Home > Status > कॉफ़ी पर शायरी स्टेटस

कॉफ़ी पर शायरी स्टेटस

Coffee Status in Hindi

Coffee Status in Hindi
Images :-Coffee Status in Hindi

कॉफ़ी पर शायरी स्टेटस |Coffee Status in Hindi

चाय और कॉफ़ी में फर्क कितना है,
दोस्ती और इश्क़ में फर्क जितना है.

चाय नहीं वो कॉफ़ी पीती है,
आज भी मेरे इश्क़ में जीती है.

दोबारा गर्म की हुई कॉफी
और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती..

हाथों में हाथ हो, आप मेरे साथ हो,
कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से नजरों की बात हो.

चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
कॉफ़ी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं.

Read Also: कॉफ़ी पर अनमोल विचार

काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है,
जिन्हें इश्क़ का “इ”
नही पता वो हमे इश्क़ सिखाते हैं.

कॉफ़ी पीने से ही
मोहब्बत की शुरूआत हुई,
तुम जब छोड़ कर गई
तो दर्द से मुलाक़ात हुई.

चाहत से चाय और कॉफ़ी बनाया है,
इलसिए इसमें थोड़ा मीठा बढ़ाया है.

****

दिल तो टूटना ही था चाय के दीवाने,
इश्क़ कॉफ़ी वालों से जो कर बैठे है.

Coffee Status in Hindi

इस सर्दी के मौसम में
काश तू मेरे साथ होता,
तो इस कॉफ़ी को पीने का
एक अलग ही मजा होता.

दिल में प्यार नहीं तो
कॉफ़ी पीने की बात कहाँ होती है,
अगर दर्द दिल में है तो रात कहाँ होती है.

आज कॉफ़ी ने हमें बेवफ़ा कह दिया,
जब चाहतों का चाय तुम्हारे साथ पिया.

हवायें बुला रही हैं, रोशनी जगा रही हैं,
ताज़गी महका रही हैं, कॉफी पुकार रही हैं,
मेरे दोस्त उठो जल्दी जल्दी

Read Also: सुप्रभात सुविचार

मंहगीं तो फुर्सत है जनाब,
सुकुन तो आज भी सस्ता है,
कॉफी की प्याली में भी मिल जाता है..

सोचता हूँ कभी ऐसी भी सुबह की शुरूआत हो,
एक सुबह हमारी कॉफ़ी पर मुलाक़ात हो.

******

जलती कैंडल, दो कप कॉफ़ी और अँधेरी रात,
आप और हम करें अपने दिल की बात.

मैं देशी चाय तुम शहर की कॉफ़ी प्रिये,
तुम कितना मुझे खिलाओगी इतना काफी है प्रिये.
काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है प्रिये

बस दो कप कॉफ़ी ही काफी है,
दिलों की दूरियाँ मिटाने के लिए.

जब तुम्हारे साथ कॉफ़ी पिए,
हर घूट में हजारों जन्म जिए.

तेरे जाने के बाद कितना कुछ बदल गया है,
मेरे पसंदीदा कॉफ़ी का स्वाद बदल गया है.

Coffee Status in Hindi

कॉफ़ी पीने की बात मत करो यार,
हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार

सुबह से ही दिल का दरवाजा बंद है,
तेरी यादों को रात की कॉफ़ी पसंद है.

रातभर तेरी यादों के दर्द में जीता हूँ,
सुबह तेरी याद में कॉफ़ी पीता हूँ.

प्यासी निगाहों से मत देखा कर मेरे दोस्त
मेरे पास कॉफी का एक ही कप हैं

सुबह की कॉफ़ी हो जाए आपके साथ,
प्यार यूं ही तो बढ़ता है हर बात के साथ.

सुबह हो गई आंख खोलो
बिस्तर से निकलो और कॉफी पी लो,
सुबह की ठंडी हवा में सांस लो
मोबाइल खोलो और हमारा मैसेज पढ़ लो

चाय छोड़कर,
तेरे इश्क़ में कॉफ़ी पीने लगा,
तुम्हें मैं हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगा.

आज मैंने एक हसीन ख्व़ाब देखा,
ख़ुद को कॉफ़ी पीते तेरे साथ देखा.

गर्म कॉफ़ी से जब उठती भाप है,
ऐसा लगता है साथ में आप है.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment