Home > Status > परफ्यूम डे शायरी

परफ्यूम डे शायरी

Perfume Day Shayari in Hindi: फ़रवरी महिना प्यार के त्यौहारों से भरा है। इस महीने में हर दिन एक प्यार का प्रतीक है। फरवरी में आने वाला वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है। इसमें भी वैलेंटाइन वीक की तरह अलग-अलग दिन मनाये जाते हैं।

Perfume Day Shayari in Hindi

यहां पर एंटी वैलेंटाइन वीक के एक प्यार दिन परफ्यूम डे की शायरी शेयर की है। आप इन्हें अपने साथी को भेजकर उसे अपने जीवन में महत्व के बारे में महसूस करवा सकते हैं।

Anti Valentine Week List

  • स्लैप डे – 15 फरवरी
  • किक डे – 16 फरवरी
  • परफ्यूम डे – 17 फरवरी
  • फ्लर्टिंग डे – 18 फरवरी
  • कॉन्फेशन डे – 19 फरवरी
  • मिसिंग डे – 20 फरवरी
  • ब्रेकअप डे- 21 फरवरी

परफ्यूम डे कब है?

Perfume Day Kab Hai: परफ्यूम डे 17 फरवरी को मनाया जाता है।

परफ्यूम डे पर शायरी – Perfume Day Shayari in Hindi

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।
❣?❤?Happy Perfume Day Dear???❣

वो मेरे लिए था एक सर्द हवा का झोंका,
जब पास से गुजरा मुझे शीतल कर गया।
❣?❤?Happy Perfume Day My Love???❣

हवाँए हड़ताल पर है शायद,
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आई।
❣?❤?Happy Perfume Day Dear???❣

फरिश्ते आकर उनके जिस्म पर खुशबू लगाते थे!
वो बच्चे रेल के डिब्बों में अब झाडू लगाते हैं।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

राख से भी आयेगी खुशबू मोहब्बत की,
मेरे ख़त को तुम यूँ सरेआम जलाया न करो।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

मुझे तो वही परफ्यूम पसंद हैं
जो मेरी जान लगाती हैं।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

Read Also: फ़्लर्ट डे शायरी

बडी खामोशी से भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया।
❣?❤?Happy Perfume Day My Jaan???❣

अपने ज़ेहन में मुझे रखकर तुम घर से ना निकला करो,
ज़माने भर को ख़बर हो जाती है मैं तुम में इत्र की तरह महकता हूँ।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते,
तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

Read Also: कन्फेशन डे शायरी

Perfume Day Shayari in Hindi

ख़ुशी एक परफ्यूम की तरह हैं,
इसे महकने दे।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

हमारे सीने में भी खुशबू ने सिर रखा था,
हमारे हाथो में भी कभी फुलो की डाली थी।
❣?❤?Happy Perfume Day Dear???❣

किनारे बैठी हूँ.. तेरी यादों के सहारे
हर लहर इक एहसास जगाती है
मुझे हवा से भी… तेरी ही खुशबू आती है।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

ख़ुशी परफ्यूम की तरह है,
इस के चंद क़तरे अपने ऊपर लगे बग़ैर
आप किसी और को इसकी खुशबू नहीं दे सकते।
❣?❤?Happy Perfume Day Love???❣

हमें महसूस किया जायेगा खुशबू की तरह,
हम कोई शोर नही हैं जो सुनाई देंगे।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

Read Also: स्लैप डे शायरी

सभी रोज़ परफ्यूम के साथ
और दुनिया में सभी रोशनी के साथ
और सभी बच्चों के साथ मुस्कान
मैं चाहता हूं कि आपके सभी सपने सच हो जाए।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं।
चाहू ना… चाहू कितना…
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,
शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।
❣?❤?Happy Perfume Day My Love???❣

हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कु छ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

तुमने कल जो मेरा हाथ क्या पकड़ा,
आज भी तेरी खुशबु मेरे हाथो से रही हैं।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

प्रेम के बगीचे में खुशबु है सुगंध।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

Happy Perfume Day Shayari in Hindi

खुशबु में अहसास होता है
दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है
हर बात जुबा से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

तुम्हारा साथ है तो सारे मौसम अच्छे लगते है,
वरना अब बेकार है ये फूल, खुशबू, और बरसातें।
❣?❤?Happy Perfume Day Jaan???❣

Read Also: मिसिंग डे शायरी

वक्त के मोड़ पे ये कैसा वक्त आया है
जख्म दिल का जुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी कांटो की चुभन से
आज न जाने क्यो फूलो की खुशबू से रोना आया है।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

तेरी ज़ुल्फ़ नहीं जो खुल कर बिखर जाऊंगा मैं
मौत आएगी तो एक दिन एक पल से मर जाऊंगा मैं गम-ए-जिंदगी मैं
कुछ कदम साथ चल कर तो देख फूल बन कर तेरी रहो में बिखर जाऊंगा मैं।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

अब तक मेरी लाइफ
1 खुली बोतल की तरह थी,
जिसमे सब परफ्यूम की तरह उड़ जाता था,
पर आपके आने से सब ठीक हो गया
खुदा करे आपके जैसा ढक्कन सब को मिले।
❣?❤?परफ्यूम दिवस मुबारक हो???❣

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है
हर लड़की को तेरा इन्तेज़ार है
ये तेरा कोई कमाल नहीं
कुछ दिन बाद रक्षा बंधन का त्यौहार है।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

प्यार की खुशबू फ़ैलने दे
यह ईश्वर का दिया खुबसूरत उपहार हैं।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूमडी डे???❣

फूलों से खुशबू
खुशबू में तुम
ज़िन्दगी है साँसों में
साँसों में हो तुम।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

Read Also: ब्रेकअप डे शायरी

Perfume Day Shayari in Hindi

ख़्वाबों में भी
हकीक़त की ही तरह
ऐसे तुम हमें
यूँ सताया ना करो।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

Read Also: किक डे शायरी

कभी गालों पर मेरे
अपने गाल लगाकर
‘वाय डोंट यू शेव’
कह चिल्लाया करो।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

खुशी परफ्यूम की तरह है
इस के चाँद कतराए अपने उपर लगाये बगैर
आप किसी और को इसकी खुशबू नहीं दे सकते।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

एक लड़की परफ्यूम लगा के बस पे चढ़ी
लड़के ने कमेंट पास किया आजकल फिनाइल का यूज़ कुछ ज़्यादा ही होता है।
लड़की बोली फिर भी कॉकरोच पीछा नहीं छोड़ते।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

परफ्यूम इंसान की शख्सीयत को निखरता है
परफ्यूम लगाना बहुत अच्छी आदत है
परफ्यूम आपके आस पास के लोगों को आपके करीब होने
पर मजबूर करता है।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

क्या कोई प्यार को याद रख सकता है?
ये एक बंद कमरे में गुलाब के फूल सी खुशबु को महसूस करने जैसा है.
आप गुलाब तो देखते रहोगे लेकिन खुशबु महसूस ना कर सकोगे.
गुलाब की खुशबु को महसूस करना है तो आज परफ्यूम डे पर कैद से आज़ाद हो जाओ।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

आज सुगंध दिन है और मैं भेज रहा हूं
इस एसएमएस में आपके लिए सुगंधित फूल
अपने दिन वास्तव में एक अद्भुत दिन बनाने के लिए।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

हैप्पी परफ्यूम डे शायरी

तेरे गर्दन का पसीना
किसी इत्र से कम नहीं हैं।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

प्रतिभा एक परफ्यूम की तरह है बोतल
यदि आप इसे कभी नहीं खोलते हैं तो यह किसी के अंदर सुगंध नहीं जानता है।
बुद्धिमानी से कार्य करें,
खुली एन सुगंध उर लाइफ में।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

Read Also: वेलेंटाइन डे शायरी

तेरी हस्ती से तेरी ज़ात से खुश्बू आये
तू जो बोले, तो तेरी बात से खुश्बू आये
तुझको देखु, तो मेरी आँख महक सी जाए
तुझको सोचु, तो मेरे ख़यालात से खुश्बू आये
तू है मुश्क, ये है नरगिस, या है गुल-ए-गुलाब
की तुझको छू लू, तो मेरे हाथ से खुश्बू आये।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे जान???❣

छोटी चीजें कुछ भी नहीं लगती,
लेकिन वे शांति देते हैं,
उन घास के फूलों की तरह
जो अलग-अलग गंधहीन लगते हैं
लेकिन सभी एक साथ हवा को सुगंधित करते हैं।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार।
लो…
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊंगा
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे डिअर???❣

Perfume Day Quotes in Hindi

कुछ लोग Perfume की तरह होते हैं,
कब मिलते हैं कब उड़ जाते हैं पता ही नहीं चलता।
❣?❤?Happy Perfume Day My Love???❣

ख़्वाबों में तुम,
यूँ आया ना करो
आओ तो तुम,
यूँ जाया ना करो।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

दिल एक क्रिस्टल की तरह है जो इसे संरक्षित करता है,
प्यार एक परफ्यूम की तरह है,
भावनाएं बाढ़ के प्रवाह की तरह हैं,
दोस्ती छत्र की तरह है चलो इसे साझा करें।
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

खुशियों की मिसाल परफ्यूम की मानिद हैं
जैसे फूल की खुशबू थोड़ी देर रहती है वैसे ही
ये खुशियों भी बहुत थोड़ी देर के लिए होती है।
आखिर क्यों?
❣?❤?Happy Perfume Day???❣

तेरी हस्ती से तेरी ज़ात से खुसबू आये
तू जो बोले तो तेरी बात से खुसबू आये
तुझको देखू तो मेरी आँख महक सी जाये
तुझको सोचूं तो मेरे ख्यालात से खुसबू आये
तू है मुश्क या है नार्गिस या है गुल-ए-गुलाब
की तुझको छू लूँ तो मेरे हाथ से खुशबू आये।
❣?❤?हैप्पी परफ्यूम डे???❣

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment