Krishna Status in Hindi

श्री कृष्णा स्टेटस | Krishna Status in Hindi
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया..!!
छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकल दे,
ये भी किसी के बस की बात नहीं !!
!!जय श्री कृष्णा!!
बड़ी आस ले कर आया
बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे..
गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू,
रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू !!
जय श्री कृष्णा
वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये…
कैसे लफ्जो मे बयां करूँ
खूबसुरती तुम्हारी
सुंदरता का झरना भी
तुम हो….
मोहब्बत का दरिया भी
तुम हो…..
मेरे श्याम
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!
प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो…
Krishna Status in Hindi
उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया…
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया…
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में..
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया
मिलता है सच्चा सुख केवल हे कृष्ण तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पल पल रहे ध्यान तुम्हारा,
चरणों में जिव्या पर तेरा नाम रहे..
तेरी याद.. सुबह और शाम रहे..
और मन न डगमग मेरा रहे बस ध्यान रहे तुम्हारे चरनी में..
जय श्री कृष्णा !!
हे कान्हा, तुम संग बीते
वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
जय श्रीराधे राधे !
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है , गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा , बारम्बार प्रणाम है !
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर…
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो मेरी…
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तु,
पूछे जो मुझसे कौन है तु ?
हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तु…
हे बांके बिहारी…
नही रही कोई और हसरत इक तेरे दिदार के सिवा…
गौ़रतलब ये है मेरे नूर-ऐ-हरि….
अब हर तमन्ना ने मुझसे किनारा कर लिया…
राधे राधे जय श्री कृष्णा ……
मन की आँखों में रब का दीदार करो,
दो पल का है अँधेरा बस सुबह का इंतज़ार करो,
क्या रखा है आपस के वैर में..
छोटी सी है ज़िन्दगी सबसे प्यार करो !!
जय श्री राधे कृष्ण__!!
Read Also: श्री कृष्णा पर शायरी
Krishna Status in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की..
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!
ज़िन्दगी में कभी भी अपने किसी
हुनर पर घमंड मत करना..
क्यूंकि पत्थर जब पानी में गिरता
हगे तो अपने ही वजन से डूब जाता है !!
हे कान्हा..
तुम संग बीते वक़्त का मै
कोई हिसाब नहीं रखती..
मै बस तुम्हे जीती हूँ,
इससे आगे का कोई खवाब नहीं रखती !!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना..
हम तेरी जन्नत की मोहताज नहीं,
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं !!
मैंने पूछा भगवान से..
कैसे करू तेरी पूजा. भगवान बोले..
तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी मुस्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा.. राधे राधे !!
Read Also: राधा कृष्णा लव स्टेटस
Krishna Status in Hindi
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं,
जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं..!!
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा,
सावले कान्हा की दीवानी ना होती..!!
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।
Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी
Krishna Status in Hindi
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा,
प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का
नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो..!!
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ,
ओर कान्हा ही रहूँगा,फैसला तुझे करना हैं,
पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा..!!
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो
सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो
चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
राधा कहती हैं दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ,
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ मैँ,
मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ..!!
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
Krishna Status in Hindi
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो
फिर भी यही कहती हैं, राधे कृष्ण राधे कृष्ण..!!
हर पल आंखों में पानी हैं
क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे,
तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं..!!
- राधे कृष्ण सुविचार
- श्री कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश
- जन्माष्टमी पर अनमोल विचार