यह सच है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का रिश्ता चुनौतीपूर्ण होता है। जब आप किसी से बहुत दूर हो तो उसकी यादें आपको पागल बना देती है।
जब आप मीलों दूर हों और आप और आप दोनों के बीच बात करने का जरिया टेक्स्ट, कॉल और फेसटाइम तक सीमित हो, तो हर शब्द का बहुत मतलब होता है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि दोनों लगभग एक जैसी परिस्थिति से गुजरते है।
अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जैसे मधुर समय में हो और अपने पार्टनर से अपने दिल का हाल बयां करने के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए long distance relationship shayari का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।
long distance relationship shayari के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,
जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता,
अब तो वापस लौट आईये हमारे पास,
दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।
कभी सुबह होती थी आपको देख कर,
आपको देख कर ही चांद निकलता,
अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,
कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता।
रातें लंबी हो जाती हैं, जब तुमसे बातें नहीं होतीं,
दिन अधूरा सा लगता है, जब तुम्हारी आवाज नहीं होती।
फासलों ने हमें जुदा कर दिया, मगर दिलों को नहीं,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी, अधूरी अधूरी सी लगती है।
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।
दिन ये कट जाते हैं लेकिन,
रातें चांद को देख कर हैं कटती,
बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,
सात समंदर पार जैसी है लगती।
तेरे बिना ये फासले, सहना मुश्किल है,
तेरी यादों में खो जाना, अब मेरा मन्जिल है।
दूर होकर भी, हर पल तेरा अहसास होता है,
मेरे दिल की हर धड़कन में, तेरा नाम रच बसता है।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी, पर जान से प्यारी हो।
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो।
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकी
हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करो
मेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत है
आपके होने का एहसास।
long distance relationship shayari
ये दूरियां लेती हैं,
सबके प्यार का इम्तिहां,
उन्हें भी साबित करना पड़ा था,
जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती,
तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझे
इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।
सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते,
चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते।
Read Also: आई लव यू शायरी
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी
जल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़
सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
आप की यादें अमानत हैं हमारी,
आप की ख़ुशी चाहत है हमारी,
आप से वफ़ा फितरत है हमारी,
पर…
आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी!
ये सोचता हूँ अक्सर की मेरे
बिना अब तुम किसे सताती हो,
सच बताओ मेरे बिना रात को
तुम चैन से सो भी पाती हो?
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की है,
दिलों के रिश्ते तो किस्मत बनाती हैं,
वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है।
तू कितना दूर है मुझसे,
मैं कितना पास हूँ तुझसे,
तेरे पास आना भी कितना मुश्किल और
तुझे पास बुलाना भी कितना मुश्किल।
long distance love shayari
ना रही अब कोई जुस्तजू
इस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम,
मेरी पहली आरज़ू भी तू
और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम।
याद आती हो तुम, तो ये आंखें भर आती हैं,
दिन कट जाते हैं, ये रातें बहुत सताती हैं,
खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,
जैसे चांदनी, चांद का साथ निभाती है।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी,
जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है,
जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।
long distance love shayari
दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,
दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले,
तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,
सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।
मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।
shayari for long distance relationship
कल रात चांद से पूछा मैंने,
कि क्या है मेरे महबूब का हाल,
चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,
क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल?
Read Also: दिल को छूने वाली शायरी
हमारे बीच की ये दूरियाँ मुझसे अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे तेरी यादे आकर मुझे रोज रुला जाती,
तेरे साथ होने की आदत ऐसी लगी है मुझको,
कि ये दूरियां अब मुझसे और सही नहीं जाती।
दूरियाँ ही नजदीकियाँ लाती हैं,
ये दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना होता है,
ये दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।
shayari for long distance relationship
ये दूरियां हमें थोड़ा और नजदीक लाएंगी,
दरमियां रहकर, प्यार हमारा बढ़ाएंगी,
साथ रहने का वादा किया था हम दोनों ने,
कुछ मिलो की दूरियां क्या हमें जुदा कर पाएंगी।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे।
आपको प्यार करने के लिए
किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा,
कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।
हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,
याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है
हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।
इन दिनों कोई और ख्याल मुझे आता नहीं,
तुम्हारे अलावा अब चेहरा किसी का भाता नहीं,
अब इस कदर दूर हो तुम मेरी नजरों से,
आपको देखे बिन ये चेहरा मुस्कुराता नहीं।
ये दिल अक्सर सोच में डूब जाता है,
तुम पास होते तो कुछ और होते अफसाने,
इन फासलों के कारण, सनम,
दिल गा रहा है दूरियों के फसाने।
shayari on long distance relationship
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,
जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है।
ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है,
तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।
ये दिल कुछ आवारा हो गया है,
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है,
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।
मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं तेरे पास ही हूँ,
क्यूंकि मैं यहा पर हूँ, पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।
Read Also: इश्क़ शायरी
long distance shayari
सामने बैठे रहो तुम मेरे, तभी इस दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे हम तुम्हें उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा।
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है,
अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,
जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं,
एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,
जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।
तेरा नाम लिख लिखकर भर दिया,
अपनी डायरी का हर एक सफा,
जब भी धड़कता है ये दिल,
तुम्हें याद करती हूं मैं हर दफा।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
कितना प्यार है तुझसे,
ये लफ्जों के सहारे मैं तुझको कैसे बताऊँ,
खुद ही महसूस कर ले मेरे एहसास को,
दूर रहकर मैं कैसे बताऊँ।
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता
तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी
दूरियों का कभी एहसास नहीं होता।
दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां ही
एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है।
सजा न दे मुझको, बे-क़सूर हूँ मैं,
थाम ले हाथ मेरा, ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको,
और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं।
सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती,
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे,
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती।
फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई?
दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई?
जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,
इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई?
तुझसे दूर रह कर एक फायदा तो ज़रूर होता है,
बहुत दिन बाद तुझे देखता हूँ तो ऐसा लगता है
जैसे तुझ जैसा हसीं चेहरा मैंने पहले बार देखा है।
long distance relationship shayari 2 line
दिल में सिर्फ तेरी याद बसी है,
तेरी सूरत से ज्यादा न कोई हसीं है,
तुझे क्या बताऊं और इस दिल का हाल,
तेरी मुस्कान से ही इन होठों पर हंसी है।
मेरी नजरों को रहता है सिर्फ तेरा इंतजार,
तुझे देखे बिना न आए मेरे दिल को करार,
कब आओगे? कब थामोगे मेरा हाथ?
तेरी सूरत देखने को ये आंखें हैं बेकरार।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
क्या आप रोज एक ही सवाल करेंगे?
आप वहां और हम यहां हैं, खुशी अब कहां है,
हमने सोचा था हर सुबह होगी आपको देख कर,
अब लगता है यूं कि सूरज भी वहां है, आप जहां हैं।
मन में एक बात है रुकी हुई,
जिसे अब होठों तक लाना है,
न बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभी,
दर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है।
नजरो में तेरी सूरत बसती है
मैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती है
मन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पास
तुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है।
Read Also: एक लाइन शायरी
वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये जो
आपको खुश रखते हैं बल्कि कभी
उनके भी करीब जाईये जो आपके
बिना खुश नहीं रहते हैं।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,
दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।
तेरी सूरत है बसी इन आंखों में कुछ इस कदर,
कि अब इन्हें किसी और को देखने की चाह नहीं,
तेरी याद है बसी इस दिल में कुछ इस कदर,
कि अब इसे खुद की सुध, अपनी परवाह नहीं।
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती
न मैं खफा होता और न तू उदास होती
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।
लिखें हैं लाखों ख़त मैंने तुम्हारे नाम,
हर ख़त में लिखा है, बस एक ही अरमान,
रहूं तुम्हारे पास, अब दूर कहीं न जाऊं,
तू ही दिल है, तू ही है मेरी जान।
मैंने कहा, जरा बात सुनती हो,
बड़ी याद आ रही है तुम्हारी,
जरा कभी थोड़ा तो वक्त निकालो,
तुम भी ले लो कभी खबर हमारी।
रहते थे पनाहों में जिनकी,
उनसे अब मीलों की दूरी है,
प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा,
ये कैसी हमारी मजबूरी है।
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना,
मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए,
पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में,
या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए।
तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता है,
तेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता है,
वैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारे,
पर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है।
कोई गुलाब कहता है,तो कोई चांद कहता है,
एक के संग कांटे हैं ,तो इक संग दाग रहता है,
प्यार ,इश्क़, मोहब्बत को दुनिया अंधा कहती है,
इसमें ना कांटे दिखते हैं, ना ही दाग दिखता है।
इस मोहब्बत की राह में भी,
दर्द-ए-जुदाई हम सहते हैं,
हर रात यही सोच कर गुजरती है,
कि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं।
Read Also: फ़्लर्ट शायरी
Long Distance Relationship Shayari in Hindi