Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi
Read Also: पंडित जवाहरलाल नेहरु जीवन परिचय
जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचार | Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi
एक सिद्धांत वास्तविकता के
साथ संतुलित किया जाना चाहिए |
Follow TheSimpleHelp at WhatsApp
Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram
Join Now
“असफलता तभी मिलती है जब हम अपने
आदर्शो और लक्ष्य और सिद्धांतो को भूल जाते है।”
मनुष्य की नागरिकता देश
की सेवा में निहित है
कार्य के बारे में अगर मैं लंबे समय तक आश्वस्त हूँ
कि यह सही कार्रवाई है, तो मुझे संतुष्टि मिलती है |
“हकीकत, हकीकत ही रहने वाली है
और आपकी पसंद के अनुसार
हकीकत कभी गायब नही होती।”
पंडित नेहरु जी कहते थे
संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है.
कार्रवाई करने के लिए प्रभावी होने के लिए स्पष्ट रूप से
कल्पना की छोर तक निर्देशित किया जाना चाहिए |
“हमारे अन्दर सबसे बड़ी कमी यह है
कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं
और काम कम।”
पंडित जी कहते थे, कार्य के प्रभावी होने के लिए
उसे स्पष्ट लक्ष्य की तरह निर्देशित किया जाना चाहिए.
नागरिकता देश की सेवा में होती हैं |
“क्रिया प्रभावशाली होनी चाहिये जिससे साफ़
तौर पर अंत का अनुमान लगाया जा सके।”
संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है.
बहुत ही गहरी बात कही गयी है अगर देखा जाए तो|
संकट और गतिरोध जब होते हैं
तो उनसे कम से कम यह लाभ होता है,
कि वे हमें सोचने के लिए मजबूर करते है |
“हर छोटी से छोटी बात को
उसके चरम बिंदु से गिना जा सकता है।”
तथ्य तो तथ्य ही रहते हैं वह आपके नापसंद करने से
वह गायब नहीं हो जाएंगे. पंडित जी का कहना था,
महान कार्य और छोटे लोग साथ-साथ नहीं चल सकते.
Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi
तथ्य, तथ्य हैं और किसी की
पसंद से गायब नहीं होते हैं |
“जिंदगी ताश के पत्तो की तरह ही है।
जिसे आपको नियतिवाद के हातो से निपटना होगा
और अपनी इच्छाओ के मुताबिक खेलना होगा।”
अज्ञानता (किसी भी जानकारी का कम होना) किसी भी
बदलाव से हमेशा डरती है.
विफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों,
उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं |
“कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ
लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए।”
हमें अपने जीवन में थोड़ा विनम्र रहना चाहिए
हमें यह सोचना चाहिए कि शायद
सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ नहीं है.
एक महान कार्य में लगन और
कुशल पूर्वक काम करने पर भी,
भले ही उसे तुरंत पहचान न मिले,
अंततः सफल जरुर होता है |
“सिद्धांत हमेशा वास्तविक
मनोवृत्ति के होने चाहिये।”
पंडित जवाहरलाल नेहरु जी कहते थे,
हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यह होती है
कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं
और काम कम करते हैं.
जाहिर है, दक्षता का उच्चतम प्रकार वह है
जो मौजूद सामग्री का उपयोग कर
सबसे अच्छा लाभ प्राप्त कर सके |
“महान कार्य और छोटे
लोग साथ नहीं चल सकते।”
संस्कृति का मतलब दिमाग और
आत्मा का विस्तार करना होता है.
लोगों की कला उनके
दिमाग के लिए एक सही दर्पण है |
“समय को बीते हुए सालो से नही गिना जाता बल्कि
किसी एक ने उस समय में क्या किया,
क्या महसूस किया और क्या हासिल किया,
इससे गिना जाता है।”
प्रकिर्या इतनी प्रभावशाली होनी चाहिए
जिससे साफ-साफ अंत का
अनुमान लगाया जा सके.
Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi
एक पूंजीवादी समाज की शक्तियों को अगर अनियंत्रित
छोड़ दिया जाय, तो वे अमीर को और
अमीर तथा गरीब को और गरीब बना देती हैं.
“अज्ञानता बदलाव से हमेशा डरती है।”
अधिक सावधानी बरतने की नीति
भी एक सबसे बड़ा जोखिम होती है
वह व्यक्ति जिसे वो सब मिल जाता है
जो वो चाहता था,
वह हमेशा शांति और व्यवस्था के पक्ष में होता है |
“संकटकालीन समय में काम करने वाला
इंसान अवचेतन रूप से काम करता है
और फिर कम करने की वजह को ढूंडता है।”
किसी को भी असफलता तभी मिलती है
जब अपने आदर्शों और लक्ष्य वह
सिद्धांतों को भूल जाता हैं.
Read Also
Follow TheSimpleHelp at WhatsApp
Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram
Join Now
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।