Achhi Bate in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हमने यहां पर जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें शेयर की है। हमारे जीवन में अच्छे विचार बहुत ही महत्वपूर्ण है। अच्छे विचार जल समान है जल में जैसे गंदगी मिला देंगे तो वह गन्दा हो जायेगा और सुगंध मिलायेंगे तो वह गंगाजल का रूप ले लेगा।
ठीक इसी प्रकार विचार भी हमारे में पवित्रता का संचार करते हैं और हमें हर समय सकारात्मकता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। अच्छी और सच्ची बातें हमारे अंदर सिर्फ सकारात्मक भावों को ही पैदा नहीं करते, ये हमें भावात्मक रूप से मजबूत भी करते हैं और हमारे अंदर सभी कठिनाइयों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाते है।

आज हमने यहां पर आपके लिए अच्छे विचार लेकर आये हैं। आप इन अच्छे और सच्चे विचारों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
अच्छी और सच्ची बातें – Achhi Bate in Hindi
सुविचार हिंदी (aaj ka vichar in hindi)
सच्ची और अच्छी बातें
आप कितनी ही कोशिश कर लें लोगों की धारणा आपके प्रति नहीं बदलेगी
इसलिए हमेशा ख़ुशी और सुकून से अपनी जिन्दगी जिए और खुश रहे।
कुछ अच्छी बातें
किसी के भी बुरे समय में उसका सहारा बनकर उसे हिम्मत दो
क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय बाद निकल जायेगा लेकिन वह आपको जिन्दगी भर दुआ देता रहेगा।
सुविचार हिंदी मे (achi baatein in hindi)
पैर से कांटा निकलता है तभी चलने का भी आनंद आता है
और जब मन से अहंकार निकलता है तो जीवन जीने का आनंद आता है।
Achi Baatein in Hindi Status
हमें अपनी जिन्दगी में थोड़ी अकड़ भी दिखानी जरूरी है
क्योंकि लोग माँम जैसे दिलों को अक्सर जला दिया करते हैं।
जिस व्यक्ति के साथ रहने से आपके विचार शुद्ध होने लगे
तो यह समझ लेना कि वो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है।
Read Also
Achhi Bate in Hindi
खुद को शांत सागर की तरह बनाएं
जिसमें कोई अंगारा भी डाले तो वह खुद ही बुझ जाएं
न कि माचिस की तीली के समान
जो कुछ संघर्ष मात्र से ही खुद को सुलगा दे।
अच्छी बातें स्टेटस (achi bate status)
समाज की अच्छी बातें
Sacchi aur Acchi Baten
अच्छी बातें विचार (acchi baten)
जिंदगी की कुछ अच्छी बातें (achi bate in hindi)
कठिनाइयों से लड़ते समय यह जरूर ध्यान रखों
कि धूप चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो जाएं
उसमें उतनी ताकत नहीं होती कि वह समुन्द्र को सुखा सके।
Read Also: 251+प्रेरणादायक अनमोल वचन
Achi Baatein Hindi Me
Acchi Acchi Baten
बेहतरीन बातें
Aaj ki Achi Baat in Hindi
Read Also
good things
Tq so much for your great lines.
????
Bohut atchi baat
Bahut accha
एक बेहतरीन लेख ज्यादातर बाते हम अपनी लाइफ में देख चुके है और अपने जब इन्हें यहाँ शेयर किया तो एक बार फिर से यादे तजा हो गई. धन्यवाद
बहुत ही बेहतरीन अच्छी बातें, पढ़कर बहुत अच्छा लगा।
Thanks for share this post.