Home > Hindi Quotes > लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन

Lal Bahadur Shastri Quotes

lal bahadur shastri quotes in hindi
Image: lal bahadur shastri quotes in hindi

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन | Lal Bahadur Shastri Quotes

“हमारी ताकत और स्थिरता के लिए
हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं
उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित
करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है.”

“आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे जरूरी है,
जिससे हम अपने सबसे बड़े दुश्‍मन
गरीबी और बेराजगारी से लड़ सके।”

“भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है,
लेकिन मैं पूरी गंभीरता से कहता हूं
कि अगर हम इस समस्या को गंभीरता से और
दृढ़ संकल्प के साथ नहीं निभाते हैं
तो हम अपने कर्तव्य में असफल होंगे.”

“लोगो को सच्‍चा लोकतंत्र और स्‍वराज कभी
भी हिंसा और असत्‍य से प्राप्‍त नहीं हो सकता।”

“हम अपने देश के लिए आजादी चाहते हैं,
लेकिन दूसरों का शोषण कर के नहीं ,
ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर …
मैं अपने देश की आजादी चाहता हूं ताकि दूसरे देश
मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें,
ताकि और मेरे देश के संसाधन मानवता के
लाभ के लिए प्रयोग हो सकें.”

“क़ानून का सम्‍मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे
लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और,
और भी मजबूत बने।”

“आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं
और यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हमें
अपने सबसे बड़े दुश्मनों –
गरीबी, बेरोजगारी से लड़ना चाहिए.”

“यदि कोई एक व्‍यक्ति भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में
अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।”

“स्वतंत्रता का संरक्षण करना,
केवल सैनिकों का कार्य नहीं है।
इसके लिए पूरे देश को मजबूत होना होगा.”

“आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है।
पूरे देश को मजबूत होना होगा।”

“हमारा रास्‍ता सीधा और स्‍पष्‍ट है।
अपने देश में सबके लिए स्‍वतंत्रता और संपन्‍नता के
साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्‍थापना और
अन्‍य सभी देशों के साथ विश्‍व शांति और मित्रता का संबंध रखना।”

Lal Bahadur Shastri Quotes

“कानून के शासन का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि
हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना को बनाए रखा जा
सके और इसे और मजबूत बनाया जा सके.”

“देश के प्रति निष्‍ठा सभी निष्‍ठाओं से पहले आती है
और यह पूर्ण निष्‍ठा है क्‍योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा
नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्‍या मिलता है।”

“जो लोग शासन करते हैं, उन्हें यह देखना चाहिए
कि लोग प्रशासन के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
अंततः, लोग अंतिम मध्यस्थ हैं.”

“भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा
अगर एक भी व्यक्ति बचा हो जो किसी भी
तरह से अछूत कहलाता हो.”

“जो शासन करते हैं उन्‍हें देखना चाहिए कि लोग
प्रशासन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं।
अंतत: जनता ही मुखिया होती है।”

“हमें अब उसी साहस और दृढ़ संकल्प के साथ शांति के लिए
लड़ना है जैसे हमने आक्रामकता के खिलाफ लड़ाई लड़ी.”

“हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्‍त विश्‍व के
लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्‍वास रखते हैं।”

“सच्चा लोकतंत्र या जनता का स्वराज कभी भी
असत्य और हिंसक माध्यम से नहीं आ सकता है.”

“मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार यह है
कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह
विकास कर सके और अपने लक्ष्‍यों की तरफ बढ़ सके।”

मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है
कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास
कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.

Lal Bahadur Shastri Quotes

“जैसा मैं दिखता हूँ
उतना साधारण मैं हूँ नहीं।”

“भ्रष्टाचार को खत्म करना कोई आसान काम नहीं है।
इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन में पूरे दावे के साथ कहता हूँ
कि यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ नहीं
निपटेंगे तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफ़ल रहेंगे।”

“समाज को सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा
और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है।”

“हमारे देश में आर्थिक मुद्दे उठाने बहुत जरूरी हैं,
क्योंकि उन्ही मुद्दों से हम अपने सबसे बड़े दुश्मन
गरीबी और बेरोज़गारी से लड़ सकते हैं।”

“हम सब को अब अपने क्षेत्रों में उसी प्रकार के समर्पण,त
उत्साह और संकल्प के साथ काम
करना होगा जो एक योद्धा को उसकी रणभूमि में उत्साहित
और लड़ने को प्रेरित करता हैं, और हमे सिर्फ ये बोलने तक ही
सिमित ना रखकर उसे वास्तविकता में कर के दिखाना होगा।”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment