Raksha Bandhan Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, भाई और बहिन का रिश्ता अनोखा रिश्ता होता है। भले ही भाई-बहिन बहुत झगड़ते हो लेकिन उनमें प्यार और अपनापन भी एक दुसरे के लिए बहुत होता है। इसी बीच आज हम Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Whatsapp Status, Message, Shayari Aur SMS शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बहिन और भाई को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं और उन्हें अपने Pyar का अहसास करवा सकते हैं।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस – Independence Day Quotes, Shayari, Status, SMS And Wishes
तो आइये जानते हैं Raksha Bandhan Quotations विस्तार से:
रक्षा बन्धन – Quotes, Status, Message, Shayari Aur SMS
Raksha Bandhan Hindi Quotes – Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Fulon का Taaron का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।
ये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा (Bharosa) है।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी।
सुख की छाँव हो या गम (Sad) की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार (Dark), किनारा हो या बीच धार। महफिल हो या तन्हाई… हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
मांगी थी दुआ (Pray) हमने रबसे, देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे। उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन” और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।
लड़कियों की इज़्ज़त किया करो। क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है। (Raksha Bandhan Quotes in Hindi For Sister)
राखी (Rakhi) कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर (Dor)। शुभ राखी!!
रक्षा-बन्धन (Raksha-Bandhan) का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार (Shower) है, बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर। इतनी ताकतवर होती है, कच्चे धागों की पावन डोर (Dor)। हैप्पी राखी !!
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार (Pyar) भरा। चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi – Rakhi Quotes Hindi
होली Colorfull होती है , दिवाली Lightfull होती है और राखी है जो Powerfull Relationship होती है।(Happy Raksha Bandhan)
मेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा। Happy Raakhi
हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता। Happy Raksha Bandhan to my Dearest Brother!!
कच्चे धागों में समाया हुआ है, ढेर सारा प्यार (Love) और अपनापन (Affinity)। भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है, सावन।
हल्दी (Haldi) है तो, चन्दन है। राखी तो, रिश्तों का बंधन (Bandhan) है। राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है। राखी की शुभकामनाएं!!
Rishta है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
याद है हमारा वो बचपन (Childhood), वो लडना-झगडना और वो मनाना। यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने के लिए, आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार। उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई (Bhai) का प्यार-दुलार। Happy Rakhi
बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार (Family) के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो।
राखी लेकर आए, आपके जीवन में खुशियाँ (Happiness) हजार। रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार। Happy Raksha Bandhan.

Raksha Bandhan Shayari in Hindi
Raksha Bandhan Ki Shayari
सावन (Saavan) की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ(Happy Raksha Bandhan)
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है। (Happy Rakhi)
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन (Rakhi ki Shubhkamnaen)
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है। (Happy Raksha Bandhan)
Raksha Bandhan Special Shayari
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो” (Happy Rakhi)
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल (Dil) से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..। (Raksha Bandhan)
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई (Wrist) पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई! (Raksha Bandhan Shayari)
कलाई पर रेशम का धागा (Silk Thread) है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। (Rakhi ki Badhai)
बहन ने भाई को बांधा है प्यार (Love),
कच्चा है धागा पर रिश्ते (Riletion) है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
(Happy Raksha Bandhan)

Rakhi Shayari in Hindi
राखी का त्यौहार है, Raakhee Ka Tyauhaar
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार (Raksha Bandhan)
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन (Saavan) की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“रक्षा -बंधन का त्योहार !” (Happy Raksha Bandhan)
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है। (Happy Raksha Bandhan)
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता (Relation) है भाई बहन का। (Happy Raksha Bandhan)
Read Also: पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते नारे
Rakhi Pe Shayari
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। (Happy Rakhi)
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है। (Rakhi ki Shubhkamnae)
दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता। (Happy Rakhi)
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं (Happy Raksha Bandhan)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Quotes)
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन। (Raksha Bandhan Shayari Hindi)

Raksha Bandhan Sad Shayari – EMOTIONAL RAKHI SMS
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है। (Sad Raksha Bandhan Shayari)
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए। (Emotional Rakhi Shayari)
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी। (Emotional Rakhi SMS)
दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं। (Sad Rakhi Shayari)
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं। (Rakhi Shayari Emotional)

Raksha Bandhan Shayari in English
Kisi Ke Zakham Per Chahat Se Patti Kaun Baandhega,
Agar Behanein Nahin Hongi To Rakhi Kaun Baandhega?
Happy Raksha Bandhan
Bachpan Ki Wo Bheeni Smritiyan Lekar Aaya Rakhi Ka Tyohaar
Baat-Baat Par Wo Roothna Mera Sneh Tumhara Jyun Babul Ka Pyaar
Mubarak Ho Bhaiya Tumhein Raksha Bandhan Ka Ye Tyohaar!
Ya Rabb Meri Duaon Mein Itna Asar Rahe
Phoolon Se Bhara Sada Meri Behna Ka Ghar Rahe …
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Massage in Hindi
Rakshabandhan Status in Hindi
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन (Sister)।
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..। देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन (Bahan) बन जाओ।
खुदा करे तुझे खुशियां (Happiness) हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले, मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में “Teri” बेहना (Bahana) हैं।

Beautiful Lines on Raksha Bandhan in Hindi – Raksha Bandhan Message – Rakshabandan SMS
मेरी बहन! तू मेरा जहान है! (Meri Bahan, Tu Meri Jahan hai)
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है। (Bahane khushnasibi ka pratik hai)
प्यार का एक नाम बहन भी होता है! (Pyar ka ek name bahan bhi hota hai)
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है। (Bahane hansi Banti hai aur ansun pochhti hai)
बहन हमारी पहली दोस्त होती है। (Bahan hamari pahli dosti hoti hai)
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास बहन है! (Wo kismt wale hain, jinke paas bahan hai)
बड़ा भाई बाप जेसा होता है, छोटा भाई दोस्त जेसा होता है। (Bada Bhai baap hota hai, chhota bhai dost jaisa hota hai)
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद। (Bahan ka Pyar yaani Ishwar ka Ashirwad)
बहन बचपन का एक ख़ास हिस्सा होती है। (Bahan Bachpan ka ek khas hissa hoti hai)
शुक्रिया प्रभु ! मुझे मेरी बहन देने के लिए! (Shukriya prabhu, mujhe meri bahan dene ke liye)
बहन का प्यार वाकई में शक्तिशाली होता है। (Bahan ka Pyar Vakai men Shaktishali Hota hai)
Read Also:
हमनें यहां पर Raksha Bandhan Quotes in Hindi शेयर किये हैं इसे आगे शेयर और कमेंट जरूर करें। हमें फ़ॉलो जरूर कर दें:
- Facebook Page <LIKE>
- YouTube <SUBSCRIBE>
- Instagram <FOLLOW>
धन्यवाद
- सिस्टर शिवानी का अध्यात्मिकता की ओर एक अनोखा सफर
- माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की जीवनी
- फेसबुक (Facebook) की सफलता की कहानी