Home > Shayari > एक लाइन शायरी

एक लाइन शायरी

One Line Shayari in Hindi

One Line Shayari in Hindi
Images :-One Line Shayari in Hindi

एक लाइन शायरी | One Line Shayari in Hindi

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं
बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं

सिर्फ हम हैं उनके दिल में,
ले डूबी ये गलतफहमी हमको।

एक तुम ही काफी थे
उम्र सारी गुजारने को

अपने विचारों में ताकत
रखो आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश
से होती है बाढ़ से नहीं।

दुनिया एसी ही रीत है यहां मजबूत से
मजबूत लोहा टूट जाता है
कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है

तुम्हारे चेहरे पर, ये जो मुस्कान है
क्या कहें यही तो हमारी जान है।

उसके इंतजार में साल नहीं
हम ही बीत गए

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

वो याद नहीं आती अब …
मसरुफ़ रहता हूँ खुद की दौलत में …

Read Also: चाहत शायरी

ए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे,
मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँ।

यूं तो गरम बहुत है शहर मेरा
मजाल है मगर किसी का दिल पिघले

इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है।

*****

वो याद नहीं करता , मुझे नींद नहीं आती …
मुझे नींद आती , जब तक वो मुझे
याद नहीं करता …

रात यूँ सांस रुक गयी मेरी,
तू मुझे भूल गया हो जैसे।

One Line Shayari in Hindi

कुछ लोग जाहिर नहीं करते
लेकिन परवाह बहुत करते हैं

इंसान कर्म करने में
मनमानी तो कर सकता है,
लेकिन फल भोगने में नहीं।

Life में इज्जत चाहिए ,
तोह Ego रखनी पड़ती हैं ।

चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफ़न करोगे सीने में।

ना अर्ज़ है ना अर्जी है
इश्क की अपनी मनमर्जी है

आंखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे।

जब बात जरूरत की हो
तो ज़ुबान सबकी मीठी हो जाती है

Read Also: आँसू शायरी

काश ऐसी भी हवा चले,
कौन किसका है पता तो चले।

बहुत खूबसूरत है
मोहब्बत अगर साथ
निभाने वाला सच्चा हो

*****

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों
के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

कोई किस्मत वाला ले जाएगा
तुम्हें हम प्यार करते ही रह जाएंगे

एक्वेरियम की मछलियां अपनी
खूबसूरती की सजा जिंदगी भर काटती है

One Line Shayari in Hindi

हौसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है।

समझ ती तुम भी ना सके
बिना कुछ जानै रिश्ता तौड़ गप

अकेले वारिस हो तुम
मेरे बेशुमार चाहतों के

सिर्फ एक वादा अपने आप से निभाना,
जहाँ आप गलत न हो वहाँ सर मत झुकाना।

जिस दिन मुझे खो दोगे
मुस्कुराते हुए भी रो दोगे

मैं रहूं या ना रहूं
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना

नशा दौलत का नहीं,
कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो।

जब देखता हूँ लोगों के हँसते हुए
चेहरे तो दुआ करता हूँ
इन्हें मोहब्बत ना हो

नशा था मेरा वो …
छोड़ दिया मैंने अब …

Read Also: आरज़ू शायरी

काबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं
और न हीं किसी से दबते है

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं।

शब्दों के खेल को यूइरकन समझो साहब ,
हर इश्क़ लिखने वाला ,
आशिक़ नहीं होता ।

हौसला रखो ये वक्त
भी गुजर जायेगा

जैसा दोगे वैसा ही पाओगे,
फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।

*****

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है
बड़ी शातिर है दुनिया मजा
लेने का बहाना ढूँढ लेती है

प्यार तो बस एक बार होता है
मैं तो बस हवस बस जाती है

माफ़ी गल्तियों की होती है,
धोखे की नहीं।

One Line Shayari in Hindi

हसता तो रोज हूँ
पर खुश हुए जमाना हो गया

मैं धीरे चलता हूं लेकिन
कभी भी पीछे की ओर नहीं चलता

एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए,
यह स्वीकार करना भी ज़रूरी है की,
सबकुछ सबको नहीं मिल सकता।

अजीब सी आदत और गजब की फितरत हैं
मेरी मोहब्बत हो या नफरत
बड़ी शिद्दत ” से निभाता हूँ

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए

कुछ लोग मेरी मेहनत से हैरान हैं,
तो कुछ लोग मेरी success से परेशान है।

Dunia कितनी अजीब हैं मुस्कुराओ तो
लोग जलते हैं उदास रहो तो सवाल करते हैं

चाय में चीनी और
गलत लोगों की नजदीकी
कम ही रहनी चाहिए

मेरे इरादे इतने कमजोर नहीं
जो लोगों की बातों से टूट जाए।

Kho गये वो रिश्ते जिन्हें
हद से ज़्यादा संभाल कर रखा

जिंदगी उसके साथ खेलती है
जो अच्छा खिलाड़ी है

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

Read Also: कॉफ़ी पर शायरी स्टेटस

मसला ये नहीं के मेरा दर्द कितना है
मुद्वा ये है कि तुम्हें परवाह कितनी है

जिंदगी में एक ही उसूल रखो,
यारी में गद्दारी नहीं और
गद्दारो से यारी नहीं।

Ye खामोशियां बेवजह नहीं है
यार कुछ दर्द ने मेरी आवाज छीन ली है

प्यार मोहब्बत इश्क सब धोकेबाज़ी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है।

उन्हें फिर से मुहब्बत हुई है ये कहते हैं
सभी भला दूसरी बारिश पर
मिट्टी महकी है कभी ? ?

अब हमें बदलना इतना आसान नहीं,
हो सके तो जमाने को ही बदल दों।

Jinke दिलों मे भीड़ हो वहां अपनी
मौजूदगी का एहसास मत करवाया करो यारों

दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है।

कभी शब्दों मे ना तलाश
करना वजूद मेरा मैं
उतना कह नहीं पाता
जितना महसूस करता हूँ

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहे,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।

क्यूँ हो परेशान अगर वो ना हुआ
हासिल कुछ वादों की उम्र कम ही होती हैं

खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं,
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला।

अपनो मे से अपनो को
ढूंढना बड़ा मुश्किल काम हैं

तुम्हारी मुस्कान से ही
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही
आखरी तमन्ना है हमारी।

******

कभी कभी हाथ छुड़वाने की ज़रूरत नहीं
होती लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है .

गुज़ारिश है की मुस्कराहट
को कभी खोने ना दीजिये,
इसी के सहारे एक उम्र गुज़ारने का इरादा है।

गैरों से बाद मे उलझेंगे पहले
अपनो से फुर्सत तो मिले

देखकर आपकी
मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
होश में आने ही वाले थे
की आप फिर से मुस्कुरा बैठे।

जो साथ रहकर भी साथ ना
हो वो दूर ही रहे तो अच्छा है

ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे
पर हर पल मुस्कान चाहिए।

जब लोगों को पता लग जाता हैं
कि हम उनसे दूर नहीं रह सकते तो
वो अक्सर इस बात का फायदा उठाने लगते हैं

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।

हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी सी, थोडा मुस्कुरा के चल।

प्यार वो है, जिसमे किसी के
मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।

शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है।

One Line Shayari in Hindi

दवा जब असर ना करे,
तो नज़रें उतारती है माँ
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है।

तू याद रख,या ना रख,
तू याद है,ये याद रख।

खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता।

ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी,
की हम किसी के लिए
हमेशा खास नहीं रह सकते।

हर चीज की कीमत वक्त आने पर ही पता चलती है,
मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन
अस्पताल में बहुत महँगा बिकता है।

कदर तो वो होती है
जो किसी की मौजूदगी में हो,
बाद में जो हो उसे पश्चाताप कहते है।

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।

लौटकर यादे आती है
साहब वक़्त नहीं।

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ।

इतनी दूर न जाना कि लौट न सको,
इतना व्यस्त न होना, कि बैठ न सको।

किसी को बदलने की शर्त पे,
रिश्ते नहीं बनाया करते।

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी।

कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते है।

यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज
कर दे तो उसका बुरा मत मानो,
अक्सर लोग बर्दास्त से बहार
की महँगी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं।

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment