Bhai Behan Shayari in Hindi

भाई बहन पर शायरी |Bhai Behan Shayari in Hindi
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा।
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती।
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है।
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं।
Read Also: भाई पर अनमोल सुविचार
******
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…
Bhai Behan Shayari in Hindi
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।
Read Also: भाई बहन स्टेटस
*****
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार।
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार..।।।
Bhai Behan Shayari in Hindi
ए रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहिन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
अगर वो कभी हो अँधेरे में तो उसका हमसफ़र उसके साथ रहे।
सदा उसके प्यार का दिया मेरी बहिन की राँहो में जला रहे
उन दोनों की जोड़ी हमेशा बरक़रार रहे
उस ऊपर वाले की दुआओं का हाथ सदा उनके सर पे बना रहे।
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा
Read Also: भाई दूज पर बधाई सन्देश
ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहिन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..।।।।
कभी माँ-बाप की याद आये,
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो।
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी,
तो किसी के लहज़े पर बाप।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है।
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं।
7 साल के भाई से ५ साल की बहन पूछती है,
प्यार क्या होता है?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया और कहा,
तुम हर रोज़ मेरे बैग में से चॉकलेट खा जाती हो।
लेकिन में फिर भी वही रखता हूँ,
यह प्यार है।
********
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ…।।।
भाई बहन के लिए शायरी
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है,
जो पिता की तरह दन्त सकता है।
माँ की तरह दुलार कर सकता है,
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है।
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो।
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता.
Bhai Behan Shayari in Hindi
दर्द हो जो उसे कभी, टूट जाता हूँ मैं,
खुशी में उसकी, फूला नहीं समाता हूँ मैं।
आँखें नम ना हों तेरी कभी,
चलता रहे हमारा प्यार यूँ ही।
दुआ माँग, करता हूँ रब से ये पुकार,
मिले हर जन्म में मेरी बहना मुझे, हर बार।
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.
भाई : बहन मेरा होमवर्क करदे,
बहन : नहीं
भाई : प्लीज करदे और हाँ
गन्दा गन्दा लिखना है ताकि सर को शक न हो।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है?
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता।
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता।
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है।
मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी,
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी।
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था,
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी।
आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा,
के वो आपसे प्यार करता है।
लेकिन वो आपको दुनिया में
सबसे ज्यादा प्यार करता है।
Read Also