Home > Hindi Quotes > हंसी पर अनमोल विचार

हंसी पर अनमोल विचार

Laugh Quotes in Hindi

Laugh Quotes in Hindi
images :- Laugh Quotes in Hindi

हंसी पर अनमोल विचार | Laugh Quotes in Hindi

किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।

बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने
हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..
भगवान ही नहीं, हम भी बाल बाल बचाते हैं।

स्त्री एक आँख से रोती है
और दूसरी आँख से हंसती हैं।
पुरुष ऐसा नहीं कर सकता।

चाहे जितना मेहंगा earphone लगा लो ….
सबसे पहले एक कान का खराब होना ही है।

घड़ी वाले ने एक ग़ज़ब स्लोगन लिखा ..?
भागते हुए समय को बस में रखें,
चाहे दीवार पर टांगें, चाहे हाथ पर बांधें

अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा,
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!!

फल भंडार वाले ने तो स्लोगन
लिखने की हद ही कर दी ..
आप तो बस कर्म करिए, फल हम दे देंगे

यदि मुझे स्वर्ग में हंसने की
आज्ञा नहीं हो तो मैं वहां नहीं जाऊँगा।

डॉक्टर ने खून की कमी बताई है,
किसका खून पियुं…

एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..
यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता,
आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।

कहते हैं….लाइफ में
खोना आसान है…और पाना मुश्किल,
मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं।

ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया۔
आइए .. मात्र 100 रुपए में
अपनी ज़िंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए

जब मैं स्वयं हँसता हूँ
तो मेरा अपना बोझ
हल्का हो जाता हैं।

हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना
लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना …
जिस से मेरी शादी होगी।

लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..
आपके दिमाग की बत्ती भले ही
जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा

उस दिन को बेकार ही समझो,
जिस दिन तुम हंसे नहीं।

इज़्ज़त किया करो,
बेइज़्ज़ती तो हमारे घर
वाले ही बहुत करते हैं।

Read Also: सॉरी कोट्स इन हिंदी

हमने फेसबुक को घंटों दिए…
और बदले में फेसबुक ने हमें घंटा दिया..!

फ़िल्टर में रहने दो….फ़िल्टर ना हटाओ,
फ़िल्टर जो हट गया तो…बाबू डर जाएगा।

छुट्टी के दिन अगर सारा
दिन मोबाइल चलाना हो तो,
बीवी से जमकर झगड़ा कर
लो सारा दिन No Disturb

आनंदोल्लास के कारण ही तो मैं
तमाम प्रकार की शारीरिक
दुर्बलताओं से बचा रहता हूँ।

बस एक दिल ही साफ़ है मेरा,
बाकी दिमाग तो भगवान् ने
शैतान की टक्कर का दिया है।

यह कलयुग है दोस्तों यहां भीड़-भाड़ को रश कहते हैं,
और उस भीड़ भाड़ में कोई
पसंद आ जाए तो उसे CRUSH कहते हैं..!

फनी कोट्स इन हिंदी : टेबल पर खाना और
आसमान में बादल आते ही
लोग फोटोग्राफर बन जाते हैं।

भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना चाहिए
जो 300 शब्द प्रति मिनट बोलने के बाद कहती हैं की…
“मेरा मुंह मत खुलवाओ”!

तुम हंसोगे तो संसार हंस पडेगा,
किन्तु रोते समय तुम्हें अकेले
ही रोना पडेगा।

‘ससुराल में पहला दिन’
सास बहु से:”बेटा तुझे जो
बनाना आता है बना ले…”
बहु:”मम्मी जी आप सोडे के
साथ लेंगी या पानी के साथ ”

एक बात बतानी थी….पैतीस(35) और
सैंतीस (37) कभी साथ नहीं रह सकते…
क्योंकि उनके बीच छत्तीस(36) का आंकड़ा है

ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं,
दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं
और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं।

********

गर्मी इस कदर पड़ रही है कि यदि…
इन दिनों सुबह का भूला
हुआ शाम को घर वापस आए तो उसे…
भूला नहीं भुना हुआ कहेंगे!

उन्मुक्त अठ्ठाहस नई प्रेरणा, स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है।
जिस प्रकार वनस्पतियों के लिए खुली धुप की जरुरत होती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य के लिए हंसना टॉनिक का काम करता है।

सब कहते हैं रात गयी बात गयी
लेकिन ये बात जाती कहाँ है।

घड़ी डिटर्जेंट जैसी हो गई है जिंदगी,
लोग इस्तेमाल तो करते
हैं,
पर विश्वास नहीं करते!

ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है ,
लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेड।

गर्मी का ये आलम है की …कूलर या ऐसी
वाले कमरे से दूसरे कमरे में जाते हैं
तो लगता है शिमला से राजस्थान आ गए।

गिरगिट की आखिरी जुबान
“में आजकल रंग बदलने में
लोगों का मुकाबला नहीं कर पा रहा हूं!!”

हास्य टॉनिक है , राहत है ,
दर्द रोकने वाला है।

मोबाइल मुझ से: कौन तुझे यू
बर्बाद करेगा जैसे मैं करता हूँ।

जल्दी का काम शैतान का होता है..
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं
और उठते भी लेट है!

हंसी के बिना बिताया हुआ दिन
बर्वाद किया हुआ दिन है।

जुबान तो सबके पास होती है
कोई बात करता है और कोई बकवास।

खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई
गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा….

हंसी मन की गांठें बड़ी
आसानी से खोल देती हैं।
मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे मन की भी।

कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है …
की शायरी वो लिखते हैं
दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है।

कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,
वो मोटे नहीं होते और कुछ लोग
Online Pizza की फोटो भी देख ले तो
एक किलो वजन भर जाता है!

यह ज़िंदगी हँसते-खेलते हुए जीने के लिए हैं।
चिंता, भय, शोक, क्रोध, निराशा,
ईर्ष्या, तृष्णा व वासना में बिलखते रहना मूर्खता हैं।

हमारे पास हर Problem
का Solution होता है….
बस प्रॉब्लम दूसरों की होनी चाहिए।

महिलाओं को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती…
वे तारीफों से भी जिंदा रह सकते हैं..

हर बात को हंसी में उड़ानेवाला व्यक्ति व्यर्थ ही
ज्ञान की तलाश करता हैं,
पर समझदार मनुष्य के लिए
ज्ञान सहज ही प्राप्त हो जाता हैं।

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी
लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे।

पजामा और प्लाजो नस्ल से सगे भाई हैं,
फर्क बस इतना है कि,
पजामा सरकारी स्कूल से पढ़ा है,
और प्लाजो कान्वेंट एजुकेटेड है!

Laugh Quotes in Hindi

मनोवैज्ञानिक दृष्टि से दिल खोलकर हंसना,
मुस्कुराते रहना और चित प्रफुल्ल रखना दवा हैं।

घरवाले मर्ज़ी से हेअरकट तक तो कराने नहीं देते
मर्ज़ी से शादी क्या घंटा करने देंगे।

शादी बिजली के छप्पर की तरह होती है…
सही जुड़ जाए तो रोशनी,
नहीं तो सारी जिंदगी झटके ही झटके…

मानसिक स्वास्थ्य के लिए तार्किक
प्रकिया की अपेक्षा खूब
हंसना अधिक हितकारी होगा।

गाड़ी की चाबी लेने अम्बानी जी जाएं…
तो शोरूम वाले बोलते होंगे की
गाड़ी की चाबी चाइये या शोरूम की।

सूखे हुए पत्तों की तरह मत बनाओ अपनी जिंदगी
नहीं तो दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो
बटोर कर आग लगा देंगे…!!

इतना भयंकर तनाव रात-दिन मुझ पर है
कि यदि मैं न हँसू तो मर जाऊंगा।

आजकल की पीढ़ी हिस्ट्री बनाने से ज्यादा..
हिस्ट्री डिलीट करने में ज़्यदा विशवास रखती है।

टीचर: बताओ I Love You शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ?
टीटू: चीन में
टीचर: वो कैसे?
टीटू: इसमें सारे चाइनीस गुण हैं न कोई गारंटी,
ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक, ना चले तो शाम तक.!

मनुष्य बराबर वालों की
हँसी नहीं सह सकता,
क्योंकि उनकी हंसी में ईर्ष्या,
व्यंग्य और जलन होती हैं।

पुलिस: बिना मास्क के कहाँ जा रहे हो ?
मैं: मास्क खरीदने

तुम नाराज हो जाओगी तो मना लूंगा,
तुम नाराज हो जाओगी तो मना लूंगा,
लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि तुम रोज
बंदरी जैसा मुंह बना कर बैठ जाओ.

सौ वर्ष जीने के लिए अपने चारों
और हंसमुख मित्रों का गिरोह रखों।

जोड़ियां आसमान में बनती हैं
और मेरा प्यार आसमान में ही रह गया।

Read Also: क्रोध पर अनमोल विचार

एक अच्छी शादी यानी
अंधी दुल्हन और बहरा पति

अभद्र हंसी-मज़ाक मित्रता के
लिए प्राणघातक विष हैं।

हर साल त्योहार की छुट्टिया होती हैं
पहली बार छुट्टियों में त्योहार आया है।

प्यारे Radio Stations, क्या तुम्हे अहसास है
कि दुनिया में तुम्हारे चुनिंदा 6 गानों से अधिक गाने हैं ?

मानव ही केवल एक ऐसा प्राणी हैं,
जिसमें हंसने की शक्ति होती हैं।

मैं वो इंसान हूँ जिसे किसी
कोई कॉल नहीं करता..
फिर भी मेरा फ़ोन साइलेंट पे रहता है।

अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का
सबसे अच्छा तरीका है की
आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें

हंसने की शक्ति ईश्वर द्वार मनुष्य को
इसलिए प्रदान की गई है,
क्योंकि वह क्षणभर में अपने
दुःख-दर्द से मुक्ति पा सके।

रात को फ़ोन की 0% ब्राइटनेस
भी इतनी तेज़ लगती है..!
जैसे फ़ोन में से सूरज निकल रहा हो।

आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी
वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी
बारात लेकर जाता है
और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है.

मेरा दर्द किसी के लिए हंसने
की वजह हो सकता है।
पर मेरी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए।

लाइफ में थोड़ा एडवेंचर लाएं …
अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताएं..!!

पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे
आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !!!

वास्तविक हंसी हसने के लिए,
आपको अपनी पीड़ा के साथ
खेलने में सक्षम होना चाहिए।

क्या हुआ अगर मुझे स्कूटी,
कार और साइकिल चलानी नहीं आती है तो ….
जुबां तो काफी तेज़ चलती है मेरी।

********

जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी,
बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में
सामंजस्य बैठा ले … वही आज का महापुरुष है !!

जब आप बूढ़े होते हैं तब हँसना नहीं छोड़ते ,
जब आप हँसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।

आज तुम फॉरएवर हो…
कल तुम व्हाटएवर भी हो जाओगे।

जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले…
वक़्त आने पर आपका वफादार
भी कुत्ता निकल सकता है !!!

हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांती देता है .
किसी को भी ज़िन्दगी को इतनी संजीदगी से
नहीं लेना चाहिए कि वे खुद पर हँसना भूल जाएं।

मैं: जो होगा देखा जाएगा
2020: रुक, कुछ और दिखाऊं?

हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं
कि जब तक मम्मी सुबह उठने के
लिए न बोलें, तब तक मजाल है
जो आंख भी खोल दें ।

इर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए
इस संसार में खुशी और हंसी कैसे स्थाई हो सकती है?
अगर आप अँधेरे में डूबे हुए हैं
तो आप रौशनी की तलाश क्यों नहीं करते।

आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया,
आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया..
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।

अगर मेरा मिस कॉल देखो
तो कॉल कर लिया करो!

यदि अगर मैं दिन में कम से कम 20 बार
हंसता नहीं हूं तो इसका मतलब है
यह एक अच्छा दिन नहीं रहा है।

अगर पतंजलि आईपीएल स्पॉनसर बन गयी..
तो च्यीरगर्ल्स कपालभाति करेंगी।

स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ
और भी काम हैं के नहीं ?

एक प्याज इंसान को रुला सकता हैं
लेकिन ऐसी कोई सब्ज़ी नहीं है
जो इंसान को हंसा सकती हैं।

Laugh Quotes in Hindi

घर का नाम बदल कर यूनिवर्सिटी रख देना चाहिए
क्योंकि यहाँ भी सारा दिन लेक्चर सुन ने को मिलता है।

“तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!

आशावादी और निराशावादी में अंतर –
एक आशावादी भुलाने के लिए हँसता है
जबकि एक निराशावादी हंसना ही भूल जाता है।

अभी तो वादा किया था….
सुख-दुःख मिल कर बाटेंगे
अब बिना हेलमेट के पुलिस ने 500
का चालान काट दिया तो 250 नहीं देरी है पगली।

आजकल के हर आशिक
की अब तो यही कहानी है..
मजनू चाहता है लैला को,
लैला किसी और की दीवानी है !!!

ज़िंदगी छोटी है। आपको अपनी तकलीफों
पर हंसना आना चाहिए अन्यथा
आप आगे नहीं बढ़ पायेंगे।

हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता,
कुछ की खोपड़ी भी हिली हुई होती है।

हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर,
हमे मालुम है तेरे वफा की
डिगरी में तेरी 2-4 ‪#‎KT‬ है ..!!

सच्चा प्यार तो मेरा मोबाइल
अपने चार्जर से करता है
एक दिन मिले बिना रह नहीं सकते।

हर एक बॉय की दिल की ख्वाइश होती है ?……..
खुद कितने बड़े कमिने होंगे
पर लड़की शरीफ ही चाहिए !!

लोगों का बुरा दिन होता है,
मेरा तो बुरा युग चल रहा है।

अगर मंदिरों में ‪freeWiFi‬ होता,
तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता !!

लड़कियां सबसे ज़्यदा serious
eyeliner लगाते वक़्त होती हैं।

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !!

माँ-बाप: कोई पसंद है तो बता दे?
मैं: सच में …….!!
माँ-बाप: फिर उसकी भी टांगे तोड़ देंगे और तेरी भी।

Read Also: हग डे पर अनमोल विचार

मरजाणी नै तो हद करदी, बोली आपां डेट पै
जावांगे, pizzahut म्है
जाके दोनुं गोलगप्पे खावांगें !!

कोई: कितने सिंगल हो?
मैं: घरवाले फ़ोन चेक करते हैं
तो डर नहीं लगता।

देख बेबी Post मेरी अच्छी है… सोच मेरी सच्ची है…
लेकिन अभी भी मै तुझे पसंद नही आया…
तो SWEET_HEART तु अभी बच्ची है….!!

कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता
मैंने अपना सब पहले से ही बिगाड़ रखा है।

शुक्र हे Whattsapp हिंदी में नहीं है ……
वरना Last Seen . … .
“अंतिम दर्शन” कहलाता !!

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं
ज़िन्दगी: नाराज़ होता भी तो क्या कर लेता।

नजर अंदाज मत करना……
क्योंकि नजर हट्टी दुर्घटना घटी……

मुझे पता है मैं गलत हूँ..
पर बहस करना तो बनता है।

मै कितना भी अच्छा‬ रहने की कोशिश‬ करू….
फिर भी ‪लडकिया‬ कहती हैं
साला ‪‎सुधरेगा‬ नही……!!

भगवान् ने इस साल “जीने के हैं चार दिन –
बाकी हैं बेकार दिन” वाली लाइन
को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया।

चाहे कितनी भी ‪‎डाईटिंग‬ कर लों ‪‎हसीनाओ‬
जब तक ‪‎भावखाना‬ बंद नही करोगी …
‎वजन‬ कम नही होगा !!

पुरानी धमकी: मुँह संभाल के बात करो।
नयी धमकी: मास्क लगाके बात करो।

मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है !……
असली दर्द तो’Slow Internet’ देता है !!

********

सानु एक पल चैन ना आवे
इंटरनेट तेरे बिना।

छोकरी बोली फोटो तो अच्छी लगा रखी है
में बोला चान्स मत मार
तेरे सेअच्छी पटा रखी है।।

इस बार हम साल बर्बाद नहीं कर रहे हैं,
इस बार ये साल हमे बर्बाद कर रहा है।

कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं
कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की
जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी ।

गलती बैटरी की होती है
और थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते हैं।

‎Attitude‬ होने से कुछ नही होता,,,
Smile‬ ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

कभी दुनिया पर भरोसा होने लगे
तो अपने एक्स का वादा याद कर लेना।

मैरै वॉट्सएप पर एक बंदा इतनी सैड
शायरी सैंड करता है कि अब तो मैं
भी उसकी गर्लफ्रेंड को बहुत मिस करता हूं।

Laugh Quotes in Hindi

कुछ लोग तो ज़िन्दगी में ऐसे आते हैं
जैसे यूट्यूब पर 5 सेकण्ड्स का ऐड।

‎valentine‬ तो बच्चै मनातै है,
आपनी वाली तो Direct‬
करवा चौथ मनेयैगी !!

Any: जी आपकी तारीफ़?
Me: हांजी कर दीजिये।

ना चंपा ‪ना‬ पारो ‪‎आपना‬ तो एक ही
ऊसूल‬ है हर लडकी पे ‪‎लाईन‬ मारो…!

कोई: व्हाट्सप्प पर तुम्हारे
ब्लू टिक क्यों नहीं आ रहे?
मैं: इंक ख़तम हो गयी शायद।

पत्नी भगवान के प्रसाद की तरह है, जिसमें चाहते हुए
भी कोई नुक्स नहीं निकाला जा सकता …
बस श्रद्धा और मजबूरी के साथ चुपचाप खाते जाओ.

अगर कोई बोले ‘नथिंग इस इम्पॉसिबल’
तो उसको कहना चल उड़के दिखा।

अगर आपको हर बात पर over- react करने की आदत है
तो आपके अन्दर टीवी सीरियल का
डायरेक्टर बनने की संभावनाएं छुपी हुई हैं.

पकोड़े निभाते हैं दोनों से वफ़ा –
ना चाय वाले खफा, ना दारू वाले खफा।

पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी
खरीदकर नहीं पीता … हमेशा कोई न
कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है
– “पी ले, कुछ नहीं होगा !!!

जब कोई मुझसे पूछे…
ज़िन्दगी कैसी चल रही है:
मेरा जवाब: अब्बा, डब्बा, चब्बा

मेरी Girlfriend भी _I phone 7 जैसी है
. . . .अभी तक Launch नहीं हुई lolzzzzzz

माना शकल देखने लायक नहीं है तुम्हारी…
इसका मतलब ये तो नहीं की
तुम प्रोफाइल लॉक करके बैठ जाओगे।

इश्क का समंदर भी क्या समंदर है…
जो डूब गया वो आशिक… जो बच गया वो
दीवाना… जो तैरता ही रह गया वह #पति !!!

मैने उसका फ़ोन नंबर ले लिया ये मेरा टैलेंट था..
लेकिन वो नंबर लग नहीं रहा वो उसका टैलेंट है।

आज भी हमारे देश में ‘तू प्यार है, किसी और का,
तुझे चाहता कोई और है’ . .
गाना सुनकर 10 में से 8
लड़के तो जजबाती हो ही जाते हैं।

Read Also: बारिश पर अनमोल विचार

माँ: चाय बना रही हूँ उठ जा।
मैं: तो मैं कोनसा बर्तन में सोया हूँ।
फ्लाइंग चप्पल रिसिविड़!!

जिंदगी ने जख्म बहुत दिए, लेकिन
हरेक को सिल लेता हूं। डार्लिंग तुम
आलू उबालो, मैं मटर छील लेता हूं।

उपरवाले ने दुनिया गोल बनायीं थी..
हम लोगों की वजह से गोलमाल हो गयी।

इश्क के इलेक्शन का
उम्मीदवार बनना था मुझे,
कम्बख्त ने “भाई’
कह कर निर्वाचन आयोग बना दिया!

लड़के वाले: लड़की की कोई खासियत?
लड़की वाले: जब भी कुछ टाइप करती है
टक-टक की आवाज़ नहीं आने देती।

वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी. . . . . .
हम तो मुफ्त में ही लूट गए यारों हमें कहां
पता था कि उनको बाबा रामदेव वाली बीमारी थी !!

ये जो पैर की छोटी वाली ऊँगली होती है..
ये क्या टेबल और दीवार
से टकराने के लिए बनी है।

*********

कुछ लोगो को मोटा ना
होने का वरदान मिला होता है,
कितना भी खा ले 1 ग्राम भी वजन नहीं बढ़ता।

जो लोग डिज़ाइनर मास्क लगा रहे हैं
उन्हें ये बता दूँ की हमें वायरस भगाना है
उसे इम्प्रेस नहीं करना है।

गालिया देने से इतनी लडाई नहीं होती हैं
जितनी लास्ट सीन देख कर होती है।

ये लोग जो बोलते हैं ‘आई लव क्राइंग इन
दी रेन बिकॉज़ नो वन कैन सी माय टीयर्स’
ऐसे लोग स्विमिंग पूल में क्या करते होंगे।

खुद को कर कंजूस इतना, की हर एसएमएस भेजने से पहले,
सर्विस सेंटर वाले कॉल करके खुद पूछें –
सर जी आर यू श्योर? भेजना है कि सेंडिंग फेल कर दूं.

हम तो इतने मासूम हैं की phone की सेटिंग के
अलावा हमें कोई और सेटिंग करनी ही नहीं आती।

मंदी तब आती है जब आपका पड़ोसी जॉब खो देता है
और तनाव तब आता है जब आप स्वयं की जॉब खो देते हैं।

मुझे मेरी नींद और मेरी नींद
को मुझसे बहुत प्यार है
लेकिन घरवाले साथ रहने ही नहीं देते।

शादी हो जाने के बाद पुरुषों को अपनी
गलतियां याद नहीं रखनी चाहिए…
क्योंकि, एक ही बात को दो लोगों को
याद रखने का कोई मतलब नहीं है!!

क्या खूब लगते हो…कौनसा
Filter उसे करते हो।

“एक सफल इंसान वही है जो बीवी के खर्च
करने से ज्यादे कमा सके, और एक सफल
महिला वही है ऐसे इंसान को खोज सके।

कभी MSG पढ़ने के बाद आँखों में आँसू आये हैं?
Me: आँसू तो दूर की बात है पहले MSG तो आए।

Laugh Quotes in Hindi

अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा
पत्नी के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिए…
. . या तो कार नई है या फिर पत्नी !!

नयी कविता: काली रातें भूत का साया,
क्या मेरे बाबू ने थाना थाया।

शेर दिन में 20 घंटे सोता है। अगर मेहनत
सफलता की कुंजी होती तो
गधे जंगल के राजा होते।

हाउ टू यूज़ अ मास्क
यूज़ एंड थ्रो (नहीं)
यूज़ एंड धो कर सुखा दो (बिलकुल सही)

खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी…
तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी…!!!

Me: बाबा घर में शांति कैसे लाऊ?
बाबा: रात को पीछे के दरवाज़े से।

जो पति अपनी बीवी से डरते हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं,
और जो नहीं डरते उनके लिए
धरती ही स्वर्ग के समान है!

सुन रही है न तू….
दूसरी ढूंढ रहा हूँ मैं।

भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो,
क्योंकि – जब भगवान नाराज़ होता है तो डॉक्टर के
पास भेज देता है और जब डॉक्टर
नाराज़ होता है तो भगवान के पास भेज देता है।

कुंडली चैक करने से अच्छा है
लड़का लड़की का फ़ोन चैक करवा दो।

जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”,
इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।

अगर आप अपने मोटापे से परेशान हैं..
तो करेले के जूस में इमली का पानी डाल कर पीले,
कसम से कोई फरक नहीं पड़ेगा।

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए,
ना जाने कौन सा दर्द दिया है
इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.

कुछ लोग ख़ज़ाने की तरह होते हैं
मन करता है ज़मीन में गाढ़ दू।