Home > Hindi Quotes > मुस्कान पर अनमोल विचार

मुस्कान पर अनमोल विचार

Quotes on Smile in Hindi

Quotes on Smile in Hindi
Images :- Quotes on Smile in Hindi

मुस्कान पर अनमोल विचार |Quotes on Smile in Hindi

जिंदगी भी सुहानी सी लगने लगती हैं,
जब चेहरे पर मुस्कान निकल आती हैं।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
ना खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो।

अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी
को और खूबसूरत बनाते हैं.

“आप Smile नही करोंगी तो,
मेरी Smile बुरा मान जाएँगी ।”

एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं,
यही हैं स्माइल की ताकद।

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें.
यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है.

“एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे
की मुस्कान बनो ।”

परिस्तिस्थि चाहे अच्छी हो या बेकार
बस चेहरे से कभी न जाये मुस्कान।

कहीं मुस्कुराकर बात करने से अगर किसी
को ख़ुशी मिलती है. वहाँ अपना ईगो
किनारे रखकर उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।

आपके आंसुओ से इस दुनिया को
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला,
इसलिए जितना हो सके हँसते रहे।

जब जरा सी मुस्कान
से फ़ोटो अच्छी आ सकती हैं,
तो हमेशा मुस्कुराने से
जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती,
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो।

सुंदरता शक्ति है;
मुस्कान इसकी तलवार है.

“आप मुस्कान के साथ बहुत आगे तक जा सकते हैं,
आप मुस्कान और बन्दूक के साथ
कहीं आगे तक जा सकते हैं ।”

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं,
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

मुस्कुराते हुए दिल को
कोई नहीं डिगाता.

“मैं कल मुस्कुरा रहा था मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ,
और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए
क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के
लिए रोने के लिए बहुत छोटी है ।”

चाहे एक पल के लिए ही सही पर
किसी और के चेहरे की
मुस्कान जरूर बनो।

Read Also: स्माइल पर स्टेटस

“चलिए हम हमेशा एक
दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है ।”

जिंदगी का क्या पता साहब आज हैं कल नहीं,
इसलिए मुस्कुराते रहिये और मुस्कुराहट बाटते रहिये।

दो ही चीजें ऐसी है,
जिसमे किसी का कुछ नहीं जाता,
एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ।
हमेशा बाटते रहे।

*******

एक स्नेही मुस्कान उदारता
की सर्वभौमिक भाषा है.

“अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है,
तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं ।”

मुस्कुराहट एक पहेली है,
कमाल की है,
जितना बताती है,
उससे कई ज्यादा छुपाती है।

मुस्कान एक दोस्त निर्माता है

खुश रहना है तो,
अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
न मिले कोई अपने जैसा,
तो खुद से प्यार कर लो।

मुस्कान सबसे अनमोल होती हैं,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।

क्यूट सा फेस मेरा,
किलर है मेरी स्टाइल,
थम जाती है लोगो की धड़कन,
जब में करती हु स्माइल।

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।

हस्ते रहो,
इसलिए नहीं कि आपके
पास हसने का कारण है,
इसलिए क्योंकि दुनिया को
रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता,
आपके आंसुओं से।

क्यों सीरियस रहती हो
आखिर क्या खला है तुम्हारी,
कभी मुकुरारा भी दिया
करो फैन है हम मुस्कान के तुम्हारी।

“बेझिझक मुस्कुराओ जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है ।”

Quotes on Smile in Hindi

हमेशा मुस्कुराते रहिये और अपनी
जिंदगी में सुखो को प्राप्त करते रहिये।

जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती हैं,
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना,
क्योंकि जिंदगी जैसी भी हैं,
बस एक बार ही मिलती हैं।

हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें –
यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.

“हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी
हमें जिन्दा रहने की वजह देती है ।”

जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा
खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।

उलझी सी है वो समझ नहीं आता मैं क्या करूँ,
बिना देखे उसे रह नहीं पाता मैं क्या करूँ,
इसलिए सोचता हूँ नहीं देखूंगा अब उसकी तरफ,
पर कमबख्त उसके मुस्कान का मैं क्या करूँ।

Read Also: हंसी पर अनमोल विचार

आओ हमेशा एक-दूसरे
से मुस्कान के साथ मिलें,
क्योंकि मुस्कान ही प्रेम की शुरुआत है।

“क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो
पर लुटाकर जीते है ।”

मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी
Out Of Fashion नही होता,
इसलिए मुस्कुराते रहो।

“क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल
पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना ।”

जरा मुस्कुराकर तो देखो साहब,
दुनिया हँसती हुई नजर ना
आये तो कहना।

जब आप अकेले होने पर मुस्कुराते हैं,
तब वाकई में वह अर्थपूर्ण है.

*******

“शांति की शुरुआत एक
मुस्कान के साथ होती है ।”

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो,
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।

कितना भी आँसू बहा लो जिसे जो कहना है
वो कहता ही रहेगा, अगर तुम सही हो
तो हँसते रहो, और ग़लत हो तो सुधार करो।

“तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे ।”

लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।

Quotes on Smile in Hindi

“मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना
भी धुंधला दिखता है ।”

यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है,
तो इसे अपने प्रियजनों को दें।

लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है

“वो‪ पगली ‬बोली तू‪ Smile नही करता क्या?
मैं बोला अरे पगली जब मेरी‪ StyLe ‬देखकर ही‪ ‎
लङकियाँ बेहोश‬ हो जाती हैं,
अगर SmiLe दूँगा तो‪ ‎मर‬ ही जाएँगी ।”

मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक क्षण लगता है ,
फिर भी जिसे इसकी ज़रुरत हो,
उसके लिए ये जीवन भर बनी रहती है.

हो सकता हैं की आपके चेहरे की मुस्कराहट
किसी के खुश होने की वजह बन
जाये इसलिए मुस्कुराते रहिये।

झगड़ा करना बुराई करना क्या रखा है
इन सब नफरत के चीज़ों में. थोड़ा हँस
लो थोड़ा हँसा लो क्यों खुद को बर्बाद
करना फालतू के चीज़ों में।

“फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते,
स्माइल तोह बहुत दूर की बात है पगली ।”

आँसू बहाने से दर्द खत्म नहीं होते,
बल्कि मुस्कुराने से दर्द खत्म होते हैं।

Read Also: सफलता पर मोटिवेशनल कोट्स

जिंदगी में अगर मुस्कुराते रहोगे तो मुश्किल से
मुश्किल काम भी आसानी से कर पाओगे।

“जी करता है, मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी
दे दूँ इतने मासूम खरीददार से क्या लेन – देन करना ।”

जहाँ रूतबा और दौलत
अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान भी
दोस्ती का काम कर जाती है।

“टूटा हुवा विश्वास छूटा हुवा
बचपन दोबारा नहीं लौटेंगे ।”

यदि आप खुद को मुस्कुराने के लिए मजबूर करेंगे,
तो कुछ ही पलों में आप खुद को खुश महसूस करने लगेंगे।

“अगर मैं तुम्हारी आँखों में दर्द देख सकूँ तो मेरे
साथ अपने आंसू बांटो। अगर मैं तुम्हारी आँखों
में खुशियां देख सकूँ तो मेरे साथ अपनी मुस्कान बांटो ।”

मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट
पहुँचा सकती हो, नहीं तो, खिलखिला कर हँसो।

वार करने के लिए मुझ पर तुम्हे
ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं,
बस तुम मुस्कुरा दो मुझे घायल
करने के लिए हथियार की जरुरत नहीं।

“लड़की चाहिए तेरे जैसी
नखरेवाली वरना बहुत मिलती हे,
सामने से स्माइल मारने वाली ।”

“वो कहती है, लड़ने से प्यार बढ़ता है,
फिर क्या, झापटी नाखी ।”

******

सुंदर दिखने के लिए Makeup की जरुरत नहीं,
बस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ही काफी हैं।

अपनी चंचल मुस्कान में बच्चे मुझे
दिखाते हैं कि परमात्मा सब में है.

“हिंदी भी अजीब भाषा है, घडी बिगड़ जाये तो कहते है,
बंद है! और लड़की बिगड़ जाये तो कहते है, चालू है !”

हस्ती हुई जिंदगी में दुःख कब
आकर गुजर जाते हैं,
इसका पता मुश्किल ही लग पाता हैं।

Quotes on Smile in Hindi

मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि
मैं किस्मत को बदल दू
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है
तकदीर बुलंद है अपनी

“मुकम्मल सी लगती है,
मेरी शायरी लफ्ज जब मेरे होते हैं,
मुस्कराहट और जिक्र तेरा ।”

जिंदगी में सबसे अनमोल
केवल एक हँसी हैं।

किसी को हँसाने के बाद ख़ुशी
महसूस न करना मुश्किल है.

“बात करने से ही बात बनती है,
स्माइल ना करने से, बातें बन जाती है ।”

हमेशा मुस्कुराते रहना भी
किसी कला से कम नहीं हैं।

जब आप बस मुस्कुराएंगे,
तो आप पाएंगे कि जीवन
अभी भी सार्थक है.

“लज़्ज़ते ग़म बढ़ा दीजिये,
आप फिर मुस्कुरा दीजिये ।”

Read Also: स्माइल शायरी

मुस्कान हर समस्या का सामना करने,
हर डर को कुचलने और हर दर्द को
छिपाने का सबसे बढ़िया तरीका है.

“जो होती हो किसी दर पे दुआ कबूल यकीं
मानो उस दर पे मेरी जुबां पे
सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा ।”

उस व्यक्ति के चेहरे से कभी भी मुस्कान नहीं जाती,
जिस व्यक्ति को परिष्तिथियों से लड़ना आता हैं।

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो

मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है
उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं।

“चलिए एक काम करते हैं, जब मुस्कुराना मुश्किल हो
तब हम एक दुसरे से मुस्कुराते हुए मिलें।
एक दुसरे पर मुस्कुराओ , अपने परिवार में
एक-दुसरे के लिए समय निकालो ।”

मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ
रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से,
मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!

“मुस्कराहट वो हीरा है, जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है,
आपको सुंदर दिखने के लिये, किसी
और चीज की जरुरत नहीं है ।”

जब चेहरे पर प्यारी सी एक मुस्कान छलकती है
तब हर दुःख दर्द से मुक्ति मिलती है।

अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के
लिए करों; दुनिया को अपनी
मुस्कान बदलने मत दो.

“आज बडी देर तक वो मुजे देखता रहा
नजाने क्यू लगा के वो मूजे छोड जायेगा ।”

मुस्कुराहट व्यक्ति का वो सबसे बहुमूल्य गहना है
जो उसकी सुंदरता पर चार चाँद लगा देता है।

जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है
जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है,
ख़ुश देखना चाहता है,
उन्हें कभी जाने मत देना ।
वो बिना कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा।

*******

“होता अगर मुमकिन,
तुझे साँस बना कर रखते सीने में
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही ।”

“जी करता है मुफ्त में ही
उसे अपनी जान भी दे दूँ
इतने मासूम खरीददार से
क्या लेन देन करना”

हर सुबह एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उठा
करे और अपने दिन को सबसे सुंदर बनाया करे।

मुस्कुराहट वह खुशी है,
जो आपको अपनी नाक के नीचे मिलेगी.

Quotes on Smile in Hindi

“कैसे कह दु मिला नही नसीब से कुछ मुजको।
मैंने ही जब भी मांगा तेरी खुशी मांगी तुम्हे नही मांगा ।”

ज़िन्दगी का क्या भरोसा कि
कब वो आपको अलविदा कह दे,
इसलिए मुस्कुराते हुए ज़िन्दगी को जीते चलो।

“अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान
मान ली थी, जिस दिन मेरे दिल ने तेरे
दिल को छुपकर देख लिया था ।”

तुम देखती रहना मुझको पर मैं अपनी ही धुन में
चलता जाऊँगा. लेकिन वार करोगी मुस्कान से
जब तो तुम्ही बताओ घायल कैसे न होऊँगा।

“खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है ।”

अगर आप लोगो का हँसा नहीं सकते तो
आपसे निवेदन है
की आप उन्हें रुलाया भी ना करे।

कभी ऐसी किसी चीज़ पर पश्चाताप न करें,
जिसने आपको हँसाया हो।

मुस्कान सबसे अच्छा मेकअप है,
जो कोई लड़की लगा सकती है.

“कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का
कारण होती, लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान
आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है ।”

“जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी SMILE देकार उसका
दिल जीत लेता हे, बस हर पल हँसते रहो ।”

रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आने लगता हैं,
जब सभी एक दूसरे से हस्ते हुए बात करते है।

एक सरल मुस्कान. यह आपके दिल खोलने
और दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है.

“महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर
कोई हथियार नहीं है, जिसके आगे पुरुष
इतना असहाय पड़ जाएं ।”

Read Also: ब्रोकन हार्ट शायरी

केवल मुस्कुराते रहना ही जिंदगी
को सबसे ज्यादा प्यारा होता हैं।

“हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए जो
आपके बिना खुश नही रहते है ।”

एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का
सबसे अच्छा तरीका है ,
तब भी जब ये बनावटी हो.

“देखते है अब किस की जान जायेगी,
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं ।”

आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं,
यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है।
आप भूल गए कि वह यहाँ थी।,
बस इसी तरह हँसते रहिये.

“थोड़ी Si Smile थोड़ी Si Khushi,
थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहे लायेगा ।”

“सब कुछ है लेकिन तेरे मुस्कान नही,
बिन तेरे मुस्कान के कोई साज नही ।”

“Attitude‬ होने से कुछ नही होता, ‎
Smile‬ ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले ।”

“यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना मानो
जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे ।”

मैंने एक साधारण मुस्कान से
कठोर दिलों को पिघलते हुए देखा है.

“धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना
अभी बाकी है उनका ।”

“ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,
सब कहते थे जिस दिन तुझे देखा,
यकीन भी हो गया ।”

मुस्कुराते रहना मुझे बहुत पसंद हैं,
जिंदगी में किसी चीज से नफरत हो या
ना हो पर दुखी रहने से मुझे सख्त नफरत हैं।

“जब रात को नींद ना आये और दिल की
धड़कन भी बढ़ जाये, तब दूसरों की नींद खराब करो,
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाये ।”

“विज्ञान सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है ।”

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!

********

“जिस किसी के चेहरे पे निरंतर मुस्कान रहती है,
वह एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है
जो लगभग भयावह होती है ।”

हर वक्त मुस्कुराते रहिये इससे आप
अपने सारे गमो को आसानी से भुला सकते हैं।

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं…

“खुशबु आ रही है,
कही से ताजे गुलाब की
शायद खिडकी खुली रह गयी
होगी उनके मकान की ।”

मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई वह रोशनी है,
जो दूसरों को बताती है कि वहाँ अंदर एक
सबका ध्यान रखने और सबसे साझा होने वाला इंसान है.

“नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये,
तुम्हे भी नहीं पता चला कि
कब हम तेरे हो गये ।”

“एक छोटी सी लड़ाई से
हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है,
इससे तो अच्छा है, की प्यार और
मुस्कान से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें ।”

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!

“अजीब अदा है, ए यार तेरे
दिल की नजरें भी उस पर हैं,
नाराजगी भी उस से है ।”

विनोद निहत्थों का हथियार है: यह उन लोगों के
लिए सहायक है, जो पीड़ादायक
परिस्थितियों में मुस्कुराने को मजबूर हैं.

“आप क्यों बार बार देखती हो आईने को
नजर लगाओगी क्या मेरी
इकलोती मोहब्बत को ।”

यदि आप कर सकें, तो एक बच्चे के चेहरे
पर मुस्कान लाने से
अधिक मर्मस्पर्शी कुछ भी नहीं.

Quotes on Smile in Hindi

हर काम की शुरुवात एक प्यारी सी मुस्कान के
साथ शुरू करो, और फिर देखो
वो काम कैसे सफल होता हैं।

जो फूल के लिए धूप है,
वही मुस्कुराहट मानवता के लिए है.

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!

मुस्कान सबसे सस्ती उपहार बनी हुई है,
जिसे मैं किसी को दे सकता हूँ और फिर भी
इसकी शक्तियां राज्यों को जीत सकती है.

“इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया,
मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ ।”

“आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं,
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो
वो प्यार से पागल कहती थी ।”

“यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुम्हें देखा तो लगा, एक बार और देख

“यु मत चल ‎पगली‬ हसते हसते,
नही तो मेरे ‎दोस्त‬ बडे नालायक है,
कह दे भाभी नमशते् ।”

“Status‬ तो लोग बहोत सारे ‪‎Post करते है,
लेकिन status ऐसा ‎पोस्ट‬ करो की ‪‎लड़की
क्या लड़की का ‪‎बाप‬ भी ‪‎Impress‬ हो जाए ।”

“तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है,
अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको ।”

“वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है ।”

“वेा तेा हमे आज भी देख कर मुशकुराते है,
वेा तेा उनके बंचे कमीने है
जेा हमे मामा मामा बुलाते है ।”

“खामोश बैठे हैं, तो लोग कहते हैं, उदासी अच्छी नहीं,
और ज़रा सा हंस लें तो लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है ।”

“कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग
जाए जमाने की, हर आँख मेरी तरह
मोहब्बत की नही होती ।”

“आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान
दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे
आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये ।”

“मैं ‪‎जब‬ किसी ‎गरीब‬ को ‎हँसते‬ हुए ‎देखता‬ हूँ,
तो ‎यकीन‬ आ जाता ‎है, की‬ ‎खुशियो‬ का ‎ताल्लुक‬
‎दौलत‬ से नहीं है ।”

“हंसने की इच्छा ना हो, तो भी हंसना पड़ता है,
कोई जब पूछे कैसे हो? तो मजे में हूँ
कहना पड़ता है ।”

“अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं ।”

“ए-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
केजिसके भी लबो पे उभरे,
मुस्कराहट के साथ उभरे ।”

“मैं तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान और
आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ ।”

“सदा मुस्कुराते रहिये मुस्कुराने
से आधे दुःख दूर हो जाते है,
उदासी को छोडो मुस्कुराहट को अपनाओ ।”

“आप अपनी मुस्कान बस कुछ ही देर तक
बनाये रह सकते हैं,
उसके बाद बस दांत रह जाते हैं ।”

Read Also

दर्द भरी शायरी

ईगो शायरी

दोस्ती पर शायरी

इश्क़ शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment