Home > Status > हार्ट ब्रोकन स्टेटस

हार्ट ब्रोकन स्टेटस

Heart Broken Status in Hindi

Heart Broken Status in Hindi

Heart Broken Status in Hindi | हार्ट ब्रोकन स्टेटस

मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं हम,
सच कहते हैं सनम टुकड़ों
टुकड़ों में बिखर के जुड़े है हम।

ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है,
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है।

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत
कर ना यार
दोनों मिल कर उसे
भूल जाते है

हैरान हूँ मैं खुद अपने
सब्र का पैमाना देखकर
उसने याद नहीं किया
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा

मेरी बर्बादी महज़ लोगों के
लिए सिर्फ एक कहानी है,
पर ये कहानी नहीं मेरे
टूटे दिल की ज़िंदगानी है।

Heart Broken Status in Hindi

काश ! निगाहे फेर लेने से
ताल्लुक भी खत्म हो जाते।

Dil तो करता हैं की रूठ जाऊँ
कभी Baccho की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा

लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा,
क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ

अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं,
उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं.
मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही,
तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं।

उस शक़्स को अलविदा कहना
कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी
यादें दी हो

सुना होगा दर्द कि एक हद होती है,
मिलो हमसे आकर,
हम अक्सर उसके पार जाते हैं।

Broken Heart Status In Hindi

पुछा जो उससे मैंने की
क्यूँ छोड़ दिया मुझे,
जवाब में पगली मेरे
आंसू पोंछते पोंछते रो पड़ी।

काश कोई होता हमारा
भी जो गले से लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।

बुजदिल हें वो लोग
जो मोहब्बत नहीं करते,
बहुत हौसला चाहिए
बर्बाद होने के लिए।

बहुत अँधेरा है
दिल के कमरों में
अब सोच ये ही
कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।

Read Also: इमोशनल स्टेटस

आखिर क्यों बस जाते हैं
दिल में बिना इजाज़त लिए
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी
में कभी पा नहीं सकते

सबके बारे में सोचती हो तुम पर,
मेरा ख्याल आते ही क्यों चुप हो जाती हो।

Heart Broken Status in Hindi

रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब,
आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को !!

2 Line Heart Broken Status

ज़िद मत किया करो
मेरी दास्तान सुनने की यारो
मै हँस कर कहूँगा तो
भी तुम रोने लगोगे

सुन रहा हैं ना तू रो रही ही हु में कभी
फुर्सत मिले तो सोचना जरूर एक
लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था

Heart Broken Status in Hindi

आज मुँह फेरते है जो वो
एक समय हमारे करीब थे,
असल में वो गलत नहीं
बस वो किसी और के नसीब थे।

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी
और के होना नहीं चाहते !!

कैसे भुला दू उसको
मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं

ना जाने कितनी ख्वाईशें
दफन है इस दिल में,
कैसे दफनाओगे एक
कब्रिस्तान को एक कब्र में

*****

खोने के लिए मेरे पास अब कुछ
बचा ही नहीं, एक दिल ही तो था वो भी

Heart Broken Status in Hindi

दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ साहेब,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !!

नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाये पर
तेरी आँख में आँसू न आये

बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬
एक खेल रत्न उसको भी दे दो ,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से

इतना तड़प चुके हैं इतना तरस चुके हैं तेरे प्यार में.
की अब एहसास ज़ख्म का होता है
तब जब वो ठीक होने के बाद निशान छोड़ जाता है।

राख होता हुआ वजूद मेरा मुझसे थक
कर सवाल करता है, इश्क करना
तेरे लिये क्या बहुत जरूरी था?

न जाने.. किस तरह का इश्क़
कर रहे है हम…
जिसके हो नहीं सकते
उसी के हो रहे है हम…

Heart Broken Status in Hindi boyfriend

अब तो कोई प्यार से बात
करता है तो डर लगता है मुझे.
अब तो दिल भी नहीं है
इस बार चोट लगी तो क्या होगा मुझे।

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी
उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वह दूसरों से रखता है।

लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।

काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी,
जो तुझे बता सकते की
हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है।

बदला नहीं हूँ मैं,
मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं,
सब अपनों की मेहरबानी है।

दूरियों का गम नहीं,
अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में न हो।

वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह.
फिर हल्का सा मुस्कराया,
और कहा, मोहब्बत की थी ना।

छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।

दर्द भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाते हैं।

किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है!!
कदम रुक गये आज जब फूलों
को बाजार में बिकते देखा।

कोई आदत कोई बात,
या सिर्फ मेरी ख़ामोशी
कभी तो, कुछ तो
याद उसे भी आता होगा

Hindi Broken Heart Status with Images

दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं
दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो
समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते

Heart Broken Status in Hindi

सिर्फ कमबख्त प्यार में ही ऐसा अनोखा
चीज़ होता है. दिल किसी
और का हो चूका है पर दिल

जख्म दे जाती है उसकी
आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी
की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे !!

लोग मुझे आवारा कहते है
पर मै आवारा तो नहीं
बस जब किसी की याद सताती है
तो घर अच्छा नहीं लगता

Read Also: बेइज्जती स्टेटस

जब भी वो उदास हो तो उसे मेरी कहानी
सुना देना मेरे हालात पर
हंसना उसकी पुरानी आदत है

बेरहम मोहब्बत ने दिल तोड़के हमारा हमें
अधमरा कर दिया. वरना हमको भी
लोग महफिलों की शान कहा करते थे।

अच्छा हुआ जो मालुम हो
गया की हम उनके दिल में नहीं है,
वरना हम तो अपना घर भी छोड रहे थे
उनके दिल में बसने के लिये !!

सोचो कितनी मोहब्बत करता
होगा वो शख्स
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे
किसी और का होने देता है

रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे
क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है
पुरे होने से पहले

Toote Dil Ki Shayari

अकेला हूँ मैं क्योंकि
झूठा रिश्ता मैं बनाता नहीं,
और सच्चा ढूँढता तो
बहुत हूँ पर कहीं पाता नहीं।

Heart Broken Status in Hindi

*****

हमको टालने का शायद
तुमको सलीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन
अब तुम अपने नहीं लगते !!

नींद भी नीलाम हो जाती है
दिलो की महफ़िल में जनाब
किसी को भूल कर सो जाना
इतना आसान नहीं होता

Heart Broken Status in Hindi

बड़ी मुश्किल से समझाया है खुद को मैंने
अपनी आंखों को तेरे
ख़्वाब क़ा लालच दिखाकर

चाहता हूँ मैं की तुझे एक पल के लिए
भी ना याद करूँ. पर मैं भी
मज़बूर हूँ उसके आगे जिसे लोग

लिखना तो था की हम‬ खुश है उसके बिना‬,
मगर आँसू निकल
पड़े ‎कलम‬ उठाने से ‎पहले !!

वो मुझसे दूर रहकर खुश है और मै
उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ

कितनी आसानी से कह दिया तुमने कि
बस अब तुम मुझे भूल जाओ| साफ साफ
लफ्जो मे कह दिया होता कि बहुत
जी लिये अब तुम मर जाओ

बहुत सी ख्वाहिशें थी
तेरी मोहब्बत में तुझको लेकर.
देख के तुझे किसी और
के बाहों में तुमने सब पूरा कर दिया।

Read Also: क्यूट स्टेटस

Hindi Shayari on Broken Heart

मैंने पहले ही कहा था
की मुझसे प्यार मत करना,
देख लो अब न सो पाते है
और न रो पाते है हम।

तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे
तो हालात नहीं एक जरा सा
दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।

जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता,
इस कदर टूटा हूँ तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।

मुझे नहीं पता की ये
बिगड़ गया या सुधर गया,
बस अब ये दिल
किसीका भरोसा नहीं करता।

मतलब की दुनिया थी
इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी
उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।

मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ
कल फिर से रुला देता है।

हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ.
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है।

आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था,
और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया।

नफरत हो जाएगी तुम्हें भी दुनिया से,
मुहब्बत किसी से बेशुमार करके देखना।

ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी

कुछ अजीब है
ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।

सिर्फ ख़ुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ मैं।

इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता,
हम सोचते है,
कोई तो है जो सिर्फ हमारा है,
पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता।

ए जिन्दगी या तो वो शख्स दे दे मुझे,
या फिर इतना ही कर की बक्श दे मुझे।

मुझे सिर्फ इतना बता दो
इंतज़ार करू तुम्हारा
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।

चलो अब जाने भी दो
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं
और बया हमसे होगा नहीं।

चाहे तू कितने भी करले सितम,
मुस्कुराकर सह लेंगे
हमें प्यार करो ना करो हमसे,
तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।

इंतजार है मुझे जिंदगी के
आखिरी पन्ने का सुना है,
अंत में सब ठीक हो जाता है।

आज़मा लो मुझे थोडा और भी,
मैं बस बिखरी हूँ अभी तक टूटी नहीं !!

मैं क्यों कहु उससे कि मुझसे
बात कर
क्या उसे नहीं पता कि उसके
बिना मेरा दिल नहीं लगता

*****

किसी को इतना IGNORE मत करो
की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए

Heart Broken Status in Hindi

दो कदम साथ में चलने वाला हमसफ़र नहीं होता.
कोई अगर किसी को ज्यादा
चाहने लगे तो उसका कदर नहीं होता।

न, मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं,
उसे तो मुझसे रूठना ही था !
दिल मेरा शीशे सा साफ़,
और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था।

Heart Broken Status in Hindi

याद रहेगा ये दौर भी हमको
उम्र भर के लिए
कितना तड़पे थे ज़िन्दगी में एक
शख्स के लिए

सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं…
जो किसी का प्यार पाने
के लिए तरस चुके हो.

Read Also: सैड स्टेटस

लोग कहते हैं की प्यार की शुरुवात गुलाब
देकर की जाती है. रुक गया मैं
जब देखा कि गुलाब खिलाता कोई और है और

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी
सुना देना, मेरे हालात पर
हंसना उसकी पुरानी आदत है।

कितना मुश्किल होता है
किसी के लिए जीना
और फिर उसी के बिना जीना

*****

Broken Heart Shayari in Hindi

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है

Heart Broken Status in Hindi

पागल है कितना ये दिल मेरा जिसे पता है की,
वो बेवफा है फिर भी उसे वो दिल में रखता है।

किसी की तलाश मे मत निकलो.
लोग खोते नहीं- बदल जाते है।

आसान है क्या
ऐसी मोहब्बत करना
जिसके बदले मोहब्बत
न मिले

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ
सका क्यों के मुझे
आदत थी मुस्कराने की

प्यार हो तो ऐसा कि वो नहीं है पर,
उनका दिया दर्द आज
भी सम्हाल कर रखे हैं।

दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं, हँसते हुए
ज़ख्म किसे दिखाएँ. कहती है
ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ।

Broken Heart Status For Girls

सबने चाहा कि हम न मिले
हमने चाहा कि उसे गम न मिले
अगर ख़ुशी मिलती है उसे
हमसे जुदा रह कर तो दुआ है
मेरी रब से कि उसे हम न मिले

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम

तेरा नाम भी मुझे ना
सुनाई पड़े चाहता तो यही हूँ,
पर नाम सुनने के बाद प्यार न आये इससे

वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत
अब क्या बताऊं उसे कि उसका पूछना
और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है,।

Read Also: एंग्री स्टेटस

कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी,
दिल बहुत उदास रहता है
जब तुमसे बात नहीं होती

हाल-ऐ-दिल का दर्द उन्हें कभी ना सुनाओ,
जिन्हे दर्द-ऐ-दिल का पता ही ना हो।

याद आ रहा है रह रहकर वो मंझर मिलते थे
तुम बहती नदी से बनके प्यार का समन्दर

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था

जाते जाते इतना दर्द दे गए
जो ज़िंदगी भर के लिए काफी है.
काश प्यार भी ऐसे किये होते तो
मेरे ख़ुशी से मरने के लिए काफी होता।

*****

ब्रोकन हार्ट स्टेटस

बड़ी मुश्किल से सुलाया है ख़ुद को मैंने,
अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच देकर।

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे
अकेले ही रह जाते हैं, दिल का दर्द
किसे दिखाएं, मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं

कैसे कह दूँ कि उनसे मुझे कुछ नहीं मिला,
आखिर दर्द भी प्यार का ही तो दूसरा रूप है।

Heart Broken Status in Hindi

जब भी देखता हुं हसते खिल खिलाते
चेह्ररे लोगों के, दुआ करता हुं,
इन्हे कभी मोहब्बत ना हो।

दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई ,
हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे ,
इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई !

हर रोज Update कर रहा हूँ
मैं अपना दिल, पर ना जाने क्यूँ
तेरे बिना Error बता रहा है।

इस कदर शिद्दत से चाहा था
मैने उसको यारो,
अगर दुश्मन भी होता तो निभाता उम्रभर।

वाकिफ है हम इस
दुनिया के रिवाज़ों से,
जब दिल भर जाता है
तो हर कोई भुला देता है !!

कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं।

Heart Broken Best Status in Hindi

बड़े नाज़ुक दौर से गुज़र रहे है
मोहब्बत के रिश्ते,
अब शहर बदलते है
तो प्यार भी बदल जाता है !!

शीशे और पत्थर का इश्क तेरा मेरा,
अंजाम बस टूटने के सिवा क्या है !!

वैसे तो मेरे लिए बहुत लडकियां दीवानी है,
मगर मैं तो बस एक का ही दीवाना था !!

नाराज़गी तो यहा हर किसी में भरी है,
मेरे दिल को ही देख लो
अपना होकर भी नाराज है।

मुझे मालूम है, तुम खुश हो मेरी जुदाई से !
अब ख्याल रखना अपना,
तुम्हे तुम जैसा ना मिल जाये कोई।

फेक दिया दील निकाल के मौहब्बत
मौहब्बत मौहब्बत लगा रखा था।

इश्क‬-ऐ-दरिया में हम
डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे
जो किनारे से लौट आये।

समझ नही आ रहा किसकी सुनु आँख
कह रही सोने दे, दिल कह
रहा थोडा और रो लेने दे।

जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दुंगा,
पहले उसे तो मना लूं
जिसकी वजह से तू उलझी है !!

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है, .
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

गलती तेरी नहीं की तूने
मुझे धोखा दिया,
गलती तो मेरी थी
जो मैंने तुझे मौका दिया !!

शायद मैं किसी काम का नहीं,
वरना वो किसी काम से ही आ जाते !!

हम ने ‪ ‎मोहब्बत‬ के नशे ‪ ‎में‬ आ कर, ‪ ‎
उसे‬ खुदा बना ‪ ‎डाला‬; होश तब ‪ ‎
आया‬ जब उस ने ‪ ‎कहा‬,
कि ‪ ‎खुदा‬ किसी ‪ ‎एक‬ का ‪ ‎नहीं‬ होता।

सूनो, जरा सोचो क्या गूजरेगी दील पर?
अगर तूम चाहो किसी को मेरी तरहा
ओर कोई छोड दे तूमहे तूमहारी तरहा।

हाथ की नब्ज काट बैठा हूँ ये सोचकर,
शायद तुम दिल से निकल
जाओ खून के जरिये।

हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे,
कोइ तो आये एेसा
जिन्दगी में जो बेवफा ना हो।

अभी तो जरा वक़्त है उनका आजमाने दो
उनको रो रो कर पुकारेंगें हमे
जरा हमारा वक़्त तो आने दो।

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने,
कि इल्जाम झूठे भले हैं
पर लगाये तो तुमने हैं।

जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही
सवाल किया. तुमने क्यों की
मुहब्बत तुम तो समझदार थे।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment