Home > Hindi Quotes > इमोशनल कोट्स ऑन फ्रेंडशिप

इमोशनल कोट्स ऑन फ्रेंडशिप

जीवन में काफी रिश्ते ऐसे होते हैं, जो हम अपनी पसंद के अनुसार बनाते हैं। इन्हीं में से दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है, जो खून का रिश्ता तो नहीं होता। लेकिन यह खून के रिश्ते से भी कई गुणा बढ़कर होता है।

हर किसी के जीवन में दोस्त ही एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपने दोस्त के जीवन खुशनुमा बना देता है। दोस्त से जीवन में जिन्दगी के नए रंग भर जाते हैं। दोस्त ही होते हैं, जो हर कठिन से कठिन परिस्थिति में साथ खड़ा रहता हैं।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

लेकिन काफी बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि हमें अपने दोस्तों से बिछुड़ना पड़ता है। ऐसे में हमें अपने दोस्तों के साथ बिताएं पल याद आते हैं और मन उदास हो जाता है।

यहां पर हम इमोशनल दोस्ती शायरी का बेहतरीन संग्रह लेकर आये हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Emotional Friendship Quotes in Hindi | इमोशनल कोट्स ऑन फ्रेंडशिप

मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो,
मुझे फिर से वापस मेरे यार लौटा दो।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

ज़िन्दगी अब बदल गई है
सब कुछ है पर दोस्त नहीं है।

कहते हैं कि आग तो तूफान में भी जल जाती है,
फूल भी काँटो में खिल जाते हैं,
लेकिन मस्त बहुत होती है वो शाम,
जब दोस्त आप जैसे मिल जाते हैं।

मेरे “शब्दों” को इतने
ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।

ये मेरे दोस्त तु लोटकर आ
जा तेरे बिन, ये ज़िन्दगी अधूरी है।

कई दिन में एक बार नहीं एक दिन में
कई बार याद आती है,
मेरे दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है।

ज़िन्दगी में सारे ग़म क्यू बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों आखिर ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है,
फिर भी अपने सारे दुःख बाँट लेते हैं दोस्त।

हर रिश्ते को अगर रब्ब बनाता है
तो ये भी सच है कि
रब्ब जैसे दोस्त भी वही बनाता है।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे।

ये मेरे दोस्त मुझसे यूँ
खफा ना हुआ कर पता है
ना की हम कुछ भी नही तुम्हारे बिना।

emotional friendship quotes in hindi

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी
याद करता हूँ तो चेहरे पर हंसी
और आँखो में आंसू आ जाते है।

जब किसी की दोस्ती सच्ची और मजबूत हो जाती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती,
फिर वो चाहे दोस्त आपसे कितना भी दूर क्यों
न चला जाये, उसे अपने पास लाने की
ज़रूरत नही होती वो खुद बी खुद
आपके करीब रहता है हमेशा।

मुझे नहीं पता कि मै
एक बेहतरीन दोस्त हू या नहीं,
लेकिन मुझे इतना ज़रूर पता है
कि जो मेरे दोस्त है, वो बेहतरीन है।

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।

दोस्ती तो वो है, जो बारिश मे भीगे चेहरे
पर भी, गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

यह भी पढ़े

emotional friendship day quotes in hindi

दोस्ती वह नहीं है जो मिट जाये,
रास्तों की तरह कट जाये, दोस्ती तो वो
प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ
सिर्फ पल भर में ही सिमट जाये।

माँ अगर आपको स्नेह देती है
दोस्ती आपको बेपनाह विश्वाश देती है।

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।

और क्या लिखूं अपनी
ज़िन्दगी के बारे में,
वो दोस्त ही बिछड़ गए, जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।

कदर करना अपने सच्चे दोस्तों की क्यूंकि
ना ज़िन्दगी दोबारा मिलती है और ना ये दोस्त।

बहुत दुःख होगा हमें जब हम आपको छोड़ कर के जाएंगे,
तड़पेंगे बहुत मगर उस वक़्त आँसू सूख जायेंगे।
जब तुम्हारा कोई साथ न दे तो ए मेरे दोस्त हमें
पुकार लेना, सातवें आसमान पर भी
होंगे तो भी चले आएंगे।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्ती की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा, कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिलो,
तू भी उपर जाना भूल जाएगा।

