Breakup Status in Hindi
ब्रेकअप स्टेटस और शायरी (Breakup Status in Hindi)
बीच राह में कुछ इस अंदाज से छोड़ा उसने हाथ मेरा,
कोई अब अगर सहारा भी दे तो घबरा जाता हूँ मैं।
“अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए।”
“जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं,
वो नासमझ मुझे समझदार बना गई “
सांस भी लूँ तो उसकी महक आती है
उसने ठुकराया है मुझे इतने करीब आने के बाद
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए
आज़ाद कर दिया है –
हमने भी उस पंछी को,
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तौहीन समजता था
नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा।
उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है,
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है।
“बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!”
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..
हम दोस्ती निभाते रहे…..और उसे इश्क हो गया..
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा जा इजाजत है
ज़माना आजमा ले
क्यों झूठे सपने तुम किसी को दिखाते हो,
तोडना ही है जब दिल तो क्यों करीब किसी के आते हो।
क्या खेल खेला है मेरी किस्मत ने ज़िन्दगी भर,
जो हो न सका मेरा उसे चाहा है सारी उम्र भर।
“जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है”
छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना.
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों से साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ
जो बीत गया सो बीत गया…
आने वाला सुनहरा कल है वो…..
मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे…
मेरी हर मुश्किल का हल है वो
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
कुछ कह गए… कुछ सह गए…
और कुछ कहते कहते रह गए…
मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
“बस यही ‘सोच’ कर तुमसे “नज़र” मिला ली है कि
नये ‘ज़ख़्मों’ के लिए इस “दिल” में ‘जगह ख़ाली’ है!”
इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है.
Read Also: रूठे प्यार को मनाने की शायरी
Breakup Status in Hindi
नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
वो जो कल रात चैन से सोया हैं
उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया हैं
जिसको हमारा शोर तक सुनाई नहीं देता,
हम उसकी खामोशियाँ तक सुनना चाहते हैं,
जो हमारे साथ ही रहना नहीं चाहता,
फिर क्यों हम उसके पीछे चले जाते हैं।
“नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !”
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता ,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।
मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो
समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है।
“हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है”
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के.
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमे मालूम नहीं
अब तेरी बातों से लगने लगा है
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए ……….
पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ !!!!
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में
प्यार सभी करते हैं मगर कोई दिल से करता है
तो कोई दिमाग से करता है।
“यादों की किम्मत वो क्या जाने जो
ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।”
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।
Breakup Status in Hindi
जिनको साथ नहीं देना होता वो
अक्सर रूठ जाया करते हैं
जहाँ आपकी अहमियत न हो वहाँ जाना बंद कर दो
चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल…
“मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो.
मेरे ज़ख्मो पर कुछ इस तरह से नमक लगाती है वो.
इश्क़ की बाते करती है और दोस्त बुलाती है वो।”
मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का.
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!
मालूम होने के बाद भी मुझसे तेरा हाल पूछते हैं,
“जो है दिल में बता कर तो देखो चाहत को होठों पे लेकर,
तो देखो सब कुछ मिल जायेगा उसी पललेकिन,
मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो”
जब तेरी याद आती है ना आँखे तोह मान जाती है
पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है
छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं,
मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं,
उसने बस यूँ कहा …
चले जाओ जल्दबाज़ी में,
कि मैं रुका भी नहीं..
अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई
सच्ची मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया,
हवस होती तो बिस्तर पर होती।
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए
क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं
बहुत रोऐगी तु एक दिन मेरे लिए…..
और कहेगी एक पागल था…..
जो पागल था #सिर्फ मेरे लिए।।।
“मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही”
जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं !
एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है
।। चाहने से कोई चीज अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट हमेशा खुसी की नहीं होती,
अरमान की तो भूक होती है इस दिल में,
मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहीं होती।।।
“तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते हैं..!!”
Breakup Status in Hindi
उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.
काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती
तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता
काश ! के वो लोट आये मुझसे ये कहने ,
कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !
ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले
ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में
वफ़ा नहीं होती दोस्तों
।। आज भी प्यार करते हैं तुमसे,
ये नहीं की कोई मिली ही नहीं,
मिली तो बहुत तेरे बाद पर,
तुम किसी चेहरे में दिखे ही नहीं।।।
“एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे ,
और हर सवाल में बस उस्सी का नाम पूछ बैठे…”
मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा
वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..
“तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं”
आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?
मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..
फिर हल्का सा मुस्कराया,
और कहा, मोहब्बत की थी ना…
जिंदगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ हमने,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया।
किसी की अच्छाई का इतना
फायदा मत उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये.
याद रहे बुरा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है!
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो
हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम
जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो उनसे
नाराज़गी का ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
तुमने मुझे छोड़कर किसी और का हाथ थाम लिया,
मगर ये याद रखना हर शख्स मोहब्बत नहीं करता।
Read Also: तन्हाई शायरी
Breakup Status in Hindi
“ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..”
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
कुछ सोचना चाहिए था उसे हर सितम से पहले
मै सिर्फ दीवाना नहीं था इन्सान भी था
चले जाएँगे , एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर ,
कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा।
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते है पर
गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत कम मिलते है
हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
Magar ये कोई नहीं सोचते की
आज जिसका दिल दुखाया वह सोया होगा या नहीं।
“पीने को तो पी जाऊं ज़हेर भी उसके हाथो से मैं
पर शर्त ये है की गिरते वक़्त वो अपनी बाहों में संभाले मुझको”
तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का
एक मौका तो देते हमे मनाने का
मुझे छोड़कर वो जिस शख्स के पास गयी,
बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता।।
आज खुदा ने फिर पूछा – तेरा हँसता चेहरा उदास क्यों है,
तेरी आँखों में प्यास क्यूँ है,
जिसके पास तेरे लिए Time नहीं,
वही तेरे लिए खास क्यूँ है।
“अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर;
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!”
कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में,
वैसे सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना मानते थे.
न कर मोहब्बत ये तेरे बस की बात नहीं
वो दिल मोहब्बत करते हैं जो तेरे पास नहीं
कल तक जो प्यार से मनाते थे
आज उनका भी हमसे मन भर गया
रिश्तें धीरे धीरे खत्म होते है,
बस पता अचानक चलता है
कहाँ मिलता है कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है #समझा के चला जाता है।
“हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….”
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
Breakup Status in Hindi
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने क्या
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी
यू ही मिले थे वो हमे अनजान बनकर,
दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर,
जाना नही था फिर भी वो दूर चली गयी,
आज मिली भी तो किसी के नाम का सिंधूर बनकर !!!
“कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ”
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको
आप हँसो तो ख़ुशी मुझे होती है ,
आप रूठो आँखे मेरी रोती है ,
आप दूर जाओ बेचैनी होती है ,
महसूस करके देखो प्यार में ज़िन्दगी कैसी होती है
अगर किसी दिन तुम्हें रोना आए,
तो कॉल जरूर कर लेना,
हंसाने की गारंटी तो नहीं लेता पर तेरे साथ जरूर रहूंगा
अब मत खोलना मेरी Zindagi की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं, और जो हूँ वो किसी को पता नहीं।
आईने के सामने खड़े होकर खुद से,
माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है,
औरों को खुश करने में !
तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं
फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी
आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ ,
लौट कर फिर तेरी महफ़िल में ना आएंगे ,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर ,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चले जायेंगे।
भुला देंगे तुझे ज़रा सब्र तो कर
तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
यूहीं किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आँसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!
जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया
मेरे जाने के बाद ही तुम्हें एहसास होगा,
मेरा होना क्या था और मेरा न होना क्या है.
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.
आज कल लोग दिल नहीं देखते
बस मतलब ही देखते है
तनहा रहना तो सीख लिया हमने ,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे ,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल ,
पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे।
आप किसी इंसान का Dil बस तब तक दुखा सकते हो,
जब तक वो इंसान आपको Pyar करता है।
Breakup Status in Hindi
सब कुछ खोकर भी जो ना मिले उसे
मोहब्बत कहते हैं
तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है,
लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है ,
तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को ,
मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है
तेरे बाद हमने इस dil का दरवाजा खोला ही नहीं,
वरना बहुत से चाँद आये इस घर को सजाने के लिए…..
मैं क्यों पुकारू उसे की लौट आओ,
क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय।
“मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है”
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो
कोई बात नहीं हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर
बुरा तो तब लगता है जब हम एक ही इंसान से
बात करना चाहते हो और वो हमें ही Ignore करता है।
“वो भी हमारी ख़ामोशी पर शक करने लगे,
जिनको हमारा बोलना कभी पसंद हीं नहीं था”
मैंने तुझे उस Time चाहा जब तेरा कोई ना था
तूने मुझे उस वक्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई ना था।
“चेहरा तो मिल जाएगा हम में से भी खूबसूरत
पर बात दिल की आएगी, ना तो हर हार जाओगी तुम..”
।।जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है जब
कोई अपना आपको इतने दुःख दे, की आंखे भर जाए,
और वही पूछे क्या हुआ….. ? ।।
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।
“सीखते रहे ‘उम्र’ भर ‘लहरों’ से “लड़ने का हुनर”…
हमें कहाँ ‘पता’ था कि ‘किनारे’ ही “कातिल” निकलेंगे!”
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज है
ऐ खुदा मोहब्बत भी तूने क्या अजीब चीज बनाए हैं,
तेरे ही बन्दे तेरे ही मंदिर में तेरे ही सामने खड़े हो कर रोते हैं
लेकिन तुझे पाने के लिए नहीं किसी और को पाने लिए।
“खुद Ko माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..”
किसी की अनमोल चाहत को,
मजाक में मत लेना.
किसी से दिल लगा के,
तोड़ न देना.
जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो.
उसको अकेले जीने के लिए,
छोड़ न देना.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है
किसी को ख्वाब दिखाकर भाग जाना गलत है,
मन में जहर हो तो होठों से मुस्कुराना गलत है।
नसीब मेरा मुझसे क्यों खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों ना हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है.
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे
Read Also: वक़्त पर शायरी
Breakup Status in Hindi
कहते है की बिना मेहनत किये
कुछ पा नहीं सकते
ना जाने गम पाने के लिए
कौन सी मेहनत कर ली मैंने
ऐसा भी क्या जीना मेरा की पल पल तड़पता हूँ मै….
किसी की याद में किसी की इंतज़ार में….
रोज़ जीता रोज़ मरता हूँ मैं।
“दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं..!”
मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी हमको,
उसने छोड़ दिया कहकर,
तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो.
मोहब्बत तो सभी को आती है
बस निभाना भूल जाते है
कुछ मिला और कुछ मिलते – मिलते छूट गया
शायद सपना था आंखें खुलते ही टूट गया।
“प्यार वो गुनाह है,
जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस,
वफ़ा करने वालों को ही मिलती है..”
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं.
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया है….!!
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.
“अब मैं अपना वक्त वरवाद नही करता
की अब मैं अपना वक्त वरवाद नही करता
जो चले गए दिल से उसे घंटा याद नही करता !!!”
“जब होने लगता है किसीकी मोहब्बत पर यकीन,
फिर यूँ होता है की वो शख्स दिल तोड़ जाता है !!”
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले
जो उसे कभी रोने ना दे
उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे
उस पागल को अब कैसे समझाऊं की
बात ना करने से दिल में मोहब्बत कम थोड़े होती है…..
तड़प और बढ़ जाती है…..
“कह दूँगी मोहब्बत हुई थी पर जिससे हुई थी
वो मोहब्बत के क़ाबिल नहीं था”
मुझे सारी दुनिया में सिर्फ वो पसंद है
उसे मेरे अलावा सारी दुनिया पसंद है
मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे
कैसा अजीब रिश्ता है…!!
ये दिल आज तकलीफ में है और
तकलीफ देने वाला आज भी दिल में है।
Breakup Status in Hindi
“वो सुना रहे थे.. अपनी वफाओ के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!”
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए
मुझे फरक नहीं पड़ता
अब क़समें खाओ या जहर
“भूला दूँगा.. तुम्हे भी,
थोड़ा सबर रखना!!
तुम्हारी तरह बेवफा होने में,
थोड़ा वक्त लगेगा!!”
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत तो कर ना
यार दोनों मिल कर उसे भूल जाते है
“उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..
जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा..!”
रिश्ते कभी नहीं बदलता
बस रिश्ते निभाने वाले बदल जाता है
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे
साथ निभाने की कसमे
कितना कुछ करते है लोग
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए
“हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…”
कसूर किसी का भी हो मगर
आंसू हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
मेरी मोहब्बत हो तुम कोई तमाशा नहीं
“एक पल भी नहीं काटा जिसके बिना
तुमने कैसे सोच लिया हम पूरी ज़िंदगी काटेंगे…”
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था