Home > Poems > दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएँ

दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएँ

Poem on Friendship in Hindi: फ्रेंड्स तो सबके होते है, मेरे भी है और आपके भी होंगे। परन्तु एक अच्छा और सच्चा मित्र किस्मत वालों को ही मिलता है। दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया का एक ऐसा रिश्ता होता है, जो कि खून का नहीं होता।

यह सिर्फ़ विश्वास पर टिका होता है, आंख बंद करके भी दोस्तों पर भरोसा किया जा सकता है। दोस्त ही हमारे जीवन में ऐसे होते हैं, जिनको हम अपने मन से चुनते है।

दोस्त ही होता है, जो हमें अपने निराशाजनक जीवन से दूर ले जाकर ढेर सारी खुशियाँ देता है। हमारे हर सुख और दुःख में अपनी हर सहभागिता निभाता है।

Poem on Friendship in Hindi
poem on best friend in hindi

इस दोस्त जैसे अनमोल शब्द को समझने के लिए मैं आपके समक्ष dosti par kavita शेयर कर रहा हूँ। यहां पर poetry on friendship in hindi का सुंदर संग्रह है, जो आपको पसंद आएगा।

फ्रेंडशिप पर कविताएँ | Poem on Friendship in Hindi

दोस्ती पर कविता (Friendship Love Poem in hindi) – 1

इस कविता को पढ़ने के बाद आपको दोस्ती का असली मतलब महसूस होगा और यह कविता वास्तविकता पर रचित की गई है।

कितने अजीब है ना ये रिश्ते, जो किस्मत से मिलते हैं।
अपनी यारी को जन्नत बना जाते हैं,
दोस्त मिले तो अन्जाने में, कोई मस्ती वाला यार बन गया,
कोई हॉस्टल की टोली में मिल गया,
कुछ नोट्स वाले दोस्त मिले, कोई चाय की चुश्कियों के साथ दिल गये।
कईयों ने साथ में गलियां भी खाई और कईयों ने खिलवाई भी।
पर दोस्ती हर एक ने क्या ख़ूब निभाई,
दोस्तों के नाम पर सारे भुक्कड़ ही मिले, एक टिफिन में पूरी टोली ने लूट मचाई।
और चाय के शौकीन तो हम बराबर के निकले, फिर क्या सब के हाथ में चाय और सबकी टांग खिंचाई।
धीरे-धीरे दोस्ती और गहराई, अपने नये रंग लाई,
कुछ बेस्ट फ्रेंड बने और कुछ सीक्रेट पार्टनर।
कुछ के दिल मिल गये और कहीं रक्षा सूत्र बंध गये।
अब एक दौर गलतफहमियों का भी आया,
कभी रोना कभी मनाना, कभी रूठना कभी समझाना
अपनी यादों में एक हिस्सा यह भी बनाया।
अब जो वक्त था बिछड़ने का, वो फिर सबको साथ ले आया।
नम आँखे और दिल में इतनी सारी यादें लिए, जाते वक्त फिर मिलने के वादे दिए
हर कोई अपनी राहों में बढ़ गया, आज कोई पास तो नहीं मगर सब साथ है।
मिलते आज भी हैं सब, दोस्ती की यही तो बात है,
ये महज एक कहानी नहीं, ये मेरी दोस्ती की दास्तान है।

-मीनल सांखला

यह भी पढ़े: प्यार पर बेहतरीन कविताएं

प्रिय मित्र कविता (Best Poems on Friendship in Hindi) – 2

दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला।

अब इसे लोग समझते हैं गिरफ्तार मेरा
सख्त नदीम है मुझे दाम में लाने वाला।

क्या कहें कितने मरासिम थे हमारे इस से
वो जो इक शख्स है मुंह फेर के जाने वाला।

मुन्तज़िर किस का हूँ टूटी हुई दहलीज़ पे मैं
कौन आएगा यहाँ कौन है आने वाला।

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला।

poem for best friend in hindi
best friend poem in hindi

फ्रेंडशिप पर कविता (Hindi Poem on Dosti) -3

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है।।

अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।

दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।

दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।

दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।

अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।

दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।

मित्रता पर कविता (Poem on True Friendship in Hindi) – 4

किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है।।

किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी कसैली बात लिखूं,
मैं सच लिखूं के अपने हालत लिखूं,
कैसे लिखूं मैं चांदनी रातें,
जब गरम हो रेत तो कैसे मैं बरसात लिखूं।।

सभी नग्मे साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भूलाये नहीं जाते।।

poem on friendship in hindi
poem on friendship in hindi

यह भी पढ़े: प्रेम पर कविता

दोस्ती क्या है (Friendship Par Kavita) – 5

क्या खबर तुमको दोस्ती क्या हैं,
ये रोशनी भी हैं और अँधेरा भी हैं,
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी हैं,
पास से देखो तो शराब भी हैं।

दुःख मिलने पर ये अजब भी हैं,
और यह प्यार का जवाब भी हैं,
दोस्ती यु तो माया जाल हैं,
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी हैं।

कभी जमीं कभी फ़लक भी हैं,
दोस्ती झूठ भी हैं सच भी हैं,
दिल में रह जाए तो कसक भी हैं,
कभी ये हर भी हैं जीत भी हैं।

दोस्ती साज भी हैं संगीत भी हैं,
शेर भी नमाज़ भी गीत भी हैं,
वफ़ा क्या हैं वफ़ा भी दोस्ती हैं,
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती हैं।

बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हिरा हैं दोस्ती।

मित्रता पर छोटी कविता (Hindi Poem on Dosti) – 6

एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी।
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी।
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी।
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी।
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी।
पैसे तो बहोत होंगा।
लेकिन खर्चा करने के लम्हें काम हो जायेंगें।
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त।
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी।

dosti poem in hindi
Image: dosti poem in hindi

बेस्ट फ्रेंड के लिए कविता (Best Friendship Poem in Hindi) – 7

आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया।

मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया।

जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया।

जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया।

जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया।

सच्ची दोस्ती पर कविता (Poem on Friends in Hindi) – 8

Friendship Poetry in Hindi

“मुश्किलों में ये ही साथ देते हैं
अपने ना हो पास तो
अपनों सा अहसास देते हैं
झूठ में झूठ और सच में सच
हर बात पे विचार देते हैं
गली नुक्कड़ की शान है इनसे
दोस्ती की पहचान है इनसे
ये वो ही निकम्मे हैं
जो…………
घर पर गलत फोन भी कर सकते हैं
साथ न होने पर साथ भी बता सकते हैं
छोटी सी उम्र में ही निभाते हैं बड़ो का रोल
बड़ो की बात हो, तो बन जाते हैं छोटे बच्चो से अनमोल
इन्होने शरारते सीखी हैं शुरू से ही
जिन्दा है दोस्ती की परिभाषा इन्ही से ही
कितना काम आते हैं, ये हर बात में
बहाने हजारो हैं इनके सोचने की दुकान में
इनसे न कोई मासूम होता है, इनसे न कोई खड़ूस होता है
जिनके पास ये हैं उनको ही ये सब महसूस होता है
दोस्ती करके देखो तुम भी
सोहबत में इसकी रहकर देखो तुम भी
ना पाओगे जब पास अपने
तो होंगे खुद से ही उदास तुम भी”
“खाना चुरा कर भी खाते हैं ये
अपने घर से बनवाकर भी नहीं लाते हैं ये
छीन कर खाना इनकी रगो में बसा
इन्ही आदतों से दोस्त कहलाते हैं ये ”
“दोस्ती का प्यारा सा मिजाज होता है
हर कमीना दोस्त भी खास होता है
ग्रुप की शान इकलौता दोस्त ही बढ़ाता है
इनकी हर अदा पर दिल मेहरबान होता है
सबके सामने गलतियों पर डाल देते हैं पर्दा
गर अकेले में हैं तो बातों से कर देते हैं नंगा
ये ही वो नादान हैं ये ही वो विद्वान हैं
जिनका हमारे जीवन में रहा योगदान है”
“पापा ने हमेशा कहा देखो अपने दोस्त को
उसके साथ रहते हो, तो बनो जैसा है वो
उनको नहीं मालूम उसके पपा की नजरो में
कितना बड़े वाला नालायक है वो”
“ना देखा साजन, खिलोनी सा यारा
साजन की मार में, खिलोनी बेचारा
जाम भी लगाते हैं, साथ में दोनों
आईडियो की खान, खिलोनी सितारा
लाइफ ओके की हसी का पिटारा
ऐसा हैं मैडम के पीछे साजन आवारा”
“मन ना लगे जब परिवार में
दिल दुखने लगे भरे बाजार में
केवल एक ही दोस्त को कॉल कर लेना
बहार आ जाएगी तुम्हारे संसार में”

दोस्ती एक विश्वास (Friendship Poem in Hindi) – 9

प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा,
एक विश्वास है दोस्ती।

दुनिया के सभी रिश्तों में,
सबसे खास है दोस्ती।

दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती।

जीवन में घोलदे जो रस,
वह मिठास है दोस्ती।

पूरी हो जाये जो हरदम,
वह आस है दोस्ती।

होठों पर ला दे जो मुस्कुराहट,
वह हास है दोस्ती।

जीवन में भर दे संगीत,
वो साज है दोस्ती।

जीना सिखलाता है जो,
वो अंदाज है दोस्ती।

-निधि अग्रवाल

दोस्ती कविता हिंदी (Best Friendship Poetry in Hindi) – 10

Friendship Poem in Hindi

हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे।
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे।
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे।
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे।
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे।
ये बात बस कल की ही लगती है।
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे।

यकीन नहीं होता समय के साथ हालात इतने बदल जायेंगे।
हम अपनी अपनी दुनिया में इस कदर खो जायेंगे।
एक दूसरे की जिंदगी में बस एक याद बनकर रह जायेंगे।
हम ना तुमसे, ना जिंदगी से कोई शिकायत करेंगे।
बस इस यकीन को हमेशा दिल में कायम रखेंगे।
जब भी दिल से पुकारेंगे, तुम्हें अपने पास पाएंगे।

Poem for Best Friend in Hindi

ज़िंदगी का सबसे हसींन तौहफा है दोस्ती
ज़िंदगी का सबसे अच्छा रिश्ता है दोस्ती
दोस्ती न हो तो सब अधूरा और खली खली लगता है
सच कहूं तो अब दोस्ती के बिना ज़िंदगी के बारे में सोचना मुमकिन नहीं

देख मैं तुझे कितनी भी गलियां दूँ बुरा कहूं
पर मेरा सच्चा दोस्त तू ही रहेगा
तो मेरी बातों को दिल से मत लगाना
तू ही मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा।

लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।

कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को, बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख, उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।

मैं यादों का पिटारा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त ना जाने किस शहर में गुम हो गए
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आपको यह दोस्ती पर कविता (Poem on Friendship in Hindi) पसंद आई होगी। इन कविताओं को आपने सोशल मीडिया और दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े

Poem on College Life in Hindi

फ्रेंडशिप पर बेस्ट कोट्स व शायरी

फ्रेंडशिप डे पर शायरी

प्यार की दर्द भरी दास्तां

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comments (4)

Leave a Comment