Home > Shayari > आई लव यू शायरी

आई लव यू शायरी

आई लव यू शब्द लगता सरल है लेकिन बोलने में उतना ही कठिन है। हमारे जीवन में एक व्यक्ति ऐसा होता है, जो हमारे दिल के बहुत करीब होता है, जिसके साथ हम अपने सुख और दुःख को बांट सकते है।

उस व्यक्ति के लिए हमारे अंदर प्यार की भावनाएं उमड़ने लगती हैं। लेकिन उसके सामने बोलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते।

ऐसे में लोग आई लव यू शायरी और स्टेटस का सहारा लेते है, जिसके जरिये वो अपने दिल की बात आसानी से बता सके।

I love You Shayari in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए आई लव यू शायरी का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

आई लव यू शायरी के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

आई लव यू शायरी | I love You Shayari in Hindi

दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए
और तुमसे प्यार हो गया।
I Love You

इस प्यार के डोर को हम सभाले रहेंगे.
इस रिश्ते को हम ऐसे ही सजाये रहेंगे.

आई लव यू बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ….

दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,
कहना चाहते हैं I Love U,
मगर बात करने का बहाना नही आता!!

कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा!

तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।

बड़ी नज़दीकीयाँ आ गई,
फासला तुमसे करते-करते।

हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।

सबकी लाइफ में कम से कम एक
ऐसा इंसान तो होना चाहिए
जो हमे सच्चे दिल से प्यार
और केयर करता हो।

कुछ यादें कुछ बातें,
कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते,
कभी भुलाए नहीं जा सकते।

तारे भी चमकते है,
बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।

I love You Shayari in Hindi

तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ मै.
धीरे से I LOVE U बोल कर
तेरी बहो में ही सो जाऊ मै.

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता….

जब जब वो मेरे पास आती है,
एक महका महका सा एहसास छोड़ जाती है,
न हम कुछ बोल पत है न वो कुछ ,
बस दिल ही दिल प्यार का
इज़हार कर जाती है! I Love You!

प्यार कब हुआ कैसे हुआ
उसका तो कुछ नहीं पता !
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!

आई लव यू स्टेटस

चांदनी रात की रोशनी बिखर गयी है सारी.
I LOVE U अब बोल भी दो मेरी रानी.

बरसो बाद मिली हो गले लगाकर रोई हो,
क्यों मेरे इस दिल से ही गयी हो,
आई लव यू बोल कर मुझे.
तुम किसी और के बाहों में सोई हो….

अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और
रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम I Love You Jaan

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।

एक बार इशारा तो कर दे दिल
और जिगर तो कुछ भी नहीं
मै खुद को जला सकता हूं
तेरी आंखों के काजल के लिए।

तुमने ना सुनी धडकन हमारी,
पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी।

I love You Shayari Hindi

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

हर मुलाकात पर
सीने से लगाने वाले,
कितने प्यारे थे
मुझे छोड़ कर जाने वाले।

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है
तो सुन !हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे
आई लव यू

काम तो बहुत है मुझे पर.
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है तुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ.
पर बीच में ही रुक जाता हूँ I Love You

ना कोई आया है
और ना कोई आयेगा
हम तुमसे कितना प्यार करते है
ये google भी नहीं बता पाएगा।
– I Love U

मेरी बस एक ही ख्वाहिश है. तू ही मेरी हर आजमाईस है.
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है.
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाते है….

आज दिल ये कह रहा हमको तुम्हीं से प्यार है।
इल्तजा दिल की सुनो अब कह भी दो इकरार है।
इश्क की होती रही है क्या ग़जब गुस्ताखियाँ,
सोच कर मदहोश होता दिल का हर इक तार है।

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को!!

जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम,
और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग…

Read Also: सुन पगली स्टेटस

I love You Shayari in Hindi

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर।

I love You Shayari

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।

प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..
तब इन अल्फाजो को मायने मिले।

कुछ लोग दिल के इतने खूबसूरत होते हैं
की चाहे वो न मिले पर उम्र भर
उसे चाहने को दिल करता है।

दिल में फीलिंग्स का समुन्दर आता है,
जब आपका रिप्लाई
एक मिनट के अंदर आता है।

एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी
धडकनों को सुना करता हूँ I Love You

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हूँ तो बात लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा….

Hindi I love You Shayari

तेरी याद मे आंशओ का समुंदर बना लिया,
तनहाई के शहर मे अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते है पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद
दिल को पत्थर बना लिया।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I YOU SweetHeart!!

साँस लेने से, साँस देने तक
जितने लम्हें हैं, सब तेरे हैं

अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या
खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती
पर हर ऊम्र में प्यार होता है।

इंतज़ार उसका ही करना,
जिसे आपके हर
लम्हों की कीमत पता हो।

प्यार, मोहब्बत,
आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब
इन अल्फाजो को मायने मिले।

दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते।

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए “आई लव यू”

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री
वो मुलाकात याद आएगी पल भर क
लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी को
ई बात याद आएगी. I Love You

तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते!
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर!
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते!!
I Love You My Cute Girl

I love You Shayari in Hindi

लव यू शायरी हिंदी

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी.

गुज़रते हैं मेरी साँसों मैं तेरा नाम आज़ भी ढलती हैं
तेरे इंतज़ार मैं मेरी शाम आज़ भी
तुझको मुझ से बिछड़े ज़माना हो
गया मगर होती हैं तेरे नाम से मेरी पेहचान आज़ भी!!

हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो!
ज़िंदगी भर दिल में सिर्फ तुम रहोगी!!
I…Love……..You

Read Also: दिल को छूने वाली शायरी

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
केले में आपसे ज्यादा रोता है।

किसी को भी नहीं चाहा,
मेने एक तुझे चाहने के बाद।

गम ने हंसने ना दिया,
जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने,
सोने न दिया।

किसी की हल्की सी परवाह,
प्रेम की शिद्दत बरकरार रखती है।

मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर देती है।

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो….

करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
हमारी खता यह माफ़ करना,
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना तुम प्यार को
बदनाम मत करना Love You

दिल की आवाज को इज़हार कहते है
झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते है “लव यू स्वीटहार्ट”

तुम्हारी मासूमियत का मंजर,
किस कदर बयां करूं,
जब नजरें भी मिलाती हो
तो डूब जाने का दिल करता है।

I love You Shayari Hindi

ना चाँद की चाहत
ना ही तारों की फर्माहीश
7 जन्मो में आप मिले,
बस यही है ख़्वाहिश।
LOVE U

आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी,
देख कर न जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें Love Me

कि तेरी हर खुशी चाहते है,
बन जाये तू इस दिल की धड़कन
इसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है,

तुम होते कौन हो
मुझसे बिछड़ने वाले?

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

कैसे बचाते हम पने आपको
शरारत तो होनी ही थी।
दिल हमको भी दिया है खुदा ने
मोहब्बत तो होनी थी।।

प्यार वो नहीं है
जो दुनिया को दिखाया जाये,
बल्कि वो है
जो दिल से निभाया जाए।

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..

Read Also: इश्क़ शायरी

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!
I Love You Dear

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में और तुम थक गए मुस्कुराते-मुस्कुराते…

दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है। I LOVE You

I love You Shayari in Hindi

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
I LOVE You

I love You Shayari in Hindi

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है
जो मिल जाये वो मौत होती है
और जो न मिले वो मोहब्बत होती है….

मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे,
लेकिन छोड़ के जाने का
हक़ बिलकुल भी नहीं।

जो आपके लिए रोता हो ना,
उसे कभी मत छोड़ना,
क्यूंकि नसीब वालों को ही
ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी।

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे
जुदा नहीं कर सकती।

मसला कोई तीसरा था,
और बिछड़ हम दोनों गए।

अठन्नियां सी आँखें उसकी,
दिल की गुलक में उतर गयी।

उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है “आई लव यू”

लव यू शायरी हिंदी

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

प्यार की कोई हद समझाना मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातो को न करना मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमे तब तो दिल ये तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं….

हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होती
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता LOVE You

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है.
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है.

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
I Love You My Life

I love You Shayari Hindi

अहमियत आप कि क्या है,
बता नहीं सकते रिश्ता क्या है,
आपसे समझा नही सकते।
आप हमारे लिए इतने ख़ास हो कि
अगर आप हो उदास तो हम,
मुस्कुरा नहीं सकते… ” I LOVE YOU “

तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी
और से जमती भी नहीं।

आपनी मुस्कुराहट को
जरा काबू में रखा कीजिए
दिल ऐ नादान कहीं
इस पर शहीद ना हो जाए।

प्यार का एक ही नुकसान है,
और वो ये है कि ये
किसी भी Cartoon से हो जाता है।

मोहब्बत में शक और गुस्सा
वही लोग करते हैं,
जो आपको खोने से डरते हैं।

दिल को असली ख़ुशी तब मिली
जब उसने कहा Options तो बहुत हैं,
पर Decision सिर्फ तुम ही हो।

इश्क़ भी भला कभी मरता है,
वो आज भी जिंदा है
आधा मुझमें आधा तुझमें।

बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ।

चलो पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा “लव यू स्वीटहार्ट”

कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने
किसे चाहा और कितना चाहा.हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा और हद से
ज्यादा चाहा. I Love You Jann

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू….

एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे
बिन कितना और करूं इन्तजार लिख दों.

मुझसे मत पूछना की मैं तुम्हे प्यार क्यों करता हूँ?
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने की वजह बतानी पड़ेगी….

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते.

कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र किया करती है
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है….

आखो मे रहने वालो को याद नहीं करते,
दिल मे रहने वालो से बात नहीं करते,
हमारि तो रुह मे बस गए हो आप,
इस लिए आपसे मिलने कि परियाद नहीं करते

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो….

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
I LOVE YOU

Read Also: एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड

I love You Shayari in Hindi

तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।

खफा खफा से रहने लगे हैं
वो मुझसे आजकल,
बात बस इतनी है
की चाँद को चाँद कह दिया था हमने।

इस दिल में,
तुम्हारे सिवा किसी
को इजाजत नहीं।

हर शख्स को दीवाना बना देता है
इश्क जन्नत की सैर करा देता है
इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो
मोहब्बत हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क…

मेरे हाथ में आपका हाथ हो
जिंदगी भर आपका साथ हो
उम्र तो यूही गुजर जायेगी
बस आपके प्यार में कुछ बात हो

डूबना है तो समुन्दर में जाके डुबो
किनारे पर क्या रखा है?
प्यार करना है तो बाहों में आके करो,
किनारे पर क्या रखा है

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है
आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है….

कैसे ब्यान करू सादगी मेरे महबूब की
पर्दा हमी से था मगर नजर हम पर ही थी….

आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊ तो भी कोई ग़म नहीं
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो….

दिल को था आपका बेसब्री से इंतज़ार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आई है
कुछ ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशिया बेशुमार..

तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है….

बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में,
बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में.
सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में…

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे के
जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है….

तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है. तेरे बिना जीना भी दुस्वार है.
आई लव यू बोल दो ना क्यों परेशान है….

Read Also: फ़्लर्ट शायरी

रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है.
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं.
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है….

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी
उनकी महक नहीं जाती….

चाहते है जो हद से ज्यादा किसी को
वो ही तो सब से ज्यादा तकरार करते है,
करो न फिकर अगर वो नाराज हो जाये नाराज होते है
वो ही जो सब से ज्यादा प्यार करते है….

तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
की हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे….

तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बैचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखलो प्यार ऐसा होता है….

दर्द जितना है में निगाहों में न दे खुदा
किसी की राहो में बिताना चाहते थे
ज़िन्दगी जिनकी बाहों में शायद मौत
भी न मिल पायेगी उनकी पनाहों में.

I love You Shayari in Hindi

हम तुमसे खफा रह नहीं सकते,
तेरे बिना जिन्दा रह नहीं सकते,
तुझसे बहुत प्यार करते है,
तेरे बिना एक पल भी रह नहीं सकते है….

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….

कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक ब्यान करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है….

I love You Shayari in Hindi

हर किसी को प्यार मिले तो कैसा हो?
हर दिल मे प्यार हो तो कैसा हो?
बरसो से प्यार की मिसाल देता है
ताज महल हर गली मे ताज महल हो तो कैसा हो?

मेरे वजूद में काश तू उतर
जाये में देखू आईना और तू नजर आये तू
हो सामने और वक़्त ठहर जाये
ये ज़िन्दगी तुझे यु ही देखते हुए गुज़र जाये

कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में होसला दिलाया आपने,
मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक बनाया आपने….

तू चाँद में सितारा होता आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता….

भूल कर भी हमें भूल ना जाना,
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना,
कुछ भी हो जाये. आई लव यू एक बार बोल कर ही जाना.

इस आर्टिकल में हमने  आई लव यू शायरी (I love You Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।

उम्मीद है आपको हमारा यह आई लव यू शायरी का आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा, यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment