भारत में हर प्रकार के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। हर त्यौहार का एक विशेष महत्व है तथा मानने के पीछे विशेष इतिहास और कहानी होती है।
जन्माष्टमी भी मुख्य त्योहारों में से एक है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मथुरा में हुआ था। श्री कृष्ण के जन्म दिन को ही जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

यहां पर हम जन्माष्टमी कोट्स (Janmashtami Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं, उन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
जन्माष्टमी पर अनमोल विचार (Janmashtami Quotes in Hindi)
अर्थ : गोकुलाष्टमी का अर्थ यही गोकुल की अष्टमी।
भगवान् श्रीकृष्ण गोकुल वासी है
इसलिए गोकुल वासी उनके जन्म
को गोकुलाष्टमी के नाम से पुकारते है।
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
अर्थ : भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी
को हुआ था इसलिए अष्टमी के नाम से
ही भगवान् श्री कृष्णा जी का बोध स्वः होता है।
रूप बड़ा प्यारा है,चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है। जय श्री कृष्ण
“पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो
जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।
जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Janmashtami Quotes in Hindi
फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
“हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है और कब मनाई जाती है आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
अर्थ : भाद्रपद की अष्टमी को जन्म हुआ है,
इसलिए भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस को
जन्माष्टमी के नाम से भी पुकारा जाता है ।
माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
वृंदावन का रास रचइया, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
हैप्पी जन्माष्टमी
“राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद,
गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है
जन्माष्टमी का दिन ख़ास।”
चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!
“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया।
दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”
अर्थ : रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी
को श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ है,
इसलिए इस दिन को अष्टमी
रोहिणी के नाम से भी जाना जाता है।
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
“जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”
भगवान् अर्जुन से कहते है सत्पुरुषो के कल्याण के लिए
और अधर्मियों पापियों के सर्वनाश के लिए,
धरम की पुन स्थापना करने के लिए
मै हर युग में अवतरित होता आया हु।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी ।
“टकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी
सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !”
भगवान कहते है हे अर्जुन जब जब इस संसार में
अधर्म अपने चरम पे होगा और धर्म की हानि होगी,
तब तब मै श्री कृष्ण धरम के उत्थान के
लिए इस धरती लोक पे अवतरिक होता रहुंगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर महत्वपूर्ण कलेक्शन
श्री कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश | श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी |
राधा कृष्णा लव स्टेटस | राधा कृष्णा पर शायरी | श्री कृष्णा पर शायरी |
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की सबको शुभकामनाये !
Janmashtami Quotes in Hindi
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है।
तेरे मिलने की उमीद लेकर,
गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो,
हम प्यार तुमसे किये जा रहे है।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
“एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
हैप्पी जन्माष्टमी।।”
चोरी करे ये दुनिया सारी,
तुम्हे पुकारे माखन चोर।
तेरी चोरी सबको प्यारी,
ऐसी चोरी हो तो कैसा शोर।।
जय श्री कृष्णा !
छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाने वाले,
श्री कृष्ण बांसुरी को दोनों हाथों से पकड़ते हैं।
बस इतना ही अंतर है प्रेम और पराक्रम” में।।
मनोहर छवि मुरली वाले की,
जमुना के तट पे विराजे है।
मोर मुकुट माथे पे साजे,
सब दुःख हर ले जब उसकी मुरलिया बाजे है।
जय श्री कृष्णा !
Read Also: राधे कृष्ण सुविचार
“राधा की चाहत हैं कृष्णा, उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया
तो फिर भी यही कहती हैं “राधे कृष्ण।”
मेरे कान्हा बड़े निराले, सबकी बिगड़ी बनाते है।
एक बार जो दिल से पुकारे, तुरंत दौड़े आते है।।
जय श्री कृष्णा !
“राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही है वो नाम,
जिससे कृष्ण को अटूट प्यार।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
भगवन श्री कृष्णा घर आये,
चारों ओर खुशिया छाये।
दीप जलाये ख़ुशी मनाये,
जन्माष्टमी की सबको शुभकामनाये।।
जय श्री कृष्णा !
जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
Read Also: श्रीकृष्ण संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित
“मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर, वो है नंदलाला गोपाला,
बंसी की धुन से सबके दुख हरने वाला,
सब मिलकर मचाओ धूम की अब कृष्ण है आने वाला!!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में
कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।”
नमन हो गिरिधर को,
वंदन कुञ्ज बिहारी की,
हृदय में बसों मरे प्रभु,
कष्ट हरो दुनिया सारी की।।
जय श्री कृष्णा !
माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
“गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है
हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”
“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर,
लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर,
अपना माखन चोर।
जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”
“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
“इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और
माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।”
“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
“माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”
यहां पर जन्माष्टमी पर अनमोल विचार (Janmashtami Quotes in Hindi) शेयर किये है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सुविचार पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।
Read Also
श्री कृष्ण के अनमोल वचन और सुविचार