Home > Shayari > फ्रेंडशिप डे शायरी

फ्रेंडशिप डे शायरी

Friendship Day Shayari in Hindi: फ्रेंडशिप डे हर साल हम अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाते हैं। फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए और दोस्ती के लिए सम्मान का दिन माना है।

इस दिन सभी दोस्त अपने दोस्तों को सम्मान देते हैं। दोस्ती हमारे जीवन का एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है, जो विश्वास पर टिका होता है। इस रिश्ते को को मजबूती देने और दोस्ती के और भी गहरी करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

Friendship Day Shayari in Hindi

इस पोस्ट में फ्रेंडशिप डे पर शायरी संग्रह लेकर आये है। आप इन फ्रेंडशिप डे की शायरी को अपने दोस्तों को व्हात्सप्प, फेसबुक और Instagram आदि पर भेजकर दोस्ती के प्रति अपनी भावनाओं और प्रेम को व्यतीत कर सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे पर शायरी | Friendship Day Shayari in Hindi

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

friendship day shayari in hindi

Happy Friendship Day Shayari in Hindi

जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

दोस्ती होती है दिले राज़ बताने के लिए
हम अपनी हानशी मिटा दें आपको हसने के लिए।

दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

friendship day shayari in hindi

यह भी पढ़े

friendship day par shayari

आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।

friendship day shayari in hindi

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से
एक दिन ये पल याद आयेंगे।

दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

friendship day shayari in hindi

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।

Shayari on Friendship Day

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है।

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।

friendship day shayari in hindi

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

friendship day shayari in hindi

कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।

अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

यह भी पढ़े

Friendship Day Shayari in Hindi

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

फ्रेंडशिप डे स्पेशल शायरी

ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

friendship day shayari in hindi

मित्रता दिवस शायरी (friendship day ke liye shayari)

कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

friendship day shayari in hindi

मित्रता दिवस शायरी

ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

friendship day shayari in hindi

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।

कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।

ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई।

यह भी पढ़े

friendship day par shayari

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई

friendship day shayari in hindi

आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।

तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।

फ्रेंडशिप डे शायरी

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा
न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

यह भी पढ़े

मित्रता दिवस स्टेटस

आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।

friendship day shayari in hindi

friendship day hindi shayari

मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही
तो हम स्मस करते हैं अपनी याद दिलाने के लिए।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

happy friendship day shayari

आओ ताल्लुकात को कुछ और नाम दें
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।

shayari on friendship day

दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा
मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त।

friendship day shayari in hindi

हमने यहां फ्रेंडशिप डे शायरी शेयर की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी, आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment