Home > Hindi Quotes > शहीद दिवस पर सुविचार

शहीद दिवस पर सुविचार

Shahid Diwas Quotes in Hindi: 31 मार्च 1931 की रात भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों द्वारा फांसी पर चढ़ा दिया गया।

इन मां भारती के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है। इनकी वजह से ही हर देशवासी सुख और चैन की नींद ले पा रहा है।

Image: Shahid Diwas Quotes in Hindi

यहां पर हम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस पर सुविचार शेयर कर रहे हैं। आप इन सुविचार को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके शहीदों को याद कर सकते हैं।

शहीद दिवस पर सुविचार (Shaheed Diwas Quotes in Hindi)

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर,
कोटि-कोटि नमन

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे

महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह
सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना

shaheed diwas quotes in hindi

किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!

जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी

इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी
जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए

Read Also: शहीद शायरी

शहीद दिवस पर सुविचार

जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की
कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद
भी लहू की तब तक भारत माता
का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
शहीद दिवस

कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना
कभी तपती धुप में चल के देखना
कैसे होती है हिफाजत अपने देश की
जरा सरहद पर जाकर देखना

कभी वतन के लिए सोच के देख लेना
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना
कितना मजा आता है मरने में यारो
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

हाथ जोड़कर नमन जो करते,
मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास,
छाये हुए हम हर ओर हैं

वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये चमन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफन ना बेच देना

आज तिरंगा फहराता है,
अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी,
वीर शहीदों के बलिदान से

खौफ नही था मौत का दिल में
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आजादी की चाह लिए उतरे रण में
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा

दुश्मन की गोलियों ला सामना कर लेंगे
हम आजाद है और आजाद ही रहेंगे

Shahid Diwas Quotes in Hindi

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटों हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

शहीद दिवस कोट्स इन हिंदी

शहीदों को याद करने का आया दिन
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन

शहीद दिवस पर शायरी हिंदी
चाहे अंग्रेजो ने उन्हें
कितना भी सताया था
मगर सच्चे देशभक्त होने का
उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले

देश के लिए कुछ करने वाले
सिर्फ बातें करा नहीं करते
चाहे देनी पड़े अपनी जान
किसी से डरा नहीं करते

दम निकले इस देश की खातिर
बस मेरा यही अरमान है
इक बार इस राह पर मरना
100 जन्मों के समान है

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ

shaheedi diwas quotes in hindi

वर्दी में भी छुपा देश का शान हैं
वर्दी को बेईमान कहने वालो
पहले ये देखो कि तुम में कितना ईमान हैं

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा
की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा

वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म
करने की चाहत जगती हैं
पर सियासत जब हाथ बाँध दे,
तो वर्दी सजा सी लगती हैं

सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति
की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए,
आवाज में वो धमक रखता हुँ

हिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मात्रिभुमी के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन

लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ

Read Also: शहीद भगत सिंह के विचार

शहीद दिवस कोट्स इन हिंदी

पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं

होगा तेरा हीरो सलमान खान
जो जमानत न मिलने पर रोया था
मेरा हीरो तो भगतसिंह है
जो फांसी मिलने पर भी मुस्कुराया था

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

Shahid Diwas Quotes in Hindi

मिटा दिया है वजूद उनका जो
भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प
लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है

यहाँ आरती है अज़ान है,
हिन्दू हैं मुसलमान हैं
गर्व है मुझे इस देश पर
क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है

ना पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है

shaheed diwas hindi quotes

प्रेम गीत कैसे लिखूँ
जब चारो तरफ गम के बादल छाये है
नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आए है

तिरंगे में लिपटी लाशो में दी थे नाम
एक था अली तो एक था श्याम
हिंदुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान
फिर भी हमने उनको बांट दिया कहकर हिंदू और मुसलमान

उम्मीद करते हैं आपको यह शहीद दिवस पर सुविचार पसंद आये होंगे, इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

सुभाषचंद्र बोस के अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद के सुविचार

सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment