Best Friends Status in Hindi

Best Friends Status in Hindi | बेस्ट फ्रेंड स्टेटस
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए
चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी
बात पर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना
“Phøtø”….. खींचने Ķ@ शौख नहीं हैं
मुजे पर क्या करु मेरे Friend Ko …..
”Phøtø”…..देखे बीना नींद नहीं आती…..
किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है..
दोस्ती के दो पल जी भर के
जी लो किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है
Read Also: सिंगल बॉय स्टेटस
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं –
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाये
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त Enquiry Counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
दोस्त वह होता है जो आपके भूतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है
*****
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.
Best Friends Status in Hindi
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो…
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोड़ जाती है,
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है.
Read Also: बैड बॉय स्टेटस
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
दोस्ती होती है – One Time
हम निभाते है – Some Time
याद किया करो – Any Time
तुम खुश रहो – All Time
यही दुआ है मेरी – Life Time.
****
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
Best Friends Status in Hindi
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,’
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है।
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न
समझ लेना दोस्तों ,दरसल छोटी सी इस
उम्र में परेशानिया बहुत हैं, मैं भूला नहीं हूँ,
किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में…।
Read Also: फ्रेंडशिप पर कोट्स व शायरी
तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है,
शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी कि रुक जा,
अभी तेरे यार का ल जलना बाकी है।
****
Best Friends Status in Hindi
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती..
Read Also: बेस्ट फ्रेंड पर शायरी
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से,
मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती।.
किसने इस _दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया..!
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार और
जो नसीब से मिले वो है दोस्त
****
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है …
ऐसे हैं हमारे दोस्त
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो,
तो गर्व से कहना, मै उसका दोस्त हुँ
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती ,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है,
किसी से मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं
कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी
जिंदगी बन कर, वो बात और है,
अगर जिंदगी वफ़ा ना करे…….!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हँसी पल मिल जाए, चल फिरसे बैठे
क्लास की वो लास्ट बेंच पे,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए
हमने अपने नसिब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,
क्यु की नसिब तो बहुत बार बदला है,
लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है…….!
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे
हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
ना भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए।.
दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो,
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती !
Best Friends Status in Hindi
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल
में सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती
का मतलब नहीं सीखा है
तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे
किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला
इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए
Read Also
- नाराजगी शायरी
- ब्रेकअप ऐटिटूड स्टेटस
- एक तरफा प्यार स्टेटस
- दोस्तों के लिए गुड मोर्निंग मसेज
- फ्रेंडशिप पर कविताएँ