Khoobsurat Shayari
खूबसूरत शायरी और स्टेटस | Khoobsurat Shayari

कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,
कैसे कहे के हम आप पे मरते है,
यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,
के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है
बहुत खूबसूरत हो तुम
कभी मैं कहु के मोहब्बत है तुमसे
तो मुझको खुदरा ग़लत ना समझना
के मेरी ज़रुरत हो तुम
बहुत खूबसूरत हो तुम
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
हसी फूलों को आती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
हुमारी दुनिया बदल जाती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
आपकी मुस्कुराहट के आयेज भला,
क्या चाँद की रौनक,
हुज़ूर खुद चाँद भी शरमाता है…!
मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है। ?
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश..
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है! ?
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
अब आपकी क्या तारीफ करू
खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं..
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो.. ? ?
गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को.
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
Read Also: एटीट्यूड स्टेटस
Khoobsurat Shayari
दिल को टुटते देखा हैं मैने…
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने…
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको…
उसे भी रुठता देखा हैं मैने…
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…
प्यास दरिया की निगाहों से छुपा रक्खी है,
एक बादल से बड़ी आस लगा रक्खी है…!
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ,
इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रक्खी है…!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर
खवाब मे बुलाया है तुझे,क्यू न करे याद तुझ
को,जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
हमारे लिए उनके दिल में कभी चाहत ना थी,
किसी ख़ुशी में कभी कोई दावत ना थी,
मैंने दिल उनके कदमो में रख दिया,
पर उनको ज़मीन पर देखने कि आदत ना थी..
एक लड़की आसानी से प्यार में नहीं आती लेकिन
एक बार आ गयी तो उसके बाद वो लड़के की
केयर बच्चे की तरह करती है।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
फिर से वो सपना सजाने चला हूँ
उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ
पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा
फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।
Khoobsurat Shayari
ओये सुन मोती प्लीज
तू मुझे अपना हस्बैंड बना ले
देखा फयदा तुझसे ही होगा
मुझे तो रोटी सब्ज़ी बनानी भी आती है।
धुंधली – धुंधली सी पद गयी हैं
हर वो याद जो तुमसे जुडी थी
पर भुला नहीं पाया हूँ
हर बात जो तुमने कही थीं।
आदत हो गयी तेरे प्यार में मर- मर के जीने की हमें,
कोई जिंदगी देने की कोशिश करे तो हम मना कर देते है..
आंसू पौछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझै.
Khoobsurat Shayari
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं……..!!!.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था….
“सकून मिलता है जब उनसे बात होती है ,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
Khoobsurat Shayari
लोग कहते हैं मै पत्थर दिल हूं ,
पर कुछ लोगों ने इसे भी तोड़ दिया…
किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ !!
सुबह ही रात हो गयी
जाने क्या बात हो गयी
क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी
तू याद ना आया कर,
बहुत तकलीफ होती है !!
Read Also
सुपर