Home > Hindi Quotes > आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

Quotes on Self Respect in Hindi

Quotes on Self Respect in Hindi
Images :-Quotes on Self Respect in Hindi

आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार | Quotes on Self Respect in Hindi

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे।
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न
कहें।

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

कभी भी कोई भी ऐसी चीज़ आपके लिए
फायदेमंद नहीं होगी जिसको पाने किए
आपको अपने आत्म सम्मान से
समझौता करना पड़े। – माक्र्स ऑरेलियस

आत्म सम्मान कोई समान नहीं है
जो दुकानों पर मिल जाए
इसे कमाना पड़ता है

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले,
वहां रुको मत।।

अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

दुनिया में सबसे बड़ी बात
खुद को जानना है।
– मिशेल डी मोंटेनग्यू

रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो
हो लेकिन इज़्ज़त की हो वरना ना हो।

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

खुद का सम्मान करें और
दूसरे आपका सम्मान करेंगे।
– कन्फ्यूशियस

खैरात के साथ से
इज़्ज़त का अकेलापन बेहतर है।

अपनी औकात भूल जाऊ इतना
अमीर भी नही हू मै,
और कोई मेरी औकात बताए इतना
फकीर भी नहीं हू मै।

जो रिश्तो में कद्र नहीं,
उसमें रहने से अच्छा है,
की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान
ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Read Also: शक्ति पर अनमोल विचार

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,
जो दुसरे आपको बना देते हैं,
और आप खुद को खो देते हैं।
– शैनन एल. एल्डर

हम जैसे भी हैं अच्छे हैं, बेईमानी की
शानो-शोहकत की चकाचौंध
से दूर बेनामी ही अच्छे हैं।

सब कुछ मिल जाएगा जीवन में तो हसरत
किसकी करोगे
कुछ अधूरी ख्वाइशें ही तो निंदगी जीने का मना
देती हैं।

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।

Quotes on Self Respect in Hindi

आत्मसम्मान की तलाश
इसकी कमी का सबूत है।
-एयन रैण्ड

हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।

मुझे हज़ारों की भीड़ से
कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो,
ललकार लाज़मी है।

दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए,
चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु,
जहाँ कद्र नहीं होती,
वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है।

Self Respect अनुशासन की जड़ है:
सम्मान की भावना खुद को ‘न’
कहने की क्षमता के साथ बढ़ती है।
-अब्राहम जोशुआ हेशेल

अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की,
स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है,
और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।

खुद को पसन्द करना,
खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए।

कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,
इंसान हो या वस्तु,
मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,
इसलिए हर चीज का सम्मान करें।

यदि हम उन्हें खुद नहीं देते हैं,
तो वे हमारा स्वाभिमान नहीं
छीन सकते हैं। -महात्मा गांधी

आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की
मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

वहुत दिनों वाद खुद से मुलाकात को है,
तेरे लिए खुद को खो दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं..

ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।

चुप रहना, आत्मा को धीमी गति से बढ़ने
वाले कैंसर और एक सच्चे कायर के
लक्षण की तरह है। – शैनन एल. एल्डर

Read Also: चाय पर अनमोल विचार

आत्म-सम्मान का सही अर्थ है किसी भी
मुसीबत के आगे आत्म-समर्पण न करना।

परवाह ना करो
चाहे सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रास्ते पर जो
सच्चा और साफ हो।

किसी का अपमान करना,
वह आपका स्वभाव बताता है,
कि आप कैसे हैं,
पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते हैं,
कि आप कैसे हैं।

आत्म-नियंत्रण- आत्म-सम्मान और
साहस के मुख्य तत्व है। – थूसीडाइड्स

किसी के ऊपर एहसान करना आपका आत्म-सम्मान
दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है,
परन्तु एहसान कर जताना आपके
आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है।

****

मैं अपनी तारीफ खुद ही
कर लेती हूँ क्योंक

जमाने को रोक ही नहीं
सकती अपनी बुराई करने से।

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति
सबको बराबर समझता है।

मैं किसी के आत्म-सम्मान की हानि की
तुलना में अधिक नुकसान की
कल्पना नहीं कर सकता। -महात्मा गांधी

आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं
जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए
किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।

Quotes on Self Respect in Hindi

कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।

आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।

कभी भी किसी को आपका
अनादर करने में सहज न होने दें।

जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू
कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास
हो जाओगे।

कभी भी सिर्फ
खुद की आत्म-सम्मान के लिए,
किसी और के आत्मसम्मान को
ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।

दूसरों को खुश करने के लिए अपने
मूल सिद्धांतों से समझौता न करें।
अपने स्वाभिमान की रक्षा करें।

अगर गलती पर भी आप झुक नहीं पा रहे,
तो समझ लेना यह आपका आत्म-विशवास
नहीं आपका घमंड आप से बात कर रहा है।

Read Also: समय पर सुविचार

यह दुनिया गम तो देती है।
शारिक् ए गम नही होती..
किसी के दूर जाने से
मोहब्बत कम नहीं होती..

हमें कभी भी अपने या किसी और के
स्वाभिमान को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।
यह एक पवित्र और सबसे क़ीमती संपत्ति है।

पैसों से सामान खरीदा जा सकता है
आत्म-सम्मान नहीं।

इंसान कितने भी branded कपडे पहनता है।
उससे उसकी कोई value नही होती
वो दूसरो के साथ कैसा रहता है।
ये imporfant है।

आत्मसम्मान सबका अधिकार होता है,
इसे पाने के लिए
किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता,
क्योंकि उनका भी आत्मसम्मान होता है,
और किसी के आत्मसम्मान को
ठेस पहुँचाना नहीं चाहिए।

अपनी वफादारी को कभी भी गुलामी न बनने दें
और अपने स्वाभिमान से कभी समझौता ना होने दें।

प्यार भी उन से मांगो जिनसे बा-इज़्ज़त
हो कर मिले बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

जब छोटे मुड़कर जवाब देने लगे
तो शांत हो जाना चाहिए
लिहान रखना हैं या सम्मान बचाना है
सोच लेना चाहिए.

सम्मान उनका करना चाहिए,
जो लोगों का सम्मान करता है,
उन लोगों का नहीं,
जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं।

आप ही लोगों को सिखाते हैं
कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।

****

जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं
उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती ।

माना कि तू खूबसूरत है बहुत
पर तेरी खूबसूरती इतनी भी नही की मेैं
उसके लिए अपने आत्मसम्मान से समझौता
कर लूँ।

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

एक महिला के लिए सबसे मजबूत काम
खुद से प्यार करना है,
और खुद का सम्मान करना है।

जो बात नहीं करते बेवजह,
उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।

तुम्हे तुम्हारा Ego बहोत प्यारा है।
और मुझे मेरा Self Respect.

Quotes on Self Respect in Hindi

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है,
कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए।

जब भी हम खुद को नीचा महसूस करते हैं
तो वास्तव में हम अपने
आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।

ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना
पड़े पर उधार अपनों से कभी मत लेना।

घमड़ी नहीं हूँ साहब,
बस जहाँ दिल न लगे वहाँ
बात करना आदत नहीं है मेरी ।

अहंकार, गुस्सा और
आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है।

आत्म सम्मान को पहचानना ये जानना है
कि हर किसी वस्तु की कीमत होती है।

लोगो के बीच ऐसे रहो
जैसे 32 दाँत के बीच जीभ…
टच में सभी के रहना है
लेकिन दबना किसी से नही है

लोगों को उतना ही बोलो, जितना सुन सको,
सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए,
सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए,
क्योंकि बात सिर्फ आत्म-सम्मान की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वह सुना भी सकता है,
पर जो सुना सकता है, वह सुन नहीं सकता।

स्वाभिमान आत्म-सम्मान
की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है।

इन दो तरह के लोगों का कोई आत्म-सम्मान नहीं होता,
एक जो चुगलिया कर अफवाह फैलाते हैं,
और दूसरा जो हाथ पैर सलामत होने
पर भी दूसरों के आगे हाथ फैलाते हैं।

Read Also: व्यक्तित्व पर अनमोल वचन

मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,
इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा
सकती , जब तक वो खुद न हार मान
लें।

आजकल दुनिया में वजह हो तो कद्र होती है,
वरना बेवजह कद्र कोई नहीं करता,
और बहुत कम लोग हैं,
जो बेवजह कद्र करते हैं।

अगर आपकी करुणा में
आप शामिल नहीं हैं,
तो यह अधूरा है।

*****

दूसरों के दिल से उतरने पर उतने घाव नहीं आते,
जितने अपनी नज़रों से नीचे गिरने पर आ जाते हैं।

लोगो की नज़र में अच्छा बनना फितरत नहीं है
हमारी, बस भगवान की नजर में कभी भी न
गिरू यही कोशिश है हमारी।

मैं आपके प्यार के लिए अपने सम्मान से
समझौता नहीं कर सकता।
आप अपना प्यार रख सकते हैं,
मैं अपनी इज्जत रखूंगा। – अमित कलंत्री

लोग अपनी मुसीबतों को इतना बढ़-चढ़ा कर
भीख मांगते हैं की उनके
आत्मसम्मान की बलि चढ़ जाती है।

Quotes on Self Respect in Hindi

हमे किसी पैमानो मे ना तौलो यारो
हम तो यहा खुद पैमाना बनने आये है।

एकमात्र व्यक्ति जो आपके जीवन में एक विशेष
स्थान पाने का हकदार है वो है,
जिसने आपको कभी ऐसा महसूस नहीं कराया कि
आप उनके लिए एक विकल्प थे।
– शैनन एल.एल्डर

जीवन में कभी
दुःख ना आए यह असंभव है,
पर दुःख में भी
आदमी मुस्कुराए यह संभव है.

दुनिया में हर चीज के बारे में लोगों
की अपनी राय हो सकती है,
लेकिन लोगों की राय खत्म हो जाती है,
जहां मेरी नाक की नोक शुरू होती है ।
-सी. जॉयबेल

रिश्ते वही अच्छे है
जहाँ एक दूसरे को उसकी
अहमियत याद दिलाई,
जाए उसकी हैसियत नहीं।

भलाई करते रहिए ,बहते पानी की
तरह, बुराई खुद ही किनारे लग
जाएगी , कचरे की तरह।

पूरे ब्रह्मांड में किसी और की तरह,
आपको भी अपने आप को प्यार और
आत्म सम्मान देने का अधिकार है। – बुद्धा

Read Also: एटिट्यूड पर अनमोल विचार

हमें इस बात की चिंता क्यों करनी चाहिए
कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं,
क्या हम अपनी राय से ज्यादा
विश्वास दूसरों की राय पर करते हैं? – ब्रिघम यंग

आत्म-सम्मान संतुष्टि से मिला वरदान है,
जो संतुष्ट नहीं रहते वह लोग लालच के लिए
अपनी इज़्ज़त बेच देते हैं।

जिस कदर जिसकी कदर की हमने…
उस कदर बे कदर हुए हम…।
अपनी हैसियत का परिचय तब देंगे
जब बात अपने आत्मसम्मान की आएगी।

“पहले खुद से प्यार करो और बाकी सब कुछ
उसके बाद आता है। इस दुनिया में कुछ भी
पाने के लिए तुम्हें खुद से प्यार करना होगा।”
– ल्यूसिल बॉल

धन से नहीं आपके आत्म-सम्मान
से आपकी पहचान है।

कुछ नहीं ती
तो ना सही,
मगूर वो नहीं,
जो मुझे मंजूर नहीं ।

हम में से हर किसी को यह दिखाने की जरूरत है
कि हम एक-दूसरे की कितनी परवाह करते हैं
और ऐसा करते हुए खुद की परवाह भी कीजिए।
– डायना, वेल्स की राजकुमारी

****

आत्म-सम्मान एक ऐसा खिताब है
जो मिल सभी को जाता है
पर हर कोई उसे रख नहीं पाता है।

एहमियत खुद की खुद के नजरों में होनी
चाहिए, क्योंकि दूसरों की नजरें हालात
देखती हैं !!

जब आप कोई गलती करते हैं,
तो अपने आप पर शर्मिंदा होने की
बजाय अपने आप को प्यार से संभालें।
– ऐली होलकॉम

दूसरों को दबाने से
आपके आत्म-सम्मान में नहीं
अपितु आपके कुकर्मों में वृद्धि होती है

गर्व होता है मुझे ऐसे
खुद्दार लोगों पर,,
भूखे मर सकते है लेकिन
कम से कम भीख नहीं मांगते।

हमें सिर्फ खुद से प्यार करने की जरूरत है।
यदि हम अपने आप को हमारे सबसे अच्छे दोस्त
की तरह प्यार करते हैं, तो क्या आप कल्पना
कर सकते हैं कि हम कितने बेहतर होंगे?
– मेघन मार्कल

दूसरों के चश्मे से अगर अपने आत्म-सम्मान को
देखोगे तो हमेशा आपको धुंधला दिखाई देगा
क्यूंकि सबकी आँखों की रौशनी
एक समान नहीं होती है।

Self respect जरुरी है दोस्तों
पर जहां रिश्ता दिल से हो वहां झुकने में भी कोई
फर्क नहीं पड़ता।

अपने आप से प्यार में पड़ना खुशी
का पहला रहस्य है। – रॉबर्ट मॉर्ले

अगर आप अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं
तो पहले ऐसे कर्म कीजिए जिनकी वजह
से आप दूसरों का सम्मान करते हैं।

Quotes on Self Respect in Hindi

अपने किरदार की हिफाजत जान से भी
बढ़कर किजिए., क्योंकि इसे
जिंदगी
के बाद भी याद किया जाएगा।

दूसरों की राय बदलने की कोशिश में अपनी
ऊर्जा बर्बाद मत करो … अपनी बात करो,
और अगर वे इसे पसंद नहीं है
तो परवाह मत करो। – टीना फे

Read Also: बारिश पर अनमोल वचन

झूठ से परहेज़ और सच का सामना कर आप
अपने आत्म-सम्मान और
आत्म-विशवास में वृद्धि कर सकते हैं।

खुद से इतना प्यार करो की कोई
तुम्हें तुमसे जुदा न कर सके
दुसरो को जानना ज्ञान है और स्वयं को
जानना आत्मज्ञान ।

*****

अपनी कहानी का मालिक होना और इसमें
खुद से प्यार करना सबसे कठिन काम है
जो हम कभी भी करते हैं। – ब्रेन ब्राउन

कोई ऐसा कार्य कर लेना जिसमे कपड़ों पर
दाग लग जाएं परन्तु कोई ऐसा कार्य
मत करना जिस से चरित्र पर दाग लग जाए।

थोड़ा गुरुर भी जरूरी है
जीने के लिए
ज्यादा झुककर मिलों तो
दुनिया पीठ का पायदान बना देगी।

जीवन में सबसे बड़ा पछतावा वैसा बनने में है
जो दूसरे चाहते हैं बजाए उसके जो
आप बनना चाहते हैं। – शैनन ए. एल्डर

तुमसें रोका ना जायेगा काफीला
हमनें भीड़ नहीं लोगों के दिल जीतें हैं।

जहाँ हर बात को साबित करना पड़े वहां
रहना आपके लिए और आपके
आत्म-सम्मान के लिए हानिकारक है।

कभी – कभी मजबूरियाँ
खुद्दारी पर हावी हो
जाती हैं।

जब आप खुद से ज्यादा प्यार करते हैं
तो चीजें बहुत आसान हो जाती हैं।

जहाँ आप दूसरों की सलाह को सुन कर
बेझिझक मान लेते हैं, वहां सोच कर लिए गए
अपने फैसले पर कभी शक मत करना।

बस इतना ही काफी था
तसल्ली मिली के उनको अब एतबार नहीं…
कोई और ही सही
अगर हमारी किस्मत में उनका प्यार नहीं.

साहस के दैनिक कार्य मनुष्य के स्वाभिमान
और निहित मानवीय गरिमा को बनाए
रखने में मदद करते हैं। – ऑंन्ग सैन सू की

जिस प्रकार धन का दान करने से पहले आपके
अपने लिए पर्याप्त धन होना आवश्यक है
उसी प्रकार दूसरों को सम्मान देने से पहले
आपका खुद को सम्मान देना आवश्यक है।

Quotes on Self Respect in Hindi

दिखावटी बनने से अच्छा है
कि उस काबिल बन
जाओ।हमेशा खुश रहोगे।

स्वाभिमान से ज्यादा किसी भी चीज़ में
स्वार्थ नहीं दिखता। – जॉर्ज सैंड

जो अपने कार्य से शर्म करते हैं,
वह कभी अपने आत्म-सम्मान का नि
र्माण नहीं कर सकते हैं।

जो खुद ,
को खुद पर खर्च करते हैं,
दुनिया वाले उन्हें
गूगल पर सर्च करते हैं।

एक बार जब आप अपने मूल्य, प्रतिभा
और ताकत को गले लगाते हैं,
तो यह तब बेअसर हो जाता है
जब दूसरे आपके बारे में कम सोचते हैं।
– रोब लियानो

एक गौरवपूर्ण चरित्र के ढाँचे का
निर्माण उसूलों से बनाई ईंटो से होता है।

अब फर्क नहीं पड़ता
किसी के आने या जाने पर
करने जो लगे है प्यार खुद से आजकल।

आत्मविश्वास यह जानना है कि आप कौन हैं
और इसे किसी के भी कहने में नहीं बदलना है।
क्योंकि किसी के वास्तविकता का संस्करण
आपकी वास्तविकता नहीं है।
– शैनन एल. एल्डर

आत्म-सम्मान का अर्थ दूसरों को नीचे
दिखा कर खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करना नहीं है।

जब व्यक्ति खुद पर विश्वास करता हैं।
तो चमत्कार होता हैं.

Read Also: फ्रेंडशिप पर कोट्स व शायरी

स्वयं के लिए सम्मान पुरुषों और
महिलाओं में अच्छे गुणों की शुरुआत है।
– गॉर्डन बी.हिनकली

ज़िम्मेदारियों का एहसास कर उन्हें एक ज़िम्मेदार
व्यक्ति की तरह निभाना आपको
आत्म-सम्मान की अहमियत का अंदाजा करवा देगी।

ना मैंने किया वो कम नहीं, पर फिर
या न होने का तुझे गम नहीं, चलो अ
दूर ही चले जाते है
‘रह कर तूने जो इज़त दी, वो बेइज़
कम नहीं!

आत्म-चिंतन आपको
आत्म-सम्मान से अवगत कराती है।

बिखरा नहीं हूँ बस थक गया हूँ
लोगो की बातो से !!!

आपका स्वाभिमान और
Self Respect
ही सब कुछ है। – वेन्डेलिन वान ड्रेनेन

आत्म-सम्मान और स्वार्थ में केवल
एक बारीक़ रेखा का फ़र्क़ है
जो केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति
की दृष्टि देखने में सक्षम है।

दूसरों के सामने इजत तो सब देते है
बात ती तब है जब अकेले में भी तु मुझे सम्मान दे,
प्रागाल नहीं है हम सस नेरी फ़िक सी रहती है

जो लोग वास्तव में हमें जीवन में प्यार करते हैं,
वे दूसरों के लिए एक पायदान बने
रहने के लिए हमसे नहीं लड़ते हैं। -शैनन

*****

आत्म-सम्मान और राष्ट्र-सम्मान
दोनों शब्दों का अर्थ एक ही है।

जमझता है हमें बच्चा,
पर सुन हम इतने भी नादान नहीं है
दूसरो के खाभिभान को ठेस पहुंचाकर
ज्यादा देर तक नही रहती ।

खुशी आत्म-सम्मान का सर्वोच्च रूप है।
एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की
अनुमति देता है,
वह अपना स्वाभिमान दिखाता है। – मार्टी रुबिन

आत्म-सम्मान कोई चोरी की गई
वस्तु नहीं हैं आप इसे रख सकते है।

मिलता तो बहुत कुछ है।
ज़िन्दगी में
बस हम गिनती उन्ही की
करते है जो हासिल न हो सका…

Quotes on Self Respect in Hindi

स्वाभिमान हो तो ऐसा की दुनिया देखती रह जाए
दोस्ती करो तो ऐसी की दुनिया जलती रह जाए

अपने आत्म-सम्मान को बनाए रखने के लिए
दूसरों के प्रति सहनशीलता का भाव रखें
एवं अपने उसूलों के प्रति कठोरता का भाव रखें।

शायद कसूर हमेशा भी रहा होगा
हाथ सिर्फ उस अकेली ने ही नहीं
हमने भी तो छोड़ा होगा।

जो स्वाभिमान की बात करते हैं,
उन्हें Jio का सिम use करते देखा है

आपका व्यहवार खुद के प्रति कैसा है
यह सुनिश्चित करता है की
दूसरों का व्यवहार आपके प्रति कैसा होगा।

दुनिया की नजर में बदनाम हुआ हूँ
जबकि मेरी कोई खता भी नहीं।।
आन भी पहुंच जाता हूँ उस शहर में
उनकी एक झलक देखने के लिए
लेकिन जनाब को पता भी नहीं

इतना भी क्या स्वाभिमानी होना,
कभी तो अपनी तरफ
से मैसेज कर दिया करो

एक वक़्त पर आ कर दौलत की भूख मिट जाती है
पर आत्म सम्मान की भूख इंसान
को ज़िन्दगी भर रहती है।

जिंदगी में जो लोग साथ रहकर
छल करें, धोखा दे, चुगली
करें, बातों को गलत तरीके से
किसी के सामने रखें,
उनका साथ छोड़ देना बेहतर
होता है..

दूसरों के प्रति गहरा सम्मान रखने की ओर
पहला कदम स्वयं का सम्मान करना है।
– एमी लेह मर्करी

सम्मान सभी के लिए सामान होना चाहिए
फिर चाहे उसका कार्य कुछ भी हो।

खुशहाल जिंदगी के दो ही रास्ते
दुर से नमस्ते
चलो अपने रास्ते,,,

वो जो आपका अपने मुँह से अनादर करते हैं
उनकी बातें आपके कानो की
हकदार नहीं हैं। – कर्टिस टिरोन जोन्स

जिस तरह सफलता पाने के लिए अपने रास्ते खुद
बनाने पड़ते हैं उसी तरह पहले दूसरों की नज़रों
में इज़्ज़त बनाने के लिए पहले
अपनी नज़रों में इज़्ज़ात बनानी पड़ती है।

ईज्जत और तारिफ मांगी नहीं
जाती कमाई जाती है, सपने वो
नहीं है जो हम नींद में देखते
सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा
देते हैं।

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

परिभाषा के अनुसार स्वाभिमान
यह विश्वास और गर्व है
कि आपका व्यवहार सम्माननीय
और सम्मानजनक है। – मियाअमा

कोई अमीर नहीं कोई गरीब नहीं खिलाता कोई
किसी को नहीं है सब अपने नसीब का खाते हैं।

जहाँ अपनी कदर ना हो
वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो
या फिर किसी का दिल !

सबसे अच्छा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं
वह है आपकी उपस्थिति। सबसे अच्छा उपहार
आप अपने आप को दे सकते हैं वह दृढ़ता
और आत्म सम्मान है। – मैक्सिमे लगैसे

मतलब की इज्ज़त से अच्छा है
कि में अकेला ही रहूं”

स्वाभिमान अनुशासन का फल है।
-अब्राहम हेशेल

अपनी हर जगह कम से कम इतनी इज़्ज़त तो
रखना की, तुम अपने उसूलों पर
चलो किसी के कहने पर नहीं।

अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है “

दुनिया में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति वह है,
जो प्रशंसा और आलोचना के
प्रति उदासीन है। – मैक्सिमे लगैसे

पहले खुद से प्यार कर लें ताकि
आप यह जान सकें कौन प्यार के लायक है।

रिश्ते समझौता से नहीं समझ
कर चलने वाले होना चाहिए”

एक पेड़ को प्यार करने के लिए उसका
सीधे होना जरूरी नहीं है,
नाकि तुम्हे। – मैक्सिमे लगैसे

आप जितने विनम्र दूसरों के साथ रहेंगे
आपका सम्मान लोग उतना ही अधिक करेंगे।

“जहा आपकी इज्ज़त ना हो
वह खड़ा भी नहीं होना चाहिए”

अपनी देखभाल करना और आत्म सम्मान
की रक्षा करना कभी भी एक
स्वार्थी कार्य नहीं है। – पार्कर पामर

******

जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो देता है
तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले
अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।

जहा दिल से कदर होती है,
वही रिश्ता अच्छा होता है

हमेशा याद रखें कि आपको न केवल एक व्यक्ति होने
का अधिकार है, बल्कि आत्म सम्मानित होना
आपका एक दायित्व है। – एलेनोर रूजवेल्ट

आत्म-सम्मान को खो कर अगर कुछ मिल भी जाता है
तो उसका मोल न के बराबर हो जाता है।

“जो टूट जाता है अंदर से,
वही गजब का मुस्कुराता है “

जब तक आप अपने आप को महत्व नहीं देते,
तब तक आप अपने समय को महत्व नहीं देंगे।
जब तक आप अपने समय को महत्व नहीं देते,
तब तक आप इसके साथ कुछ नहीं कर सकते।
– एम. स्कॉट पेक

अपना आत्म-सम्मान कही अहंकार ना बन जाए,
जो इज़्ज़त दूसरों से चाहते हो
कहीं उन्हें देना ही भूल जाओ।

जो जिंदगी के लिए जरूरी होते है,
वही हमारी इज्जत की धज्जी मचाते है”

कभी भी खामोशी से खुद को तंग मत होने दो।
कभी भी अपने आपको शोषित नहीं बनने दें।
अपने जीवन में किसी की परिभाषा को
स्वीकार न करें; अपने आप को परिभाषित करें।
– हरवे फिएस्टीन

आदर और सम्मान जितना आप दूसरों को
अपनी तरफ से देंगे उतना ही
दूसरों की तरफ से आपको मिलेगा।

जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है

बहुत से लोग उस बात को अधिक मूल्य देते हैं
जो वे नहीं होते हैं और जो वो होते हैं
वे इसका न्यून मूल्यांकन करते हैं।
– मैल्कम एस फोर्ब्स

खुद पर अहंकार कर दूसरे को अपने सामने झुका
देना गलत है परन्तु दूसरे के अहंकार के
आगे अपने आत्मसम्मान को झुका देना भी गलत है।

अगर आप का आत्मविश्वास मजबूत हैं तो,
अँधेरे में भी, रास्ते, मिल जाते है ….

याद रखो, आप वर्षों से खुद की आलोचना करते आ रहे हैं
और इस से कुछ नहीं हुआ।
अपने आप की प्रशंसा करने का प्रयास
करें और देखें कि क्या होता है।
– लुईस एल. हाय

आप किसी की ज़िन्दगी में अहमियत रखे न रखे
पर अपनी ज़िन्दगी में अपनी अहमियत
ज़रूर रखना क्योंकि आप हैं तो आपकी ज़िन्दगी है।

आत्म सम्मान की रक्षा
हमारा सबसे पहला धर्म हैं.
प्रेमचंद…

ऐसे मानो कि तुम जो भी कर रहे हो वो कमाल
का कर रहे हो,
यकीन मानो कमाल ही होगा।
– विलियम जेम्स

Quotes on Self Respect in Hindi

कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है
की हम क्या महसूस करते हैं,
और यह याद रखना बेहतर है
की हम किस चीज़ के योग्य हैं।

बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए
सबसे बड़ा खतरा हैं…

वक्त के साथ जज़्बात बदल रहें हैं।
अब एक दूजे के लिए नहीं
पर खुद के लिए जी रहे हैं।

Quotes on Self Respect in Hindi

तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया,
अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया।

जीवन में चाहे कुछ भी बेकना पड़ जाये पर
याद रहे भूल से भी आत्मसम्मान ना बिक जाये।

बक्श देता है उनको खुदा
जिनकी किस्मत खराब
होती है,.
लेकिन वो हरगीज
नहीं बक्शे जाते जिनकी
नियत खराब होती है!!

खुद को स्पेशल समझ कर
जीना शुरू कर दो
क्योंकि भगवान ने
कोई भी चीज फालतू
नहीं बनाई है।

जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के
खाता हैं उस व्यक्ति
का सम्मान समाज में बना रहता हैं।

यु ही न होगी फिकी
चमक हमारी,,
वक्त के द्वारा “तराशे”
गए है “हम

आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको
सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी।

बोलने में मर्यादा मत छोड़ना,
गालियाँ देना कायरों का काम है।

आत्मसम्मान को ऊँचा रखने के लिए
आपको आर्थिक, मानसिक और
शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा।

सबसे बेहतरीन नजर वो
है जो अपनी कमियों
को भी देख सके..
क्योंकि नींद तो रोज
खुलती हैं परंतु..
आंखे कभी-कभी!!

चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी
अपना आत्मसम्मान समाज
में ऊँचा नहीं कर पाता।

क्रोध व्यक्ति के आत्मसम्मान को
निचे गिराने में ज्यादा समय नहीं लगाता।

रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं,
लेकिन आत्मसम्मान को
लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं।

अपनी जिंदगी में कभी भी पैसो के
चककर में अपने आत्मसम्मान
के साथ समझौता ना कर बैठना।

अगर आप लोगो का विश्वाश जीतने में
कामियाब हो जाते हैं तो आप अपने
आप ही उनकी नजरो में
खुद के लिए सम्मान बड़ा लेते हैं।

आपकी सफलता आपके
आत्मसम्मान पर चार चाँद लगा देती है।

गरीब व्यक्ति को भी अपने
आत्मसम्मान को बड़ा
करने का हक़ होता है।

अगर आपकी नियत में खोट हैं
तो समझ लीजिये की आप
सम्मान पाने के लिए अयोग्य हैं।

आत्मसम्मान कमाने में कई वर्ष लग जाते हैं
और इसे गवाने में एक क्षण भी नहीं लगता।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment