क्या अपने कभी सोचा है कि बिना फ्रेंड्स के जीवन कैसा होता है? दोस्तों के बिना जीवन के बारे में सोचना भी असंभव है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद अपने मन से बनाते है।
हर व्यक्ति का जीवन उसके दोस्त के बिना अधूरा होता है। एक दोस्त ही उसके जीवन में खुशहाली लाता है। दोस्त ही जीवन में हंसी और ख़ुशी लाता है।
यहां पर हम दोस्ती से जुड़े फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी (dosti quotes in hindi) शेयर कर रहे हैं, जो आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Friendship Quotes in Hindi
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।
दोस्ती स्टेटस – Friendship Status in Hindi, Dosti Quotes in Hindi
फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना
कोई ख़ास बात नही है,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर
दोस्ती निभाना यह खास बात है।
एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे
तो उसे 100 बार मनाओ।
क्योंकि कीमती मोतीयों की माला
जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
quotes on friendship
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन
जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे
वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे।
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में
एक चमत्कार जरूर होता है।
क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती
शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि
मानसिक रूप से भी साथ होती है।
अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं,
तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,
इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।
Read Also
best friend quotes
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है।
dosti caption in hindi
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
friends quotes
गवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है।
कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं,
जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं।
इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं,
दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
dosti quotes hindi
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।
best friend quotes in hindi
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और
आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
caption for dosti in hindi
चाय मे Sakkar ना हो तो
पीने मेे क्या Maza!
और लाइफ मे
दोस्त ना हो तो!
जीने मे क्या मज़ा!
Love U my all Friends
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए!
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है!
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है!
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है!
Read Also
Dosti Quotes in Hindi
दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
? जमाने кi छोडिये ? нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता
? нυm आज внi बच्चे? нє ?हमें दोस्तों кє बिना ?जीना ηнi आता
quotes on dosti in hindi
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे!
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे!
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे!!
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सास तक।
friendship quotes in hindi
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है,
जो NOT FOR SALE है।
दोस्ती पर दो शब्द
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिन्दगी हो तेरी।
किसी की बुरी नज़र न लगे, हर कामयाबी कदम चूमे तेरी।
आज दिन हैं दोस्ती का, आज यही दुआ हैं मेरी।
dosti thought in hindi
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Enquiry Counter है,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You!
जब हम दोनो भाई एक साथ
सड़क पर निकलते हैं तो
लड़कियां Confuse हो जाती है
कि Friendship किस से करें!
एक Sweet है तो दूसरा Cute।
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।
friendship quotes hindi
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।
caption for best friend
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।
friendship quotes hindi
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।
best friend captions in hindi
दोस्ती काँच के एक बर्तन की तरह है,
यदि एक बार वह टूट जाये तो दोबारा
उसे औने मूल रूप में लाना
बहोत-बहोत मुश्किल होता है।
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।
best friend quotes in hindi
दोस्ती में सच्चाई और अच्छाई,
कभी कम नहीं हो सकती! दिल तो Lover तोड़ते हैं,
हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ दिल जोड़ते हैं।
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
quotes on friends
दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,
दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,
दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,
दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं।
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये, सफर नहीं जो कट जाये।
ये तो वो अहसास हैं, जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।
quotes on dosti in hindi
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता।
करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Best Friend Quotes
कल हो “आज” जैसा, महल हो “ताज” जैसा, फूल हो “गुलाब” जैसा, और ज़िंदगी के हर कदम पर, दोस्त हो ऑफ़ कोर्स ‘मेरे’ जैसा।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे है
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।
दोस्ती कोट्स – Emotional Friendship Quotes in Hindi
Friendship Shayari in Hindi
दोस्ती में ही ‘ताकत’ है साहेब
‘समर्थ’ को झुकाने की
बाकी ‘सुदामा’ में कहां ताकत थी
‘श्रीकृष्ण’ से पैर धुलवाने की!
दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छुटे,
फिर रूठे तो दिल तुटे,
अगर फिर भी रूठे तो
उतार चप्पल और मार साले को
जब तक चंप्पल ना तूटे?
सच्चे दोस्तों की 3 निशानियाँ
बेवक्त मिसकॉल करेंगा
SMS मुस्कुरा कर पढ़ेगा
नीचे मत पढ़ना?
जो काम मना करों वो बेवकूफ़ पहले करेंगा
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
ख्वाब देखना हैं हकीकत में देखो सपनों में क्या रखा हैं,
साथ निभाना हैं तो अपनों (दोस्तों) का निभाओ गैरो में क्या रखा हैं!
खुश हूं तेरे आ जाने से,
दुख हु तेरे चले जाने से अब फर्क नही पड़ता
मैं रहूं या न रहूं, बस तू खुश रहना मेरे चले जाने से!
रोगे तो मना लेंगे,
हँसोगे तो मुस्कुरा देंगे,
क्या फर्क पड़ता तू साथ रहे या न रहे।
तू जहाँ भी रहे तेरा साथ निभा देंगे!
ऐ दोस्ती तू भी बड़ी कमीनी चीज हैं,
तेरे खुद के रहने का ठिकाना हो या न हो
पर तु उस ठिकाना का इंतजाम जरूर कर लेता हैं,
जहाँ तेरे दोस्त का ठिकाना हो!
कर्ज होता तो चुका देते धन होता तो लूटा देते,
फर्क नही पड़ता तू कितनी महंगी चीज हैं,
वक्त आने दे इसी धन को पूरी दुनियां को लुटा देंगे!
अब लोगों की बाते हम पर कोई असर नही करती,
क्योंकि हमारी दोस्त की
कहि बात उन की कहि बातों से बोहत बड़ी होती हैं!
मोहब्त कभी निभाई नही जा सकती,
हमारी दोत्ती कभी भुलाई नही जा सकती है,
इस दोस्ती को भुलाने का एक ही तरीका हैं
उस मोहब्त को निभा दो जो तुम से निभाई नही जाती!
ए (दोस्त) तुम्हारी हँसी भी हमारी हँसी है,
तुम्हारा गम भी हमारा गम हैं,
क्या फर्क पड़ता तुम नराज हो या दुख
उसके पीछे का दुख और नारजगी भी हमारी हैं!
एक दोस्त ने दोस्त से कहा
फ्रेंडशिप का मतलब क्या होता है
दोस्त ने मुस्कराकर कहा
पागल एक दोस्त हे तो है
जिसका कोई मतलब नहीं होता
और जहाँ मतलब हो
वहां दोस्त नहीं होता
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।
दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
जो तुम्हे ख़ुशी में याद आये तो
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करता है।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
friends quotes in hindi
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे
कभी रात में तारे गिन के देखना।
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।
ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।
आँखे कुछ नम तो रहेगी।
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।
आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।
लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।
जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है messenge हमारा।
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते
Friendship Quotes in Hindi
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए।
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए।
रब से यही दुआ है हमारी।
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे
क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता
और साया साथ नहीं छोड़ता
कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है।
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है।
पर हम कहते है आपसे।
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो।
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।
फ्रेंडशिप की कोई वजह नहीं होती
फ्रेंडशिप सजा नहीं होती
फ्रेंडशिप में होती है ईमानदारी
फ्रेंडशिप में दुन्यादारी नहीं होती
दोस्त जान से प्यारा होता है
दोस्त से जान प्यारी नहीं होती
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।
हमने खुद की खुशनसीब पाया।
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
फ्रेंडशिप का रिश्ता एक परिंदा की तरह होता है
सख्ती से पकड़ोगे तो मर जायेगा
नरमी से पकड़ोगे तो उड़ जायेगा
और मोहब्बत से पकड़ोगे तो
सारी उम्र आपके साथ रहेगा
दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।
पहले ना बरस की वो आ ना सके।
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई।
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई।
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे।
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई।
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
Dosti Quotes in Hindi