Home > Status > रोमांटिक स्टेटस

रोमांटिक स्टेटस

Romantic Status in Hindi

Romantic Status in Hindi
Images :-Romantic Status in Hindi

रोमांटिक स्टेटस | Romantic Status in Hindi

चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुझे देखने से चढ़ता है

“कुछ ऐसी Mohabbat
उसके दिल में भर दे ऐ खुदा
के वो जिसे भी चाहे वो मैं बन जाऊं।”

क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम
खुदा का डर है वरना कह दूँ ,खुदा हो तुम

मोहब्बत के हर रास्ते में
दर्द ही दर्द मिलेगा ,मैं
सोच रहा हु उस रास्ते पर
मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा।

खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए

“कौन कहता है हम शाकाल नहीं होते,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है।”

न जाने किस तरह का
इश्क कर रहे हैं हम..
जिसकेहो नहीं सकते उसी के_हो रहे हैं हम।.

कल उस लड़के को राह में पिटते देखा,
जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है
जहाँ Matter बड़े होते हैं।

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है

“जिसे याद करने से होंठों
में मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.”

तेरे होने का जिसमे किस्सा है,
वही मेरे जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है..

कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं,
वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों
को फॉरवर्ड ना करने से ही आये हैं।

कितने प्यार से उसने लिखा था
साहिल पे मेरा नाम
बेताब लहरो ने चूम चूम
कर वजूद ही मिटा दिया

Read Also: किस स्टेटस

“मेरा तुझसे मिलना मेरे लिए ख्वाब सही पर मै
तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नहीं”

टूटकर डाली से गिरते फूलों को ।
जमी तक पहुंचने में वक्त लगता है ।।
एक नजर देखने से इश्क नहीं होता ।
और जी भर के देखने में वक्त लगता है ।।

आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम
की उम्र इतनी कम हो गई है कि,
बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है।

****

बस ये हुआ कि उस
ने तकल्लुफ़ से बात की
और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए

“ले चल मुझे तू अब जहाँ भी जी करे तेरा,
मैंने खुद को चाहत में तेरे हवाले कर दिया”

Romantic Status in Hindi

खुद को करो कंजूस इतना कि हर मैसेज
भेजने से पहले सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें,
क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं,
या सेंडिंग (sending) फेल कर दूँ।

आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं

“बहुत भीड़ है मोहब्बत
के इस Shehar में,
एक बार जो बिछड़ा,
वो दोबारा नहीं मिलता..”

तुम्हारे हर अंदाज पर
रहती है..मेरी नजर..!!
ना जाने कब तुम बोल दो..
के तुम अच्छे लगते हो ..!!

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।

*****

मैं न जणू इबादत मुझे
माफ़ करना ऐ मेरे खुदा
मै तो तेरे दर पे आता हूँ
उसकी गली से गुजरने के लिए

पूछा जब मेनें उससे कि आज मीठे में क्या है ..?
*शरमा कर उंगली उसने
अपने लबों पर रख दी ..!!

आदमी कितना भी Busy क्यों न हो,
मगर पास से गुज़रती हुई सुन्दर कन्या को
देखने के लिए वक़्त निकाल ही लेता है,
ये इंसानियत नहीं तो और क्या है।

Romantic Status in Hindi

तुमको चाहा तो ख़ता क्या है बता दो मुझको
दूसरा कोई तो अपना सा दिखा दो मुझको

“मोहब्बत का कोई Rang
नही फिर भी वो रंगीन है,,
प्यार का कोई चेहरा नही
फिर भी वो हसीन हैं”

कोशिश तो बहुत करते है ,
पर अब किसी से तुम्हारे
जैसी मोहब्बत नही होती।

आँधियो से कह दो की औकात में रहें,
इस हफ्ते में तीसरी बनियान गायब हुई है।

Read Also: धोखा स्टेटस

देखना हश्र मैं जब तुम पे मचल जाऊँगा
मैं भी क्या वादा तुम्हारा हूँ कि टल जाऊँगा

“नामुमकिन ही सही मगर
मोह्ह्बत्त तुझसे ही है और
हमेशा रहेगी”

*****

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता..
कसम से..
मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है.

लड़कीओ को आजतक इतना
धोखा किसी से नहीं मिला,
जितना गोरा बनाने वाली क्रीम से मिला है।

बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना
बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है

“नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।”

हर आदमी अपनी जिंदिगी में हीरो है,
बस कुछ लोगो की
फिल्में रिलीज़ नहीं हो रही।

Romantic Status in Hindi

वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा

“अपनी कलम से दिल से
दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं
देते हम से प्यार करते हो।”

मोहब्बत की महफ़िलों
में खुदगर्ज़ी नहीं चलती ,,*
*कम्बख़त मेरे ही दिल
पे मेरी मरज़ी नहीं चलती

बाबा रामदेव के पतंजलि की ओर से
एक नया बयान जारी.. Google Maps
इस्तेमाल ना करें।। स्वदेशी बनें,
चाय वाले से रास्ता पूछें।

हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम
पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम

“देखकर तुम्हारी वफाओ को,
आरज़ू-ए-वफ़ा मेरी भी होती है,
न करो तुम ऐसे शरारते,
मेरी नीयत खराब होती है |”

सुकून ऐ दिल के लिए कभी
हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है
कि हम आपके कुछ नहीं लगते.

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,
जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी।

“मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले ,
पाना है तुझे खोन से पहले ,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले”

Read Also: सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

अजनबी हूँ आज, शायद कल अपना लगूं,
रफ़्ता-रफ़्ता क्या पता, तुमको भी अच्छा लगूं…

अगर आज वह ‘आई लव यू’
बोलेगी तभी रोटी ? खाऊंगा.. ?
वरना
पराठा खा कर ही काम चला लूंगा।

Romantic Status in Hindi

“काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।”

ये सर्द हवाएं कह रही है,..
तुझे गले से लगा लूँ..!!
छुप जाऊँ तेरी बाहों में ..
और दुनिया को भुला दूँ..!!!!

हे भोलेनाथ मेरी सेटिंग करवा दे
मैं 1 लीटर दूध चढ़ाउंगा..?
या फिर तू मेरे दोस्तों का सेटिंग
तोड़वा दे मैं 4 लीटर दूध ??चढ़ा उंगा।

“अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।”

Read Also: फ्रेंडशिप स्टेटस

क्यों बार बार देखते हो,
आईने को तुम.. नजर लगाओगे क्या,
मेरी इकलौती मोहब्बत को..

****

मेरी वाली शायद ज्यादा ही गरीब है……
इसलिए वो ना तो व्हाट्सएप्प पर है,
ना फेसबुक पर, और ना ही ट्विटर पर…
लगता है “अनपढ़” भी है बेचारी।

“यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक बन बैठे।”

मूझ गरीब पर तुमने
रहम क्यो किया |
जो कूछ था मेरे
पास तुमने लूट लिया |

एक सच्चा दोस्त कभी
आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत
रास्ते पे ना जा रहे हो।

“बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में तुम
मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी खत्म न हो”

दोनों ही बातों से एतराज है मुझको..
क्यूँ तुम ज़िंदगी में आये,
और क्यूँ चले गए..

कौन कहता है
की लडकियाँ ही दिल को दर्द देती है,
कुछ अच्छे दोस्त भी तो दिल तोड़ देते है।

Romantic Status in Hindi

“बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया”

सौ कायर दोस्तों से,
एक शेर दोस्त अच्छा होता है।

“आज उसने रुलाया है..
जिसने मुस्कुराना सिखाया था !!”

Read Also: हार्ट ब्रोकन स्टेटस

वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।

*****

आज फिर मोहब्बत दोस्ती से हार गई,
मोहब्बत ने रूलाया था
और दोस्ती ने हँसाया है।

“एक बार फिर से निकलेंगे तलाश-इ-इश्क़ में,
दुआ करो यारो इस बार कोई बेवफ़ा न मिले”

नज़र और नसीब का भी
क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता !!

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और इबादत में बस नियत साफ़ रखना।

“ना हीरों की तमन्ना है
और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी हे
जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!”

दिल मेरा उसने ये कहकर
वापस कर दिया दुसरा दिजीए ये
तो टुटा हुआ है.

अच्छे दोस्तों की तलाश तो
कमजोर दिल वालों को होती है,
बडे दिल वाले तो हर दोस्त को अच्छा बना लेते है।

“तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे।”

इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के
माँ बाप ही प्यार कर सकते

मेरी झोली में कुछ दोस्त और कुछ रिश्ते है,
शुक्र है ए मेरे मालिक उनमे कुछ फ़रिश्ते है।

“मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो
चाहो तो महसूस कर लो!!”

इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला
करो फायदा ना हो तो नुक़सान
भी ना हो .

दो रास्ते जिंदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक मस्ती से भरा और दुसरा इल्जाम से।

Romantic Status in Hindi

“मेरी हर सुबह बेहतरीन होगी
अगर वो सबह आपकी
बाहों में आँख खुले”

मैंने तो देखा था बस एक
नजर के खातिर,क्या खबर
थी की रग रग में समां जाओगे तुम

” मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया,
और बाकी सब किस्मत के हाथ छोड़ दिया !!”

मोहब्बत तभी करो जब निभा सको
फिर मजबूरियों का बहाना बनाकर
छोड़ना वफादारी नहीं होती,,,,,,

“आपका दिल बहुत कीमती है !
कोशिश करो उसमे वही रहे जो !
रहने के काबिल हो !”

Romantic Status in Hindi

मेरी झोली में कुछ अलफ़ाज़ अपनी
दुआओ के डाल देना, ऐ दोस्त; क्या पता,
तेरे लब हिलें और मेरी तकदीर सवर जाये!

नादानियाँ झलकती हैं
अभी भी मेरी आदतों
से.. मैं खुद हैरान हूँ
के मुझे इश्क़ हुआ कैसे

“काश, वो सुबह नींद से
जागे तो मुझसे लड़ने आए,
कि तुम होते कौन हो
मेरे ख़्वाबों में आने वाले”

“ज़िंदगी मे कोई आपसे
ज़्यादा आपकी फिक्र करने लगे,
तो ज़िंदगी जन्नत बन जाती हैं..”

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी

“इम्तिहान और मेरी जज्बात का तुम क्या लोगे,
मैंने धड़कन को भी सीने में छिपा रखा है |”

प्यार वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
प्यार तो वो है जिसमें एक “रूठने”
मे Expert हो तो दूसरा मनाने में Perfect हो।

“हर Waqt तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की Pyaas रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं,
इसलिए शायद ये Zindagi उदास रहती है।”

मैं कहाँ से लाऊ…
बता मिलता कहा है वो नसीब,
जो उमर भर के लिए तुझे मेरा कर दे

“हंसी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है,
की हमें भी इस दिन एक बार याद करना |”

देख कर चाँद को समँदर भी हिल जाता है,
उन पर क्या गुज़रती होगी
जिनकी बाँहों में चाँद होता है

******

“सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और
पढकर रात भर सोए भी ना ।”

अगर तू वजह ना
पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !

“बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।”

नज़र नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं,
महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है

“ना जाने कौन सी दौलत हैं
कुछ लोगों के लफ़्जों में..
बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं।”

Romantic Status in Hindi

तमाम शराबें पी ली थी इस जहाँ की मगर,
उसकी आँखों में झाँका तो
जाना आखिर नशा भी क्या चीज़ है

“जिससे मिलने के लिए
बार बार बहाने करने पड़ते है,
वो सच्चा प्यार हैं !!”

अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो,
तो यकीन मानो सच मेरे
लिए कोई मायने नहीं रखता !!

Read Also: प्रॉमिस स्टेटस

“आप आते हो आँखों में चाँद सितारे लेकर
जाने कहा गयी ख्वाब हमारे लेकर
कितने ही दूर चले जाओ हमसे लेकिन
वक़्त आएगा आपको पास हमारे लेकर.”

अपनी ईन नशीली निगाहों
को जरा झुका दीजिए जनाब,
मेरे मजहब में नशा हराम है

“वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?”

एक बार तुम गले लगाने की
मुझे इज़ाजत तो दो,
सारी शिकायते तेरे काँधे
से होकर गुज़र जाएगी !!

*****

“ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूल कर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !”

उसने पूछा की कौन सा
तोहफा है मनपसंद,
मैंने कहा वो लम्हा
जो अब तक उधार है !

“जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी,
दिल बैचेन हो जाता है.”

मैं जब भी टूटता हूँ तो तुझे ढूंढता हूँ,
तु हमेशा कहती थी ना कि हम एक है

“उसके रूठने की अदायें भी,
क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो..
फ़िर मैं बात नही करूंगी”

ताबीज़ जैसे होते है कुछ लोग,
बस गले लगते ही सुकून मिलता है

Romantic Status in Hindi

“कुछ ऐसी आसान हो जाए ज़िन्दगी
तुम खूबसूरत लगती रहो
मैं तारीफ करता रहूँ”

इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है,
जो आग़ तो लगाते है पर बुझाने नहीं आते !!

“लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है ,
पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो”

मोहब्बत की दुनिया में
अगर महबूब ना मिले,
तो यकीनन इन्सान मर जाता है
मगर मौत नहीं आती ,

“ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये”

सुनो, कौन हो तुम मेरे
जो आदत बन गए हो !

“इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं ,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही.”

प्यार वो ही खूबसुरत हैं …
जो एकतरफा हो..

“नज़र से नज़र मिलाके जब
भी वो मुस्कुराते हैं।
आँखों के रास्ते सीधे
दिल में उतर जाते हैं।”

रात जवान हो चली है,
चलो चलते है छत पर,
तुम देखना चाँद को,
मैं तुम्हे देखूँगा !!

सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम

“तेरी यादोँ के “नशे” मेँ,
अब “चूर” हो रही हूँ..
लिखती हूँ “तुम्हेँ” और
“मशहूर” हो रही हूँ !!”

कमाल की अदा है उसमे,
वार भी दील पर और राज भी दील पर

“मोहब्बत का कोई रंग नै
फिर बी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नै
फिर बी वह हसीं हे”

तेरी मेरी ‪‎कहानी‬,
जैसे बारिशो‬ का ‪पानी‬ !!

“तेरी मुहब्बत पर मेरा हक
तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !”

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!

“तेरी बाहों में मुझे उम्र क़ैद की “सजा” चाहिए,
और ये सज़ा मुझे बेवजह चाहिए..!”

*****

वो शख्स मेरे दिल में कुछ ऐसे उतर गया,
जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते

“मुझ नहीं किसी की ख्वाहिश,
तुम्हारा एहसास ही सब है,
तू ही मेरे जीने की वजह है,
तू है दिन, तू है शाम, तू ही मेरा रब है !!”

Romantic Status in Hindi

मुझे बेपनाह मोहब्बत के
सिवा कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो !

“तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर
दिल का हाल नहीं बदलेगा.”

तू बिन बताये मुझे ले चल कही,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही

“उसने होठो से छू कर दरिया
का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी,
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।”

अग़र बस में हो तो वहीं थाम लूँ वक़्त को,
तेरी बाहों जैसा सुकून दुनियादारी में कहाँ !!

“जाने क्या ढूंढती है
मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती है तो ये
कम्बखत मेरे होठो पे आ बैठती है”

हम कुछ यूँ तेरे दीदार में खो जाते है,
जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते है !

“तेरी कातिल नज़रों
से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो अब
तक घर पहुँच पाया होगा।”

इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हे,
सुना है तक़दीर लिखी जा रही है

“कोई गलती करे तो
बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान|”

मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था..
उसने इतनी सिद्दत से सीनेे लगाया
की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई

“नींद तो ठीक ठाक आई
पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही Zindagi
और वो पगली YaaD आई.!!”

“प्यार हमारा अधूरा नही रहेगा…
हम मिलेंगे, इस जहाँ नहीं तो उस जहाँ”

तेरी आँखों में शायद बस गया है कोई,
इक अजीब सी चमक दिखाई पडती है

तूने जिंदगी का नाम तो सुना होगा,
मैने अक्सर तुम्हे इसी नाम से पुकारा है

“तरस गए हैं तेरे लब से
कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही
कोई शिकायत ही कर दे…”

कुछ लोग चाहकर भी नही
पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में,
कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो

Read Also: शरारती स्टेटस

“खूबसूरत तो होगी तुम
इसमें कोई शक नहीं।
मिलु तुमसे एक बार,
फिर जिंदिगी में कोई ग़म नहीं।”

मत पूछा करो मुझसे
की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन
जरुरी है और मेरे लिए तुम

“ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!”

मैंने उससे बोला ये
आसमान कितना बड़ा है,
पगली ने गले लगाया
और बोली इससे बड़ा तो नहीं है

“माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है”

हमे तो बस उस का
मुस्कुराना अच्छा लगता था,
हमे क्या खबर थी
की मोहब्बत हो जायेगी !!

“किसी का पहला प्यार
बनना बड़ी बात नहीं हैं,
अगर बनना है तो इकलौता प्यार बनो..!”

मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको,
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !!

“तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी और
से जमती भी नहीं।”

तू ही मेरी जिन्दगी,
तू ही मेरी जान है,
मुझको तू मिल जाए,
मेरा यही एक अरमान है !!

*****

“मैं वक़्त बन जाऊ,
तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमे गुज़र जाऊं,
तू मुझमें गुज़र जाना।”

तुम दुआ के वक्त
जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!

ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस
तेरी मुस्कान के हो गए !

मैं अपनी मोहब्बत में-
बच्चो की तरह हूँ,
जो मेरा हैं बस मेरा है
किसी और को क्यो दुँ

करीब आओ ज़रा के
तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है

इतना किसी को सताया नहीं करते..
हद से ज़्यादा किसी
को तड़पाया नहीं करते..

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..
तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ

Romantic Status in Hindi

प्यार अगर सच्चा हो
तो कभी नहीं बदलता
न वक़्त के साथ न हालात के साथ

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले….
मेरी इजाजत के बगैर!

कोशिश तो रोज़ करते हैं,
के वक़्त से समझौता कर लें!
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी
“उम्मीद”
मानती ही नहीएक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।

दिल मे छूपा रखी..
है मुहब्बत काले धन की तरह..
खुलासा नही करता हू
कि कही हंगामा ना हो जाये

हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है
तो किसी और के बस में क्यों है

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं,

तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का..
एक तेरा ही चेहरा खुश देख
कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ।

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक जब तक
मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है ..
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है..

जाने क्या कशिश है
उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो ..
नज़र उस पे ही पड़ती है…

वो जो दो पल थे तुम्हारी
और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली

क्या क्या रंग दिखाती है
जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.

उसकी मोहब्बत का
अब कैसे हिसाब हो,
जो गले ‍‍‍‍‍‍ लगा कर कहती है
आप बड़े खराब हो..