बस पूछना था यूँ ही… ये जो नींद चुराते हो मेरी… उसका करते क्या हो
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
जानलेवा है उसका सावला रंग… और.. मै शौकिन भी कड़क चाय का हूँ..!
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।
तू मेरी “सोनी” में तेरा “महिवाल” आओ करे इस प्यार मे “धमाल”
यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम, बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।
तू ज़िद्द मेरी में टाइमटेबल तेरा
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये, लो कर लो जी भर के प्यार, हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।
सुन पगली>>> ” मोहब्बत तो सभी करते हैं आओ Baby हम शादी करते हैं..!”
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।
वक्त सा था वो., कभी मिला ही नहीं.!
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं, तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली, जागते जागते कही सो ना जाऊं।
सुनो, पटाखों की आवज तो क्षणिक होती हैं पर ये जो तुम लिपस्टिक लगाकर होठो को आपस में मिला के प्प प्प की आवाज करती हो न ऐ आवाज़ मेरे कानों में कई दिनों तक गूंजती है।
इस कडी धूप में भी तुम रोमानी महक लाती हो, जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।
सुना है तुम्हारे दिल में बहुत सारा प्यार भरा पड़ा है… अगर हो सके तो थोड़ासा हमंसे बाटलो… अच्छा लगेगा..
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।
Flirt Shayari in Hindi
जलता हैं हमसे ये ज़माना, क्यूँकि पगली… *मे तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी
सितम सारे हमारे छाँट लिया करों, नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों।
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं।
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।