बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए
“ले चल मुझे तू अब जहाँ भी जी करे तेरा, मैंने खुद को चाहत में तेरे हवाले कर दिया”
Romantic Status in Hindi
खुद को करो कंजूस इतना कि हर मैसेज भेजने से पहले सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें, क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं, या सेंडिंग (sending) फेल कर दूँ।
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
“बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस Shehar में, एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता..”
तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है..मेरी नजर..!! ना जाने कब तुम बोल दो.. के तुम अच्छे लगते हो ..!!
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि, दिखती हैं हीर की तरह, लगती हैं खीर की तरह, दिल में चुभती हैं तीर की तरह, और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।
*****
मैं न जणू इबादत मुझे माफ़ करना ऐ मेरे खुदा मै तो तेरे दर पे आता हूँ उसकी गली से गुजरने के लिए
पूछा जब मेनें उससे कि आज मीठे में क्या है ..? *शरमा कर उंगली उसने अपने लबों पर रख दी ..!!
आदमी कितना भी Busy क्यों न हो, मगर पास से गुज़रती हुई सुन्दर कन्या को देखने के लिए वक़्त निकाल ही लेता है, ये इंसानियत नहीं तो और क्या है।
Romantic Status in Hindi
तुमको चाहा तो ख़ता क्या है बता दो मुझको दूसरा कोई तो अपना सा दिखा दो मुझको
“मोहब्बत का कोई Rang नही फिर भी वो रंगीन है,, प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं”
कोशिश तो बहुत करते है , पर अब किसी से तुम्हारे जैसी मोहब्बत नही होती।
आँधियो से कह दो की औकात में रहें, इस हफ्ते में तीसरी बनियान गायब हुई है।
“खूबसूरत तो होगी तुम इसमें कोई शक नहीं। मिलु तुमसे एक बार, फिर जिंदिगी में कोई ग़म नहीं।”
मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो, दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम
“ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!”
मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है, पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है
“माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन, प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है”
हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था, हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी !!
“किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नहीं हैं, अगर बनना है तो इकलौता प्यार बनो..!”
मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको, हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !!
“तेरी मेरी बनती भी नहीं, तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं।”
तू ही मेरी जिन्दगी, तू ही मेरी जान है, मुझको तू मिल जाए, मेरा यही एक अरमान है !!
*****
“मैं वक़्त बन जाऊ, तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमे गुज़र जाऊं, तू मुझमें गुज़र जाना।”
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना, दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे, सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !
मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही.. तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
इतना किसी को सताया नहीं करते.. हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते..
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की.. तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ
Romantic Status in Hindi
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता न वक़्त के साथ न हालात के साथ
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर वो आ कर गले लगा ले…. मेरी इजाजत के बगैर!
कोशिश तो रोज़ करते हैं, के वक़्त से समझौता कर लें! कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी “उम्मीद” मानती ही नहीएक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये.. पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत काले धन की तरह.. खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का.. एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ।
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है .. नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है..
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में, नजर अंदाज जितना करो .. नज़र उस पे ही पड़ती है…
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.
उसकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब हो, जो गले लगा कर कहती है आप बड़े खराब हो..