Home > Hindi Quotes > सुप्रभात सुविचार

सुप्रभात सुविचार

Good Morning Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, सुबह की शुरूआत यदि अच्छे विचारों से हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। पूरा दिन हमारा शरीर सकारात्मक बना रहता है और हमेशा खुश रहते है। इसलिए आज हमने यहां पर अच्छे विचारों का संग्रह किया है। आप इन्हें पढ़े और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Good Morning Quotes in Hindi

सुप्रभात सुविचार (Good Morning Quotes in Hindi)

सुप्रभात सुविचार

आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो जीवन का सही आनंद लेने के लिये,
मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिये
घर में सोफासेट हो, डिनरसेट हो, टीवीसेट हो, मेकप सेट हो
पर माइंडसेट ना हो तो आप कही भी सेट नहीं हो सकते।
राधे राधे… जय श्रीकृष्ण

दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्योंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है।

सुप्रभात विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में भी
प्रकाश फैलाया जा सकता है Good Morning

अभी कुछ और करना है, इरादे रोज करता हूँ
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ।

अगर आप चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो
सबसे पहले आपको उठना होगा
सुप्रभात

Good Morning Quotes in Hindi

जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है,
और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
शीशा कमजोर जरूर होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है।
शुप्रभात

सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है।
Good Morning

किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।

जब आसमान की ऊँचाई छूनी हो,
हर रोज सुबह बुजुर्गो के
पैर छूकर घर से निकलो,
कही ना कही मंजिल मिल ही जानी है।
Good Morning

भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं।
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये।
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें।
सुप्रभात

Good Morning Quotes in Hindi

अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करें।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो सुप्रभात

इंसान की नादानी भी सचमुच बेमिसाल है,
अंधेरा मन में है, और दिया मंदिर में करता है।
Good Morning Have a Nice Day

सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो
बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो।

सुबह सुबह वॉट्सऐप खोलो तो ऐसा लगता है जैसे किसी बाबा के आश्रम में आ गये हो
इतना ज्ञान बरसता है कि मन एकदम शुद्ध हो जाता है
वॉट्सऐप के सभी ऋषिमुनियों को प्रणाम।
सुप्रभात जय माता दी

आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो
Good Morning

ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो।
गुड मॉर्निंग

सीख तो उस बालक से लेनी चाहिये
जो अपनो की मार खाखर अपनों से ही लिपट जाता है
रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इंसान इतना अकेला हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला ही नहीं
सेल्फी लेनी पड़ती है
जिसे लोग फैशन मानते है।
सुप्रभात

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है

पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।

अगर आप हारने से नही डरते हो
तो जीत आप की ही होगी।

Good Morning Happy Suprabhat Message Hindi Me

सच्चे और शुभचिंतक लोग हमारे जीवन में,
सितारों की तरह होते है
वो चमकते तो सदैव ही रहते है,
परंतु दिखाई तभी देते है
जब अंधकार छा जाता है
गुडमोर्निंग

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’
तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning

दूसरों को दु:खी देखकर
तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो;
भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की।

सच्चाई एक ऐसा दीया है

जो पहाड़ के चोटी पर भी रख दोगे तो भी

उसकी चमक दूर तक दिखाई देता है।

अपनी सहनशीलता को बढ़ाइये
छोटी मोटी घटना से हताश मत होईये
जो चंदन घिस जाता है, वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है
और जो नहीं घिसता वह तो सिर्फ जलाने के काम ही आता है
सुप्रभात

आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये दुखों की सारी बातें आपकी
पुरानी हो जाये चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की मुस्कान भी
आपकी दीवानी हो जाये…..। Good Morning

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात

कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं
क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो मैं आपके दिल में हूँ
और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो तो मैं आपके दिमाग में हूं
पर रहूंगा आप के पास ही

किसी ने मुझे पूछा कि क्या किया आज तक ?
मैंने हँसकर जवाब दिया –
प्यारे, सबकुछ किया पर किसी के साथ धोख़ा नहीं किया बस

Good Morning Wishes in Hindi

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन
बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।। Good Morning

दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात (Good Morning)

अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो
अपने सबसे करीब मानता हैं

वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखते है
सपने वो सच होते है जिसे पुरा करने के लिये नींद भी ना आये

वो दिन कभी मत दिखाना मेरे मालिक,
कि मुझे अपने आप पर गुरुर हो जाये,
रखना मुझे इसतरह सब के दिलों में
कि हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाये
सुप्रभात

Good Morning Quotes in Hindi

एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है
मेरे प्रभु, आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू,
ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे…

जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें

एक चीज जो रोज घट रही है, वो है आयु।
एक चीज जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा।
एक चीज जो सदा एक सी रहती है,
वो है श्विधि का विधानश्
एक सुखद जीवन के लिए, मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी है

जिसे इच्छा होता है वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है और
जिसे इच्छा नही होता वो केवल बहाना ही देखता है।

अकेले ही लड़नी होती है, जिंदगी की लड़ाई
क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते है साथ नहीं
Good Morning

Read Also: आज का सुविचार

Inspirational Good Morning Suvichar In Hindi

एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है
इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए।
आपका दिन शुभ हो। Good Morning

वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning

व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौनजाला सदा आपके साथ हो,
रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और
धर्मगत बोलना यह वाणी की चैथी विशेषता है
यह चारों ही क्रमश एक दूसरे से श्रेष्ठ है

आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते
लेकिन आप अपनी आदत जरूर बदल सकते हो
और ये आदत आपका भविष्य बदल देगा।

Good Morning Status in Hindi

जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओंगे तो कोई फायदा नहीं,
और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हँसा दिया तो मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं
Good Morning

एक बुरें दिन और एक अच्छे दिन में
बस आपकी सोच का फ़र्क होता है।
!!सुप्रभात!! Good Morning

आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात – Good Morning

खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं

तन से हारने पर सभी जीत जाते है लेकिन
जो मन से हार जाता है वो जिंदगी भर नही जीत पाता है।

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य हांसिल होते ही
निंदा करने वालों की राय बदल जाती है…
Good Morning

Suprabhat Quotes

एक महकते एहसास के साथ, एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
Good Morning

हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning Dosto

कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा,
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा,
मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से, कल, आज है
और आज, कल हो जाएगा सुप्रभात

हर कार्य को करने के पहले अपने दिल से पूछो कि क्या ये सही है।
अगर हां बोले तो दुनिया भले ना बोले लेकिन उसे जरूर करना।

पुण्य
छप्पर फाड़ कर देता है,
पाप
थप्पड़ मार कर लेता है
Good Morning

Good Morning Quotes in Hindi

कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते है उनमें रोये क्यों।
!सुप्रभात!! Good Morning

जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning Ji

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो सुप्रभात

खुश रहने का सुंदर उपाय
उम्मीद रब से रखो,
सब से नहीं
Good Morning Have a Nice Day

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी, सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे हैं,
जो लोग कहते है खुदा कण-कण में है,
वही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे लिये बैठे हैं…
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…

Read also: भगवान बुद्ध के सुविचार

Motivational Good Morning Status in Hindi

परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Good Morning!! Suprbhat

संबंध बनते रहे ये ही बहुत है,
सब हसते रहे ये ही बहुत है,
हर क्षण, हर समय साथ नहीं रह सकते,
एकदूसरे को याद करते रहे ये ही बहुत है
सुप्रभात

किसी ने कहा – जब हर कण कण मे भगवान है
तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब

सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
** सुप्रभात **

ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो
क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं

एक गलती जिंदगी में बहुत कुछ सिखा जाती है,
फिरभी बहुत कुछ सिखे हुए भी गलती कर जाते है।
मंगलमय दिन की शुभकामना
सुप्रभात

खुद पर उस मेहनत के लिए गर्व करो, जो तुम कर सकते हो।
आपका दिन शुभ हो। Good Morning

संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
*** Good Morning ***

जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ पाने का..!
सुप्रभात

मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं,
हर राह पर पहचान हो जाती है,
जो लोग मुस्कुरा कर कहते हैं,
“शुक्र है मालिक का”
किस्मत उसकी ग़ुलाम हो जाती है।

सुप्रभात संदेश इमेज

ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ।
ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है।
!!सुप्रभात!! Good Morning

हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
सुप्रभात [Good Morning]

सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात

आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मोर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।

ख़ुश रहने का राज़ यही है कि जहां हो उसे स्वीकार करो,
हर लम्हे को जी भर के जियो। Good Morning

जो अच्छा लगता है
उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो

Good Morning Quotes in Hindi

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!
सुप्रभात

दुःख आता है और आता ही रहेगा,
इसके उपरांत सुख ढूंढने सुबह निकलना उसका नाम है जिंदगी
भाग्य को क्या दोष देना
जब सपने अपने है तो कोशिशे भी अपनी ही होनी चाहिये
Good Morning, Have a Nice Day

खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है,
इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटों – Good Morning

विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning! have a nice day

Suprabhat Good Morning Wishes in Hindi Namaste

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
सुप्रभात

सूर्य की नयी किरण, मोबाइल का आलार्म,
झाड़ियों की हवा, अक्सर हमें जगा देती हैं,
एक प्यारे और अच्छे दिन की शुरुआत के लिए
सुप्रभात

खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning

जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!
** सुप्रभातम **

ग़लती उससी से होता है जो काम करता है
निकम्मो की ज़िंदेगी तो दूसरो की बुराई खोजने मे ही ख़तम हो जाती हैं।

रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला बस अभी शुरू हुआ हो…
सुप्रभात

किसी ने मुझे कहा की, “तुम हर रोज सुबह सुप्रभात,
करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है”
मेंने कहा, “मुझे रिश्ता निभाना है,
मुकाबला नहीं करना”
Good Morning

छाता “बारिश”नहीं रोक सकता परन्तु “बारिश” में खड़े रहने का “हौंसला”
अवश्य देता है??? उसी तरह “आत्मविश्वास” सफलता की “गारन्टी” तो नहीं परन्तु “सफलता”
के लिए संघर्ष करने की “प्रेरणा” “अवश्य” देता है
शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो! Good Morning

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
सुप्रभात

मन में हमेशा अच्छे विचार और
अच्छे अहसासों को ही जगह दीजिए,
ताकि दिमाग में सदा पॉजिटिव तरंगों का उदय हो
शुभ दिन हो
सुप्रभात

सुप्रभात सुविचार

जब तुम्हारा जन्म हुआ था, तब तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning

आज का सुविचार
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब…
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है..
सुप्रभात…

दुःख में स्वयं की एक ऊँगली आँसू पोंछती है,
और सुख में दसों ऊँगलियाँ ताली बजाती है
जब स्वयं का शरीर ही ऐसा करता है तो
दुनिया से क्या गिला-शिकवा करना
सुप्रभात

जिंदगी का मिलना किस्मत की बात है,
मौत का मिलना वक्त की बात है, परंतु…
मौत के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहना
यह तो सिर्फ कर्म की बात है…
Good Morning Have a Nice Day

अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्जवल रखें…
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी…
सुप्रभात

नन्हें नन्हें फूल भी देखों सुबहसुबह कैसे मुस्कुराहते है,
ऐसे ही आपकी सुबह भी मुस्कुराहट से खील उठे।

Good Morning Quotes in Hindi

ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
आपका दिन शुभ हो। !!सुप्रभात!! Good Morning

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं। सुप्रभात…

समय बडा बलवान रहता हमेशा गतिमान है,
आलस्य मे रहा करता सदा दरिद्रता का वास है,
समय के साथ जो बढ चला वही हुआ ख्यातिमान है।
शुभ प्रभात

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसे ख़ुश रहकर बिताए। !!
सुप्रभात!! Good Morning

हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी!
Good Morning!

Good Morning Quotes in Hindi

हर नयी सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा लेके आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा
सुप्रभात

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning

हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है…
सुप्रभात

दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी-सी जिंदगी है, हँसकर गुजार दे

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
सुप्रभात

Good Morning Quotes in Hindi

ज़माना क्या कहेगा ये मत सोचो
क्योंकि ज़माना बहुत अजीब है,
नाकामयाब लोगों का मज़ाक उड़ाता है
और कामयाब लोगों से जलता है
Enjoy your life
Have a Great Day… Good Morning

देर मेने ही लगाई पहेचानने में ए प्रभु
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं,
जैसे जैसे में सर को झूकाता चला गया,
वैसे वैसे तू मुझे उठाता चला गया… Good Morning…

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं…
सुप्रभात

आज का सुविचार
खामोश रहने का अपना ही मजा है!
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते!
सुप्रभात!

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात…

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment