हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है, जो जीवन के अंधकार को रौशनी में बदल देता है। एक गुरु ही अपने मार्गदर्शन से पूरा जीवन प्रकाशमान करता है।
भारत में सदियों से गुरु को विशेष दर्जा दिया जा रहा है और गुरु की पूजा की जाती है। गुरु के सम्मान में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है।

यहां पर हम गुरु पूर्णिमा कोट्स (Guru Purnima Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अपने गुरु के प्रति अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं।
गुरु पूर्णिमा कोट्स (Guru Purnima Quotes in Hindi)
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।।
गुरु पूर्णिमा कोट्स इन हिंदी
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरु आपने, गोविन्द दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान,
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर लो अब आत्मसात,
और हो जाओं भबसागर से पार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाईयां।।
बन्धुओं तथा मित्रों पर नहीं, शिष्य का दोष केवल
उसके गुरू पर आ पड़ता है.
माता-पिता का अपराध भी नहीं माना जाता क्योंकि
वे तो बाल्यावस्था में ही अपने बच्चों
को गुरू के हाथों में समर्पित कर देते है.
-भास
गुरुवर तेरे चरणों में रहकर,
हमने शिक्षा पाई है।
गलत रास्ते पर भटके जब भी हम,
तो गुरुवर आपने ही हमें फिर से राह दिखाई है।।
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“शांति का पढ़ाया है जिसने पाठ,
अज्ञानता का मिटाया है हमारे जीवन से अंधकार
गुरु से सिखाया है हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।।
गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक बधाई।।”
अमृत और मृत्यु दोनों इस शरीर में ही स्थित हैं।
मनुष्य मोह से मृत्यु को
और सत्य से अमृत को प्राप्त होता है।
गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा
Read also: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है और गुरु पूर्णिमा का इतिहास
Guru Purnima Quotes in Hindi
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“वक्त भी सिखाता है और टीचर भी!
लेकिन दोनों में फर्क सिर्फ इतना सा है कि टीचर
सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।।”
गुरू का उपदेश निर्मल होने पर भी
असाध्य पुरूष के कान में जाने पर
उसी प्रकार दर्द उत्पन्न करता है जैसे जल।
-वाणभट्ट
भाग्य और स्वतंत्र इच्छा समान रूप से शक्तिशाली ताकतें हैं,
लेकिन मैं स्वतंत्र इच्छा को अधिक महत्वपूर्ण मानता हूं,
क्योंकि यह आपकी स्वतंत्र इच्छा है
जो आपके भाग्य को निर्धारित करती है।
हीरे की तरह तराशा गुरु ने,
जीवन को आसान बनाया गुरु ने,
तुमने ही जीवन को राह दिखाई,
तभी जीवन में सफलता आई
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“गुरु आपके इस उपकार का,
मै कैसे चुकाऊं मोल
लाख कीमती धन भला..
लेकिन गुरु है मेरा सबसे अनमोल..
शुभ गुरु पूर्णिमा।।”
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला
है गुरु मेरा अनमोल
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
quotes on guru purnima
अभिमान करने वाले, कार्य और
अकार्य को न जानने वाले तथा कुपथ
पर चलने वाले गुरू का भी
परित्याग कर देना चाहिए.
-कृष्ण मिश्र
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा
हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जो शिष्य होकर भी शिष्यचित बर्ताव नहीं करता,
अपना हित चाहने वाले गुरू को
उसकी घृष्टता क्षमा नहीं करनी चाहिए.
-वेदव्यास
केवल कान में मन्त्र देना गुरू का काम नहीं है.
संकट से रक्षा करना शिष्य के
कर्म को गति देना भी गुरू का काम है.
-लक्ष्मीनारायण मिश्र
गुरु बिना ज्ञान नहीं
ज्ञान बिना आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
विषयों का त्याग दुर्लभ है.
तत्त्वदर्षन दुर्लभ है.
सद्गुरू की कृपा बिना
सहजावस्था की प्राप्ति दुर्लभ है.
-महोपनिषद्
guru purnima par suvichar
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
सब धरती कागज करूँ लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय॥
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Reed also: गुरु पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित
Guru Purnima Quotes in Hindi
वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरू में हम पूर्णता की कल्पना करते हैं.
अपूर्ण मनुष्यों को गुरू बना कर
हम अनेक भूलों के शिकार बन जाते है.
-महात्मा गांधी
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
जब तक आपके आशीर्वाद और
शिक्षाओं की रोशनी रहेगी,
मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगा
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारे गुरू का न आदि है,
न अन्त. हमारे गुरू का न पूर्व है,
न पश्चिम . हमारा गुरू है परिपूर्णता.
-साने गुरूजी
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरू अपनी अन्धभक्ति पसन्द नहीं करते.
गुरू के सिद्धान्तों को आगे बढ़ाना,
उनके प्रयोगों को आगे चालू
रखना ही उनकी सच्ची सेवा है.
-साने गुरूजी
माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
hindi quotes on guru purnima
जिन गुरु ने मुझे इस संसार-सागर से पार उतारा,
वे मेरे अन्तःकरण में विराजमान है,
बुद्धिमानों को गुरू-भक्ति करनी चाहिए
और उसके द्वारा कृतकार्य होना चाहिए.
-ज्ञानेष्वर
तुमको अन्दर से बाहर विकसित होना है.
कोई तुमको न सिखा सकता है
न आध्यात्मिक बना सकता है.
तुम्हारी आत्मा के सिवा और कोई गुरू नहीं है.
-विवेकानन्द
गुरु कुम्हार है और शिष्य घड़ा है,
भीतर से हाथ का सहार देकर,
बाहर से चोट मार – मारकर और गढ़ –
गढ़ कर शिष्य की बुराई को निकालते हैं।
एक सामान्य व्यक्ति को बौद्धिक और
आध्यात्मिक गुणों से पूर्ण कर श्रेष्ठ
मानव बनाने की क्षमता एक गुरु में ही होती है।
सनातन धर्म में ज्ञान और जीवन की सही
दिशा बताने वाले गुरु पूजा पर्व
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनयें।
प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सच बताने वाले,
रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले,
और बोध कराने वाले – ये सब गुरु समान है।
Reed also: गुरु पूर्णिमा पर स्टेटस
Guru Purnima Quotes in Hindi
एक मानव होने के नाते मुझ से
कुछ गलतियाँ जरूर हुई होंगीं ।
अत: मेरे व्यवहार द्वारा हुई किसी भी
तरह की गलतियों के लिए मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान |
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान ||
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
जग अंधकार, आप मार्गदर्शक है,
पथ भ्रमीत जीवन का आप पथ प्रदर्शक है।
अज्ञानी है ये मन, आप भंडार है ज्ञान का।
ये जो मेरी पहचान है सब आप का बलिदान है गुरु जी ।
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें..
निराशा में आशा की झलक दिखा दे
दुखों में खुशी की बौछार करा दे
दर्द पर ऐसा मरहम लगा दे
एक गुरु ही है जो भगवान से साक्षात्कार करा दे
हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव
जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है
शुभ गुरु पुर्णिमा!
गुरु एक दिए की तरह होता हैं।
अपने जीवन में चाहये कितना भी अंधेरा क्यों ना हो
लकिन दुसरों के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश करता हैं।
शुभ गुरु पुर्णिमा!
“गुरु” और “सड़क” दोनों
एक जैसे होते हैं ,
खुद जहा है वही पर रहते हैं,
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक
पहुंचा ही देते हैं ।।
Read also
- भगवान शिव के सभी संस्कृत श्लोक
- महादेव पर शायरी
- यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक का हिंदी अर्थ
- प्रेरणादायक संस्कृत श्लोक अर्थ सहित