Home > Status > बहन पर स्टेटस

बहन पर स्टेटस

Sister Status in Hindi

Sister Status in Hindi

बहन पर स्टेटस | Sister Status in Hindi

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो
बचपन इतना प्यारा न होता ।

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे..
मेरी बहन तो साथ हैं..।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं ।

बहनें जीवन के बगीचे में
फूल की तरह होती हैं..!!

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

sister status hindi

कभी-कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है..
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु !!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!!

एक बहिन का प्यार किसी भी
भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के
वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!

Read Also: भाई बहन पर शायरी

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हेर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है !!

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!

या अल्लाह मेरी बहन का
नसीब अच्छा करना..
और इससे दुनिया की
सारी खुशिया अदा करना !

Sister Status in Hindi

status for sister in hindi

अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे,
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी..!!

एक भाई या बहन का होना
मतलब हमेशा एक दूसरे के साथ होना है

खुश नसीब है वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!

दान देने से पहले अपने
कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की
भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं ।

Sister Status in Hindi

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है..
वो किसी और को तंग करने में नहीं !!

घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है..!!

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम भाई रखते हैं।

भाई और बहन के दरमियाँ
अगर लडाई न हो तो..
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!

प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा
नही मिला भाई ढूँढा सब मिल गया।

दूर जाने से भी बहन भाई
का प्यार खत्म नहीं होता..!!

बहन भाई की यारी,
सारी दुनिया पे भारी ।

चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना…
Happy Birthday Di…

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन,
नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन..!!

sister love status in hindi

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के
चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,

जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी
परेशानी पर परेशान हो जाती है..!!

प्यार का एक नाम
बहन भी होता है !

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं ।

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है…????
Wish you a very
very Happy Birthday Di…

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना..!!

Sister Status in Hindi

महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!

बहन के लिए स्टेटस इन हिंदी

Read Also: भाई बहन स्टेटस

खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल खुशी राहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे…
Happy Birthday Dear Sister…

कच्चे धागे का है बंधन भैया,
मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे,
मिलना तुम हर जनम भैया..!!

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है…
सारी उमर हमें संग रहना है…
जन्मदिन की बधाई हो बहना…

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!

बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल.

आपकी बहन होने पर आता है
खुद पर नाज मुझे दूर होकर भी
आप दूर नहीं होता है एहसास मुझे

******

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा.
Happy Birthday My Sweet Sister

बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से
भुलाई नही जाती हैं ।

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए.

Sister Status in Hindi

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी
कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.

भैया बोला बहना प्यारी,
तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे
ये मेरा है वादा तुझसे!

एक बहन का छोटा भाई होना
सबसे प्यारी Feeling है..!!

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।

सिस्टर स्टेटस

मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,
कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात
को समझने का हुनर भी बहन रखती है,
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट
बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो.

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं..!!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारी बहन मेरी हैं.
Happy Birthday my Cutest Cute Beautiful Sister

बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर
सॉरी बोलने वाली, ऐसी होती है बहना..!!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना..!!

Read Also: भाई दूज पर बधाई सन्देश

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं ।

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी.
Happy Birthday Sister

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं
इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में.

मेरी बहन !
तू मेरा जहान है !

बहन के लिए स्टेटस

बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है,
पर स्पर्श दिल को करती है।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी सिस्टर

मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर सब कुछ कुर्बान..!!

Sister Status in Hindi

*******

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

Sister Status in Hindi

चाँद से भी प्यारी चांदनी;
चांदनी से ज़्यादा प्यारी रात;
रात से भी प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से ज़्यादा प्यारी है मेरी बहना…
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना।

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में रहे अटूट प्यार ।

ये समय कुछ खास है,
बहन के हाथों में आज भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास भी कुछ खास है,
तेरी ख़ुशी की खातिर मेरी बहना,
मेरा आशीवार्द हमेंशा तेरे साथ है…
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

sister hindi status

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने
वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !!

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!

भैया तुम जियो हज़ारों साल….
मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
यही दुआ हम करते हैं बार बार ।

मांगी थी दुआ हमने रब से..
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन..
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !!

Read Also: भाई पर स्टेटस

आसमान पर सितारे हैं
जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..!!

साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!!

sister love status hindi

हां मैं रावण बनना चाहूंगा..
जो बहन के लिये भगवान से भी टकरा जाये ।

वो बस माँ और बहन ही है, जिनका प्यार
हमारे लिए कभी कम या खत्म नहीं होता |

*****

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!!

Sister Status in Hindi

एक भाई अपनी बहन के लिए
हमेशा ही एक SuperHero होता है

तुमने मुझे बहुत
कुछ सिखाया है दीदी।

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर..!!

सिस्टर लव स्टेटस इन हिंदी

बहन तो वो होती है,
जो कभी आप को अकेले Selfie लेने नही देती
और इधर उधर से
भाग के Selfie मै आ जाती है.

बहन उम्र भर कि
दोस्त कि तरह होती है।

जिन्दगी की मिठाइयों में बहने,
चॉकलेट की तरह सबसे बेहतर है..!!

बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है।

बिना बहन के ज़िन्दगी कुछ
और मुश्किल हो जाती है !
शुक्रिया ईश्वर ! मुझे बहन देने के लिए।

बहन टीचर भी होती है,
और दोस्त भी..!!

बहन हमारी पहली दोस्त होती है।

सिस्टर स्टेटस इन हिंदी

बहन को वो भी पता होता
जो हम उनसे share नहीं करते !

Read Also: भाई पर अनमोल सुविचार

दीदी ! मुझे तुममे माँ नजर आती है !

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है,
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु..!!

भाई सभी के जीवन में एक
फ़रिश्ते कि तरह होते है।

वो किस्मत वाले हैं,
जिनके पास बहन है !

मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे..!!

sisters status in hindi

बहन के साथ बिताये
बचपन के सामान कुछ नहीं !

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है..!!

बड़ा भाई बाप जेसा होता है,
छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।

******

बहन बचपन का एक
ख़ास हिस्सा होती है।

बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू
पोंछती है। I love you प्यारी बहन !

भैया ! तुम ना होते तो मेरा
बचपन इतना प्यारा नहीं होता !

शुक्रिया प्रभु !
मुझे मेरी बहन देने के लिए !

जब मेरी बहन मेरे साथ है
तो मुझसे कौन पंगा ले सकता है।

बहनें होने का मतलब है कि,
आपके पास हमेशा एक बैकअप है..!!

माता-पिता के बाद,
बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है..!!

तुम मेरे भाई हमेशा के लिए
मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी.।।

बहन के प्यार और
डाँट से अनमोल कुछ नहीं !

बहनें बस बड़ी लड़कियां हैं,
जो अपने भाइयों के लिए जीती हैं ????

Sister Status in Hindi

प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।

बहनें जीवन बगिया कि
सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं।

भाई एक सपना है जो समय
के साथ सच्चा और मजबूत होता है।

बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है,
छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।

भाई के जैसा प्यार न हम किसी को
कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।

अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र
के रूप में साथ देती है।

छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है,
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है।

हमें भाईयों की तरह मिलकर रहना अवश्य
सीखना होगा अन्यथा मूर्खों
की तरह सभी बरबाद हो जाएंगे।

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है !

Read Also

भाई पर ऐटिटूड स्टेटस

बहन पर अनमोल सुविचार

भाई पर कविता

बहन पर कुछ बेहतरीन कविताएं

बहन पर बेहतरीन शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts