Home > Hindi Quotes > किस डे कोट्स

किस डे कोट्स

Kiss Day Quotes in Hindi: इस प्यार के मौसम वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को किस डे के रूप में मनाया जाता है। यहां पर हमने किस डे डे कोट्स शेयर किये है। उम्मीद करते हैं यह आपको पसंद आएगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

Kiss Day Quotes in Hindi

किस डे पर अनमोल विचार | Kiss Day Quotes in Hindi

होंटों से जो तेरे होंटो को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…
I Love You… Happy Kiss Day

मेरे प्यार का अफसाना भी है ,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…
Happy Kiss Day

एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी में…
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में….
मेरी महोब्बत कि ये सोख अदा दिल को भा जाती है….
जब वो मेरे पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती है

Kissकी कोई भाषा नहीं होती
Kissकी कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्यूँकि कर रहा हु, में तुझे बहुत Miss
Happy Kiss Day

तूने चूम कर मेरे लबों
कोमदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर
अपने होठों के निशान देखने है।

मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
हैप्पी किस डे

होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो
Happy Kiss Day

बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।

Read Also: किस डे शायरी

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।

Kiss Day Quotes in Hindi

जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए

तेरे “होंठो” चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे।

जब आती है याद तुम्हारी तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते हैं.. मुकालात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।

Read Also : पति के लिए लव कोट्स

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.

तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है ,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,
सिर्फ kissing से ठीक होता है,

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे, उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
डसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है…
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है

Kiss किसी कि महेफि़ल me,
Kis किसी ने kis kis ko KISS किया.
एक hum थे jisne हर Miss ko Kiss किया,
और ek आप थे jisne हर KISS ko Miss किया….
Happy Kiss Day My Friend

साँसों में बड़ी बेकरारी है …
आँखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाये दिल तो …
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day

अपने होठों से चूम लूं आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करूं सांसे तेरी!
Happy Kiss Day

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.

Friend और Girlfriend में फर्क !!!
Friend वो होता जिसके पास से हम
उधार लेते है…
और
Girlfriend वो होती है
जिसके लिये हम उधार लेते है…

तेरे होंठो चुमा तो अहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है..!
हैप्पी किस डे

किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया.
हैप्पी किस डे

एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss किया…
लड़की – अरे!! Sorry…
तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…
बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,
तो दाग अच्छे है…????

उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।

Kiss Day Quotes in Hindi

एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई!
Happy Kiss Day

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस डे

हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ..
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ..
हर रोज़ तुझे Miss करूँ…
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ..
HAPPY KISS DAY

छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये

Kiss की कोई भाषा नहीं होती..
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती..
आज कर लो मुझे Kiss..
क्यूँकि कर रहा हु, में तुझे बहुत Miss..
HAPPY KISS DAY

कुछ नहीं है ज़ेहन में तो वहम की शक्लें बना
रौशनी होगी अगर साए नजर आने लगे
देखना चाहा तो वो आंखों से ओझल हो गया
चूमना चाहा तो मेरे होंट पथराने लगे

होंठों पर बस तेरा नाम है …
तुझे चाहना मेरा काम है…
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह -ओ – शाम …. जानम I
Love you, you love me Happy

तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day

रुख़सार पर है, रंगे हया की लाली …!
लबों को छू लिया मैंने वो निखर गये …!!
Happy Kiss day

ख्वाहिश यह नहीं कि तुम्हें दुनिया से चुरा लूं,
मगर आरजू है कि तुम्हारे दुनिया हो जाऊं!
Happy Kiss Day

हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |

हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे एक किस तो करो

होंठों से तेरे होंठोंको गीला कर दूँ,
तेरे होंतो को में और भी रसीला कर दूँ,
तू इस क़दर प्यार कार्य के प्यार की इन्तहां जो जाए,
तेरे होंतो को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ..

Kiss Day Quotes in Hindi

ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे

लबों को लबों से छु लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
शबनम सी नाजुक हैं मन की मुरादें
दिल को संभल कर प्यार कर लेने दो
लबों को लबों से छु लेने दो
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो

सिर्फ एक बार चूमा था
मेहबूब के होटो को…
लोगो ने बस्ती से निकाल
दिया शराब पीने के इल्ज़ाम मे…

आज चूमकर मेरे होंठों
को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे
और भी अरमान हैं की बस?|

Read Also: रोज डे पर अनमोल विचार

किस किस की महफिल मैं
किस किस ने किस किस को किस किया.
एक वोह है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया…
Kiss day Mubarak my love

वो पहला Kiss जो हमने एक दूजे को किया
वो कीसस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा ऊंचा रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।

उसके होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ
कि सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे

चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस

मैंने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?

Kiss Day Quotes in Hindi

कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
सीधी-सी बात है चाँद ने वापस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है…..

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिये किस के बाद
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले

एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरे
हर गली को फूलों से सजाये रखना
हैप्पी किस डे….

मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूंं
तुझसे अपनी जान मांगता हूं
तू सो जाएगी मोबाइल आफ करके
इसलिए एक गुड नाइट किस
उधार मांगता हूं।

Read Also: प्रपोज़ डे पर कोट्स

मुझे बाहों में बिखर जाने दो;
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो;
दिल मचलता है और साँस रूकती है;
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।

Free में हम किसी को ‎गाली तक नहीं देते,
Kiss तो बहुत दूर की बात है. ‎PagLi.

सबसे मीठा चुम्मन: सर पर;
सबसे प्यारा चुम्मन: गालों पर;
रोमांटिक चुम्मन: होंठों पर;
और गरमा-गर्म चुम्मन: बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो।
“डर के आगे जीत है”

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस की,
Girl-ओह सोरी तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई
Baby-कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है तो
दाग अच्छे है।

होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है

Kiss Day Quotes in Hindi

ना जाने कब वो हसीं रात होगी
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी

चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख़्वाहिश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है

वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी

वो भी क्या दिन थे जब
लोग हमें दीवानों की तरह किस किया करते थे
मगर अपनी किस्मत बुरी थी
क्यूंकि उन दिनों हम बच्चे हुआ करते थे

होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से
ये कहकर कि हम शराब छोड़ देंगे
अगर ये जाम रोज़ मिलेगा….
Happy Kiss Day

हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है

आज प्यार का अफसाना भी है ,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है

Kiss Day Quotes in Hindi

एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
बदले में UP Bihar लेइ ले …
Happy Kiss Day

मेरी दोस्त का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…

उसकी हर एक अदा पे
मर मिटने को जी चाहता है….
ता उमर उसकी बाहों मेंं
ही रहने को जी चाहता है….

Read Also

किस स्टेटस

वेलेंटाइन डे शायरी

रोज डे शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment