Janmashtami Status in Hindi

श्री कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस | Janmashtami Status in Hindi
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कन्हैया की महिमा , कन्हैया का प्यार ,’
कन्हैया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे
माखन का कटोरा, मीश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधे की उम्मीद, कन्हेया को प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
…Happy Krishna Janmashtami…
” गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।”
माखन का कटोरा , मिश्री का थाल , मिट्टी की खुशबू ,
बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ
” प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी।
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।।”
माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण
Janmashtami Status in Hindi
हार के श्याम को जित गयी,
अनुराग का अर्थ बता गई राधा,
पीर पे पीर सही पर प्यार को,
शाश्वत कीर्ति दिला गई राधा,
…Happy Krishna Janmashtami…
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!
” माखन चोर नंद किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी, पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गयें; मिल कर सब हम जश्न मनायें।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें।।”
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे क्रष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाए,
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए,
…Happy Krishna Janmashtami…
” मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।”
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
Happy Shree Krishna Janmashtami
” सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें।।”
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
Happy Krishna Janmashtami
पलकें झुकें, और नमन हो जाए…
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि,
आप को याद करूँ,और आपके, दर्शन हो जाए…
– जय श्री कृष्णा
Read Also: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
Janmashtami Status in Hindi
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार,
मुबारक हो आप सबको,
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार,
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
…Happy Krishna Janmashtami…
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
Krishna Janmashtami
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे,
सबका बेड़ा पार करे,
शुभ जन्माष्टमी,
…Happy Krishna Janmashtami…
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
Jai Shree Krishna
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।
Happy Krishna Janmashtami
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
Krishna Janmashtami
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
Happy Janmashtami
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे,
…Happy Krishna Janmashtami…
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे…
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं …
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन ..
तुम्हे हमको है संभाले , तुम्ही हमारे रखवाले
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।
Happy Janmashtami
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के डीप जलाएँ , परेशानी
आपसे आँखे चुराएँ , कृष्णा जन्मोस्तव
की आप सबको शुभकामनायें।
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी
ने पल भर में हल कर डाला है,
…Happy Krishna Janmashtami…
Read Also: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश
Janmashtami Status in Hindi
हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !!
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी,
…Happy Krishna Janmashtami…
कान्हा!! ओ ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार… ओ !!
कान्हा। … मोहे चाकर समझ निहार..
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार ….
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
Happy Janmashtami
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।।
Happy Janmashtami
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे। ….
राधा की चाहत है कृष्णा , उनके दिल की विरासत है कृष्णा ,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा ,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है ”
राधे – कृष्णा ” HAPPY JANAMASHTMI
Janmashtami Status in Hindi
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।।
Happy Janmashtami
माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
- जन्माष्टमी पर अनमोल विचार
- श्री कृष्णा स्टेटस
- श्री कृष्णा पर शायरी
- राधा कृष्णा लव स्टेटस
- राधा कृष्णा पर शायरी
- राधे कृष्ण सुविचार