Home > Hindi Quotes > बच्चों पर प्रेरणादायक विचार

बच्चों पर प्रेरणादायक विचार

Children Quotes in Hindi

Children Quotes in Hindi
Image: Children Quotes in Hindi

बच्चों पर प्रेरणादायक विचार | Children Quotes in Hindi

बच्चे हमारे सबसे
मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन हैं।

मेरी शादी होने से पहले, बच्चों कि परवरिश करने से
सम्बंधित मेरे 6 सिद्धांत थे;
अब मेरे 6 बच्चे हैं और कोई सिद्धांत नहीं है।

“बच्चे सबसे बड़े नकलची होते है।
उन्हें नक़ल करने के लिये भी
कुछ महान दीजिये।”

बच्चों को ये सिखाना चाहिए कि कैसे सोचें ,
ना कि क्या सोचें।

बच्चें को थोड़ा सा प्यार दीजिये
और बदले में सब कुछ पा लीजिये।

“हम इस बात से चिंतित होते है
की बच्चे कल क्या बनेंगे,
लेकिन इस चक्कर में हम यह भूल जाते है
की वह आज क्या है।”

एक बच्चा भगवान की राय है
कि दुनिया चलती रहनी चाहिए।

बच्चों को उपदेशों (आलोचकों) से
अधिक आदर्शों की जरूरत होती हैं।

“आप बच्चो से बहुत कुछ सिख सकते हो।
उदाहरण जानने के लिये आपमें कितनी सहनशीलता है।”

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में
सब कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते हैं
तब हमारे बच्चे हमें बता देते हैं
कि जीवन असल में है क्या।

Children Quotes in Hindi

“एक गलत शिक्षित बच्चा एक
गँवा दिया गया बच्चा है।”

मेरी शादी होने से पहले ,
बच्चों कि परवरिश करने से सम्बंधित मेरे 6 सिद्धांत थे ;
अब मेरे 6 बच्चे हैं और कोई सिद्धांत नहीं है.

बच्चों का न भूत होता है न भविष्य।
वे आज (वर्तमान) का आनन्द लूटते हैं
जो हममें से बहुत कम लोग करते हैं।

“बच्चे ही आपकी जिंदगी को
महत्वपूर्ण बनाते है।”

आत्मा बच्चों के साथ
रहने पर स्वस्थ होती है।

बच्चों के आंसू कड़वे होते हैं: उन्हें मीठा करिये।
बच्चों की जिज्ञासा गहरी होती है: उसे शांत करिये।
बच्चों का दुःख तीव्र होता है: इसे उससे ले लें।
बच्चों का दिल कोमल होता है: इसे कठोर ना बनाएं।

“यह नियम बना लीजिये;
कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं
दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।”

अपने बच्चों की ज़िन्दगी आसान
बना कर उन्हें अक्षम नहीं बनाइये।

ये कितना अद्भुत है कि बच्चे कितनी जल्दी
कार चलाना सीख लेते हैं, पर उन्हें लॉनमूवर,
स्नो-ब्लोअर, या वैक्यूम क्लीनर समझ नहीं आता।

“बच्चो को यह सिखाना चाहिये की
कैसे सोचा जाता है ना की क्या सोचना चाहिये।”

हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते ,
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना
होगा जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।

Children Quotes in Hindi

किसी ने भी अभी तक पूरी तरह से बच्चे की
आत्मा में छुपे सहानुभूति, दया और उदारता के
खजाने को नहीं जाना है। वास्तविक शिक्षा का प्रयास
उस खजाने को खोलना होना चाहिए।

“बच्चो को आलोचना से ज्यादा
मॉडल (आदर्श) की जरुरत होती है।”

जब तक छोटे बच्चों को कष्ट सहने दिया जाएगा,
तब तक इस दुनिया में सच्चा प्रेम नहीं हो सकता।

बच्चे चमत्कार देखते हैं
क्योंकि वे इसके लिए उत्सुक रहते हैं।

“बच्चे तरल सीमेंट की तरह ही होते है,
उनपर जो कुछ भी गिरता है
वह आकर्षित हो जाता है।”

यदि हम स्थायी शांति स्थापित करना चाहते हैं
तो हमें बच्चों के साथ शुरुआत करनी होगी ।

बच्चों अच्छा बनाने का सबसे
बढ़िया तरीका उन्हें खुश करना है।

“बच्चे के साथ रहने पर तो
हमारी आत्मा भी स्वस्थ हो जाती है।”

“हमारी जिंदगी में बिताया हुआ एक हर
दिन हम अपने बच्चो की यादो के
बैंक में जमा करते है।”

एक फटा जैकेट जल्द ही बन जाता है ;
लेकिन कठोर शब्द बच्चे के हृदय को छलनी कर देते हैं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment