जन्माष्टमी पर अनमोल विचार

Janmashtami Quotes in Hindi

Janmashtami Quotes in Hindi
Image: Janmashtami Quotes in Hindi

जन्माष्टमी पर अनमोल विचार | Janmashtami Quotes in Hindi

“नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!”

अर्थ : गोकुलाष्टमी का अर्थ यही गोकुल की अष्टमी।
भगवान् श्रीकृष्ण गोकुल वासी है
इसलिए गोकुल वासी उनके जन्म
को गोकुलाष्टमी के नाम से पुकारते है।

राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।

“चंदन की खूश्बू और रेशम का हार,
मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण
जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।”

अर्थ : भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी
को हुआ था इसलिए अष्टमी के नाम से
ही भगवान् श्री कृष्णा जी का बोध स्वः होता है।

रूप बड़ा प्यारा है,चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है। जय श्री कृष्ण

“पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो
जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।
जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

अर्थ : श्री कृष्णा जन्म और जन्म तिथि दोनों को
जोड़ कर कृष्णाष्टमी नाम की रचना की गयी है।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Read Also: कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है? (महत्व, इतिहास और कहानी)

Janmashtami Quotes in Hindi

फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।

“हे लालों के लाल हमारे प्‍यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

Janmashtami Quotes in Hindi

अर्थ : भाद्रपद की अष्टमी को जन्म हुआ है,
इसलिए भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस को
जन्माष्टमी के नाम से भी पुकारा जाता है ।

Read Also: श्री कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस

माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
वृंदावन का रास रचइया, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
हैप्पी जन्माष्टमी

“राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद,
गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है
जन्माष्टमी का दिन ख़ास।”

quotes on janmashtami

अर्थ : कृष्ण भगवान का जन्म अष्टमी को हुआ
इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी कहते है।

चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!

“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया।
दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”

अर्थ : रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी
को श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ है,
इसलिए इस दिन को अष्टमी
रोहिणी के नाम से भी जाना जाता है।

जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।

लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!

“जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”

Janmashtami Quotes in Hindi

भगवान् अर्जुन से कहते है सत्पुरुषो के कल्याण के लिए
और अधर्मियों पापियों के सर्वनाश के लिए,
धरम की पुन स्थापना करने के लिए
मै हर युग में अवतरित होता आया हु।

हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाये!”

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी ।

Read Also: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी

“टकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी
सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !”

भगवान कहते है हे अर्जुन जब जब इस संसार में
अधर्म अपने चरम पे होगा और धर्म की हानि होगी,
तब तब मै श्री कृष्ण धरम के उत्थान के
लिए इस धरती लोक पे अवतरिक होता रहुंगा।

janmashtami par suvichar

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।

Janmashtami Quotes in Hindi

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.

“जय श्री कृष्णा! मंगल,
मूहं आपकी कृपा अपरम्पार,
ऐसे श्री कान्हा जी को,
हम सबका नमस्कार!”

Janmashtami Quotes in Hindi

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की सबको शुभकामनाये !

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम है
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम

Read Also: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश

कैसे तुम बिन जीए जा रहे है।
तेरे मिलने की उमीद लेकर,
गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो,
हम प्यार तुमसे किये जा रहे है।

“इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ
सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।”

वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर्मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं, कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।।

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ
सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए

जन्माष्टमी विचार (janmashtami par vichar)

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

“एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
हैप्पी जन्माष्टमी।।”

चोरी करे ये दुनिया सारी,
तुम्हे पुकारे माखन चोर।
तेरी चोरी सबको प्यारी,
ऐसी चोरी हो तो कैसा शोर।।
जय श्री कृष्णा !

छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!

छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाने वाले,
श्री कृष्ण बांसुरी को दोनों हाथों से पकड़ते हैं।
बस इतना ही अंतर है प्रेम और पराक्रम” में।।

मनोहर छवि मुरली वाले की,
जमुना के तट पे विराजे है।
मोर मुकुट माथे पे साजे,
सब दुःख हर ले जब उसकी मुरलिया बाजे है।
जय श्री कृष्णा !

“राधा की चाहत हैं कृष्णा, उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया
तो फिर भी यही कहती हैं “राधे कृष्ण।”

Janmashtami Quotes in Hindi

मेरे कान्हा बड़े निराले, सबकी बिगड़ी बनाते है।
एक बार जो दिल से पुकारे, तुरंत दौड़े आते है।।
जय श्री कृष्णा !

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।

एक हाँथ में बंसी उसके,
एक हाथ चक्र संघार है।
मेरा कान्हा बंसी वाला,
सबका पालनहार है ।।
जय श्री कृष्णा !

Read Also:- श्री कृष्णा स्टेटस

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।

janmashtami suvichar

“राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही है वो नाम,
जिससे कृष्ण को अटूट प्यार।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

भगवन श्री कृष्णा घर आये,
चारों ओर खुशिया छाये।
दीप जलाये ख़ुशी मनाये,
जन्माष्टमी की सबको शुभकामनाये।।
जय श्री कृष्णा !

टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।

Janmashtami Quotes in Hindi

जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।

कृष्णा जिनका नाम है,
गोकुल ब्रिज जिनका धाम है।
ऐसे नटखट श्री कृष्णा को,
हम सबका कोटि प्रणाम है।।

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव…!!

Janmashtami Quotes in Hindi

“मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर, वो है नंदलाला गोपाला,
बंसी की धुन से सबके दुख हरने वाला,
सब मिलकर मचाओ धूम की अब कृष्ण है आने वाला!!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

सर्वधर्मान् परित्यज्य,
मामेकं शरणं व्रज।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो,
मोक्षयिष्यामि मा शुच।।

Read Also:- श्री कृष्णा पर शायरी

यत्र योगेश्वर: श्रीकृष्ण: यत्र पार्थो धनुर्धर:।
तत्र श्रीर्विजयो भूतिध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।

“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में
कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।”

quotation on janmashtami

नमन हो गिरिधर को,
वंदन कुञ्ज बिहारी की,
हृदय में बसों मरे प्रभु,
कष्ट हरो दुनिया सारी की।।
जय श्री कृष्णा !

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।

“वृंदावन में रास रचाने,
आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।”

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार
कृष्ण नाम का जप कर ले।।

“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम।
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।।

Janmashtami Quotes in Hindi

माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!

कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।

“गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है
हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”

Read Also: राधा कृष्णा लव स्टेटस

कृष्ण जन्माष्टमी सुविचार (krishna janmashtami quotes in hindi)

“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर,
लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर,
अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”

“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

Janmashtami Quotes in Hindi

“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।

“इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और
माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।”

krishna janmashtami par suvichar

“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”

“माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”

Read Also

इनका नाम राहुल सिंह तंवर है। इनकी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। इनको 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 6 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here