Home > Status > मिसिंग डे शायरी

मिसिंग डे शायरी

Missing Day Shayari in Hindi: फरवरी महीने में हर दिन प्यार का त्यौहार होता है, इसलिए फरवरी को प्यार का महिना भी कहा जाता है। वैलेंटाइन वीक के बाद शुरू होने वाले एंटी वैलेंटाइन वीक भी प्यार करने वालों के लिए बहुत महत्व रखता है। इन दिनों में प्रेमी आपस में अपने प्यार का इजहार कुछ मस्ती भरे अंदाज में करते हैं।

Missing Day Shayari

यह मस्ती प्यार से भरी होती है। इसी मौके पर आज हम मिसिंग डे पर शायरी और स्टेटस लेकर आये है। आप इन शायरी और स्टेटस को अपने प्रेमी के साथ शेयर जरूर करें।

Anti Valentine Week List

  • स्लैप डे – 15 फरवरी
  • किक डे – 16 फरवरी
  • परफ्यूम डे – 17 फरवरी
  • फ्लर्टिंग डे – 18 फरवरी
  • कॉन्फेशन डे – 19 फरवरी
  • मिसिंग डे – 20 फरवरी
  • ब्रेकअप डे- 21 फरवरी

मिसिंग डे कब है?

Missing Day Kab Hai: मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है।

मिसिंग डे पर शायरी – Missing Day Shayari in Hindi

कदमो की दुरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते,
कुछ कदमो का फासला ही सही हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली।
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया।

हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है।

सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है,
जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें,
जताए भी हम और रोहित जी हम।

Read Also: ब्रेकअप डे शायरी

कहा खो गये है आप, या सो गये है आप,
बेवफा तो लगते नही थे पहले,
क्या अब हो गये है आप।

क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो.
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो।

दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और
रात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है।

Missing Day Quotes in Hindi

बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं..
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।

तुमसे दूर रहकर तुम्हे मिस किया हमने,
तुम्हारे लिए “God” से विश किया हमने,
तुम्हारी याद चुपके से चली आयी तो,
तो बड़े प्यार से मैसेज किया हमने
हैप्पी मिसिंग डे जान

सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है,
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है।

Read Also: कन्फेशन डे शायरी

उनकी यादें दिल में आज भी हैं,
भूल गये वो मगर मोहब्बत आज भी है,
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं लेकिन,
उनकी याद में आँसू बहतेआज भी हैं।

हर नई चीज अच्छी होती है पर
तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है।
Miss You Jaan

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच..
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती।

रोज़ एक नई तकलीफ.. रोज़ एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम।

दो-चार बातें कर ली होती,
तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,
हम यूं ना भीगते तकिये के गिलाफ़,
सुबह हो जाने से पहले।
“I Miss U Sooo Much”

सांस थम जाती हैं,
पर जान नहीं जाती,
दर्द होता हैं,
पर आवाज़ नहीं आती,
अजीब लोग है इस ज़माने में,
कोई भूल नहीं पाता,
और किसी को याद नहीं आती।

बड़ा तडपाती हैं ये रातें, दिल बेबस है किसी की यादों में,
अब तो निकल आ ऐ दिन, फिर ज़िंदगी की शाम भी होनी है।

तुम से दूरी का एहसास जब सताने लगा
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा
जब भी तुम्हे भुलाने की कोशिश की दोस्त
तू दिल के और भी आने लगा।

हम शिकायत नहीं करते जमाने से कोई,
गर मान जाता मनाने से कोई,
फिर किसी को याद करता ना कोई,
अगर भूल जाता भूलने से को।

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह।
I Miss You

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी,
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे।

पल पल ने कहा एक पल से,
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो,
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो।
“I Miss U Sooo Much”

पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
तुम्हारी चाँद से, अक्सर रातों में.
सच्ची ये और बात है, कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें।

Read Also: फ़्लर्ट डे शायरी

तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।

दूर ही सही, किनारा तो है,
टिमटिमाता ही सही, सितारा तो है,
होजती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली,
तिनका ही सही सहारा तो है।

काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते।
I Miss You So Much

सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया
खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया
जो था कभी मेरे मुस्कुराने की वजह
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया।

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं।

वो जो गुज़रती है हवाओं की तरह, याद है तेरी,
वो जो बहती है नदी की तरह, फरियाद है मेरी।

Happy Missing Day in Hindi

अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता।

काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते।

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है।
“I Miss u”

डरते है आग से कहीं जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये।

रोज तेरा इंतजार होता है
रोज यह दिल बेकरार होता है…
काश के तुम समझ सकते कि
चुप रहने वालों को भी प्यार होता है।

Read Also: परफ्यूम डे शायरी

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता।

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है।
“I Miss You”

यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे।

सिसकता रहा मैं रातभर पर फैसला ना कर सका,
तुम याद आ रही है या मै याद कर रहा हूँ।

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।

वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं, मैं कहीं।

भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली,
लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे
आज भी अच्छा लगता है।

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है।
“I Miss You”

आप हमसे दूर क्या हुए,
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी।
“मिस यू”

हर रोज हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल,
ना जाने कौन से कर्ज की किश्त हो तुम।

साँसों में तेरी खुशबु है, दिल में तू धड़कती है,
कैसे बताऊ तुझको मैं, तू कितना याद आती है।

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी।

पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे,
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे।

तुम्हे ना देख कर
कबतक सब्र करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ
पर इस दिल का क्या करूँ?

हमने सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग,
यादो के सताए हो या मेरी तरह मोहब्बत के मारे हो।

कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं।

ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चाँदनी हमको सताती है,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा है,
तुझे देख के वो याद आती है।
“I Miss u jAAN”

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है।

दिन गुजर जाता है तुम्हारी यादो के साथ,
मशला रात का है… खैर जाने दो।

happy missing day shayari

मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
संग मेरे तू जो नही।
“आई मिस यू”

चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है,
मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है।

मालूम भी है के ये मुमकिन नही मगर,
एक आस सी रहती है के वो याद करेगा।

मेरे बिना खुश रहे तू जमाने में..
के आऊ न मै याद भी अनजाने में।

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है।

करना हो किसी को इश्क़ तो यारो सीने में बसा लेना,
अगर कभी टूट जाये तो सिर्फ यादों की ही दवा लेना।

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।
“मिस यू जान”

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का,
लो आज सरेआम कहता हूँ के,
मैं तुझे याद करके रोता हूँ।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment