Breakup Status for Girls in Hindi | ब्रेकअप स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड
आज़ाद कर दिया है – हमने भी उस पंछी को, जो हमारी दिल की कैद में रहने को तौहीन समजता था
आखिर क्यों होती है मोहब्बत उन्ही से, जिन्हे चाह कर भी पा नहीं सकते। किसी की कितनी भी केयर कर लो एक दिन वो बोल ही देंगे, तुम मुझे समझ नहीं सकते। बीच राह में कुछ इस अंदाज से छोड़ा उसने हाथ मेरा, कोई अब अगर सहारा भी दे तो घबरा जाता हूँ मैं।
“बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ, जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!”
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो, प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से होता है..!!
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा जा इजाजत है ज़माना आजमा ले
मेरा दिल तो टूट गया अब क्या कर सकते हैं, पर हम इस टूटे दिल से भी तुमसे प्यार कर सकते हैं।
“जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है”
Breakup Status for Girls in Hindi
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता..!!
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को हम भला किसी को क्या देंगे। बात करने से हर मुश्किल आसान होती है, पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है, इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।
“बस यही ‘सोच’ कर तुमसे “नज़र” मिला ली है कि नये ‘ज़ख़्मों’ के लिए इस “दिल” में ‘जगह ख़ाली’ है!”
हमको नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना, खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है..!!
वो जो कल रात चैन से सोया हैं उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया हैं
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है, मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते हैं..!!
मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब, वो कह रही थी कि, तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…
तेरी याद में तड़पता दिल, पल में सब भूल जाता है, क्या दर्द दिए थे तूने, जब ये याद आता है। जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले, कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं..
“हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है”
एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे, और हर सवाल में बस उसी का नाम पूछ बैठे..!!
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में दर्द मजा लेता है जो दोहराने में
नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा, जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा। उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है, दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है।
“यादों की किम्मत वो क्या जाने जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं।”
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में, तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..!!
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
सो जाओ यारों, ना करो सिफारिश उनके मिलने की, जा चुके हैं वो दूर कहीं, कर रहे हैं ख्वाहिश किसी और से जुड़ने की। तुझसे दूर जा कर हमें बस ये फायदा हुआ है, कि प्यार के साथ साथ अब दर्द भी ज्यादा हुआ है।
“मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो. मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो. इश्क़ की बाते करती है और दोस्त बुलाती है वो।”
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर, तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!
कुछ कह गए… कुछ सह गए… और कुछ कहते कहते रह गए… मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
“जो है दिल में बता कर तो देखो चाहत को होठों पे लेकर, तो देखो सब कुछ मिल जायेगा उसी पललेकिन, मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो”
बहुत करीब आकर बताया उसने कि “हम तुम्हारे नहीं”
*****
देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल, तू मेरा और तुझे फ़िक्र किसी और की… मैं चुपके से टूटा था गिरता तो शोर हो जाता…
“मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही, ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही, बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए, कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही”
अब मैं अपना वक्त बरवाद नही करता, जो चले गए दिल से उसे घंटा याद नही करता..!!
अपना बनाकर भुला रहा है कोई ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई
जिसको हमारा शोर तक सुनाई नहीं देता, हम उसकी खामोशियाँ तक सुनना चाहते हैं, जो हमारे साथ ही रहना नहीं चाहता, फिर क्यों हम उसके पीछे चले जाते हैं।
भूला दूँगा तुम्हे भी, थोड़ा सबर रखना, तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त लगेगा..!!
क्या ज़रूरी है हर मोहब्बत मुक्कमल हो कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं
“एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे , और हर सवाल में बस उस्सी का नाम पूछ बैठे…”
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं, कि ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..!!
रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने लेकिन पता नहीं था मुझे कि, लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है।
“तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं”
जब तेरी याद आती है ना आँखे तो मान जाती है पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है
जब जब तेरी याद आयी है, मेरे आंसू छुपाने ये बारिश आयी है। मोहब्बत तब तक ही हसीन होती है जब तक साथ होती है। ये मदहोशी, ये तन्हाई, ये ख़ामोशी का सितम तुमसे मिल कर जाना हम ना रहे हम..
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने, सोचता हूँ जब मिला था तब कौन सा हुनर था मुझमें..!!
ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती दोस्तों
प्यार सभी करते हैं मगर कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से करता है।
“ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..”
Breakup Status for Girls in Hindi
दिल धोखे में है और धोखेबाज दिल में
“पीने को तो पी जाऊं ज़हेर भी उसके हाथो से मैं पर शर्त ये है की गिरते वक़्त वो अपनी बाहों में संभाले मुझको”
खुश हो ना हमारा प्यार अधूरा रह गया, पर तेरा टाइमपास पूरा हो गया..!!
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
मुझे मंजिल की कभी परवाह ही ना थी बस सफर अच्छा लगता था, उसने मंजिल तक पहुँचने के लिए साथ का सफर ही अधूरा छोड़ दिया। उसे बता देना कि मर गया वो, जो हर रोज़ तुमपे मरता था।
“अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर; तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!”
हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना, बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं..!!
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है पर गलती होने पर समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है
मालूम होने के बाद भी मुझसे तेरा हाल पूछते हैं, जलाने के लिए मुझसे कुछ लोग ये सवाल पूछते हैं।
“हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे. छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….”
बात करने का दिल तो अभी भी बहुत करता है उनसे, लेकिन अब और उनके बीच फासले बहुत है..!!
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ उसने भी हँसके कहा दूसरा कौन है तेरे साथ
सच्ची मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया, हवस होती तो बिस्तर पर होती।
कितनी आसानी से कह दिया तुमने कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ, साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..!!
रिश्तें धीरे धीरे खत्म होते है, बस पता अचानक चलता है
आज कल लोग आते ही हैं मोहब्बत का नाम लेकर वक़्त गुजारने को जब दिल भर जाता है तो पहचानने से भी इंकार हो जाते हैं।
तनहा रहना तो सीख लिया हमने, पर खुश ना कभी रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल, पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे..!!
रात खामोश सी चुपचाप हैं शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं
तकलीफ ये नहीं की प्यार हो गया है, दर्द ये है की अब भुलाया नहीं जाता…
“आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ , लौट कर फिर तेरी महफ़िल में ना आएंगे , अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर , तेरी दुनिया से बहुत दूर चले जायेंगे”
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार, दोनों मिल कर उसे भूल जाते है..!!
आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं
नींद से जाग कर उठ बैठता हूँ, ख्वाब तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ।
****
“तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है, लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है , तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को , मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है”
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई, और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए..!!
भुला देंगे तुझे ज़रा सब्र तो कर तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही
Breakup Status for Girls in Hindi
।। बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये #दूरी कर दी, बिछड़ के उसने #मोहब्बत ही #अधूरी कर दी, मेरे #मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी #ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
“यूहीं किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है, इतने अनमोल आँसू खोना फ़िज़ूल है, रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है, उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है”
तोड़ना था तो साँसें तोड़कर जाते, सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला..!!
जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वो दिल तोड़ दिया ना होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया
झूठी #Mohabbat वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें, इतना सब किया तुमने, सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजरने के लिए।
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का, एक मौका तो देते हमे मनाने का..!!
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए
जिंदगी है सफर का #सिलसिला, कोई मिल गया तो कोई #बिछड़ गया, जिन्हे #माँगा था दिन रात दुआ हमने, वो बिना #मांगे किसी और को मिल गया।
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने का, सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी..!!
तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी
“वो भी हमारी ख़ामोशी पर शक करने लगे, जिनको हमारा बोलना कभी पसंद हीं नहीं था”
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये, तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता..!!
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर
****
कितना नादान है ये Dil समझ कर भी #समझता नहीं, मरता भी तो #उसी पर है जो इसे कुछ समझता नहीं। ।।किसी को #धोखा देकर ये मत #सोचो की वो कितना #बेवकूफ है, ये %सोचो की उसे #तुम पर कितना #भरोसा था। !!
“चेहरा तो मिल जाएगा हम में से भी खूबसूरत पर बात दिल की आएगी, ना तो हर हार जाओगी तुम..”
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी, देखना एक दिन तड़पोगे मुझसे बात करने के लिए..!!
उसका वादा भी अजीब था कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे मैंने भी ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ
बहुत मिलेंगे #तुम्हे चाहने वाले, मगर इस #पागल की पागल सी #मोहब्बत तुम्हे ज़रूर याद आएगी।
“सीखते रहे ‘उम्र’ भर ‘लहरों’ से “लड़ने का हुनर”… हमें कहाँ ‘पता’ था कि ‘किनारे’ ही “कातिल” निकलेंगे!”
मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपना समझे, पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद..!!
Breakup Status for Girls in Hindi
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के
आज खुदा ने फिर पूछा – तेरा #हँसता चेहरा #उदास क्यों है, तेरी आँखों में #प्यास क्यूँ है, जिसके पास तेरे लिए Time नहीं, वही तेरे लिए #खास क्यूँ है।
“खुद Ko माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..”
अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया, मोहब्बत चाहिए थी, तुम्हारा एहसान नहीं..!!
कहते है की बिना मेहनत किये कुछ पा नहीं सकते ना जाने गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली मैंने
“दिलों में खोट हैं, जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!”
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!
मैंने तुझे उस Time चाहा जब तेरा कोई ना था तूने मुझे उस वक्त #छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई ना था।
“कह दूँगी मोहब्बत हुई थी पर जिससे हुई थी वो मोहब्बत के क़ाबिल नहीं था”
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है, मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!
ऐ सनम कभी प्यार मत करना हो जाए तो इंकार मत करना निभा सको तो निभा देना लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना
“वो सुना रहे थे.. अपनी वफाओ के किस्से हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!”
*****
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की, पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे..!!
जिस दिन चला गया मैं अपनी राह बदलकर वादा करता हूँ फिर कभी पलटकर भी नहीं देखूंगा
।।जिंदगी का सबसे बुरा #लम्हा वो है जब कोई #अपना #आपको इतने दुःख दे, की #आंखे भर जाए, और वही #पूछे क्या हुआ….. ? ।। और आपको #मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।
“भूला दूँगा.. तुम्हे भी, थोड़ा सबर रखना!! तुम्हारी तरह बेवफा होने में, थोड़ा वक्त लगेगा!!”
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है, क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!
Breakup Status for Girls in Hindi
मोहब्बत होने में कुछ #लम्हे लगते है, पूरी #उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
“हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…”
जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो, जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते है..!!
जो बीत गया सो बीत गया आने वाला सुनहरा कल है वो मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे मेरी हर मुश्किल का हल है वो
ऐ खुदा #मोहब्बत भी तूने क्या #अजीब चीज बनाए हैं, तेरे ही बन्दे तेरे ही #मंदिर में तेरे ही सामने खड़े हो कर रोते हैं लेकिन तुझे पाने के लिए नहीं किसी और को पाने लिए।
“एक पल भी नहीं काटा जिसके बिना तुमने कैसे सोच लिया हम पूरी ज़िंदगी काटेंगे…”
जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया, तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे..!!
किसी की अनमोल चाहत को, मजाक में मत लेना किसी से दिल लगा के, तोड़ न देना जिस को तुम्हारे बिना जीने की आदत न हो उसको अकेले जीने के लिए, छोड़ न देना
किसी को #ख्वाब दिखाकर भाग जाना गलत है, मन में #जहर हो तो होठों से #मुस्कुराना गलत है।
“एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।”
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!
वो भी जिन्दा है मैं भी जिन्दा हूँ… क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है
ऐसा भी क्या जीना मेरा की पल पल #तड़पता हूँ मै…. किसी की #याद में किसी की इंतज़ार में…. रोज़ जीता रोज़ मरता हूँ मैं।
कुछ कह गए कुछ सह गए और कुछ कहते कहते रह गए, मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए..!!
“झूठ ही सही भले एक बार कह देती में तेरे बिन नहीं जी पाऊँगी मेरी रूह को चैन मिल जात और कुछ नहीं…”
“जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है, जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है, इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है, वो अमानत अक्सर किसी और की होती है”
मैं चुपके से टूटा था, गिरता तो शोर हो जाता..!!
“निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज़ की तरह.. अपना तो लिखने का काबिल रहा और ना ही चलने का…”
“छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं,, मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं, उसने बस यूँ कहा ,,चले जाओ जल्दबाज़ी में, मैं रुका भी नहीं..”
“मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा”
“ओ दिल तोड़ने वाले इतना तो बताता जा, की ये सजा प्यार करने की है या मेरी वफाओं की”
मोहब्बत तब तक ही हसीन होती है, जब तक साथ होती है..!!
ये मदहोशी ये तन्हाई ये ख़ामोशी का सितम, तुमसे मिल कर जाना हम ना रहे हम..!!
अब वो Message कभी नहीं आएगा, जिसको देख कर Face पर Smile आ जाती थी..!!
जहाँ आपकी अहमियत न हो वहाँ जाना बंद कर दो, चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल..!!