Home > Shayari > आई हेट माय लाइफ शायरी

आई हेट माय लाइफ शायरी

कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती है, जिसकी वजह से ज़िदगी से नफ़रत हो जाती है। सबका सहारा छूट जाता है और व्यक्ति इस पूरी दुनिया में अकेला पड़ जाता है।

ऐसे में वो सामने वाली व्यक्ति को अपने दिल की बात बताने के लिए शब्दों का सहारा ढूंढ़ता है।

अगर आप भी अपने दिल की बात को किसी के सामने रखने के लिए आई हेट माय लाइफ शायरी या फिर नफरत शायरी इंटरनेट ढूढ़ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर हो।

Dil tuta Shayari in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए आई हेट माय लाइफ शायरी (Hate My Life Shayari) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

नफरत शायरी के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

नफरत शायरी | आई हेट माय लाइफ शायरी | I Hate My Life Shayari

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझपर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी जिन्दगी में,
तेरे सिवा कोई ओर होता।

I Hate My Life Shayari

I Hate My Life in Hindi

उस मोड़ से शुरू करें
चलो फिर से जिंदगी
हर शय हो जहाँ नई सी
और हम हो अज़नबी।

I Hate My Life Shayari

सिख के गए हैं वो
मोहब्बत हमसे इतना तो,
यकीन है की जिस से भी करेंगे,
बेशुमार किया करेंगे।

I Hate My Life Shayari

I Hate My Life Shayari

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

I Hate My Life Shayari

मेरी जिंदगी मै,
खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

I Hate My Life Shayari

Read Also: जिंदगी शायरी

I Hate My Life Shayari in Hindi

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।

I Hate My Life Shayari

एक हाथ जिन्दगी,
दूसरे हाथ मौत थी और,
मैंने “तुम्हें” चुन लिया।

I Hate My Life Shayari

I Hate You My Life in Hindi

जीते थे कभी हम भी शान से
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।

I Hate My Life Shayari

आज खुद को इतना
तन्हा महसूस किया है,
जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो।

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।

तेरे हर एक अक्स से
नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमें
खुद से मोहब्बत होने लगी।

i hate my life shayari 2 line

वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो
पगली रोने लग गयी।

नफ़रतों के शहर में
चालाकियों के डेरे है,
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेरे मुँह पे तेरे
मेरे मुंह पे मेरे है।

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम भी ज़िंदा हो, मैं भी ज़िंदा हूँ।

I Hate My Life Shayari

Read Also: वादा शायरी

I Hate My Life Quotes in Hindi

प्यार किया तुझसे
एक खता हो गयी मुझसे
अब सिर्फ जी रहे हैं नफरत से।

I Hate My Life Shayari

सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।

I Hate My Life Shayari

I Hate My Life Shayari

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।

I Hate My Life Shayari

Hate Life Shayari

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।

I Hate My Life Shayari

I Hate Life Shayari

बड़ी हसीन थी जिंदगी
जब ना किसी से मोहब्बत न किसी
से नफरत थी
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया
मोहब्बत उससे हुई
और नफरत सारी दुनिया से हो गयी !!

धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का
सलीक़ा ही नहीं
जा किसी और का होने की
इजाज़त है तुझे।

तुम से जो मोहबत थी ना,
अब वो नफरत में बदल गयी है।

hate life shayari in hindi

आदत बऩा ली मैने खुद को तकलीफ
देने की ताकि जब कोई
आपना तकलीफ
दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।

तूने जो किया गुनाह
हम तुझे माफ़ न करेंगे
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

I Hate My Life Shayari

I Hate My Life in Hindi Shayari

जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।

I Hate My Life Shayari

तू है मुझमें I शामिल इस तरह,
तेरा तसव्वर ज़िक्र भी करूँ किस तरह,
चाहे दूर सही लेकिन तू है इस दुनिया में,
तेरी उम्मीद रहते हुए मैं मरुँ किस तरह।

I Hate My Life Shayari

Read Also: लम्हा शायरी

आई हेट माय लाइफ

नफरत कभी न करना तुम हमसे
ये हम सह नहीं पायेंगे
एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे।

हम उनको भी दुआ देते है,
जिनको हमारे
नाम से भी नफरत है।

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो
नफरत भी ना कर सके।

नफरत हो जाएगी तुझे खुदसे,
मैं अगर तुझसे तेरे ही
अंदाज़ में बात करूं।

तु भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी।

hate life quotes in hindi

समझ नहीं आता
किस पर भरोसा करू,
यहाँ तो लोग नफरत भी
करते है प्यार की तरह।

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगे
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

आप को खोने का हर पल डर लगा रहता है,
जब कि आपको पाया ही नहीं,
तुम बिन इतना तन्हा हूँ मैं,
कि मेरे साथ मेरा साया भी नहीं।

I Hate My Life Shayari

ज्यादा कुछ नहीं बदला,
उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी,
अब मोहब्बत नहीं हैं।

I Hate My Life Shayari

उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह,
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ,
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा,
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ।

I Hate My Life Shayari

रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था।

I Hate My Life Shayari

i hate you my life shayari

वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।

I Hate My Life Shayari

तुम ना ही मिलते तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत
से नफरत हो गयी।

खुदा सलामत रखना उन्हें
जो हमसे नफरत करते हैं
प्यार न सही नफरत ही सही
कुछ तो है जो वो सिर्फ
हमसे करते हैं।

तुझे प्यार भी तेरी
औकात से ज़्यादा किया था,
अब बात नफरत की है
तो नफरत ही सही।

आज कल facebook और whatsapp
पर वो लोग ज्ञान बांट रहे हें
जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे
मुर्गा बना करते थे।

ज़माना वो भी था
जब तुम खास थे
ज़माना ये भी है
कि तेरा ज़िक्र तक नहीं।

बता मुझे ये तेरी तनहाई कैसी है,
समझकर प्यार सारा फिर भी रुसवाई कैसी है,
हमें और भी मजबूर कर दिया है तूने,
तू बता तो सही ये तेरी तनहाई कैसी है?

I Hate My Life Shayari

इस आर्टिकल में हमने आई हेट माय लाइफ शायरी (I Hate My Life Shayari) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।

उम्मीद है आपको हमारा यह नफरत शायरी का आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा, यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment