता हो.

हम जिनसे प्यार करते है
उनका गुस्सा और नाराजगी देख सकते है
पर ignorance नहीं सह सकते !!

तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से
मैंने मोहब्बत की, नजरअंदाज करके
जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.

इग्नोर ही करना चाहते हो तो हम हट जाते
नजर से, एक दिन इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे
जब हम नजर नहीं आएंगे.

नजरंदाज करते है वो, चलो ये भी ठीक है !
कम-से-कम उनकी नजरों में तो है हम।

किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे!!

किसी को force मत करो
बात करने के लिए जो दिल से बात करेगा,
वो ignore कभी नहीं करेगा

देखो ना यार ये दिल भी उसी इंसान से बात करना चाहता हैं,
जो सबसे ज्यादा ignore करता हैं

जिनके पास आपके लिए time ना हो,
उनको कभी disturb मत करना

बदला लेना मेरी बात नहीं है,
जिसे मैं नज़रअंदाज़ करता हूँ

बदला लेना मेरी बात नहीं है,
जिसे मैं नज़रअंदाज़ करता हूँ

Ignore Status in Hindi

नज़र अंदाज़ तुम इस तरह ना करो की
हम टूट कर बिखर जाए और तुझे मेरे
मरने की खबर आये.

सच्चा प्यार है तभी तो इंतेजार है,
वरना आज के जमाने में
एक के बाद दूसरा तैयार है।

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!

बहुत नजर अंदाज करने लगी हो,
तुम आजकल, बाज आ जाओ वरना,
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन.

Read Also: लाइफ स्टेटस

सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.

थोड़ी कद्र कर लिया करो
उन लोगो कि जो तुम्हारे
बुरे behaviour को सहके भी
तुमसे प्यार से ही बात किया करते है।

हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा
दिल ने दाद दी दिल से कहा
वाह जनाब क्या सवाल पूछा !!

आज तुम हमें इग्नोर करते हो देख लेना
एक दिन हम खो जायेंगे, फिर ढूंढोगे
तस्वीरों में हमें, और हम
इस दुनिया की एल्बम से खो जायेंगे…

बहुत तकलीफ होती है
यार जब कोई इग्नोर करता है,
सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर में
तो सभी कह देते है आई डोंट केयर!

ignore hindi status

जिन रिश्तों में मतलब होता है,
वहां आपके प्यार और
फीलिंग्स को इग्नोर किया जाता है।

सबसे बुरी भावना,
किसी ऐसे व्यक्ति से जवाब नहीं मिलना
जिससे आप वास्तव में बात करना चाहते हैं।

सबसे ज्यादा दुख तब होता है,
जब वो शख्स जिसने आपको बहुत प्यार
और खास महसूस कराया हो,
आज वो आपको इतना Ignore महसूस कराता है।

जब आपको एहसास होता है
कि आप किसी के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं
जितना आपने सोचा था तब बहुत दुख होता है।

मैंने आपको अपना दिल दिया
और आपने मुझे सिर्फ Ignore किया।

मैंने तुम्हारे लिए सबको नजर
अंदाज किया और तुमने दूसरों
के लिए मुझे Ignore किया।

आपमें और मुझ में बस इतना अंतर है
अपने मुझसे बात खाली समय में करते हो,
और मैं आपसे बात करने के लिए सारे
कामों को छोड़ कर खली समय निकलती हूँ?

में चाह कर भी तुम्हें नजरअंदाज नहीं
कर सकता जैसे तुमने मुझे किया।

दर्द अस्थायी है लेकिन जिसने
आपको चोट पहुंचाई है
वह स्थायी रूप से कभी नहीं बदलने वाला है।

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए !!

आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे,
आज पीछा छुटाना
चाहते हो कल पीछा करोगे।

वो #आज भी करती है नज़र
अंदाज़ तो बुरा क्यों मानु ? टूट कर चाहने वालों को,
रुलाना
रिवाज है इस दुनिया का.

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए
कभी कभी छोटी छोटी गलतियों
को Ignore करना पड़ता है।

इग्नोर कोट्स इन हिंदी

कुछ दिन मुझे इग्नोर करके और
फिर से ऐसे बेताब करते हो
जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

वक़्त के साथ नही वक़्त से आगे चलो
क्योंकि ये दुनिया वक़्त से आगे चलने
वालों का साथ देती है.

तुम्हारे गुस्सा होने पर पहले बुरा लगता था,
फिर गुस्सा आने लगा,
फिर कुछ फील ही नहीं होता और
देखना एक दिन फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा।

कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा
कि पत्थर जमा करते करते
तुमने हीरा गवां दिया !!

मुझे नजरअंदाज ही
करना हो तो शिद्दत से करना,
कहीं नज़र आ गया
तो अंदाज बदल जायेगा.

लोग पहले आपको बहोत importance देते है,
बहुत स्पेशल फील करवाते है,
फिर जब उनकी आदत लग जाती है
तब इग्नोर करके बहोत रुलाते है।

भूलें नहीं है तुमको
और ना कभी भूलेंगे
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

तुम ignore करो ये हमे कतई बर्दास्त
नहीं पर इस वजह से दूर हो जाए
इतना जिगर हमारे पास नहीं।।

खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है.

जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी
काम आ जाते हैं !!

ignore karna status in hindi

यादें तुम्हारी इस तरहा सताती है कि
तुम्हें भूल जाना नामुमकिन-सा कर जाती है।।
तुम्हें भूलना चाहता भी नहीं हूँ,
पर इस दफ़ा हमें इग्नोर करोंगे,
तो दूसरे रास्ते रखना चाहता भी नहीं हूँ।।

ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं, ना हम
फ़रेबी थे, तुमने समझने में गलती कर
दीं, वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें।

मत_तरसा किसी को
अपनी मोहब्बत के लिए
क्या पता कोई तेरा
प्यार पाने के लिए जी रहा हो

उन की ना थी गलती हम ही कुछ गलत
समझ बैठे,वो मोहबब्त से बात करते थे
हम मोहबब्त ही समझ बैठे.

खुशियों को मैने
नज़रअंदाज़ नहीं किया
खुशियाँ खुद मुझसे
आजकल नज़र बचाने लगी हैं !!

Read Also: अलोन स्टेटस

Ignore ही करना चाहते हो तो
हम हट जाते नजर से,
एक दिन इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे जब हम
नजर नहीं आएंगे.

ये झूठ है के महोब्बत किसी का दिल
तोड़ती है, लोग खुद ही टुट जाते है
महोब्बत करते-करते।

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता !!

Ignore करने की वज़ह
क्या है बता भी दो,
मैं वही हूँ जिसे तुम,
दुनिया से बेहतर बताती थी.

जो कभी डरी ही
नहीं मुझे खोने से वो क्या
अफसोस करती होगी मेरे ना होने से.

मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते !!

नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का,
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं,
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे,
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने.

इश्क की नासमझी में.
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी
और हम अपना दिल थमा बैठे।

हुस्न को हुस्न बनाने में
मेरा हाथ भी है
आप मुझ को
नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते !!

दिल ही दिल में_आज भी
वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो
मुझे नजरअंदाज करता है.

कितना अजीब है लोगों का
अंदाज़-ए-मोहब्बत रोज़ एक
नया ज़ख्म देकर कहते हैं
अपना ख्याल रखना।

Ignore Status in Hindi

ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है
मैंने की मेरे अपनों को जब भी मैं ज़ख्म दिखाता हूँ
तो वो अनदेखा कर देते हैं और जब भी
अपने गम सुनाऊँ तो वो अनसुना कर देते हैं !!

खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने
से पहले हजार बार सोचे.

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

मोहब्बत है इसलिए
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया
वरना बेरुख़ी तुमसे भी
अच्छी निभा सकते हैं !!

अगर कोई पसंद नही तो उसे बता दिया
करो यूँ नज़रअंदाज़ करने से
बस गलतफहमीया बढ़ती है

मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम
लिखेंगे, कलम इधर लाओ इन बेवफाओं
के बारे में हम लिखेंगे।

Read Also: एक लाइन शायरी

ignore status hindi

तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

उसका गुरूर सातवें आसमान पर है,
वो इग्नोर करेगा तुझको,
पर जब उसका गुरूर टूटे तो
तुम मत उसे इग्नोर करना।

मेरे इश्क का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़
तक तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें,
तुम दिल हो मेरा हम तेरी नज़र बन जाएँगें.

आज कर लो मुझे नज़र अंदाज़
आगे से आता देख कर
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे
तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
मेरे जैसी तुमकोचाहत भी न मिलेगी,
यु इतनी बेरुख़ी न दिखलाइये हमपे,
हम #अगर रूठे तो हमारीआहट भी न मिलेगी.

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम
शहर में भीड़ इतनी भी न थी
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
वो खोये नहीं थे, बदल गये थे.

Ignore Status in Hindi

काश तुझे मेरी जरूरत हो
मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं
तेरी तरह !!

उसने कहा,
Ignore_करके दिखा मुझे,
मै रिश्ता ही तोड़ आया

न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से.

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही
नजरअंदाज कर देते हैं !!

वो हमे Ignore पे Ignore कर रही हैं।
लगता हैं अपना बन्दोबस्त कही और कर रही है।
सायद पता चल गया उन्हें मेरी आँशुओ का
हम आए नजर मेहफिल इसलिए वंशमोर कर रही हैं।

Read Also: हार्ट ब्रोकन स्टेटस

Ignore Status in Hindi

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का
रिश्ता रखना,बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले.

ऐसा नहीं की उसने मुझे
आज देखा नहीं बस
नफरत की वजह से
उसने मेरी और देखा नहीं !!

अगर अब मेरा साथ पसंद न रहा तुझे
तो मेरे इश्क का भ्रम एक पल में तोड़ दो
पर जरा भी मोहब्बत है मुझसे तो
मुझे #Ignore करना छोड़ दो.

तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम,
सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता।
तूँ वादा तो करता है, साथ रहने का,
बस दर्द रहता है, तूँ दिखाई नहीं देता।।

नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था !!

यदि आप दुनिया में अपनी खुद की मदद
करने के लिए मदद नहीं करते हैं तो आप
अपने आप को मदद करने के लिए मदद
कर सकते हैं.

तकलीफ ये नही की उंन्हे
अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ
जब हम नजरअंदाज किये गये !!

फिर बस #तन्हाई ही
तुम्हारे_दर्द की दवा हो जाएगी….
मै इग्नोर करने पर आया
तो सारी टशन हवा हो जाएगी!!!

इग्नोर स्टेटस हिंदी

ज़िंदगी एक रात है,जिसमें ना जाने कितने
ख्वाब हैं, जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है.

उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा !!

बहुत-बहुत, बहुत रोएगी
जिस दिन मैं याद आऊंगा,
और… बोलेगी एक पागल था…
जो पागल था सिर्फ मेरे लिए….!!

सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.

जैसा हूँ वैसा रहूँगा
तुम बेशक़ मुझे
नज़रअंदाज़ कर लेना !!

वो आज भी करती है Ignore
तो बुरा क्यों मानु ?
टूट कर चाहने वालों को
रुलाना रिवाज है इस दुनिया का.

हँसना ज़िंदगी है,हँस कर गम भुलाना
ज़िंदगी है,जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है.

कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं !!

सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा,
सयाने कहते हैं,
Ignore करना भी मुहब्बत है.

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं
चाहता, अब उनका हमे यूँ अनदेखा
करना हम से और देखा नहीं जाता।

ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।

उदासी तुम पे बीतेगी तो
तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के
नज़रअंदाज़ करने से !!

अगर दुनिया तक अपनी आवाज़
पहुंचाना चाहते हो तो इन दुनिया
वालों की बातों को ज़रा कम सुना करो।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए
हम भी अपने गम भुला कर
उनसे माफ़ी मांगने लगे !!

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका।

Read Also: इमोशनल स्टेटस

नज़र अंदाज़ मत करना
उन्हें नाराज़ मत करना
की थी जो कल गलतियां
उन्हें आज मत करना !!

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता
है तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया
करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं
जचता है.

नज़रअंदाज़ करते हो तो
हट जाते है निगाहों से हम
इन्ही नज़रों से ढूंढोगे
जब नज़र ना आयेंगे हम !!

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं
होता कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर
इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता.

हमेशा हमारा चेहरा देखते हो
कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो
कभी तो मोहब्बत की सोचो
कभी तो हवस को Ignore कर लो !!

आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे।
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे।
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा।
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे।

यदि कोई मुझे नजरअंदाज कर दे तो
मैं बुरा नहीं मानता
लोग अक्सर औकात के बाहर महंगी चीजों
को नजरअंदाज कर देते हैं !!

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में..
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही.

हमने चरागों को नजरअंदाज किया
अपनों की खुशी के लिए
उसने हमें ही ठुकरा दिया
गैरों की हँसी के लिए !!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।.