Home > Hindi Quotes > बाल दिवस पर अनमोल विचार

बाल दिवस पर अनमोल विचार

Children’s Day Quotes in Hindi

Children's Day Quotes in Hindi
Image: Children’s Day Quotes in Hindi

बाल दिवस पर अनमोल विचार | Children’s Day Quotes in Hindi

“बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा, काश आज
भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।”

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएँगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

“देश के प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरु के सपने को साकार,
Happy Children’s Day”

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका नाता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले |

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया और बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इंकलाब जिंदाबाद
Happy Children’s Day…

देश के प्रगति के बच्चे है आधार
हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु
के सपने को सरोकार

“बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि,
सोचने के लिए नहीं बल्कि कैसे सोचें।”

आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे |

आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें ।

चाचा का है जन्मदिन सभी बच्चे आएँगी,
चाचा जी को गुलाब फूल देकर सारा समां महकाएँगे!
Happy Children’s Day

हमारे बचपन का वह दिन
मै बहुत याद करता हु
बचपन यु ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है |

“माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज़ की नाव थी,
हर मौसम सुहाना था!”

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.

टीचर टीचर, आज ना कुछ कहना हमको,
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे,
साल भर तो आपकी हमनी सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताएँगे
Happy Children’ Day

Read Also: गुरु पूर्णिमा पर कोट्स

Children’s Day Quotes in Hindi

हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकाल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते है
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते है
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
“बाल दिवस की सुभकामना “

“बच्चे भविष्य के लिए जीवित संदेश हैं
जो हम एक ऐसे समय में भेजते हैं
शायद जिसे हम नहीं देख पाएंगें।”

मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम सुहाना था
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था

“बच्चों के बिना घर क्या है?
सुनसान मकान।”

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल नेहरू
Happy Children’s Day

रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था

“हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं
कि वह आज भी कोई है।”

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता!
Happy Children’s Day

एक बचपन का ज़माना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चाँद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था

इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है
और इसलिए मुझे भी तुम्हारी याद आई है
अब ये मेसेज मुझे वापिस भेज कर
अपने बाप के साथ बतमीज मत करना

“बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें।”

अगर आप दुनिया भर की और अलग-अलग जाति,
धर्म और रंग-रूप के बच्चों को
एक साथ ले आएंगे तो साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे..
उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है.
बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते.
-जवाहर लाल नेहरू

Read Also: शहीद दिवस पर अनमोल विचार

Children’s Day Quotes in Hindi

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थके हार कर आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था |
” हैप्पी बालदिवस “

“बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं।
उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं।”

माँ की कहानी थी, पारियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभकामनाए

हरी बत्ती कहती चलो
लाल कहती तोड़ा रुक जाओ,
पीली कहे रहना त्यार,
यही है सभी नियमों का सार |

“बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे
मूल्यवान संसाधन हैं
और सबसे अच्छी आशा है।”

“अपने बच्चे की पांच साल की उम्र तक उनके साथ प्यार से
व्यवहार करें अगले पांच सालों के लिए,
उन्हें डांटे और जब तक वह सोलह साल के हो
उनसे एक दोस्त की तरह व्यवहार करें तो देखेंगे
आपका बच्चा आपका सबसे अच्छा दोस्त बनेंगा।”

“हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में
सिखाने की कोशिश करते हैं,
जबकि हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं
कि जीवन क्या है।”

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे
की तरफ से आपके अंदर के एक बच्चे को
बाल दिवस की शुभ कामनायें

“कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,
ऐसी ही चीज हमारा बचपन है …
Happy Children’s Day!”

बच्चे भविष्य के लिए जीवित संदेश हैं जो हम
एक ऐसे समय में भेजते हैं
शायद जिसे हम नहीं देख पाएंगें।

“अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें
प्रोत्साहित करें और फिर अपने
निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें।”

हर खेल में साथी थे,
हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान ना होती थी,
ना जख्मो का पैमाना था।
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान
संसाधन होते है और ये
आने वाले कल के लिए
एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

“हर बच्चा एक कलाकार है,
समस्या यह है कि एक बार जब हम
बड़े हो जाते हैं तो कलाकार बने नहीं रहते”

“आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के
लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित
स्थान बनाने का प्रयास करें।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!”

सबके मन को भाते चाचा नेहरू
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार!

Children’s Day Quotes in Hindi

हम अपने बच्चों को जीवन के
बारे में सिखाने की कोशिश करते हैं,
जबकि हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।

चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक…

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है |
Happy Bal Diwas

बचपन के दिन भुला ना देना
आज हँसे कल रुला ना देना
इचक दाना-पिचक दाना, दाने ऊपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना!
आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं
उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य है।

अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे

Children’s Day Quotes in Hindi

बचपन के दिन आते है याद बहुत,
वो माँ का आंचल और पापा का हाथ,
दोस्तों की मचलती टोली और उनका साथ,
आज जाओ बीते दिन करते है, फरियाद बहुत।

बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं।
उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं।

बचपन में पूछते थे, बड़े होकर क्या बनोगे,
और हम डॉक्टर, इंजीनियर बनते थे,
काश आज फिर से कोई इक बार पूछ ले,
हम फिर से बच्चे बनना चाहते है।

बचपन के दिन भी कितने सुहाने थे,
आकाश के तारे ही हमारे खजाने थे,
चाँद ही हमारा मामा था,
ये दिल तो तितली का ही दीवाना था।

बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं!!

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment