Home > Status > ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

ब्रेकअप सबसे कठिन अनुभवों में से एक है। डेटिंग तभी काफी कठिन हो सकती है, जब रिश्ते में चीजें ठीक नहीं होती हैं और आपको एक दूसरे से अलग होना पड़ता है।

अगर आप भी ब्रेकअप के इस दर्द से गुजर रहे हो और अपने दिल की बात अपनों तक पहुँचाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो।

Breakup Status for Girls in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड (Breakup Status for Girls in Hindi)

आज़ाद कर दिया है –
हमने भी उस पंछी को,
जो हमारी दिल की कैद में
रहने को तौहीन समजता था

आखिर क्यों होती है मोहब्बत उन्ही से,
जिन्हे चाह कर भी पा नहीं सकते।
किसी की कितनी भी केयर कर लो एक
दिन वो बोल ही देंगे, तुम मुझे समझ नहीं सकते।
बीच राह में कुछ इस अंदाज से छोड़ा उसने हाथ मेरा,
कोई अब अगर सहारा भी दे तो घबरा जाता हूँ मैं।

“बिना उसके दिल का
हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो
किसी नालायक बच्चे का…!!”

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे
उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल
तोड़ने वालों से होता है..!!

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा जा
इजाजत है ज़माना आजमा ले

मेरा दिल तो टूट गया
अब क्या कर सकते हैं,
पर हम इस टूटे दिल
से भी तुमसे प्यार कर सकते हैं।

“जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है”

छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना।

Breakup की वजह तू ही बनी
तेरे दिल में जो लोगों
का बसेरा बन गया था।

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है।

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता
बस निभाने की चाहत
दोनों तरफ होनी चाहिए।

Breakup Status for Girls in Hindi

ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

क्या तुझे हमसे इतना भी प्यार नहीं रहा
जो मेरी याद भी नहीं आती तुमको।

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं।

Breakup Status for Girls in Hindi

नींद भी नीलाम हो जाती है
बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना,
आसान नहीं होता..!!

जागना भी कबूल हैं
तेरी यादों में रात भर
तेरे एहसासों में जो
सुकून है वो नींद में कहाँ

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल के रखते हैं,
तो इस टूटे हुए दिल को हम भला किसी को क्या देंगे।
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।

“बस यही ‘सोच’ कर
तुमसे “नज़र” मिला ली है कि
नये ‘ज़ख़्मों’ के लिए
इस “दिल” में ‘जगह ख़ाली’ है!”

हमको नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना,
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है..!!

वो जो कल रात चैन से सोया हैं
उसको खबर भी नहीं कोई
उसके लिए कितने रोया हैं

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते हैं..!!

Breakup Status for Girls Hindi

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…

breakup status for girls

तेरी याद में तड़पता दिल, पल में सब भूल जाता है,
क्या दर्द दिए थे तूने, जब ये याद आता है।
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं..

“हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है”

एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे,
और हर सवाल में बस उसी का नाम पूछ बैठे..!!

Read Also: ब्रेकअप स्टेटस

जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं।

क्या इतना भी हक नहीं
मुझे की तेरे हाल ही पूँछ लूँ।

अगर किसी दिन तुम्हें रोना आए,
तो कॉल जरूर कर लेना,
हंसाने की गारंटी तो नहीं लेता
पर तेरे साथ जरूर रहूंगा।

जाने किस का ज़िक्र है
इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है
जो दोहराने में

नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा।
उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है,
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है।

“यादों की किम्मत वो क्या जाने जो
ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।”

आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?

 Breakup Status for Girls in Hindi

ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..!!

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ
सकते डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक्क तुम्हे किसने दिया

सो जाओ यारों, ना करो सिफारिश उनके मिलने की,
जा चुके हैं वो दूर कहीं,
कर रहे हैं ख्वाहिश किसी और से जुड़ने की।
तुझसे दूर जा कर हमें बस ये फायदा हुआ है,
कि प्यार के साथ साथ अब दर्द भी ज्यादा हुआ है।

“मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो.
मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो.
इश्क़ की बाते करती है और दोस्त बुलाती है वो।”

कुछ कह गए… कुछ सह गए…
और कुछ कहते कहते रह गए…
मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।

“जो है दिल में बता कर तो देखो चाहत को होठों पे लेकर,
तो देखो सब कुछ मिल जायेगा उसी पललेकिन,
मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो”

बहुत करीब आकर बताया
उसने कि “हम तुम्हारे नहीं”

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!

Breakup Status for Girls in Hindi

हमने तुमको अपना
जहाँ बना लिया था
बस हर जगह हर वक्त
तुम ही हुआ करते थे।

क्या इतने दूर निकल आये हैं
हम कि तेरे ख्यालों में भी नही आते?

किसी की अच्छाई का इतना
फायदा मत उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये.
याद रहे बुरा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

कुछ सोचना चाहिए था उसे हर सितम
से पहले मै सिर्फ दीवाना नहीं था
इन्सान भी था।

देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल,
तू मेरा और तुझे फ़िक्र किसी और की…
मैं चुपके से टूटा था गिरता तो शोर हो जाता…

“मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही”

अब मैं अपना वक्त बरवाद नही करता,
जो चले गए दिल से उसे
घंटा याद नही करता..!!

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई

जिसको हमारा शोर तक सुनाई नहीं देता,
हम उसकी खामोशियाँ तक सुनना चाहते हैं,
जो हमारे साथ ही रहना नहीं चाहता,
फिर क्यों हम उसके पीछे चले जाते हैं।

भूला दूँगा तुम्हे भी,
थोड़ा सबर रखना,
तुम्हारी तरह बेवफा
होने में थोड़ा वक्त लगेगा..!!

Breakup Status for Girls Hindi

क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं

“एक आसूं क्या गिरा
हमारा लोग सवाल पूछ बैठे ,
और हर सवाल में
बस उस्सी का नाम पूछ बैठे…”

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
कि ये शख्स सब कुछ हार गया,
फिर भी जिन्दा हैं..!!

रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है

अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े
तो समझ लो की वो
रिश्ता कब का टूट चूका है।

“तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं”

जब तेरी याद आती है ना
आँखे तो मान जाती है पर
यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है

Read Also: धोखा स्टेटस

breakup status in hindi for girlfriend

ताजमहल क्या चीज़ है,
इससे अच्छी इमारत बनाऊंगा,
मुमताज़ तो मर-कर दफ़न हुई थी,
तुझे तो मैं ज़िंदा दफनाऊंगा।

भले ही तूने मुझे भुला दिया है
किसी और के खातिर
पर आज भी तुम ही मेरे दिल में रहते हो।

बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था।

तू भी जिंदा है मैं भी जिंदा हूँ
बस मोहब्बत में खाई
हुई कसमे दफ़न हो गयीं।

जब जब तेरी याद आयी है,
मेरे आंसू छुपाने ये बारिश आयी है।
मोहब्बत तब तक ही हसीन होती है
जब तक साथ होती है।
ये मदहोशी, ये तन्हाई,
ये ख़ामोशी का सितम तुमसे
मिल कर जाना हम ना रहे हम..

बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था
तब कौन सा हुनर था मुझमें..!!

Breakup Status for Girls in Hindi

ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले
ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में
वफ़ा नहीं होती दोस्तों

प्यार सभी करते हैं मगर कोई दिल
से करता है तो कोई दिमाग से करता है।

“ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..”

Breakup Status for Girls in Hindi

दिल धोखे में है
और धोखेबाज दिल में

“पीने को तो पी जाऊं ज़हेर भी उसके हाथो से मैं
पर शर्त ये है की गिरते वक़्त
वो अपनी बाहों में संभाले मुझको”

खुश हो ना हमारा प्यार अधूरा रह गया,
पर तेरा टाइमपास पूरा हो गया..!!

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

मुझे मंजिल की कभी परवाह ही ना थी
बस सफर अच्छा लगता था,
उसने मंजिल तक पहुँचने के लिए
साथ का सफर ही अधूरा छोड़ दिया।
उसे बता देना कि मर गया वो,
जो हर रोज़ तुमपे मरता था।

“अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर;
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!”

हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं..!!

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते है पर
गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत कम मिलते है

मालूम होने के बाद भी
मुझसे तेरा हाल पूछते हैं,
जलाने के लिए मुझसे
कुछ लोग ये सवाल पूछते हैं।

“हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….”

Breakup Status for Girls

बात करने का दिल तो अभी
भी बहुत करता है उनसे,
लेकिन अब और
उनके बीच फासले बहुत है..!!

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हँसके कहा
दूसरा कौन है तेरे साथ

सच्ची मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया,
हवस होती तो बिस्तर पर होती।

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..!!

रिश्तें धीरे धीरे खत्म होते है,
बस पता अचानक चलता है

आज कल लोग आते ही हैं मोहब्बत का नाम
लेकर वक़्त गुजारने को जब दिल भर जाता है
तो पहचानने से भी इंकार हो जाते हैं।

तनहा रहना तो सीख लिया हमने,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल,
पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे..!!

रात खामोश सी चुपचाप हैं
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं

Read Also: ब्रेकअप ऐटिटूड स्टेटस

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है।

क्या तुझे हमसे इतना भी प्यार नहीं रहा
जो मेरी याद भी नहीं आती तुमको।

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं।

हम जो मिले थे
तुमको जो कदर ना जानी मेरी
अब जो दूर हैं
तो कहते हो याद आ रही।

छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना।

Breakup Status for Girls Hindi

breakup status for girlfriend

तकलीफ ये नहीं की प्यार हो गया है,
दर्द ये है की अब भुलाया नहीं जाता…

“आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ ,
लौट कर फिर तेरी महफ़िल में ना आएंगे ,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर ,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चले जायेंगे”

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है..!!

आवाज़ नहीं होती दिल
टूटने की लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं

नींद से जाग कर उठ बैठता हूँ,
ख्वाब तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ।

“तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है,
लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है ,
तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को ,
मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है”

अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके
वो हमसे अनजान हो गए..!!

भुला देंगे तुझे ज़रा सब्र तो कर
तेरी तरह मतलबी
बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही

Breakup Status for Girls in Hindi

।। बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये #दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने #मोहब्बत ही #अधूरी कर दी,
मेरे #मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी #ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

“यूहीं किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आँसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है”

तोड़ना था तो साँसें तोड़कर जाते,
सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला..!!

जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया

झूठी #Mohabbat वफा के वादे,
साथ निभाने की कसमें,
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजरने के लिए।

कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका तो देते हमे मनाने का..!!

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए

जिंदगी है सफर का #सिलसिला,
कोई मिल गया तो कोई #बिछड़ गया,
जिन्हे #माँगा था दिन रात दुआ हमने,
वो बिना #मांगे किसी और को मिल गया।

उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने का,
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी..!!

Read Also: लव स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता
बस निभाने की चाहत
दोनों तरफ होनी चाहिए।

छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना।

Breakup की वजह तू ही बनी
तेरे दिल में जो लोगों
का बसेरा बन गया था।

तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं
फिर शिकवा कैसा और
शिकायत कैसी

“वो भी हमारी ख़ामोशी पर शक करने लगे,
जिनको हमारा बोलना कभी पसंद हीं नहीं था”

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता..!!

वो किसी की खातिर मुझे भूल
भी गया तो कोई बात नहीं हम
भी तो भूल गये थे
सारा ज़माना उस की खातिर

ब्रेकअप स्टेटस

कितना नादान है ये Dil
समझ कर भी #समझता नहीं,
मरता भी तो #उसी पर है
जो इसे कुछ समझता नहीं।
।किसी को #धोखा देकर ये मत #सोचो की वो कितना #बेवकूफ है, ये %सोचो की उसे #तुम पर कितना #भरोसा था। !!

“चेहरा तो मिल जाएगा
हम में से भी खूबसूरत
पर बात दिल की आएगी,
ना तो हर हार जाओगी तुम..”

अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी,
देखना एक दिन तड़पोगे
मुझसे बात करने के लिए..!!

उसका वादा भी अजीब था
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे
मैंने भी ये नहीं पूछा की
मोहब्बत के साथ
या यादों के साथ

बहुत मिलेंगे #तुम्हे चाहने वाले,
मगर इस #पागल की
पागल सी #मोहब्बत
तुम्हे ज़रूर याद आएगी।

“सीखते रहे ‘उम्र’ भर
‘लहरों’ से “लड़ने का हुनर”…
हमें कहाँ ‘पता’ था
कि ‘किनारे’ ही “कातिल” निकलेंगे!”

मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद..!!

Breakup Status for Girls in Hindi

बताओ क्या मिला तुमको
भला हमसे खफा हो के
सुना है तुम भी तनहा
हो अब हमसे जुदा हो के

आज खुदा ने फिर पूछा –
तेरा #हँसता चेहरा #उदास क्यों है,
तेरी आँखों में #प्यास क्यूँ है,
जिसके पास तेरे लिए Time नहीं,
वही तेरे लिए #खास क्यूँ है।

“खुद Ko माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..”

अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया,
मोहब्बत चाहिए थी,
तुम्हारा एहसान नहीं..!!

कहते है की बिना मेहनत किये
कुछ पा नहीं सकते
ना जाने गम पाने के लिए
कौन सी मेहनत कर ली मैंने

“दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं..!”

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!

Read Also: हार्ट ब्रोकन स्टेटस

कुछ सोचना चाहिए था उसे हर सितम
से पहले मै सिर्फ दीवाना नहीं था
इन्सान भी था।

जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं।

लोग कहते हैं दोबारा मोहब्बत नहीं हो सकती
झूट कहते हैं वे लोग
दिल तोड़ने के बाद भी कई
बार उनसे मोहब्बत हुई है हमें।

बड़ा अजीब सा सफर है
जिसके लिए लिखू
वही बेखबर है।

मत खोल मेरी पुरानी किताब को ए दोस्त,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया
जिसपे मुझे ऐतबार था।

दिल था मेरा खिलौना
समझकर तोड़ दिया उसने।

गुजर गया आज का
दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया।

मेरी मोहब्बत पे और
मुझसे अब कोई ताल्लुक नहीं तेरा
लेंगे अब तुझसे हिसाब
क़यामत के दिन तेरा।

बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है।

हमने उसे अपने दिल में जगह दी
वो पागल खुद को
किरायेदार समझ बैठा।

मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे

आप किसी इंसान का #Dil
बस तब तक #दुखा सकते हो,
जब तक वो #इंसान आपको Pyar करता है।

“मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे..”

अब किस्मत ही मिला दें तो मिला
दें वरना हम तो बिछड़ गये हैं,
तूफान में परिंदों की तरह..!!

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे
साथ निभाने की कसमे
कितना कुछ करते है लोग
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए

तेरे बाद हमने इस dil
का #दरवाजा खोला ही नहीं,
वरना #बहुत से चाँद
आये इस घर को #सजाने के लिए…..

Breakup Status for Girls in Hindi

“अब मैं अपना वक्त वरवाद नही करता
की अब मैं अपना वक्त वरवाद नही करता
जो चले गए दिल से उसे घंटा याद नही करता !!!”

पता नहीं क्यों लोग रिश्ते छोड़ देते हैं,
लेकिन जिद नहीं..!!

आईने के सामने खड़े होकर खुद से
माफ़ी मांग ली मैंने
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है
औरों को खुश करने में

मैं क्यों #पुकारू उसे
की #लौट आओ,
क्या उसे खबर नहीं की
कुछ नहीं मेरे #पास उसके सिवाय।

“जब होने लगता है किसीकी मोहब्बत पर यकीन,
फिर यूँ होता है की वो शख्स दिल तोड़ जाता है !!”

कुछ भी कहो लेकिन एक बार धोखा खाने के बाद,
किसी पर यकीन करना मुश्किल होता है..!!

कभी कभी हम रूठ भी
जाये तो हमें मनायेगा कौन ?
बस यही सोचकर खुश रह लेते है…

Read Also: मौत पर शायरी और स्टेटस

मैंने तुझे उस Time
चाहा जब तेरा कोई ना था
तूने मुझे उस वक्त #छोड़ा
जब तेरे सिवा मेरा कोई ना था।

“कह दूँगी मोहब्बत हुई थी
पर जिससे हुई थी
वो मोहब्बत के क़ाबिल नहीं था”

मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!

ऐ सनम कभी प्यार मत करना
हो जाए तो इंकार मत करना
निभा सको तो निभा देना
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना

breakup last message for gf

“वो सुना रहे थे..
अपनी वफाओ के किस्से
हम पर नज़र पड़ी
तो खामोश हो गए..!”

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे..!!

जिस दिन चला गया मैं
अपनी राह बदलकर
वादा करता हूँ
फिर कभी पलटकर भी
नहीं देखूंगा

।।जिंदगी का सबसे बुरा #लम्हा वो है जब
कोई #अपना #आपको
इतने दुःख दे, की #आंखे भर जाए,
और वही #पूछे क्या हुआ….. ? ।।
और आपको #मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।

“भूला दूँगा.. तुम्हे भी,
थोड़ा सबर रखना!!
तुम्हारी तरह बेवफा होने में,
थोड़ा वक्त लगेगा!!”

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!

Breakup Status for Girls in Hindi

मोहब्बत होने में कुछ #लम्हे लगते है,
पूरी #उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।

“हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा
सोच समझकर करना…”

जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते है..!!

जो बीत गया सो बीत गया
आने वाला सुनहरा कल है वो
मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे
मेरी हर मुश्किल का हल है वो

ऐ खुदा #मोहब्बत भी तूने
क्या #अजीब चीज बनाए हैं,
तेरे ही बन्दे तेरे ही #मंदिर में
तेरे ही सामने खड़े हो कर रोते हैं
लेकिन तुझे पाने के लिए
नहीं किसी और को पाने लिए।

“एक पल भी नहीं काटा जिसके बिना
तुमने कैसे सोच लिया
हम पूरी ज़िंदगी काटेंगे…”

जिस जिस को मिली खबर
सबने एक ही सवाल किया,
तुमने क्यों की मुहब्बत
तुम तो समझदार थे..!!

किसी की अनमोल चाहत को, मजाक में मत लेना
किसी से दिल लगा के, तोड़ न देना
जिस को तुम्हारे बिना जीने की आदत न हो
उसको अकेले जीने के लिए, छोड़ न देना

किसी को #ख्वाब
दिखाकर भाग जाना गलत है,
मन में #जहर हो तो
होठों से #मुस्कुराना गलत है।

“एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।”

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!

वो भी जिन्दा है मैं भी जिन्दा हूँ…
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है