Home > Hindi Quotes > लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी

लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी

जिन्दगी में उतार चढ़ाव आम बात है। यह जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो हमें एक नई सीख देते हैं और हर बार कुछ नया सिखाते हैं। कभी कोई काम बिगड़ जाता है तो कोई काम हद से भी ज्यादा अच्छा हो जाता है।

जीवन कभी एक जैसा नहीं रहता है। इसलिए जीवन में आने वाली निराशा, हार मानना इन सभी का डटकर सामना करना चाहिए। जैसे जीवन चल रहा है, उसी में ख़ुशी खोजनी चाहिए।

जीवन में हर समस्या का खुल कर सामना करना चाहिए और बिना निराश हुई उस पर जीत हासिल करनी चाहिए। समस्या का आना जीवन में आम बात है, यह तो जीवन का एक हिस्सा है।

यहां पर हम लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी (Life Lesson Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं। यह कोट्स आपके अंदर एक नया जोश भरेंगे और आप हर काम के लिए एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे।

लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी (Life Lesson Quotes in Hindi)

समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे
बेनकाब हो जाते है पता नहीं या तो हम में
कुछ कमी आ जाती है
या वो Acting अच्छी करने लगते है।

यही तो खासियत है,
जिंदगी के वो भी कर्ज चुकाने पड़ते हैं
जो कभी लिए ही नहीं।

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं।
भगवान क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया?

Life Lesson Quotes in Hindi

“खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है
उस में एक हमारा दिमाग भी है
बस उसे Use करने के लिए बता देता
तो हम भी करोड़पति बन जाते।

शुरू तुम करो, ख़त्म हम करते हैं।
चलो, आज ये दूरियाँ
थोड़ी कम करते हैं।

जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी
जब हम मुस्कुरायेंगे

“ज़िंदगी और Swimming में एक चीज
Common है तैर गए
तो पार नहीं तो बीच मझदार।

हसरतों के सिक्के लिए
उजाले खरीदने निकले थे हम,
लेकिन उम्र की पहली गली में
ही जिम्मेदारियों ने लूट लिया।

Life Lesson Quotes in Hindi

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है
उनको भी करके दिखाना है।

किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है
उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है।

जिस उम्र में जो करने का मन हो,
वो उसी उम्र में कर लेना चाहिए।
वरना जिंदगी में “काश” बढ़ जाते हैं।

डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे।

“दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही
नजर आते दर्द नहीं।

इश्क़ है या कोहरा,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।

life lessons quotes in hindi

“Successful बनाना है तो Alert
रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी।

एक परवाह ही बताती है
कि ख़्याल कितना है
वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में।

Life Lesson Quotes in Hindi

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है।

कुछ ऐसे भी है, जो इशारों से दूसरों,
के विचारों को दबा देते है।

चुप थे तो चल रही थी ज़िंदगी लाजवाब,
खामोशियाँ बोलने लगीं तो बवाल हो गया।

सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है।

आज कल लोग Call करना भूल जाते है
लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते।

तू याद रख या न रख,
तू याद है यह याद रख।

हर इंसान में कोई ना कोई
प्रतिभा जरुर होती है
लेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे
जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं।

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए
कुछ लोग शरीर से नहीं
दिमाग से पैदल होते है।

कोई भी लक्ष्य मनुष्य
के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही है जो लड़ा नहीं।

Life Lesson Quotes in Hindi

यह भी पढ़े

अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्यूंकि आपकी मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो उतनी
और कोई नहीं जानता।

कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी
और कहा कब तक चलेगा किसी
और के पीछे अब खुद के पीछे चल।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी
हारने नहीं देता और घृणा एक ऐसा
अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नहीं देता।

जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी
कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।

“बड़प्पन” वह गुण है जो पद से
नहीं “संस्कारों” से प्राप्त होता है।

जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते
क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे
तो हम कैसे कर सकते हैं।

सवाल थे खुद से, जवाब थे तुम,
वफ़ा थी तुमसे, बेवफा थे तुम।

Life Lesson Quotes in Hindi

quotes on life lessons in hindi

टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी
की नई शुरुआत होती है।

बस बातें अपने जैसे करते है
बांकी पराये सब है।

भीड़ के साथ खड़ा होना आसान है,
अकेले खड़ा होने के लिए
साहस की जरूरत होती है।

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद”
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है कि
“सब अच्छा होगा”

औरों को ढूंढते ढूंढते मैंने खुद को पा
लिया दुनिया के इस भीड़ में।

रातें जितनी काली होंगी,
सितारे उतने ही ज्यादा चमकेंगे।

चलने की कोशिश कर रहा हूँ,
ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले
जाना चाहती है।

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही
तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा,
वैसे तो ज़िंदगी ने दिया
बहुत खुश है।

लोग बहुत अच्छे होते हैं,
अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो।

बीज बिना आवाज के बढ़ता है
लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है
विनाश शोर करता है
लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है
यह मौन की शक्ति है।

मरने नहीं देती ज़िंदगी,
जब तक जीना ना सीखा देती।

जिन्हें आपको गलत ही समझना है वो लोग,
आपके मौन का भी गलत अर्थ निकाल ही लेंगे।

पूरी दुनिया जीतकर भी
अगर माँ बाप का
दिल ना जीता तो
वो हार के समान है।

ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट
पीनी जरूरी होती है।

रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना जो
तुम्हारी हँसी के पीछे का प्यार और
मौन के पीछे की वजह समझ सके।

इंसान को कभी अपने वक्त
पर घमंड नहीं करना चाहिए
जिंदगी है साहेब,
छोड़कर चली जाएगी
मेज पर होगी तस्वीर,
कुर्सी खाली रह जाएगी।

बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं,
इसलिए जी लो हर एक लम्हा।

Life Lesson Quotes in Hindi

lessonable quotes in hindi

तिनके सा मैं और समुंदर सा इश्क़
डूबने के डर और डूबना ही इश्क़।

जिंदगी वो हिसाब है,
जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।

कुछ इस तरह मैंने
अपने ज़िंदगी आसान बना ली,
किसी को माफ़ कर दिया
और किसी से माफ़ी मांग ली।

मुश्किल केवल बेहतरीन
लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

अगर किसी की आस ना हो तो,
ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी
छोटी ही लगती है।

उठती ही नहीं निगाह
फिर किसी और तरफ,
इस शख्स का दीदार
मुझे इतना पाबन्द कर गया।

पाप निःसंदेह बुरा है
लेकिन उससे भी बुरा है
पुण्य का अहंकार।

Life Lesson Quotes in Hindi

समंदर की कहाँ हार होती है,
अगर कागज की कश्ती पार होती है।

सोचा ही नहीं था जिंदगी
में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा
और आँसू भी छुपाने होंगे।

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित
करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा।

ज़िंदगी देती बहुत कुछ है
सबको लेकिन याद उसी को रखते है
जो हासिल ना हो पाती है।

जीतने का मज़ा तभी आता है जब,
सभी आपके हारने के इंतज़ार कर रहे हो।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है।

समझ में आ गया तो क्या परखना,
नहीं आया तो परख के देख ले,
फिर समझ में आ जायेगा।

बड़ी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया।

जहाँ उम्मीद नहीं होती,
वहां तकलीफ की कोई
गुंजाइश भी नहीं होती।

हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

life lesson quotes hindi

जब कुछ भी तय करना
हमारी हाथों में नहीं।
तो मंजिल को भी
रास्ता तय करने दो।

बिना किताबों के जो ज्ञान सीखा
जाता है उसे ही जिंदगी कहते हैं।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से
और मैं परेशान हूँ
अपने अंदर के ख़ामोशी से।

जिंदगी की डोर एक तिनका है
जरा सा, कब टूट जाए पता नहीं चलता।

हीरे को परखना है
तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के
टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

पहले पड़ती थी, बहुत सी बातों पर फर्क,
अब किसी बात पर नहीं पड़ती।

चिंता से चतुराई घटे, दुख से घटे शरीर,
लोभ किया तो धन घटे, कह गए दास कबीर।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।

गलती करने वाला गलत नहीं है,
कुछ नहीं करने वाला गलत है।

एक सौ सोलह चाँद की रातें,
एक तेरे होंठों के नीचे का तिल।

जिंदगी में कठिनाइयां
आयें तो उदास ना होना
क्योंकि कठिन रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं।

खुद को हराना किसी और
को हारने से ज्यादा अच्छा है।

यह भी पढ़े

motivational quotes on life lessons in hindi

कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज़ है,
कभी किसी का इंतज़ार तो करके देखो।

यदि अंधकार से लड़ने
का संकल्प कोई कर लेता है।
तो एक अकेला जुगनू भी
सब अंधकार हर लेता है।

समंदर जैसी इस दुनिया में,
हम कागज का नाव लिये चल रहे है।

कुछ तो इल्ज़ाम देते जाओ मुझे,
यूँ ही छोड़ जाना अच्छा नहीं लगता।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

Keyword तक सीमित हो चुकी है ज़िंदगी,
ऐसा लगता है किसी दोराहे पर कड़ी है ज़िंदगी,
खुद से खुद का हाल कब पूछ था पता नहीं,
किसी और के इशारे पर कट रही है ज़िंदगी।

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो।

जिंदगी में तपिश कितनी भी
हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते।

उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते,
तो दुनियां में ना कोई आस्तिक होते ना
कोई नास्तिक होते, हर कोई वास्तविक होते।

बहुत हैं ज़माने में इश्क़ वाले,
कुछ रूह वाले हैं,
बाकी जिस्म वाले।

जो सिरफिरे होते हैं, वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी

खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया,
किसी और की पूरी करने के लिए।

अपनी छवि का ध्यान रखें
क्योंकि इसकी आयु आपकी
आयु से कहीं ज्यादा होती है।

लफ्ज़ किसी और के अब असर नहीं
करते हम पर, अपने ही
अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर।

जोखिम लिए बिना
तरक्की सम्भव नहीं है।

Life Lesson Quotes in Hindi

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है।

डर लगता है इस ज़माने से
की किस बात पर सौदा कर ले।

अजीब सी दुनिया है, अजीब से ठिकाने हैं,
यहाँ लोग मिलते कम हैं झाँकते ज्यादा हैं।

इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत
कहीं कहीं ही जन्म लेती है।

जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं
और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं।

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देखकर,
कसम खाता हूँ ऐसा वक्त लाऊँगा
कि मिलना पड़ेगा मुझसर वक्त लेकर।

पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही
मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत।

काम करने की आदत ही
आपको सफल बना सकती है।

मेहनत ऐसे करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे।

सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे हैं
और असफल लोग
अपने इरादे ही बदल लेते हैं।

ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने
पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है।

life lessons quotes in hindi

हारने वालों का भी अपना रुतबा होता है,
अफसोस वो करें जो दौड़ में शामिल ही न थे।

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता।

बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर
अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है।

जीवन में मुसीबत आये
तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को
ही बाजीगर कहते हैं।

ज़िंदगी को सुलझाते-सुलझाते
मैं खुद उलझ गया।

विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं।

चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुज़ार ले,
क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले।

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।

गलतियों का मकसद
बिगाड़ना नहीं सुधारना होता है,
ये ज़िंदगी का मायने ज़िंदगी
के तजुर्बे सिखलाती है।

जिंदगी में रिस्क लेने
से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सीख मिलेगी।

ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं,
माथे के पसीने से मिलती है।

quotes on life lessons in hindi

सैर कर दुनिया की
गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो
नौजवानी फिर कहाँ।

जो पैसे से भी हासिल ना हो सके,
कुछ ऐसा शौख रखता हूँ,
ज़िंदगी के हर उलझों के लिए
आपने आप को तैयार रखता हूँ।

शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं
जो पसंद है, उसे हासिल करो
नहीं तो जो हासिल है, उसे पसंद करो।

मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं
तो कल मौका तुझे भी देगी।

जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते
पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे
जो खुशियां बाँट रहे थे।

तुम्हारी आज की ख़ामोशी,
कल शोर मचाएगी।

मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं।

कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,
सपने देखने से ही शुरू होती है।

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती
कि समुन्दर अभी कितना दूर है।

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।

lessonable quotes in hindi

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

याद है वो सवेरा जब
हम मुस्कुरा कर उठते थे
आज बिना मुस्कुराये ही
शाम बीत जाती है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है
बिता हुआ सुख।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका
जरूर देता है, जिसे “कल” कहते हैं।

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा
कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है।

जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।

असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही
ना करना महाबुरा है।

यहां पर लाइफ लेसन कोट्स इन हिंदी (life lesson quotes in hindi) शेयर किये है। यह कोट्स आपको अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने में सहयोग करेंगे। उम्मीद करते हैं आपको यह कोट्स पसंद आये होंगे, इसे आगे शेयर जरुर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment