Home > Hindi Quotes > डॉक्टर दिवस पर प्रेरणादायक कोट्स

डॉक्टर दिवस पर प्रेरणादायक कोट्स

Doctors Day Quotes in Hindi

Image: Doctors Day Quotes in Hindi

50+ Doctors Day Quotes in Hindi | डॉक्टर दिवस पर प्रेरणादायक कोट्स

“एक डॉक्टर ऐसा इंसान ही जो रोते
हुए आये व्यक्ति को हंसाते हए भेजता है।” –
शुक्रिया डॉक्टर्स, हैप्पी डॉक्टर्स डे।
एक डॉक्टर ही सीखा देते है।”

“जीवन से प्यार करना
एक डॉक्टर ही सीखा देते है।”

“जब एक बीमारी के लिए बहुत से
उपचार का सुझाव दिया जाता है तो
इसका मतलब यह है कि
उसे ठीक नहीं किया जा सकता है।”

जब आंसू होते हैं, तो आप कंधा होते हैं.
जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं.
जब हादसा होता है,
तो आप उम्मीद होते हैं.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे!

“बीमार शरीर के रूप में
मन को ठीक किया जाना चाहिए।”

“भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं
कर पाते इसलिए इस दुनिया
में अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।”

डॉक्टर्स दिवस के मौके पर मैं आप के प्रति
मेरे साथ खड़ा रहने, समस्याओं का
इलाज करने के लिए आभार
प्रकट करता हूं. हैप्पी डॉक्टर्स डे!

“आप सभी डॉक्टरों का शुक्रिया जिन्होंने
एक महामारी में भी बिना घबराये लोगों
का इलाज किया। आप महान हैं।”
– थैंक्स यू डॉक्टर्स

“जीवन केवल एक होता है
दूसरों के लिए यह जीवन उपयुक्त है।”

आप न सिर्फ एक डॉक्टर हैं
बल्कि उससे बढ़कर दोस्त और मार्गदर्शक भी हैं,
इसलिए आपके रास्ते में खास शुभकामना है.
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

“एक डॉक्टर की मुस्कराहट उसके
दवाओं से कहीं ज्यादा असर दिखाती है।”

‘दवाइयां बीमारियों को ठीक करती हैं,
लेकिन सिर्फ डॉक्टर्स ही मरीजों का
इलाज कर सकते हैं.’ कार्ल जंग

“जहाँ कहीं भी दवा की कला को
प्यार किया जाता है,
वहाँ मानवता को भी प्यार किया जाता है।”

“एक सच्चे डॉक्टर के
निशान अस्पष्ट हैं।”

मेरी कामना है कि आपका दिन उतना ही
स्वस्थ आकर्षक बने जितना
आप अपने मरीजों के लिए करते हैं.

“जब हमें बीमारी घेर लेती है और हम
अपनी सारी उमीदें खोने लगते हैं
तब हमें स्वस्थ्य रखने की जादुई शक्ति
एक डॉक्टर में होती है।” हैप्पी डॉक्टर्स डे

“एक डॉक्टर, देखने के लिए आँख और
मानव जाति में कमज़ोरी के लिए इलाज प्रदान करता है।
वह एक है जो हमें उम्मीद दे सकता है जब हम कष्ट में हों।”

डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान की तरह हैं
क्योंकि मरीजों को उनसे ही
उम्मीद बंधी होती है. खास दिन पर
डॉक्टर्स डे की आपको शुभकामना.

“एक डॉक्टर अपने मरीज के
स्वास्थ्य को लेकर हमेसा चिंतित रहता है।”

Read also: बच्चों पर प्रेरणादायक विचार

Doctors Day Quotes in Hindi

“डॉक्टर बड़ी से बड़ी बीमारी पर भी
अपनी सूझबूझ से उस बीमारी को
छोटा कर देते हैं और फिर उसे खत्म कर देते हैं।”

“सबसे अच्छा डॉक्टर एक ही है
जिसके लिए आप दौड़ते हैं
और आप ढूंढ नहीं सकते।”

स्वास्थ्य लाभ में दवायें हमेशा जरुरी नहीं होती है,
इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है।

डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी
(Opaque) और दर्पण (Mirror)
की तरह होना चाहिए लेकिन उसे क्या दिखाया गया है
यह उन्हें कभी भी नहीं दिखाना चाहिए।”

“एक अच्छा डॉक्टर दवा कम
और ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देते हैं।”

दिखाया गया है यह उन्हें कभी भी नहीं
दिखाना चाहिए।डॉक्टर हमारे लिए सीधे
भगवान द्वारा भेजे गए वरदान की तरह हैं।

“जब हम अपने सारी उम्मीदें खो देते है
तब हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाने के लिए और
वहाँ हमारा साथ देने के लिए केवल डॉक्टर के
पास ही उस जीवन के इलाज के लिए जादुई शक्ति होती है।”

“एक डॉक्टर कभी भी आपकी जाति या धर्म की
परवाह नहीं करता, उसके लिए सब एक जैसे होते हैं।
क्योंकि अपने मरीज़ को बचाना वो अपना फ़र्ज़ मानते हैं। ”

आप जैसा दंत चिकित्सक वह है,
जो इतनी सारी मुस्कान के पीछे है,
दूसरों को चमक के साथ मुस्कुराने का
आत्मविश्वास,देने के लिए धन्यवाद।

“स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही
हमेशा जरुरी नहीं होती है,
इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है।”

“स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु समर्पित,
अपनी सेवाओं के माध्यम से समाज को
उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने वाले सभी
डॉक्टर्स को “डॉक्टर्स डे” की हार्दिक शुभकामनायें।”

“आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर
के सांत्वना से ही ठीक हो जाते है।”

“ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से
नही कर पाते इसलिए इस धरती पर
अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।”

“सुना था “कभी-कभी, डॉक्टर अपनी
जान जोखिम में डालकर दूसरों को बचाते हैं।”
इस महामारी ने यह बात साबित कर दी।

“एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए
आये हुए को हँसाते हुए भेजता है।”

एक डॉक्टर की मुस्कुराहट,
उसकी दवाओं से कहीं ज्यादा असर करती है।

“केवल एक डॉक्टर ही
जीवन को प्यार करना सिखा सकता है।”

“डॉक्टर जब किसी का इलाज करते है
तो सबसे पहले उसे मानसिक तौर
पर मजबूत बनाने का कार्य करते है।”

भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते,
इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।

“एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता है,
जबकि एक महान डॉक्टर उस मरीज
का इलाज करता है जोकि बीमार है।”

Reed also: फूलों पर अनमोल सुविचार

Doctors Day Quotes in Hindi

“यदि आप खुद से अपनी देखभाल अच्छे
से करते है तो फिर अपनने शरीर
के खुद एक अच्छे डॉक्टर है।”

“माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर है
जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है।”

“मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था
क्योंकि मुझे चीजों को काटना पसंद है।”
हाहाहा…

“हर अच्छे डॉक्टर के
पीछे हमेशा एक नर्स होती है।”

“डॉक्टर इस वास्तविक संसार के
वास्तविक हीरो होते है
जो जीवन की रक्षा करते है।”

“जीवन जीना एक कला है
जिन्हें जीने के लिए माँ बाप के बाद
एक डॉक्टर की ही सलाह की जरूरत पड़ती है।”

“ईश्वर ठीक करता है
और डॉक्टर फीस लेता है।”

“बड़े से बड़े बीमारी पर भी डॉक्टर
अपने सुझबुझ से उस बीमारी को
छोटा बनाकर फिर खत्म कर देते है।”

“दिन में एक सेब आपको
डॉक्टर से दूर रखता है।”

“माता पिता के बाद हमारे
जीवन की देखभाल डॉक्टर ही करते है।”

“जब हम रोते है तब हमें कन्धों की जरुरत होती है,
जब हम दर्द में होते है तब हमें दवाओं की जरुरत होती है,
लेकिन जब हम त्रासदी में होते है
तब हमें डॉक्टर की उनकी आशाओं की जरुरत होती है।”

“शांत रहो,
मैं एक डॉक्टर हूँ।”

“एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति
या धर्म से मतलब नही होता उसके
लिए सभीएक समान होते है।”

“कभी-कभी,
प्रार्थना सबसे अच्छी दवा होती है।”

“दवाओं की कला में रोगी का मनोरंजन होता है
जबकि प्रक्रति बीमारी को दूर कर देती है।”

“दूसरों के लिए जीना
सार्थक जीवन है।”

“एक डॉक्टर हमे दवा का आदी नही बनाता
बल्कि दवा से कैसे दूर रहे उसकी
सलाह ज्यादा देता है।”

“एक डॉक्टर के दवा से कही
ज्यादा उसके सुझाव कार्य करते है।”

“पांच सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर –
वायु, जल, व्यायाम, आहार और आराम।

“जब हम रोते हैं, तो हमें अपनों की जरूरत होती है,
लेकिन जब हम दर्द से गुजरते हैं, तो हम दवा लेते हैं,
लेकिन जब दर्द असहनीय हो जाता है,
तो हमें डॉक्टर की उम्मीद की जरूरत होती है।”

Reed also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment