Valentine Day Par Shayari: नमस्कार दोस्तों, वैलेंटाइन डे दिन युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सभी प्रेमी आपस में अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन सभी प्रेमी आपस में सरप्राइज गिफ्ट देकर अपने प्यार को प्रकट करते हैं।

हमने यहां पर बेहतरीन वैलेंटाइन डे पर शायरी फोटो सहित शेयर की है। यह शायरी आप अपने प्रेमी को भेजकर आपके जीवन में उसका कितना महत्व है, इसको महसूस करवा सकते हैं।
वेलेंटाइन डे पर शायरी | Valentine Day Par Shayari
Valentine Day ki Shayari
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।
Happy Valentine Day
Valentine Day SMS Shayari
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentines Day
Happy Valentine Day Shayari
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।
Happy Valentines Day
Romantic Valentine Day Shayari for Girlfriend
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentines Day
Valentine Day Special Shayari Hindi
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।
Happy Valentine Day
Valentine Day Par Shayari
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।
Happy Valentine Day
Read Also: प्रेम पर कविता
Valentine Day Pyar Shayari
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine’s Day Sweetheart
Valentine Day Love SMS
प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Happy Valentine Day
Pyar Wali Shayari
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।
Happy Valentines Day
Valentine Day Romantic Shayari in Hindi
दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।
Happy Valentine Day
Read Also: वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार
Missing Her/Him Valentine Day Status
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
Missing You Sweetheart
Happy Valentine Day Shayari in Hindi
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day
Valentine Day Shayari for Girlfriend Boyfriend
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
Happy Valentines Day
Beautiful Valentines Day Love Shayari
अगर तू अपनी जिंदगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिन्दगी में रूह में बसा ले।
Happy Valentines Day
Happy Valentine Day Status and Shayari in Hindi
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
Valentine Day Ke Liye Shayari
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है।
Happy Valentine’s Day
Read Also: प्यार की दर्द भरी दास्तां
Valentine Day Shayari Wishes in Hindi
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।
Happy Valentine’s Day
Lovers Day Status in Hindi
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day
Friendship Become Love Valentine Shayari for FB
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine’s Day
Romantic Valentine Love Wishes for BF GF in Hindi Language
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
Happy Valentine’s Day
Read Also: स्लैप डे शायरी
Sad Valentine Shayari for who Lost Love
जीने के लिए जान जरुरी हैं!
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं!!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!!
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi
गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी।
Happy Valentine Day
Hindi Valentine Day Shayari
तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं तू,
खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari for Girlfriend
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!
Special Valentine Day Shayari for Boyfriend
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
Happy Valentine’s Day
Best Valentine Day Shayari
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।
Happy Valentine’s Day
Read Also: किक डे शायरी
Happy Valentine Day My Love Shayari
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।
Happy Valentine’s Day
Sacche Aashiq Ke Liye Shayari
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
Happy Valentine’s Day
वैलेंटाइन डे की शायरी
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते। हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो पर
हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।
Happy Valentine Day
Romantic Valentine Day Shayari Hindi
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।
Happy Valentine’s Day
Muhabbat Ki Valentine Day Shayari
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं,
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
Happy Valentines Day Shayari for Her
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता,
दिल में हर किसी के राज़ नही होता,
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता।
Happy Valentine’s Day
Boyfriend Valentine Day Shayari
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।
Happy Valentine’s Day Jaan
Valentine Day Shayari in Hindi for Couples
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
Happy Valentine Day
Valentine Romantic Day Shayari in Hindi
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे।
Will u be my Valentine
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी के लिए शायरी
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया।
HAPPY VALENTINE DAY
Read Also: परफ्यूम डे शायरी
Valentine Day Love Shayari
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामना है तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे हैं मिले मिले खुशियां तुम्हें,
इस वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari Image
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine Day
Valentines Day Messages in Hindi for Lover
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।
Happy Valentine Day
Valentines Day SMS for Friend cum Lover
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
Happy Valentine Day
14th Valentines Day SMS in Hindi
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शाय
इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी
मेरे जीने की वजह तुम हो।
Happy Valentine’s Day!
Love Valentine Day Shayari
एक लहर तेरे ख़्यालों की,
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं,
एक बूंद तेरी याद की,
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।
Happy Valentine Day
Read Also: फ़्लर्ट डे शायरी
वैलेंटाइन्स डे हिंदी शायरी
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
Happy Valentine Day My Love
Valentine Day Shayari Shubhkamna
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।
Happy Valentine Day
Valentine Day Ki Shayari
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो।
Happy Valentine Day
First Valentine’s Day Wishes in Hindi
हम आपके कौन है सनम,
बस इतना बता देना,
मैसेज पढ़ने से पहले
जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।
Happy Valentine’s Day
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे शायरी फॉर व्हाट्सप्प
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।
Happy Valentine’s Day
वेलेंटाइन डे शायरी
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।
Happy Valentine Day
Valentine Day Hindi Shayari
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।
Happy Valentine Day
Hindi Valentine Day Shayari on Love
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
जानू तू है मस्त-मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो राजा जी,
कि ओर से तेरे पीछे-पीछे चलें ये पूरा जमाना।
Happy Valentine Day
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।
Love You My Dear Valentine
वैलेंटाइन डे पर यह दुआ है
तुम्हें हर खुशी नसीब हो।
भले गम ही गम मुझे नसीब हो,
तुम क्यों न बन सकी मंजिल हमारी,
बस तेरी याद दिल के करीब हो।
Happy Valentine Day
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा।
Love You Sweetu
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये।
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ।
तुम्हारे साथ रहते रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं,
तुमसे बात करते करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं,
दोस्ती निभाते निभाते,
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुच्छ याद नहीं,
में ग़ुलाब हूँ तेरे तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं |
वेलेंटाइन डे शायरी
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
जिसे पाया ना सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिन्दगी का पाहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सूंदर सा गुलाल हो तुम,
Read Also: फ़्लर्ट शायरी
ख्वाबों में आते हो तुम,
यादों में आते हो तुम,
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु,
मुझे नज़र आते हो तुम।
Happy Valentine Day
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का,
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से,
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ।
Happy Valentine Day My Dear
valentine day messages in hindi
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…
अब यह तोहफे देखो मुझे देने नहीं आते
वह इसलिए कि लेने ही नहीं आते
खुद की पसंद से तो बस गुलाब दे सकता हूं
बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं
बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।
Happy Valentine Day
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
valentine day sms in hindi
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते
valentine day shayari for boyfriend in hindi
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूं मैं
जान अपनी तुम पर निसार करता हूं मैं
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल
इसलिए अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूं
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
Happy Valentine Day
valentine sms in hindi
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम।
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
Happy Valentine Day
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती हैं
valentine day status in hindi
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day
hindi valentine sms
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
Happy Valentine Day
यह जरूरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है
आंखों आंखों में भी प्यार का इजहार होता है
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए
फिर देखना कि आपको हर वक्त
हमारा ही दीदार होता है
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने
valentine’s day shayari
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आंख में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत
valentine shayari in hindi
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वह मेरी जान हो तुम
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
Happy Valentine Day
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो। अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021
हैप्पी वैलेंटाइन डे पोएट्री
देखते ही तुम मेरा दिल खो रहा हैं
लगता है मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
किताबो में देखु तो पढ़ता हूँ तुझको
लिखने जो बैठू तो लिखता हूँ तुझको
दीवानो के जैसा मेरा हाल हो रहा हैं
लगता हैं मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
देखु जहाँ भी नजर तुम आओ
सोचु जब भी पास तुमको पाऊ
हर पल अब तेरा ख्याल आ रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं
तेरे आने से लगता हैं दिल धडकता हैं
तेरे हसने से लगता हैं ख़ुशी मिल गयी हैं
दिल की धड़कन पे भी तेरा इख्तिहार हो रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे लव
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।
Happy Valentine’s Day
valentine day sms hindi
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
Happy Valentine’s Day
अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।
Happy Valentine’s Day
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर।
Happy Valentine’s Day
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार |
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए
तनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए
जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां जाएगा मैं वहां वहां जाऊंगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे |
कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठा
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है
मुझसे बेहतरीन बेहतरीन कोई मिले तो बता सकते हो
यह रिश्ता आसमान है हमारा कफस नहीं
यहां इतनी जगह है कि तुम खुलकर पंख फैला सकते हो
वैसे एक बात और चाहो तो आई लव यू टू मत कहना
बस एक बार मुस्कुरा देना
क्योंकि रहे ना रहे मुस्कान रहनी चाहिए
इश्क में भी तुम्हारी मेरी पहचान रहनी चाहिए
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना,
वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर, खुशियों का उसे उपहार देना।
Happy Valentine’s Day Love
जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
बानाकर मुश्कुराना जिंदगी,
मुश्कुरा के गाम भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हर कर खुशियां मनाना भी जिंदगी…
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।
Happy Valentine’s Day
चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए, मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम, न कोई गम आए उनकी राहों में।
Happy Valentine’s Day
Read Also