Janmashtami Wishes in Hindi

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश | Janmashtami Wishes in Hindi
पलकें झुकें, और नमन हो जाए!!
मस्तक झुके और वंदन हो जाए!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,’
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
Happy Janmashtami Wishes
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
माकन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें
हैप्पी जन्माष्टमी।।
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित
हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा जय श्री कृष्ण
Read Also: कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है? (महत्व, इतिहास और कहानी)
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Happy Janmashtami !
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख
हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के डीप जलाएँ, परेशानी
आपसे आँखे चुराएँ, कृष्णा जन्मोस्तव
की आप सबको शुभकामनायें।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
जय श्री कृष्ण!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा।
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल भर में हल कर डाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtami Wishes in Hindi
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।।
Happy Janmashtami Wishes
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
Happy Janamashtami!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!
हैप्पी जन्माष्टमी
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे !
janmashtami ki badhai
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।। जय श्री कृष्णा
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
Read Also: श्री कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस
Janmashtami Wishes in Hindi
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फूहार,
राधे की उम्मीद, कन्हैया को प्यार
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत
की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आख चुराए,
Happy Janmashtami Wishes
सिर्फ गुलाब मोहब्बत का पैगाम
नही होता
चाँद-चांदनी का प्यार
सरे आम नही होता
प्यार होता हैं मन की निर्मल भावना से
वरना यू ही
राधाकृष्ण का नाम नही होता।
happy janmashtami wishes in hindi
कृष्णा आपल्या गल्लीचा आनंद आहे,
तो जगाच्या कोणत्याही कोप-यात नाही वृंदावनच्या
राज्यात आपल्यास मजा आहे,
मला काहीच बेड सापडले नाही जय श्रीकृष्णा
मिश्री से मीठे है कृष्णा के बोल,
कोई कैसे लगाए उनका मोल,
हीरे से ज्यादा है कृष्णा अनमोल,
इतनी तारीफ़ की है प्यारे,
अब तो “जय श्री कृष्णा” बोल!!
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन-चोर नन्द-किशोर,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मनुहार
गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार
कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार।
शुभ कृष्णा जन्माष्टमी
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्योहार।
Happy Janmashtami Wishes
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे,
तुमरे बिन हमरा कोनो नाहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुम्ही हमको है संभाले, तुम्ही हमरे रखवाले।
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे।
Happy Janmashtami Wishes
Read Also: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
Janmashtami Wishes in Hindi
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
Happy Krishna Janmashtami!
krishna janmashtami wishes in hindi
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा!
कान्हा!! ओ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार… ओ!!
कान्हा। मोहे चाकर समझ निहार
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम
कृष्ण होता हैं।
janmashtami wishes hindi
कृष्णा जिसका नाम है, गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,’
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और
गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी
का दिन ख़ास।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक
शुभकामनाएं।
पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना हैं
जय जय श्री राधे कृष्णा
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे…
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हे हमको है संभाले, तुम्हीं हमारे रखवाले
Happy Janmashtami
janmashtami ki shubhkamnaye
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर पंख मुकुट पर, कानों में कुण्डल,
कर में मुरलिया साजे है।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
Read Also: जन्माष्टमी पर अनमोल विचार
Janmashtami Wishes in Hindi
हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम संहार करो।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक -दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
हैप्पी जन्माष्टमी।
कृष्णा जिसका नाम हैं,
गोकुल जिसका धाम हैं
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैं
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैं
जय श्री कृष्णा
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।
गाय का माखन,यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादो की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
क्रोध से भ्रम पैदा होता हैं
और भ्रम से बुद्धि व्याकुल होती हैं।
जब बुद्धि व्याकुल होती है तो ताकत नष्ट हो जाता हैं।
और जब ताकत नष्ट होती हैं तो
व्यक्ति का अंत निश्चित हैं।
परिवर्तन संसार का नियम है
जिसे तुम मृत्यु समझते हो वही तो जीवन है।
एक क्षण में तुम
करोड़ों के स्वामी बन जाते हो,
दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो।
मेरा -तेरा, छोटा -बड़ा, अपना -पराया,
मन से मिटा दो
फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है
ना कभी था, ना कभी होगा।
जो वास्तविक है वो हमेशा था और उसे कभी भी
नष्ट नहीं किया जा सकता।
Janmashtami Wishes in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी !