Radha Krishna Status in Hindi: जहां पर कृष्ण, वहां पर राधा। भगवान श्री कृष्ण के नाम के साथ राधा का नाम हमेशा जुड़ा रहता है। लोग श्री कृष्ण को राधे-कृष्णा, राधे-श्याम आदि के नाम से जानते हैं। भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम की मिसाल दी जाती है, उनका प्रेम अमर है।
दोनों अपने बचपन में वृन्दावन और बरसाना की गलियों में मिले और उन्हें प्रेम हो गया। पुराणों के अनुसार हर प्रेमी की तरह राधा-कृष्ण भी एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताना चाहते थे, दोनों में विवाह करने की चाह थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
भगवान श्रीकृष्ण मथुरा आ गये और उनको राजा बना दिया गया। ऐसा भी कहा जाता है जब कृष्ण गये थे तब राधा से वापस आने का वादा करके गये थे। लेकिन वह दोनों वापस नहीं मिल सके।
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी से यह समझा जा सकता है कि उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई, उनका मिलन नहीं हो सका। लेकिन उनका प्रेम अत्यंत गहरा था।
यहाँ पर हम राधा कृष्णा पर शायरी (radhe krishna shayari) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी।
Radha Krishna Shayari
कृष्ण प्रेम शायरी (Radha Krishna Prem Shayari)
Radha Krishna Love Images
Radha Krishna Par Shayari
radha krishna status
Radha Krishna Love Shayari
Read Also
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
Radha Krishna New love Status
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
True Love Lines about Radhe Krishna for Whatsapp
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं।
Status On Krishna Ji
Radha Krishna Whatsapp Status in Hindi
Lord Radha Krishna Status on Love in Hindi
कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
Lord Krishna Status In Hindi
राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं।
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
Radha Krishna Whatsapp Status Download
कभी राम बन के कभी श्याम बन के
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।
Read Also: श्री कृष्णा स्टेटस
Radha Krishna Status For Whatsapp in Hindi
कृष्णा शायरी इन हिंदी (radhe krishna status)
Short Radha Krishna Love SMS in Hindi Fonts
राधा कृष्ण स्टेटस (Beautiful Radha Krishna Status in Hindi)
राधे कृष्णा शायरी (radhe radhe status)
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए।
कृष्ण भक्ति स्टेटस (Shree Krishna Status In Hindi)
Read Also: राधे कृष्ण सुविचार
Radha Krishna Latest New Status
राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी (Radha Krishna Hindi Status)
राधा-कृष्ण शायरी हिंदी में (Radha Krishna Shayari In Hindi)
राधा कृष्णा कोट्स हिंदी भाषा में
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
बैकुंठ में भी ना मिले जो
वो सुख कान्हा तेरे
वृंदावन धाम में हैं
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस
श्री राधे तेरे नाम में है।
Radha Krishna Status in Hindi about Love
मन की आंखों से रब का दीदार करो,
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो,
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।
Krishna Status For Whatsapp In Hindi
प्यार भरे शायरी सन्देश
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा।
दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
।।जय श्री कृष्णा।।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
।।जय श्री राधेकृष्ण।।
Radha Krishna Status
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में
कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
Radha Krishna Good Morning Status In Hindi
राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है।
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
Radha Krishna Facebook Status
Radha Krishna Status FB
Radha Krishna Best Status
राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है।
राधे कृष्ण राधे कृष्ण
राधा कृष्णा स्टेटस
Read Also: श्री कृष्ण के अनमोल वचन और सुविचार
Beautiful Radha Krishna Images with Quotes
2 Line Radha Krishna Shayari in Hindi Language
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे, नाच नचावें।
।।जय श्री राधे कृष्णा।।
Radha Krishna Quotes
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी।
राधा-कृष्ण पर शायरी
तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूॅ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ।
।।राधे कृष्णा हरे कृष्णा।।
Krishna Bhakti Status In Hindi
जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।
।।जिया श्री राधे कृष्ण।।
राधा कृष्णा इमेजेस कोट्स
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।।
Best Radhe Krishna Love Status Shayari Quotes
रोमांटिक राधा कृष्णा की शायरी
Krishna Shayari In Hindi
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ,
ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली,
तुझे गोपी बनना हैं,
मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
Radha Krishna Shayari Wallpaper
मुझको मालूम नहींअगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं।।
और कुछ मुझे जमानेसे मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरीमोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
2 Line राधा कृष्णा शायरी
Krishna Status In Hindi
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा कृष्ण शायरी
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।
Kanha Ji Status
राधे कृष्णा लव कोट्स
हे श्याम सूंदर अंत समय जब आये मेरा
साँसों में तेरा नाम हो।
छवि हो आँखों में तेरी, मन तेरे चरणों के पास हो।।
जीवन भर तो निभाया है, बस इतनी और निभा देना।
क्षमा कर सब पाप मेरे, तू अपने धाम बुला लेना।
।।जय जय राधा रमण हरि बोल।।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं
इन आंखो को जब तेरादीदार हो जाता हैं
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहारहो जाता है।
हमने यहाँ पर राधा कृष्ण पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह शायरी और स्टेटस पसंद आयेंगे, उन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।
Read Also