I love You Shayari in Hindi
आई लव यू शायरी | I love You Shayari in Hindi

दिल मेरा काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए
और तुमसे प्यार हो गया।
I Love You
आई लव यू बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ….
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,
कहना चाहते हैं I Love U,
मगर बात करने का बहाना नही आता!!
जब जब वो मेरे पास आती है,
एक महका महका सा एहसास छोड़ जाती है,
न हम कुछ बोल पत है न वो कुछ ,
बस दिल ही दिल प्यार का
इज़हार कर जाती है! I Love You!
बरसो बाद मिली हो गले लगाकर रोई हो,
क्यों मेरे इस दिल से ही गयी हो,
आई लव यू बोल कर मुझे.
तुम किसी और के बाहों में सोई हो….
अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और
रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम I Love You Jaan
काम तो बहुत है मुझे पर.
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है तुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ.
पर बीच में ही रुक जाता हूँ I Love You
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है. तू ही मेरी हर आजमाईस है.
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है.
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाते है….
आज दिल ये कह रहा हमको तुम्हीं से प्यार है।
इल्तजा दिल की सुनो अब कह भी दो इकरार है।
इश्क की होती रही है क्या ग़जब गुस्ताखियाँ,
सोच कर मदहोश होता दिल का हर इक तार है।
Read Also: सुन पगली स्टेटस
I love You Shayari in Hindi
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी
धडकनों को सुना करता हूँ I Love You
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हूँ तो बात लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा….
तेरी याद मे आंशओ का समुंदर बना लिया,
तनहाई के शहर मे अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते है पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद
दिल को पत्थर बना लिया।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री
वो मुलाकात याद आएगी पल भर क
लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी को
ई बात याद आएगी. I Love You
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते!
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर!
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते!!
I Love You My Cute Girl
गुज़रते हैं मेरी साँसों मैं तेरा नाम आज़ भी ढलती हैं
तेरे इंतज़ार मैं मेरी शाम आज़ भी
तुझको मुझ से बिछड़े ज़माना हो
गया मगर होती हैं तेरे नाम से मेरी पेहचान आज़ भी!!
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
हमारी खता यह माफ़ करना,
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना तुम प्यार को
बदनाम मत करना Love You
आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी,
देख कर न जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें Love Me
दिल की आवाज को इज़हार कहते है
झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते है “लव यू स्वीटहार्ट”
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!
I Love You Dear
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में और तुम थक गए मुस्कुराते-मुस्कुराते…
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है। I LOVE You
I love You Shayari in Hindi
जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है
जो मिल जाये वो मौत होती है
और जो न मिले वो मोहब्बत होती है….
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
I LOVE You
उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है “आई लव यू”
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
प्यार की कोई हद समझाना मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातो को न करना मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमे तब तो दिल ये तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं….
हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होती
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता LOVE You
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
I Love You My Life
अहमियत आप कि क्या है,
बता नहीं सकते रिश्ता क्या है,
आपसे समझा नही सकते।
आप हमारे लिए इतने ख़ास हो कि
अगर आप हो उदास तो हम,
मुस्कुरा नहीं सकते… ” I LOVE YOU “
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने
किसे चाहा और कितना चाहा.हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा और हद से
ज्यादा चाहा. I Love You Jann
एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे
बिन कितना और करूं इन्तजार लिख दों.
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते.
आखो मे रहने वालो को याद नहीं करते,
दिल मे रहने वालो से बात नहीं करते,
हमारि तो रुह मे बस गए हो आप,
इस लिए आपसे मिलने कि परियाद नहीं करते
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
I LOVE YOU
Read Also: एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड
I love You Shayari in Hindi
हर शख्स को दीवाना बना देता है
इश्क जन्नत की सैर करा देता है
इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो
मोहब्बत हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क…
डूबना है तो समुन्दर में जाके डुबो
किनारे पर क्या रखा है?
प्यार करना है तो बाहों में आके करो,
किनारे पर क्या रखा है
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है
आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है….
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊ तो भी कोई ग़म नहीं
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो….
दिल को था आपका बेसब्री से इंतज़ार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आई है
कुछ ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशिया बेशुमार..
बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में,
बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में.
सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में…
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे के
जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है….
तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है. तेरे बिना जीना भी दुस्वार है.
आई लव यू बोल दो ना क्यों परेशान है….
रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है.
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं.
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है….
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी
उनकी महक नहीं जाती….
चाहते है जो हद से ज्यादा किसी को
वो ही तो सब से ज्यादा तकरार करते है,
करो न फिकर अगर वो नाराज हो जाये नाराज होते है
वो ही जो सब से ज्यादा प्यार करते है….
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
की हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे….
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती है,
तुम दूर जाओ तो बैचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखलो प्यार ऐसा होता है….
दर्द जितना है में निगाहों में न दे खुदा
किसी की राहो में बिताना चाहते थे
ज़िन्दगी जिनकी बाहों में शायद मौत
भी न मिल पायेगी उनकी पनाहों में.
I love You Shayari in Hindi
हम तुमसे खफा रह नहीं सकते,
तेरे बिना जिन्दा रह नहीं सकते,
तुझसे बहुत प्यार करते है,
तेरे बिना एक पल भी रह नहीं सकते है….
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….
कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक ब्यान करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है….
I love You Shayari in Hindi
हर किसी को प्यार मिले तो कैसा हो?
हर दिल मे प्यार हो तो कैसा हो?
बरसो से प्यार की मिसाल देता है
ताज महल हर गली मे ताज महल हो तो कैसा हो?
मेरे वजूद में काश तू उतर
जाये में देखू आईना और तू नजर आये तू
हो सामने और वक़्त ठहर जाये
ये ज़िन्दगी तुझे यु ही देखते हुए गुज़र जाये
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में होसला दिलाया आपने,
मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक बनाया आपने….
तू चाँद में सितारा होता आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता….
भूल कर भी हमें भूल ना जाना,
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना,
कुछ भी हो जाये. आई लव यू एक बार बोल कर ही जाना.
Read Also