Home > Hindi Quotes > आज का प्रेरक सुविचार

आज का प्रेरक सुविचार

Today Thought in Hindi

Today Thought in Hindi
Images: Today Thought in Hindi

आज का प्रेरक सुविचार|Today Thought in Hindi

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

दिल बड़ा रखोगे तो
पहचान अपने आप बढ़ जाएगी।

““बुराई” के डर से अपने “लक्ष्य”
को ना छोड़े क्योंकि “लक्ष्य” प्राप्त होते
ही बुराई करने वालों की “राय” बदल जाती है।”

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है,
जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी
काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…

आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,
पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग होता है।

“सबसे तेज वही चलता है,
जो अकेला चलता है,
लेकिन दूर तक वही जाता है
जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”

नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें…

जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है,
आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।

“अपने आप को किसी भी काम में
व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त मनुष्य को
दुखी होने का वक्त ही नहीं मिलता।”

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं
आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए
अपनों का कभी पता न चलती…..

Today Thought in Hindi

आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।
अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,
आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

“किसी अच्छे कार्य की शुरुआत के
लिए कोई भी समय बुरा नहीं होता।”

खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!

लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।
और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं।

बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.

Read Also : रिटायरमेंट पर अनमोल विचार

कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।
इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं।

“जीवन में अगर बुरा समय नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में
छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…।”

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा.

जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ देखो।
और अगर कोई काम कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ मत देखो।

“अच्छा समय उसी का होता है
जो किसी का कभी बुरा नहीं सोचते हैं।”

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.

तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।
आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।

“जीवन में कभी-कभी बुरा समय,
आपको कुछ अच्छे लोगों से
मिलवाने के लिए आता है।”

एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.

गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है?
झूठी मुस्कान के दीवाने मिलते हैं सब आजकल।

“समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग
आपको जानते होंगें परन्तु कुछ
ही लोग आपको समझते होंगे।”

Today Thought in Hindi

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है
जो तराशने की हद से गुज़रता है।

गलतफहमी का एक पल इतना,
जहरीला होता है।
जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,
एक पल में भुला देता है।

“माना प्यार एक बड़ी शक्ति है
लेकिन सच्चा प्यार करने के
लिए बहुत शक्ति चाहिए।”

जीवन में कभी यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

खुद के सपनों के पीछे इतना भागो।
कि तुमसे मिलना लोगों के लिए,
सपना हो जाए।

“जिंदगी में आगे बढ़ना है तो कभी-कभी बहरे
हो जाना ही अच्छा हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों
की बातें आत्मविश्वास कम करने वाली होती हैं।”

सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं,
लोग सम्मान आप का नहीं,
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं.

Read Also :कला पर प्रसिद्द अनमोल विचार

खामोशी ही बेहतर है।
बातों से तो लोग अक्सर,
रूठ जाया करते हैं।

“किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
अपने कर्मों के तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।”

“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।

किसी का असली रंग तब ही
सामने आता है।
जब हम उसके मतलब के नहीं रहते।

“अगर इरादा अच्छा हो तो
किस्मत कभी बुरी नहीं होती।”

“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिससे अहंकार ना आये और दुख देना
तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”

अच्छे इंसान के अंदर भी,
एक बुरी आदत होती है।
वह सभी इंसानों को,
अच्छा समझ लेता है।

Today Thought in Hindi

“वक्त जब पलटता है तो सब कुछ बदल देता है
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना रखें
और बुरे दिनों में सब्र रखना ना छोड़े।”

“सच” बोलने से हमेशा
‘दिल’ साफ़ रहता हैं,

हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें,
खो देते है।
“नहीं” जल्दी बोलकर और
“हाँ” देर से बोलकर।

“पाव को लगने वाली घाव संभल कर
चलना सिखाती है और…।।
दिल को लगने वाली चोट
समझदारी से जीना सिखाती है।”

“अच्छाई” करने से हमेशा
‘मन’ साफ़ रहता हैं,

समझ नहीं आता,
वफा करे तो किस से करे?
मिटटी से बने ये लोग,
कागज के टुकडो पे बिक जाते हैं।

“जिंदगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है
जिसे “कल” कहा जाता हैं।”

“मेहनत” करने से हमेशा
‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं

किसी की बेबसी पर मत हंसो।
ये वक्त है तुम पे भी आ सकता है।

“जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…”

Read Also: बाल दिवस पर अनमोल विचार

जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है ।

सबसे सुंदर रिश्ता आंखों का होता है।
एक साथ खुलते और बंद होते हैं।
एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते हैं।
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बिना।

“अपनों के लिए, परवाह दिल में होती है
शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए
नाराजी शब्दों में होता है दिल में नहीं!”

“अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !

रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए।
लेकिन जहां सम्मान ना हो,
वहां जोड़ने भी नहीं चाहिए।

“समय का काम तो गुजरना है,
बुरा हो तो धैर्य करो, अच्छा हो
तो शुक्रिया करो।”

मैने एक बुजुर्ग से पूछा..?
आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है…?
बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत
किसी इंसान की नहीं होती,जरुरत की होती है….
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!”

दो हाथों से हम 50 लोगों को नहीं मार सकते।
पर दो हाथ जोड़कर हम,
करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं।

“जो दिल लगाकर से हर कार्य करते हैं
उनकी वाणी, विचारों और कर्मों पर
पूर्ण आत्मविश्वास की छाप लग जाती है।”

जो नसीब में ना लिखा हो,
वो रोने से भी नहीं मिलता।

“जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं।।”

कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!

Today Thought in Hindi

कुछ यादें ऐसी होती है,
जिन्हें ना हम भूल सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते हैं।

“कोई भी महान व्यक्ति मौके की
कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…
उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!

मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग।
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

“पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता।”

क्रोध के समय
थोडा रुक जायें
और
गलती के समय
थोडा झुक जायें
दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी…

भुलाना और भूल जाना तो,
बस एक वहम है, दिल का।
भला कौन निकलता है, दिल से,
एक बार बस जाने के बाद।

Read Also :वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार

“उन पर ध्यान मत दीजिये जो
आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है!”

बात “संस्कार” और “आदर”
की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है,
वो सुना भी सकता है” !!

किसी को पसंद आना बहुत आसान है।
मगर हमेशा उसकी पसंद बने रहना,
बहुत मुश्किल है।

“आपका भविष्य उससे कार्य से बनता है
जो आप आज करते हैं, कल नहीं।”

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं.
कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं…..
और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर.

जितना खामोश रहो उतना ही बेहतर।
क्योंकि लोग शब्दों के गलत अर्थ,
निकालने के विशेषज्ञ होते हैं।

“अपनापन, चिन्ता, सन्मान और थोड़ा
वक्त यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।”

कितना अजिब हैं…..
दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते,
जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !!

रिश्ता रखना हो, तो अच्छाई बयाँ करते रहो।
और खत्म करना हो, तो सच्चाई बयाँ कर दो।

Today Thought in Hindi

“अपने विचारों से स्वतंत्र रहिए
परंतु बंधे रहिये संस्कारों से।”

जिसको जो कहना है कहने
दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है,
सबका वक्त आता है…!!

किसी की आदत हो जाना,
मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक है।

“जीवन में कुछ भी नया करने से मत हिचकिचाओं।
ये कभी मत सोचो कि हार होगी।
उसमें या तो जीत मिलती है, या सीख मिलती है।”

सबको उसी तराजू में तोलिए
जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी
बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।

इज्जत और तारीफ,
मांगी नहीं जाती।
कमाई जाती है।

Read Also:प्रपोज़ डे पर कोट्स

“सब्र होना अत्यंत आवश्यक है,
बाग़बान चाहे किसी पेड़ को कितने भी
पानी से सीचे फल तो समय आने पर ही लगेंगे।”

‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!

उन लोगों को भुलाना आसान नहीं होता,
जिन्होंने आपको बहुत सारी यादें दी हो।

“जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।”

हर नशे में चूर इंसान,
मगरूर नहीं होते।
कुछ हालात के आगे मजबूर होते हैं।

“किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायदेमंद हैं,
अगर आप इंजिनियर या डॉक्टर है
तब आप एक ही कम कर सकते हैं,
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं।”

जब किसी को खोने की नौबत आती है,
तब पाने की कीमत समझ आती है।

जीतो ऐसे, जैसे की तुम्हे इसकी आदत हो,
हरो ऐसे जैसे की आनंद उठाने के
लिये एक बदलाव किया हो।”

जान तक देने की बात होती है, यहां पर
पर यकीन मानिए,
दुआ तक दिल से नहीं देते हैं लोग।

“एक हीरो एक आम आदमी से
ज्यादा बहादुर नहीं होता,
लेकिन वो पांच मिनिट
अधिक बहादुर रहता हैं।”

जरुरत से ज्यादा वक्त और
जरुरत से ज्यादा इज्जत देने से,
लोगों को आप फालतू लगने लगते हो।

जो कहते हैं,
हम तुम्हें रोने नहीं देंगे।
अक्सर वही लोग सबसे ज्यादा रुलाते हैं।

किसी ने मुझसे Promise किया था।
मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगी।
आज ना वो Promise है,
और ना वो साथ है।
जिंदगी से अच्छा मजाक कर जाते हैं लोग।

कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
हमारी जिन्दगी हराम करने आते हैं।

सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते,
जितनी जगह मतलबी और चापलूस बना लेते हैं।

नादान इंसान ही,
जिंदगी का आनंद लेता है।
ज्यादा होशियार तो,
हमेशा उलझा रहता है।

कभी-कभी ऐसा भी होता है, कि
सुकून के लिए दवा की नहीं,
किसी की साथ की जरुरत होती हैं।

जमाना Upload हो गया है।
पहले लोग धमकियां देते थे,
अब तो लोग स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।

आप जितने भी अच्छे होंगे,
आपका पाला उतना ही
घटिया लोगों से पड़ेगा।

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए।
जंग अगर अपनों से हो,
तो हार जाना चाहिए।

कभी किसी के लफ्ज,
इतने चुभ जाते हैं, कि
हम चुप हो जाते हैं, और सोचते हैं।
क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।

जो दिल के अच्छे होते हैं,
दिमाग वाले उनका
जमकर फायदा उठाते हैं।

Today Thought in Hindi

कसूर किसी का भी हो।
मगर आंसू हमेशा,
बेकसूर के ही निकलते हैं।

पहले लोग दिल से बात करते थे।
अब जरूरत और मूड के
हिसाब से बात करते हैं।

उन्हें अपना समझने से क्या फायदा?
जिनके अंदर आपके लिए,
कोई अपनापन ही ना हो।

तुम कहां किस पर भरोसा करोगे?
लोग तो यहां नफरत भी करते हैं,
तो मोहब्बत की तरह।

ढूंढना ही है, तो
आपकी परवाह करने वाले को ढूंढो।
आपका इस्तेमाल करने वाला तो,
आपको खुद ढूंढ लेगा।

कुछ पल इतने खास होते हैं।
कि वो बीत तो जाते हैं,
लेकिन जेहन से निकल नहीं पाते।

किसी ने विवाह से पहले प्रेम किया,
तो वो पाप हो गया।
तो वो जो बिना प्रेम के विवाह कर रहा है,
वो कौन सा पुण्य का काम कर रहे हैं।

किसी की अच्छाई का इतना फायदा ना उठाएं,
कि वह बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाए।
याद रहे कि बुरा हमेशा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका हो।

कुछ इकट्ठा भी उन्हीं के पास होता है।
जो बांटना जानते हैं।
फिर चाहे भोजन हो,
प्यार हो, अपनापन हो या सम्मान।

प्रतिदिन हम मृत्यु के पास जा रहे हैं।
इसलिए मोह, लालच, जलन, द्वेष
और चुगली सब छोड़ दो

समाज वही बदल सकता है,
जिसने अपना इतिहास पढ़ा हो।
और जिसने अपना इतिहास ही नहीं पढ़ा,
वो समाज तो क्या?
खुद को भी नहीं बदल सकता।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment