Manane Wali Shayari
रुठने-मनाने की शायरी (Manane Wali Shayari)
इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले..
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले..
रूठ जाने से पहले,
मेरी मोहब्बत को याद कर लेना,
गुसा कम ना हुआ तो,
दूर जा कर देख लेना,
तुझे मेरी मोहब्बत मेरे पास ले आएगी,
दूर जा कर मुझसे,
चैन से ना रह पाएगी
नाराजगी भी एक प्यार है
तेरे हिस्से की सारी बातें, बचा के रखी है. हमने* जब शहर खुलेगा तो
खुलकर बातें करेंगें***

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
Tum रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !
Read Also: तन्हाई शायरी
Manane Wali Shayari
रब रुठे चाहे सारा जग छूट जाए,
मेरे यार तुम ना रूठ जाना,
ज़िन्दगी भर साथ देने का वादा करके,
मेरा साथ ना छोड़ जाना
रूठे हुए को मना लेंगे हम
बीते हुए दिनों को भुला देंगे हम
चले नई शुरवात करते हैं
दुनिया के कायदे तोड़ कर जिंदगी जीते हैं
वक्त कम है साथ बिताने के लिए
इसको ना गंवाना रूठने मनाने के लिए
मेरे मेहबूब प्यार कर लिया हमने
आपसे बस थोड़ा साथ देना इसको निभाने के लिए
रूठने की कोई दास्ताँ रही होगी
यकीनन कोई खता रही होगी
तुमने सलाम नहीं लिया होगा उनका
यही तो बात दिल को सता रही होगी !
वो रूठे तो सही हम मनाने का वादा करते है,
दिल तोडना है मेरा तो बेशक तोड़ दे
वो इस दिल के बिना भी हम उनको
चाहने का वादा करते है
Manane Wali Shayari
प्यार मिटता नहीं,
मिटने के काबिल बना देता है.
प्यार मरता नहीं,
मरने के काबिल बना देता है.
दिल दे कर जानते है लोग एक बात जो पुरानी है
कहते जिसको इश्क वो ज़हर का पानी है.
Manane Wali Shayari
इतना भी मत रूठ जाओ मेरे यार की…..
मेरे दोस्त,, मेरा भी दिल टूट जाये,
हम इतना भी बेदर्दी नहीं है की….
तुम्हे दर्द दे कर चुप चाप रह जाये !!!
जिंदगी के कुछ पल तो युहीं गुजर जायेंगे
तेरे प्यार में कुछ खोकर कुछ पाएंगे,
हम आज यहां है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है सनम तुम्हारे इनबॉकस में जरूर
आएंगे !!!
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे,
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।
तेरा रूठना कातिलाना है,
इरादा क़त्ल का था,
तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क़ में डाल कर ,
तूने हर साँस पर मौत लिख दी….. ?
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते !
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना !
जिंदगी में खुशियॉ इतनी,
हो की आँखों में आंसू जम जाये!!
कुछ लम्हें इतनी हसींन हो की,
वक़्त भी ठहर जाये,
हम दोस्ती निभाएंगे आपसे
इस तरह की साथ गुजरा,
वो हर पल जिंदगी बन जाये!!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !
Manane Wali Shayari
तुम हंसती हो मुझे हसाने के लिए,
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए।
एक बार तो रुठ के देखो,
मर जाएंगे तुम्हे मनाने के लिए।।
तुम हमसे नाराज हो, और खपा हो,
तो शिकायत करो हमसे युहीं खामोश,
रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करते !!
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी !
जख्म दिल के बड़े दर्द देते है,
नजर किसी को आता नहीं,
बस दिल ही दिल में अश्क बहाते है,
दुनिया के सामने रुस्वा न हो जाए उनकी मोहब्बत,
इस लिय हस हस कर बात करते है,
रुसवा ना हो जाए मेरी मोहब्बत,
इस बात का ख्याल रखता हूँ,
इस लिए मैं,
महफ़िल में हस्ता हूँ,
और तन्हाईयों में रो लेता हूँ,
Read Also: सोर्री शायरी
Manane Wali Shayari
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !
अपने दिल की सारी बातें तुम्हें खुल कर सुना दूंगा,
तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने की चाहत पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।
बहाने बनाना कोई उनसे सीखे,
बनाकर मिटाना कोई उनसे सीखे,
सबब रूठने का भी होता है लेकिन,
यूं ही रूठ जाना कोई उनसे सीखे !
दिल रो रहा है तेरे दूर जाने से,
क्यों नहीं आता तू मेरे बुलाने से,
माफ़ी माँग लूँगी तुझसे,
बस एक बार आजा तू किसी बहाने से !!
रूठने की कोई…….दास्ताँ रही होगी
यकीनन कोई …….. खता रही होगी
तुमने सलाम नहीं लिया होगा उनका
यही तो बात दिल को सता रही होगी
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं !
प्यार भी फूल की तरह है,
कभी खिलती है कभी मुरझाती है!!
फूल है गुलाब का खुसबू लिया करों,
खत है तुम्हारे प्यार का जवाब दिया करों!!
Manane Wali Shayari
रूठी हुई मौसम और जलती हुई तन्हाई जरा,
दुनिया से क्यों हम डरते है,
ये मौका है मिलने का जानू ,
लगी दिल की – बुझा तो जरा!!
तेरे आखो से एक आंसू गिरता हैं
तो इस दिल को दर्द होता हैं
कही तुझे दर्द न हो
तेरे दर्द की दुआ भी ये दिल मांग लेता हैं !
रूठ के गई हो -उठ के आजा सनम?
है यहीं दिल की तमन्ना, चाहना बस यहीं।
बिछड़ी हुई चाँदनी हो- सुन्दर सुहानी रात हो।
बाँहें गर्दन में हो तुम्हारे और कमर में हाँथ हो ,
मीठी -मीठी बात हो – है यहीं दिल की तमन्ना,
बहाना बस है नहीं !!
नाराज हो कर गई हो,
तुमसे मिलना और मिलकर बिछड़ना
हमारा नसीब था ।।
आजा सनम – हम चाह के भी कुछ न कर सके
दिल जलता रहा और समंदर करीब था ।।
तुम नाराज ना हो मुझसे,
मैं मानता हूँ इसमें मेरी ही खता है,
खामोश रहती हो तो दिल तड़पता है,
तुम्हें भी तो मेरा हाल ए दिल पता है।
गुलाब से भी कोमल तेरा ये जिस्म
ये झील के तरह नी ले आँखें,
ख़ूबसूरती की मूरत हैं तू
फिर क्यों दुनिया से डरती हैं तू !
इम्तिहान किस चीज़ का ले रहे हो तुम हमसे
कितना दर्द दिया तुमने मुझे खामोशी से
एक बार बात करो हमसे
बहुत कुछ कहना बाकी हैं तुमसे !
कितनी बातें, जो आती आधी रात कहने को तुम्हे,
उन् ख्वाबो में जिनमे तू करती बात,
मुझे मनाने की कभी ना छोड़ के जाने की
मैनें माना मेरी गलती है,
पर रूठ कर हमसे नज़रें चुराया ना करो,
हमारे मायूस से चेहरे को देखकर,
छुप-छुप कर यूँ मुस्कुराया ना करो।
आज खुद को भुलाने को जी कर रहा है,
बेवजह रूठ जाने को जी कर रहा है,
तुम्हे वक़्त शायद मिले न मिले,
आज खुद को मनाने को जी कर रहा है !
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
माना हमसे कोई खता हो गई,
पर खफ़ा होकर हमसे यूँ ना रूठी रहो,
तुम्हारे लिये हमारी जान भी हाज़िर है सनम,
हमसे अपने दिल के अरमान तो कहो।
Read Also