Home > Status > रक्षा बंधन पर बधाई संदेश

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश| Raksha Bandhan Wishes In Hindi

अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

बहन वो होती है जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है।”

Read Also: रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? और इसका इतिहास

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

दूरियों का न कोई
सिलसिला तेरे मेरे बीच में,

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।

Read Also: रक्षाबंधन पर स्टेटस

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…

मै खुशनसीब हु जो
मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के
देखो कैसे दुनिया जली।

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020

लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

शम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

Read Also: रक्षा बंधन पर शायरी

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का
Happy Raksha Bandhan

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…

“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है।
तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।

“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों,
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है।”

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

“यह लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।”

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।

“वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”

Read Also: रक्षाबंधन पर बेहतरीन कविताएँ

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।
Happy Raksha Bandhan

“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|

“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से
हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।”

“खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से
मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|

मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें|

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई।

“चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की
फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक
हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti
पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया|

“माँ का दूसरा रूप बहन होती है,
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है”

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त
की तरह साथ देती है।”

उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास
आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’
पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन|

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|

राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।

राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ
हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार|

Read Also: रक्षा बंधन पर अनमोल विचार

“जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओय हीरों कहने वाली
बहन जरुर होनी चाहिए।”

मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है।
मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस
प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे
सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस|

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|

अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो।
यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है।
मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।’

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|

एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो
और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की
सुविधा हो सकती है,
जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी’

भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन।

फूलों का तारों का सबका कहना है;
एक हजारों में मेरी बहना है;
सारी उमर हमें संग रहना है;
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज।

Read Also: भाई बहन स्टेटस

“अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे
तो कृपया उसे ना ले, उसमे राखी हो सकती है,
आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है ।”

आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों.
शुभ राखी।

“रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई खुशियों की
सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन के
हाथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें,
बहन और भाई. रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|

“अगर रक्षा बंधन पर लड़की किसी को भी भाई बना सकती है,
तो फिर करवा चौथ पर पति क्यों नहीं बनाती?
सभी इस Message को आग की तरह
फैला दो, हमे इंसाफ चाहिए ।”

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई।

“याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है
राखी लेकर दीदी, यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना ।”

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे

होली colorfull होती है , दिवाली
lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है..
happy raakhi

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन।

Read Also: बहन पर अनमोल सुविचार

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना –
झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार।

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने,
सच तो ये है मगर,
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं।

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”।

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना
और राखी का त्यौहार , जिसमें झलकता है
भाई – बहन का प्यार

आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,

साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार

बहन चाहे सिर्फ प्यार –
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन।

सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment