Confession Day Shayari In Hindi: फरवरी महिना प्रेम का महिना कहा जाता है। इस महीने में हर दिन प्यार का प्रतीक होता है। वैलेंटाइन वीक पूरा हो जाने के बाद भी प्रेम के दिन समाप्त नहीं होते है। इसके बाद एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू होता है।
इन दिनों में प्रेमी आपस में मस्ती और शरारतों के द्वारा अपने प्यार का इजहार करते हैं। इन्हीं दिनों में एक दिन कन्फेशन डे होता है, जो 19 फ़रवरी को मनाया जाता है।

यहां पर हमने कन्फेशन डे पर शायरी स्टेटस शेयर किये है। इन शायरी को आप जिसे भी प्यार करते हैं, उसे बिना कुछ छिपाए भेज सकते हैं।
कन्फेशन डे शायरी – Happy Confession Day Shayari In Hindi
हर दिन ये दिल अकेला होता है,
हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है
कोई याद करता है तो कोई भूला देता है
पर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Happy Confession Day
कह दो वो जो छुपा रखा है अपने दिल कि गहराईयों में
आज मिला है मौका इस साल में।
Happy Confession Day
Happy Confession Day Wishes
दिल से कबुल करता हूँ,
हां मुझे सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार हैं।
Happy Confession Day
जिन्दगी आसान हो जाये अगर दिल के हाल बयान हो जायें
खुशियां दूंगी और गम काम हो जायेंगे अगर इज़हार हो जाये।
Happy Confession Day
Confession Day Messages & SMS
अपनी गलती को क़ुबूल करना बड़े हौसले की बता होती हैं
चलो आज के दिन करते हैं अपने दिल की बात।
Happy Confession Day
माफी मांगने से ये कभी साबित नहीं होता है
कि हम गलत और वो सही हैं
माफी का असली मतलब है कि
हममें प्रेम से रिश्ते निभाने की
काबिलियत उनसे ज्यादा है।
Happy Confession Day
Happy Confession Day Shayari for Boyfriend
कन्फेशन केवल उन्हीं को करना चाहिए
जो आपको समझाते हो करीब से।
Happy Confession Day
हमसे कोई गलती हो जाये तो माफ़ करना
याद ना कर पाए तो माफ़ करना
दिल से तो हम कभी भूलते नहीं
पर ये दिल रुक जाये तो माफ़ करना।
Happy Confession Day
Read Also: मिसिंग डे शायरी
Happy Confession Day Shayari for Girlfriend
आज मैं दिल की बात कहूँगा,
तुम बिन जीना अच्छा नहीं लगता।
Happy Confession Day
भूल से हो कोई भूल हुई तो
भूल समझकर भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे न भूल जाना।
Happy Confession Day
Happy Confession Day Status for Girlfriend
जो लोग अपने अन्दर छिपी भावनाओं को
दिल के करीब रहने वाले को खुल कर बताता हैं
वो हमेशा तनाव मुक्त रहता हैं।
Happy Confession Day
दिल में जो बातें रह जाती है
अक्सर वो दिल का दर्द बन जाती है
बेहने दो उन्हें क्यूंकि आज है Confession Day
Happy Confession Day
Happy Confession Day Status for Boyfriend
जानता था मैं, मैं तुम्हारे लायक नहीं,
लेकिन तुमने मुझे अपना बनाया।
थैंक यू मेरी ज़न्नत
Happy Confession Day
हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ करना
याद न कर पाए तो माफ करना
दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं
पर ये दिल रुक जाए तो माफ करना।
Happy Confession Day
Read Also: फ़्लर्ट डे शायरी
Happy Confession Day Status In Hindi
यह कहें कि आप मुझसे प्यार करते हैं
और आप देख सकते हैं कि मेरे पास वह है
जिसके लिए आप तरस रहे हैं और
आपकी जगह मेरे पास है।
Happy Confession Day
आज से पहले जो भी गलती की
उसे इस दिन क़ुबूल करे और
जीवन की नै शुरुआत करे।
Happy Confession Day
Happy Confession Day Messages In Hindi
चलो इश्क में हम ये क़ुबूल करते हैं,
तुम हम पे मरते हो मैं तुम पे मरती हूँ।
Happy Confession Day
संबंधों को और मजबूत बनाए और जीवन को सरल बनाएं
दिल को खुश और आत्मा को हमेशा हल्का रखें
और स्वीकार करें कि आपने क्या नहीं बताया।
Happy Confession Day
Confession Day Message for Crush
कन्फेशन हमेशा दिलों को खुश और हल्का बनाते हैं,
उन्हें आज़माएं और खुशी महसूस करें।
Happy Confession Day
उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए
जाने दो दोस्त और कितना वक्त लगाए
अब तो ये सोचकर घबराए कि कहीं
इतंजार में ही न ये जिंदगी गुजब जाए।
Happy Confession Day
Read Also: परफ्यूम डे शायरी
Confession Day WhatsApp Status (कन्फेशन डे स्टेटस)
आज पूरी महफ़िल में कुबूल करता हूँ,
तुमने मेरी ज़िन्दगी को जन्नत बनाया हैं।
Happy Confession Day
Happy Confession Day Quotes In Hindi
आज वो दिन है जब दिल हल्का करके
अपनी ज़िन्दगी में खुशी और
शांति ला सकते हैं आप
अपनी गलती अपना प्यार बता कर
दिल हल्का कर सकते है आप।
Happy Confession Day
Confession Day Status For Whatsapp
जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आई हो,
कसम से ज़िन्दगी खुशनुमा बन गयी।
Happy Confession Day
Read Also