दूर रहने से दोस्ती खत्म नहीं होती,
पास कोई भी आ जाए,
पक्के दोस्तों की जगह कम नहीं होती।

मेरी आँखों में आंसू देख वो
मेरे आंसू पोंछ लेता था,
अब मैं रोता नहीं क्यूंकि मेरा
दोस्त अब मेरे साथ नहीं है।

friendship day emotional quotes

तूने कदर न की मेरी दोस्ती की,
तूने दिल को हर बार दुखाया है,
फिर भी न जाने क्यों इस दिल में दुआ
में हर बार सिर्फ तेरे लिए ही हाथ उठाया है।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो,
जिन्दगी से दर्द, दिल से मायूसी,
चेहरे से परेशानी, आँखों से आँसू,
और बस चले तो हाथो की
लकीरों से मौत तक चुरा ले।

खुदा न हो तो बंदगी किस काम की
और दोस्त न हो,
तो जिंदगी किस काम की।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

पहले जो दोस्त मिलकर हर ख़ुशी मनाते थे,
अब मिलने का वक़्त भी नहीं निकाल पाते।

खुदा ने मुझे बहुत खूबसूरत दोस्तों से नवाज़ा है
अगर मैं याद नहीं करता तो वो भी नहीं करते।

जब तुम्हारे साथ बिताया वक़्त मुझे याद आता है,
उस वक़्त मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
दोस्त अगर तुम्हें कोई और मिल जाये तो
भूल न जाना हमें, तुमसे ये दोस्ती का
रिश्ता जिंदगी भर निभाने के लिए बनाया है।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
लेकिन दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी सच्चे है।

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।

sad friendship quotes in hindi

इश्क़ के इम्तेहान को यूँ
ही मुश्किल कहा जाता है,
जबकि ज्यादातर लोग तो दोस्ती
के इम्तेहान में नाकाम हो जाते है।

तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास हैं,
दोस्त हमें तेरी कमी का तो अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे भी लाखों हैं पर इस जहाँ में,
पर तू बड़ा कमीना भी है और बेहद खास भी है।

दोस्तो से दूर करके चंद पैसों
की भूख हमपे बढ़ जाती है।

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

यह भी पढ़े

friendship sad quotes

सभी दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते।

एक सच्चा दोस्त वो नहीं
जो आपकी कही बाते सुने,
बल्कि वो है, जो आपकी खामोशी भी सुन ले।

वो दिल ही क्या वो जो उनसे मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करें।

दोस्त एक फरिश्ता होता है
जो आपको माँ की डाँट
से बचाकर गाली खुद खा लेते है।

नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना
ऐ-दोस्त, हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।

एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है
की मरना अकेले ही है।

friendship day emotional quotes in hindi

दोस्त सच्चा वही है, जो सही काम में
तुम्हारा साथ दे और
गलत काम में तुम्हे रोक दे।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती करो हमेशा मुस्कुराके,
किसी को धोका ना दो अपना बनाके,
कर लो याद जब तक हम जिन्दा है,
फिर न कहना चले गए दिल में यादे बसा के।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।

अच्छा वक़्त तो किसी
के बगैर भी कट जाता है,
पर बुरा वक़्त बगैर दोस्त
के कभी नहीं कट पाता।

ज़िन्दगी मे कितनी भी हसीना हो
पर एक जरूर यार कमीना हो।

डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये।

दोस्त बनाना मुश्किल है
दोस्ती बनाए रखना मुश्किल है।

हमारे लिए वोही दोस्त सबसे ख़ास होता है,
जिसके लिए घरवाले बोलते हैं
इसके साथ दिखा तो तेरी टाँगें तोड़ देंगे।

कोन कहता है
कि मुझमे कोई कमाल रखा है,
मुझे तो मेरे दोस्तों ने संभाल रखा है।

friendship day emotional quotes in hindi

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है,
पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा
तुम्हे दोस्त ही सिखाता है।

emotional lines for best friend in hindi

संग रहते-रहते यूँ ही वक़्त निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद कौन कब याद आयेगा।
जी लो इस पल को जब हम-तुम साथ हैं यारों,
कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले कर के जायेगा।

दोस्ती एक किताब है
यहाँ दफन हर एक के राज है।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

कितने खिलाफ खड़े है
इंसान भूल जाता है,
जब उसके साथ उसके साथ खड़े हों।

मेरे दोस्तों कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
और हौसले हमेशा दोस्तों से ही मिलते हैं,
और अच्छे इस दुनिया में मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त बड़े नसीब से मिलते हैं।

प्यार भले रिश्ते को छोड़ दे
दोस्ती उस को हर वक़्त बचा लेती है।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में।
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।

समय का पता नहीं चलता दोस्तों के
साथ पर सच्चे दोस्तों का
पता चल जाता है दोस्तों के साथ।

दोस्ती को जोड़ने के लिए
ज़रुरत नहीं धन दौलत की,
ये तो बस निखर जाती है
सिर्फ वफाओं की दौलत से।

हम आज भी शतरंज का
खेल अकेले खेलते है,
क्योकि दोस्तों के खिलाफ
चाल चलना हमें आता नहीं।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

यह भी पढ़े

sad dosti quotes in hindi

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।

अच्छे दोस्त बस अच्छे वक़्त में तुम्हारे साथ
बैठते है पर सबसे अच्छे दोस्त बुरे
वक़्त में भी तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं।

तुझे टूटा हुआ देख ऐ दोस्त
अक्सर मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे जब भी में समझाता हूँ
इसके बाद में खुद भी अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

मोहताज नही हूं मैं तब तक किसी पे
मेरी यारो की तादाद मुझे झुकने नही देती।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

Emotional Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।

सच्चे दोस्त वही होते है
जो तुम्हे तो कुछ भी
कह देते हैं पर तुम्हारे
बारे में कुछ सुन नहीं पाते हैं।

जब दोस्ती के वो पुराने पल मुझे याद आते हैं,
मेरी आँखों को आंसुओं से भर जाते हैं।
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे ए दोस्त,
दिल मेरा बार-बार येही दुआ करता है।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

emotional friendship day quotes in hindi

दोस्तों के साथ पूरी ज़िन्दगी एक त्यौहार बन
जाती है जिसे रोज़ मनाया जाता है।

जिंदगी के इस सफर में हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी हमारा साथ छोड़ गए जो
कभी हमारे करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने
की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़ के अनक़रीब हुए।

हाथ में अगर तलवार है किसी के
दोस्ती ऐसी है मेरी
ले लेते है बार हर किसी के।

वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है।

best friend sad quotes in hindi

दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।

दोस्ती के पास हर परेशानी
का जवाब होता है
पर सच दोस्ती का कोई जवाब नहीं होता।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरो में, ना किसी के कदमो में।

कुछ लोगों की
ज़िन्दगी में दोस्त होते होंगे
हमारी तो दोस्तों में ही ज़िन्दगी है।

वक्त की यारी तो हर कोई
करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

वो साथ ही क्या जो छूट जाए,
और वो दोस्ती ही क्या जो टूट जाए।

जिसके पास सच्चा दोस्त होता है
वह कभी असफल नहीं होता।

बात ऐसे कीजिए की हर बात बन जाए
और दोस्ती ऐसी निभाइये
की मिसाल बन जाए।

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।

नहीं भूले जाते हैं नाम दोस्तों के,
हमने तो कर दी है
ये अपनी ज़िन्दगी नाम दोस्तों के।

सच्ची दोस्ती के सबसे
अच्छे गुणों में से एक है,
समझना और समझे जाना।

जिस रास्ते पर सारी दुनिया साथ छोड़ देती,
है सच्चा दोस्त उस रास्ते
पर आपके साथ चलता है।

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्योंकि मेरी दुश्मनी का
नुकसान सह नही पाओगे।

ज़िन्दगी सबको मिलती है
पर खूबसूरत ज़िन्दगी सिर्फ उन्हें मिलती है
जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते हैं।

हमने अपने नसिब से ज्यादा
अपने दोस्तों पर भरोसा रखा है
क्योंकि नसीब तो बहुत बार बदला है
लेकिन मेरे दोस्त कभी नहीं बदले।

हर बात पर गले लगाने वाले दोस्त
इतने ख़ास होते है
की मौत को भी साथ गले लगा लेंगे।

Emotional Friendship Quotes in Hindi

ऐसे दोस्त मत बनाओ, जो तुम्हारे साथ रहना पसंद करे,
बल्कि ऐसे दोस्त बनाओ जो
तुम्हे उपर उठने के लिए प्रेरित करें।

मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं ए-दोस्तों
मेरे रास्ते खो गए, मेरी मोहोब्बत की तरह।

किसी ने पूछा जब मुझसे की क्या ज्यादा ज़रूरी है
दोस्त या फिर ज़िन्दगी तब मैंने
कह दिया दोस्तों के साथ ज़िन्दगी।

सच्चे दोस्त गंभीर परिस्थितियों में अपना
होने का अहसास दिलाते है, खुशी में नहीं।

दोस्ती दिल से होती है जनाब
पैसों से तो सिर्फ सौदा होता है।

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।

friendship emotional quotes in hindi

चार दिन की दोस्ती तो कोई भी निभा सकता है
बात तो तब हो जब बचपन का
दोस्त बुढ़ापे तक साथ रहे।

अपने दुश्मनो के सामने खड़े होने
में बहुत साहस चाहिए होता है,
लेकिन अपने दोस्तों के सामने खड़ा
होने में उस से भी ज्यादा साहस चाहिए होता है।
दोस्ती मुबारक हो।

दोस्ती ही हमारी जान है
साहब हम उनकी खातिर
जीना छोड़ सकते है।

वो अच्छा है तो अच्छा है,
वो बुरा है तो भी अच्छा है
दोस्ती के मिजाज़ में,
यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

जब यार मुस्कुराते है
तभी हमारी रूह भी हस्ती है,
हमारी महफ़िल सितारों से
नहीं यारों से सजती है।

किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड जाना है ये कोन जानता है।

बचपन की दोस्ती बुढ़ापे तक निभाना कोई
बच्चो का खेल नहीं ज़िन्दगी बीत जाती है।

मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही,
ऐ दोस्त कोई दिल से हो
मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है।

हमे यारों की यारी ज़िन्दगी से प्यारी है,
हमे ज़िन्दगी प्यारी है
क्यूंकि यारों की यारी है।

उपर वाला जिन्हें खून के
रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर
अपनी भूल सुधार लेता है।

दोस्ती में, मन में सवाल नहीं
बस एक दूसरे का ख्याल रखते हैं।

थक गया हूँ मै खुद को
साबित करते करते ऐ दोस्तों
मेरे तरीके गलत हो
सकते हैं लेकिन इरादे नहीं।

साथ हँसते हैं साथ ही रोते हैं दोस्त,
दिल की धड़कन होते हैं
दिल में बास्ते हैं दोस्त।

दोस्तों से लिया कर्ज़ तो चुकाया जा सकता है
लेकिन दोस्ती का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता।

जानने वाले बहुत मिल जाते हैं
पर आप जैसे दोस्त
बहुत कम ही मिलते हैं।

तुम शराफ़त को बाज़ार में क्यूँ ले आए हो
ऐ दोस्त ये सिक्का तो बरसों से नहीं
चलना बरसों पहले ही बंद हो चुका है।

ऐ दोस्त तू जान है मेरी तेरे लिए हम
तो क्या हमारी जान भी हाज़िर है।

जो भी आता है
एक नयी चोट दे के चला जाता है,
एक दोस्त ही है
जो इस चोट पर मरहम लगाता है।

दोस्ती की कसम खाई है तो हर फ़र्ज़ अदा करेंगे,
तेरे लिए अगर जान भी देनी पड़ी तो
दोस्ती में हम ये क़र्ज़ भी अदा करेंगे।

दोस्त कर लेने में और
निभाने में उतना ही फर्क है
जितना सपने देखने और
उस सपने को सच करने में होता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह sad friendship quotes in hindi पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment