Home > Hindi Quotes > रक्षाबंधन पर सुविचार

रक्षाबंधन पर सुविचार

भारत देश को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां पर हर दिन कोई ना कोई त्यौहार जरुर आता है। रक्षा बंधन विशेष त्यौहार में में एक है। इस दिन को भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi
image: Raksha Bandhan Quotes in Hindi

यहां पर रक्षाबंधन सुविचार (Raksha Bandhan Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करके सभी को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।

रक्षाबंधन सुविचार | Raksha Bandhan Quotes in Hindi

“”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं
जिसे भाई अपने बहन को जीवन
भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”

अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

“वो बहन खुशकिस्मत होती है।
जिसके सर पर भाई का हात होता है,
हर मुश्किल में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”

बहन वो होती है जो माँ और
दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
|| हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई ||

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

“जब मम्मी और पापा नहीं समझते,
एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त
सा बन ख्याल रखता है।

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? इतिहास, महत्व और पौराणिक कथा आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

रक्षाबंधन सुविचार

“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है!”

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|

“दोस्त आते और जाते हैं,
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई,
हेमशा मौजूद होते हो!”

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|…

“भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं।
कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं।
उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं।
लेकिन अगर मुसीबत आती है,
तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं।
आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।”

रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।

“भाई और बहन इतने करीब होते हैं
जितने हाथ और पैर।”

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

दूरियों का न कोई
सिलसिला तेरे मेरे बीच में,

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

भाई जैसा दुनिया में कोई
नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।

साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

“भाई बहन की यारी सबसे प्यारी”

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|

दूर होके भी पास होने का
ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह
और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है।
तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”

लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”

तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता,
उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।

रक्षाबंधन पर अन्य महत्वपूर्ण संग्रह

रक्षाबंधन स्टेटसरक्षा बंधन बधाई संदेशरक्षाबंधन व्हात्सप्प संदेश
रक्षाबंधन पर शायरीरक्षाबंधन पर कवितारक्षाबंधन की पौराणिक कहानी

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021

“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों,
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?”

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।

आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

रक्षाबंधन पर सुविचार

“एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीँ,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,
इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ”!”

अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।

चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…
Raksha Bandhan Mubarak ho Didi!

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

“एक बड़ी बहन आपको आधा
बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।”

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं
पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है।

राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!
Raksha Bandhan ke
tyohaar ki dher saari badhayi!

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

“भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।”

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

raksha bandhan suvichar

“मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं,
उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ
जिन्हें कहा जा सकता है
कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।”

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.-

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारों और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो…
मेरे प्यारे कंजूस भाई।
Happy Raksha Bandhan Bhai

“मैंने अपनी आत्मा को खोजा,
लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी।
मैंने अपने भगवान् को खोजा,
लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी।
मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।”

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

“हमारे भाई जितना प्यार
हमें कोई नहीं कर सकता”

“वो बहन खुशकिस्मत होती है,
जिसके सर पर भाई का हात होता है,
हर मुश्किल में उसके साथ ..”

भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भईया मेरे…

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Rakhi Sister

“कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर”

भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

“अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..”

आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों.
|| शुभ राखी ||

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

“बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं,
लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं,
ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…

दुआ मैं रब से मांगती हूँ,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो|

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को ऐसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे

“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!!”

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

“माँ का दूसरा रूप बहन होती है..
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

“कभीकभार भाई होना भी
किसी हीरो से कम नहीं लगता।”

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||

“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है..”

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

अपने दिल की बात दिल में मत रखना
जो पसंद हो उससे I Love You कहना
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना ओर कहना बहना मिलती रहना।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

rakshabandhan quotes hindi

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2021

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।
रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये।

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन

यहां पर रक्षाबंधन पर सुविचार शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें।

Read Also

भाई बहन स्टेटस

भाई बहन पर शायरी

बहन पर बेहतरीन शायरी

बहन पर स्टेटस

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment